रविवार, 17 नवंबर 2013

मजदूर वर्ग के लिए नहीं सोचती बड़ी पार्टीयां : डा मृदुरेखा चौधरी

मजदूर वर्ग के लिए नहीं सोचती बड़ी पार्टीयां : डा मृदुरेखा चौधरी

बाड़मेर।वंषवाद और अपने ही परिवार को सत्ता में देखने वाले परिवार ने जब यह देखा कि अवाम का साथ, सारे सर्वे और जन भावनाए मेरे साथ हैं तो इनसे रहा नहीं गया। पार्टी पर दबाव बना कर मेरा टिकट कटवाया। मेरे साथ छत्तीस कौम ने अपनी इच्छा जतार्इ और साफ षब्दों में परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया। यह बात रविवार को निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी ने कमठा मजदूर यूनियन संगठन के सम्मेलन में संबोधन के दौरान कही।


डा चौधरी ने कहा कि यूनियन से जुड़ा हर मजदूर अपने हक के लिए संघर्श करता हैं। कमरतोड़ महंगार्इ रसोर्इ पर भारी पड़ रही है। बतौर आपकी साथी इसे समझ सकती हूं। अब मजदूरों और किसानों को कमर कसनी होगी। परिणाम की चिन्ता किए बगैर जीत का जिम्मा ले। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अगर वह जीत कर विधान सभा पहुंचती हैं तो भविश्य में कमठा मजदूरों के हित के लिए श्रम विभाग कार्यालय जिला मुख्यालय पर खुलवाएगी। जिससे मजदूर वर्ग की हर समस्या का समाधान होने के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।


इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि देष की बड़ी पार्टीयों ने मजदूरों के हितो पर कुठाराघात किया हैं। मजदूरों का नेता जीत कर विधान सभा पहुंचेगा तो मजदूरों को मिलने वाला सहयोग दौगुना होगा। जिले में एक साथ तीन मजदूर नेता आज चुनाव मैदान मे हैं इनकी जीत मजदुरों के हाथ में हैं।


जाट महासभा अध्यक्ष कैलाष बेनिवाल ने कहा कि पार्टीयों ने जिन्हे टिकट दिये हैं वह घनाढय और वंषवाद के चलते गरीब को छलते आए हैं। पार्टी की सच्चे मन से सेवा करने वालों की पार्टी में कद्र नहीं रही इसी के चलते निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पड़ रहा है। बेनिवाल ने कहा कि आम मजदूर अगर चाहे तो वंषवाद की इस राजनीति को उखाड़ फेंक सकता हैं, इसके लिए मृदुरेखा को जीत दिलाना जरूरी हैं।


इस अवसर पर कमठा मजदूर यनियन के विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारीयों ने मृदुरेखा चौधरी को षाल औढ़ा कर अभिमान किया। यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, महांमंत्री नारायणसिंह दहिया, उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष बनाराम कुर्डिया, उपाध्यक्ष मुराद खां नोहड़ी, चुनार्इ वर्ग अध्यक्ष हाजीदीन मोहम्मद, अध्यक्ष घडार्इ वर्ग ओम प्रकाष गोंसार्इ, अध्यक्ष आरसीसी गंगाराम प्रजापत, आडिटर भोमाराम, अध्यक्ष प्लास्टर वर्ग गुलाबराम मेघवाल, टेड यूनियन अध्यक्ष भंवरलाल जेलिया, दलित श्रमिक ठेला सहकारी समिति अध्यक्ष रमेष वडेरा, सहित कर्इ पदाधिकारीयों और श्रमिको ने डा मृदुरेखा चौधरी, जाट महासभा अध्यक्ष कैलाष बेनिवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर भोमाराम गोंसार्इ ने डा मृदुरेखा चौधरी को चुनाव चिन्ह आरी भें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें