शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

बाडमेर निजी बस से 140 किलो मावा जब्त



निजी बस से 140 किलो मावा जब्त

-सेल टेक्स व स्वास्थ्य विभाग की कार्रवार्इ, बस भी सीज


बाडमेर। चौहटन चौराहे पर शनिवार को सेल टेक्स विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी बस से 140 किलो मावा जब्त किया। स्वास्थ्य विभाग ने मावा को जब्त कर सैंपलिंग की कार्रवार्इ शुरू की है, वहीं सेल टेक्स विभाग ने बस सीज कर सदर पुलिस के हवाले कर दी है। कार्रवार्इ के बाद मावा को लेकर कोर्इ भी संबंधित व्यापारी सामने नहीं आया है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मावे को नष्ट किए जाने की कार्रवार्इ की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौहटन चौराहे पहुंची, जहां पर सेल टेक्स विभाग द्वारा बस से 140 किलो मावा टीम को सुपुर्द किया गया। मावे को लेकर टीम द्वारा पड़ताल की गर्इ, लेकिन कोर्इ भी मावे को लेने नहीं पहुंचा। इस पर खाध सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मावे को जब्त कर लिया और सैंपलिंग की कार्रवार्इ शुरू की। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने बताया कि यह मावा सोढ़ा टे्रवल्स की बस नंबर आरजे 22-सीए-0371 से जब्त किया गया है। डा. बिश्नोर्इ ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते अब आगामी दिनों में नियमित रूप से कार्रवार्इ की जाएगी। जहां पर इसी तरह की मिठार्इ, मावे आदि की शिकायत विभाग को मिलगी, वहां तुरंत कार्रवार्इ होगी। उन्होंने कहा कि कहा आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए मिठार्इयों की दुकानों व अन्य खाध पदार्थों वाली दुकानों की जांच भी की जाएगी।

एकतरफ़ा प्यार में नाबालिग को चाकुओं से गोदा

नालासोपारा।। नालासोपार में 22 साल के एक युवक ने 16 साल की लड़की को चाकूओं से गोद डाला। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मामला एक तरफा प्यार का है।crime
मिली जानकारी के मुताबिक नालासोपारा वालीव पाडा इलाके में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग लड़की से 22 साल का सत्यम गुप्ता नामक युवक एक तरफा प्यार करता था। कल दोपहर सत्यम लड़की के घर पहुंचा और उसने चाकू से उस पर कई वार किए। लड़की को मरा समझ कर उसने लड़की के परिवार के सभी सदस्यों को मार डालने की धमकी देनी शुरू कर दी। बाद में उसने खुद जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की इलाज के लिए मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावर युवक को इलाज अलाइंस अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने लड़के के पास से 12 चाकू बरामद किए है। पुलिस इस बात से अंदाजा लगा रही है कि लड़का सचमुच पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से ही आया था। बहरहाल मामले की जांच जारी है। घायल लड़की और हमलावर युवक जैसे ही बयान देने की स्थिति में आएंगे तब स्थिति और स्पष्ट होगी।

बाड़मेर माँ दुर्गा को राजस्थानी भाषा के लिए दीपदान आयोजित

माँ दुर्गा को राजस्थानी भाषा के लिए दीपदान आयोजित


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा एक दिया माँ दुर्गा के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता काम जल्द पूर्ण होने की मनिकमना लेकर समिति के कार्यकर्ता नवरात्रि पर माँ दुर्गा को दीपदान शुक्रवार की रात गढ़ जोगमाया मंदिर में आयोजित किया ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता का मार्ग प्रसस्त हो रहा हें। इस साल आर पी एस सी में राजस्थानी संस्कृति ,इतिहास परंपरा रीती रिवाजों आदि से जुड़े साथ फीसदी प्रश्न शामिल होंगे वही सेट में राजस्थानी भाषा का प्रश्न पत्र होगा। राजस्थान के इतिहास में प्रथम बार राजस्थानी व्याख्याताओ के बाईस पदों आर एक साथ भर्ती निकली हें। जो समिति के भरसक प्रयासों का नतीजा हें। उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता की मनोकामना लेकर शुक्रवार शाम को गढ़ जोगमाया मंदिर प्रांगन में दीपमाला माँ दुर्गा के चरणों में भेंट की की गयी । संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश इकाई के आदेशानुसार दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया गया ,उन्होंने समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोट्यार परिषद् प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,बाबु सिंह सरली सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

पेलिन: कुछ ही घंटों में पहुंचेगा सबसे भयंकर तूफान, दहशत में लोग



हैदराबाद।। बंगाल की खाड़ी में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान पेलिन और करीब आ गया है। इसके आज शाम छह से आठ बजे के बीच गोपालपुर के पास पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। लेकिन इससे नुकसान की खबरें अभी से आने लगी हैं। गोपालपुर में तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच तूफान से बचाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रही है। जहां केंद्रीय कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने तमाम केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया, वहीं पुरी में होटलों की पहली मंजिलों को खाली करा लिया गया है।
cyclone
पेड़ गिरने से तीन मरे (@4.00 PM)
पेलिन के आगे बढ़ने के साथ ही ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई है, जिसके कारण इन इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दोनों राज्यों से अधिकारियों ने तीन लाख से अधिक लोगों को असुरक्षित इलाकों से बाहर निकाल लिया है। लेकिन पेलिन के पहुंचने से पहले ही तबाही की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। तेज हवाओं के चलते ओडिशा के गोपालपुर में एक पड़े गिर जाने से तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।
पेलिन के प्रभाव से अगले 48 घंटों के भीतर तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह ओडिशा में आने वाला पिछले 14 सालों का सबसे तेज चक्रवाती तूफान होगा। जिन इलाकों में पेलिन के पहुंचने की संभावना है वहां थलसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है।
@ 2.30 PM

ओडिशा और तटीय आंध्र के लिए चेतावनी जारी करते हुए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पेलिन गोपालपुर से 150 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कलिंगपट्टनम व पारादीप के बीच आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट को शाम तक पार करने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 210-220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ 3.5 मीटर उंची लहरें उठने की आशंका है और समुद्र का पानी जमीन पर 300 से 600 मीटर तक जा कर सकता है।

राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई दल ने भी तूफान से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं। बड़ी संख्या में राहत कैंप बनाए गए हैं और हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने तीनों सेनाओं को तैयार रहने को कहा है। राष्ट्रीय आपदा बचाव बल ने दावा किया है कि तीनों राज्यों में पर्याप्त संख्या में टीमें तैनात की गई हैं। ओडिशा में 28, आंध्र प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में चार टीमें तैनात की गई हैं।

आईएमडी ने बताया कि गोपालपुर तट के पास तूफान का केंद्र होने की संभावना है। आईएमडी का मानना है कि शनिवार की शाम के बाद तूफान की रफ्तार थमने लगेगी। कहा जा रहा है कि पेलिन अमेरिका में 2005 में आए तूफान कटरीना से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है, जिसने 1,800 लोगों की जान ली थी। इस वजह से लोगों में इस तूफान को लेकर दहशत फैल गई है। उड़ीसा में 1999 में आए सुपर साइक्लोन से 10 हजार लोग मारे गए थे।

पेलिन के ओडिशा में पहुंचने से पहले राज्य के तटीय इलाकों में आज तेज बारिश हुई और अधिकारियों ने संभावित खतरे के मद्देनजर 2.5 लाख लोगों को राज्य में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। यह अभियान फिलहाल जारी है। विशेष राहत आयुक्त पी. के. महापात्र ने बताया कि गंजाम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में लहरें उठने की संभावना है। बालेश्वर और भद्रक के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

गंजाम के कलेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा, 'हमने एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्हें सभी आवश्यक सामान मुहैया कराया जा रहा है। प्रशासन को कुछ लोगों को जबरन निकालना पड़ा क्योंकि वे अपना घर छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थे।' कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य गोपालपुर इलाके के तट से 10 किलोमीटर के भीतर और गंजाम के अन्य इलाकों से सभी लोगों को बाहर निकालना है। इस तूफान में गंजाम के ही सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है।

महापात्र ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले से 55,000, पुरी से 45,000 और भद्रक से 13,000 लोगों को निकाला गया है। पेलिन के प्रभाव के कारण पूरे तटीय इलाके में भारी बारिश हो रही है और इसके साथ ही 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार का तूफान आ रहा है। भुवनेश्वर में शनिवार सुबह बारिश और तूफान के कारण बिजली और पेड़ टूटकर गिर गए। राज्य में अधिकांश निचले इलाकों में भारी वर्षा के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गंजाम और जगदीशपुर जिलों में कई स्थानों पर सड़क संपर्क बाधित हो रहा है।

एहतियात के तौर पर आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम जिलों से भी करीब 64 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

राजधानी तक असर
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक आई तब्दीली की वजह बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान पेलिन ही है। बंगाल की खाड़ी से तेज रफ्तार में चल रही हवा नमी भी साथ ला रही है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश इसी नमी के कारण हुई है। अनुमान है कि अगले 15 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी। मॉनसून का सीजन खत्म होने की तारीख 21 सितंबर थी, लेकिन अब 15 अक्टूबर के बाद ही यह तय हो पाएगा कि यह सीजन कब तक चलेगा।

क्या है पेलिन?
पेलिन का मतलब सफायर (नीलम) होता है। पेलिन थाइलैंड का शब्द है। बीते 4 अक्टूबर को जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने इसे थाइलैंड की खाड़ी में मॉनिटर करना शुरू किया। इसके बाद वेस्टर्न पैसिफिक बेसिन होता हुआ अंडमान सागर पहुंचा। फिर अंडमान द्वीप के मायाबंदर होते हुए पेलिन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया। यहां इसे मॉनिटर करने के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसे पेलिन नाम दिया।

पचपदरा विधायक के खिलाफ एकजुट हुए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
विधायक के खिलाफ एकजुट हुए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता-कहा वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाया तो होगी पार्टी की भारी भूल।
बालोतरा। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की बैठक गुरूवार को जाणी भवन में शाम 7 बजे बैठक संपन्न हुई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ में लेकर चलने वाली और गरीबों की हितेषी है। कांग्रेस पार्टी सबका हित सर्वोपरी समझती है। राज्य सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजना का आम आदमी को फायदा मिला है। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने एक विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान विधायक मदन प्रजापत की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने वरिष्ट कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को दर्द देते हुए अपने स्वार्थ के कार्य करने पर ध्यान दिया। कार्यकत्र्ताओं का कहना है पार्टी से अगर वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी की भारी भूल होगी। बैठक में अतिशीघ्र कांग्रेस पार्टी कार्यकत्र्ताओं का सम्मेलन किया जाने का निर्णय लिया। कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक की टिकट की स्थिति असमंजस बनी हुई है। इस मौके पर अब्दुल रहमान मोयला, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, शारदा चौधरी, भूराराम जांणी, गोपाराम पालीवाल, गोपालसिंह राजपुरोहित, जुगराज वडेरा, जीतमल सुथार, पारस तीरगर, संतोष शर्मा, नरसिंग प्रजापत, बाबुलाल परिहार, चुन्नीलाल कांकड़, जिला परिषद् सदस्य पुनाराम, पचपदरा विधानसभा युथ अध्यक्ष एजाज अली, सतीश खींवसरा, युसुफ तेली, रामदयाल चौधरी, मांगीलाल चाण्डक, फरोद खां मोयला, रसुलखां मोयला सहित कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर पुलिस कर्मी की टक्कर से छात्रा घायल। पुलिसकर्मी की धुनाई



पुलिस कर्मी की टक्कर से छात्रा घायल। पुलिसकर्मी की धुनाई





बाड़मेर शहर में दुर्गा अष्टमी के दिन गढ मंदिर माता जी के दर्शन कर घर लोट रही एक छात्रा को पुलिसकर्मी ने मोटर साईकिल से टक्कर मार दी जिससे छात्रा घायल हो गई पुलिस कर्मी द्वारा छात्रा को टक्कर मारने से गुस्साए लोगो ने पुलिस कर्मी पर अपना गुस्साऐं उतारते हुए घक्का मुक्की की वहां मीजुद लोगो ने किस तरह वर्दी में पुलिस कर्मी के साथ बदसलुकी की है। छात्रा को टक्कर मरन्बे से स्थानीय लोग पुलिसकर्मी पर भड़क उठे। उन्होंने पुलिसकर्मी का कालर पकड़ उसे पीटने का प्रयास भी किया।




--

नर्सिगकर्मी से दुष्कर्म

अजमेर।शहर के एक निजी अस्पताल की महिला नर्सिगकर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी अस्पताल का वाहन चालक है। उसने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पीडिता से दुराचार किया।


आरोपी ने अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर पीडिता को छह माह तक ब्लैकमेल भी किया। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। शुक्रवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया। पुलिस के अनुसार पीडिता ने शिकायत दी कि वह शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी।

अस्पताल में ही काम करने वाले वाहन चालक पाल बिछला निवासी नरेन्द्र उर्फ नरेश ने उसे 29 नवम्बर 2012 अपनी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। वह उसे ड्रिप लगवाने के बहाने घर ले गया। वह घर पहुंची तो उसकी मां नहीं थी। उसे बैठा नरेन्द्र अन्दर चला गया। कुछ देर बाद नरेन्द्र कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। उसे पीने के बाद वह बेसुध हो गई। होश आया तो वह आरोपी के बैडरूम में थी।


आरोपी मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना रहा था। विरोध करने पर उसने क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी दी। उसने क्लिपिंग की आड़ में छह माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके इस कृत्य को उसके रिश्तेदारों ने भी सहयोग किया। मामले में अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) प्रीति चौधरी कर रही है।

नकदी और गहने ऎंठे

पीडिता ने बताया कि आरोपी ने छह माह तक उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने उससे 28 हजार रूपए की नकदी के अलावा सोने के जेवर भी ऎंठे।

पुलिस पर ढिलाई के आरोप

पीडिता ने आरोप लगाया कि मामला कई दिन पहले दर्ज करा दिया था लेकिन पुलिस ने आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। यहां तक कि पीडिता का मेडिकल भी अब कराया है।

पान की लाली को लील गया गुटखा

पान की लाली को लील गया गुटखा





बाडमेर आजकल सालियॉ अपने जीजा से पान की मांग नही करती।पान बीते ामय की बात हो गई ।चॉकलेट,आईसक्रीम,फास्ट फूड की मांग करती हैं।ससुराल जाते समय जीजा द्धारा सालीयों के लिऐ पान ले जाना परम्परा का प्रतीक था।मगर समय के साथ पान के कद्रदानों की संख्या बहुत कम रह गइ्र हैं।कभी हर मुॅह में पान की लाली का पंग चढा नजर आता था।पान की इस लाली को गंटखा लील गया कहना अतिश्योक्ति नही होगा।गुटखे के बढते प्रचलन नें पान की शान को मंद कर दिया।
मारवाद के मीठे पान कभी शान और शौकत के प्रतीक रहे हैं। बाडमेर के लोग कभी पान के जबरदस्त शौकिन रहे हैंमगर अन शैकिनों पर भी गंअखे का असर चढ गया।जिसके कारण ना केवल पान की षान में कमी आई हैं बल्कि पान का व्यासाय भी दम तोड रही हैं।पान के साथ जुडी परम्पराऐं ,संस्कृति और किदवन्तिया भी इसके साथ ही समाप्त होने के कगार पर हैं।

बाडमेर में पिछले साठ सालों सें पान का व्यवसाय करने वाले मूलजी का परिवार आज भी पान के इस व्यापार को ढो रहा हैं।मूलजह भारत पाकिस्तान विभाजन सें पहले थार क्षैत्र के एक मात्र पान के बडे व्यवसायी थे।और आज भी मूलजी का पोता भरत अपने पुश्तेनी व्यवसाय को सम्भालें हैं।मूलजी के पोते भरत कुमार नें बताया कि एक दशक पूव्र तक पान के प्रति लोगों की जबरदस्त दीवानगी थी।उस वक्त में प्रति दिन बीस से तीस हजार पान बाउमेर जिले में बेचते थे।उस वक्त बाडमेर में पान की सतर से अधिक छोटी बउी दुकानें थी।भरत ने बताया कि उस वक्त प्रात कालीन रेल से सुबह चार बजे पान आते थेंपान के व्यवसायी सीधे रेल पर ही अपना माल लेने आ जातें क्योकि अन्हे डर था कि डिमाण्ड अधिक होने के कारण शायद उन्हे पान मिले या नही मिले।उस वक्त बाडमेर के नारायणजी पान वाले,जगदीश खत्री,श्यामजी पान वाले हीराभाई पान वाले ,बसन्त पान वाला ,झामन पान वाला बेहतरीन पान बनाने वालों में शुमार थे।जहॉ एक हजार से अधिक पान प्रतिदिन बिकते थे।शंष दुकानों में भी 500 से 700 पान प्रतिदिन बिकते थे।बेल के इन पान को लकी मीठी तथा रैली श्रेणी में बांटा जाता था।उस वक्त लकह पान की जबरदस्त मांग थी।सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक साय। सात बजे से रात 11 बजे तक पान के शौकिनों की दुकानों पर भीड लगी रहती थी।पान के इन्तजार में लोग धण्टों बतियाते रहते थे।
ये लोग बेहतरीन पान बनाने की मिशाल थै।समय के साथ ये लोग दुनिया छोड चुके हैं।इनमे से जगदीश ,टौर झामन आज भी अपनी साख बनाऐ हुऐं है। कहना अतिश्योक्ति ना होगा कि पान की कुछ शान इन लोगों नें बनाऐं रखी हैं।आज बाडमेर में पान की महज आठ दस दुकानें हैं।पान दुकान चलाने वालें राजू भाई का कहना है कि मेरी पुश्तेनी पान की पेढी हैं।पहले मेरे पिताजी श्यामजी पान लगाते थें।उन्हे आज भी श्यामजी पान वाला के नाम से लोग जानते हैं।पान का वयवसाय खत्म सा हो गया हैंे।पान के कद्रदान थोडे से बचे हैं।गुटखें के प्रचलन नें पान कह लाली को खतम कर दिया ।
भरत का कहना है कि वह दौर सूनहरा था।हमारा भी व्यवसाय के प्रति जबरदस्त मोह था।प्रति पान दस पैसा मजदूरी मिल जाती थी।1996 सें पान का संक्रमण काल शुरू हुआ था जब पहली वार गुटखा बाजार में आया।तेजह से बढते गुटखे के प्रचलन नें पान व्यवसाय को चौपट कर दिया।आज पान की बिक्री चालीस हजार प्रतिदिन से धटकर महज दस हजार सें भी कम रह गयी हैं।वही गुटखे के दस लाख पाउच प्रतिदिन बिक रहे हैं।

कभी पान लबों की शान हुआ करता था।चूना,कत्था,सुपारी ,लौंग ,इलायची,किमाम,बेलगम, सौंफ ,गुलकन्द कें मिश्रण का पान खाते ही पान के शोकिनों को नई उमंग ओर तरोताजगी का सुखद अहसास होजाता था।इसके साथ ही जर्दायुक्त पान का प्रचलन बराबर था।इसके अलावा बनारसी पान ,कलकती पान,सिन्धी पान,मीठा पान तथा रैली पान का भ्सी बराबर मांग थी।मगर जबसें गुटखे का प्रचलन शुरू हुआ हैं तब से पान आम आदमी से दूर हो गया।आज पान की बजाय गुटखें कें सैकडों ब्राण्ड प्रचलन में हैं।बहाहाल कभी सामाजिक सरोकारों तथा परम्पराओं का प्रतीक रहा पान की लाली होंठों सें दूर हो गई हैं

राम मंदिर के र्निमाण वाले पत्र से बढ़ा राजनीतिक पारा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार के एक पत्र से बवाल खड़ा हो गया है। यह कोई मामूली चिट्ठी नहीं है। इसमें सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में राममंदिर के पुनर्निमाण पर चर्चा के लिए फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है। इस चिट्ठी से राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया है।राम मंदिर के र्निमाण वाले पत्र से बढ़ा राजनीतिक पारा

राज्य सरकार के सचिव सतीश चंद्र द्वारा जारी इस पत्र में डीजीपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सोमवार शाम को बुलाई बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) के कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में राम मंदिर के पुनर्निमाण के लिए संसद में कानून बनाने पर चर्चा करने की बात कही गई है।


प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) आर एम श्रीवास्तव को छोड़कर जिन अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है उनका सीधा संबंध जिले की कानून व्यवस्था से है। लेकिन बैठक के विषय ने सबके कान खड़े कर दिए हैं। श्री रामजन्मभूमि का उल्लेख विवादित स्थल के लिए संघ परिवार ही करता है। साथ ही सोमनाथ का उल्लेख भी संशय पैदा करता है क्योंकि भाजपा और संघ परिवार अपने अभियान का बचाव यह कहते हुए करते रहे हैं कि आजादी के बाद सोमनाथ में शिव मंदिर के पुनर्निमाण के लिए सरकार का समर्थन रहा। साथ ही वीएचपी लंबे समय से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए जाने की मांग करती रही है।


एक अखबार के अनुसार जब इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले का दबाते हुए कहा कि बैठक वीएचपी के ताजा मंदिर अभियान पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि वीएचपी ने संकल्प दिवस मनाने की योजना बनाई है जिसमें उसके कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण की शपथ लेंगे। जहां तक सोमनाथ के उल्लेख की बात है तो इस पर श्रीवास्तव ने कहा कि वीएचपी इससे पहले सोमनाथ में संकल्प दिवस मना चुकी है और इसीलिए लगता है कि सोमनाथ का जिक्र किया गया है।


अब इस पर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। कुछ का मानना है कि समाजवादी पार्टी नरेंद्र मोदी की पीएम पद पर संभावित ताजपोशी को रोकने के लिए भाजपा का असर कम करने में लगी है। वहीं कुछ का माना है कि मुलायम कभी भी अपनी मुसलमानों में "मौलाना" की बनी छवि को नहीं तोड़ेंगे।


जिन अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया है वे हैं - डीजीपी, एडीजी (कानून व्यवस्था), एजीजी (इंटेलिजेंस), आईजी (कानून व्यवस्था), आईजी (रेलवे), आईजी (लखनऊ जोन), डीएम व एसएसपी, फैजाबाद।

जैसलमेर की लोक देवियाँ नभ डूंगर राय मंदिर खाभा


जैसलमेर की लोक देवियाँ नभ डूंगर राय मंदिर खाभा




जैसलमेर जैसलमेर राजशाही परिवार शक्ति उपासक रहे हें ,जैसलमेर में नौ देवियों के स्थान हें।जो अलग अलग स्थानों पर स्थापित हें.जैसलमेर वासियों की इन शक्ति स्थलों के प्रति असीम आस्था हें। जैसलमेर से कोई पचास किलोमीटर डेडा और खाभा से तीन किलोमीटर उतर में ऊँची पहाड़ी पर नाभिया माता का मंदिर हें। यहाँ हिंगलाज देवी की महिषासुर मादिनी के स्वरुप की विशाल प्रतिमा बनी हुई हें। इन मंदिर के बाहर एक विशाल त्रिशूल स्थित हें
खाभा गाँव की ऊपर पहाड़ी पर खभ फोर्ट में महिषासुर मादिनी की विशाल मूर्ति स्थापित हें। यह मुर्तिया अति प्राचीन और भव्य रूप में हें। नभ डूंगर मंदिर के पास एक छोटा सा कोठा बना हें जिसमे थाले बने हें ,थाले इस बात के साक्षी हें की यहाँ चारनी कुल देवी माँ आवड के स्वरुप की पूजा होती हें। नभ डूंगर के दी और काल भैरव की गुफा हें ,जो देखने लायक हें। नभ डूंगर के दर्शन करने वालो का ताँता लगा रहता हें। इसे दर्शनीय प्रयातक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हें।

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

2016 में रिटायरमेंट से सोनिया का इंकार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की 2016 में सियासत से रिटायर करने की कोई योजना नहीं है। एक किताब में यह कयास लगाई की गई थी। यह बात खुद सोनिया ने लोकजनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान को शुक्रवार को बताया। पासवान ने सोनिया के साथ एक मुलाकात में इस अफवाह के बारे में उनसे पूछा था।

उल्लेखनीय है कि एक किताब में यह दावा किया गया है कि सोनिया गांधी 2016 में 70 वर्ष की होने पर रिटायर होने की योजना बना रही हैं। पासवान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे कहा कि मैंने कभी यह नहीं कहा।
Image Loading


लोकजनशक्ति पार्टी नेता सोनिया के साथ अपनी 40 मिनट की मुलाकात का ब्योरा दे रहे थे। उन्होंने बिहार के लक्ष्मणपुर बाथे में 16 साल पहले 58 दलितों के जनसंहार के सभी 26 अभियुक्तों के बरी होने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

मुलाकात के दौरान पासवान ने सोनिया से आग्रह किया कि वह 2004 की ही तरह अगले लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट करने की भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हालांकि भाजपा के पास शिवसेना और अकाली दल एवं कुछ अन्य पार्टियां जैसे सहयोगी है। इसके बावजूद वह सत्ता में नहीं आएगी। सो, यह संभावना है कि अकेले संप्रग अगली सरकार बनाने में सक्षम है।

पासवान ने कहा कि इस संदर्भ में, उन्हें तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकताबद्ध करना चाहिए। लोकजनशक्ति नेता ने लक्ष्मणपुर बाथे मामले में अभियुक्तों के बरी होने का मुद्दा बुलंद करते हुए सोनिया से आग्रह किया कि वह इस गंभीर मुद्दे को उठाएं क्योंकि पीडितों को न्याय सुनिश्चित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके इस विचार के साथ सहमति जताई कि यह एक दुखद घटनाक्रम है। पासवान ने बताया कि उनके साथ उनके पुत्र चिराग भी थे जिन्हें राजनीति में प्रवेश के लिए सोनिया ने आशीर्वाद दिया।

यहां होती है कुआंरियों की नीलामी

यहां होती है कुआंरियों की नीलामी

कोलम्बिया। कच्ची बस्तियों से 10 साल की लड़कियों को खरीदकर जुर्म की दुनिया में शामिल किया जा रहा है। बड़े होने पर उनके कुंवारेपन की बोली जिस्मफरोशों की मंडी में लगाई जाती है।

गैंग के सरगना उन लड़कियों को ड्रग्स माफिया और विदेशी पर्यटकों को ऑनलाइन नीलामी किया जाता हैं। इसके एवज में ये गैंग लड़कियों के घरवालों को स्टाइलिश कपड़े, कोकिन और आर्थिक मदद देने का भरोसा देते हैं।

एक बार गैंग में शामिल हो जाने बाद उनकी कड़ी सुरक्षा की जाती है। सहयोग से इनकार करने पर गैंग उनको जान से मारने की धमकी देता है। यह हकीकत है कोलंबिया के मेडेलिन शहर के स्ट्रीट गैंग्स की।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक कोलम्बिया का अंडरवर्ल्ड डॉन पाब्लो एस्कोबार कुंआरी किशोरियों का शौकीन है। मेडेलिन में किशोरियों को पाब्लो की ओर से आयोजित सामूहिक सेक्स पार्टियों में पेश करने की प्रचलन हैजो आज भी जारी है। ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार इसी इलाके का है। कभी ड्रग माफिया की खूनी लड़ाईयों के लिए बदनाम रहा मेडेलिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते एक विकासशील शहर बन गया है।


एक एनजीओ के निदेशक लुईस पार्डो पिछले एक साल से इन गैंग की इस गतिविधियों पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लड़कियां एक गैंग से दूसरे गैंग के हाथों में जाती रहती हैं और इस अंत में वह एक वेश्या बन जाती हैं।

पीडितों के साथ काम करने वाली संस्थाओं का कहना है कि प्रशासन की प्रतिçRया इस मामले में कमजोर हुई है। पार्डो का कहना है कि जुर्म की दुनिया का यह धंधा चल रहा है और यहां प्रतिदिन हालात खराब हो रहे हैं। यहां पुलिस या सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

देवी के समक्ष काट कर चढ़ा दी जीभ

देवी के समक्ष काट कर चढ़ा दी जीभ

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बछौन गांव में स्थित प्रसिद्ध कालका देवी मंदिर में एक युवक ने अंधश्रद्धा के चलते अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी। जीभ चढ़ाने वाले युवक को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे छतरपुर जिले के हिनौता गांव निवासी युवक बाइस वर्षीय तेजराम गुरूवार रात देवी मंदिर में दर्शन करने गया था। वह रात्रि में 12 बजे तक भजन कर रही मंडली में शामिल था। इसके बाद और रात्रि में जब मंदिर के गर्भगृह में कोई नहीं था युवक पहुंचा और उसने चाकू से अपनी जीभ काटकर देवी के समक्ष चढ़ा दी।

सूत्रों ने कहा कि इसके बावजूद युवक वहीं पर बैठा रहा। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा और तो वह दृश्य देखकर अचंभित रह गया। युवक मंदिर में बैठा था और आसपास काफी रक्त फैला हुआ था। बाद में उसे तहसील मुख्यालय लवकुशनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया और फिर उसे वहां से छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की स्थिति नाजुक बताई गई है।

भाजपा 19,20 को तय करेगी उम्मीदवार

भाजपा 19,20 को तय करेगी उम्मीदवार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 और 20 अक्टूबर को होगी जिसमे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और दिल्ली मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान तथा मिजोरम में पार्टी की प्रदेश इकाइयों को उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश इकाईयों को कहा गया है कि पैनल में ऎसे किसी भी संभावित उम्मीदवार का नाम नहीं शामिल करें जिसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हों।

सूत्रों ने कहा कि दागी जनप्रतिनिधियों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश के निरस्त होने बाद सबकी नजर इस बात पर लगी है कि कहीं कोई दागी व्यक्ति टिकट लेने में कामयाब न हो जाए।

बाड़मेर चुनावी रणभेरी २०१३। । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी जीवन परिचय

बाड़मेर चुनावी रणभेरी २०१३। । राजनितिक शख्शियत श्रीमती मदन कौर बाईजी





बाईजी के नाम से मशहूर श्रीमती मदनकौर (b. 1935) (Madan Kaur) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के ढाढणीया) गाँव में सन 1935 में गोकुल दास डऊकिया के घर हुआ.

गोकुल दास साधारण किसान पुत्र थे. सन 1956 के छपनीय अकाल में रोजी रोटी के लिए गोकुल दास सिंध चले गए. सक्खर रेलवे स्टेसन पर उन्होंने मजदूरी की. उस समय उन्होंने अंग्रेज गार्ड से अंग्रेजी पढ़ना-लिखना सीख लिया. कुशाग्र बुद्धि गोकुल दास रेलवे में गार्ड से तरक्की कर एटीएस के पद पर पहुंचे. यहीं आपको शिक्षा के महत्व का पता चला तो आपने अपनी पुत्रियों को भी शिक्षा दिलाई. श्रीमती मदन कौर ने अर्थ शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की. उस समय महिलाओं की शिक्षा नगण्य थी. उस समय किसी जाट लडकी के पढने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

आपका विवाह डीगाड़ी कला (जोधपुर) निवासी मोहनराम मण्डा के साथ हुआ. मण्डा भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी थे. आपका पुत्र व पुत्रवधू विदेशों में चिकित्सक हैं. पुत्री सुधा डॉ. दलपत सिंह से ब्याही हैं.

सन 1963 में आप बाड़मेर जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष बनी. आपने सन 1977 तक लगातार 14 वर्ष तक इस पद को शोभित किया. 1967 से 1980 तक 13 वर्ष तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य रही. सन 1967 में पचपदरा से विधासभा सदस्य बनी. आप पचपदरा से लगातार 1967 -72 , 1972 -77 , 1977 -80 तीन बार विधायक रही. 1989 में जनता लहर में कांग्रेस छोड़कर चौधरी देवी लाल के बैनर तले जनता दल की टिकट पर गुढा मालानी से विधायक चुनी गयी. आप चार बार राजस्थान विधान सभा की सदस्या रही. 1990 में राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनी. इस पद पर दो वर्ष से ज्यादा समय तक रही.

इससे पूर्व 1999 में आपको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्श बनाया. फ़रवरी 2005 में सम्पन्न पंचायती राज चुनाओं में आपको जिला परिषद सदस्य चुना गया तथा बडमेर की प्रथम महिला प्रमुख बनने का सौभाग प्राप्त हुआ. इस बार लगातार दूसरी बार आप जिला प्रमुख बनी। आपने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये. औद्योगिक नगरी बालोतरा में समदडी रोड पर वीर तेजा विकास समिति के बैनर तले छात्र व छात्राओं के लिये आवासिय छात्रावास का निर्माण किया. इस समिति की आप अध्यक्ष हैं. इस भव्य छात्रावास में जाट मन्दिर भी बना हुआ है. आप जट मन्दिर पुष्कर,महाराजा सूरजमल शिक्षण संसथान नई दिल्ली, जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर, बहादुर सिंह समाज जाग्रति ट्रस्ट संगरिया सहित अनेक जाट संस्थाओं की सक्रीय सदस्य हैं. आपको पुष्कर जाट मंदिर समिति की तरफ से जाट रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया.