शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

देवी के समक्ष काट कर चढ़ा दी जीभ

देवी के समक्ष काट कर चढ़ा दी जीभ

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बछौन गांव में स्थित प्रसिद्ध कालका देवी मंदिर में एक युवक ने अंधश्रद्धा के चलते अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी। जीभ चढ़ाने वाले युवक को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे छतरपुर जिले के हिनौता गांव निवासी युवक बाइस वर्षीय तेजराम गुरूवार रात देवी मंदिर में दर्शन करने गया था। वह रात्रि में 12 बजे तक भजन कर रही मंडली में शामिल था। इसके बाद और रात्रि में जब मंदिर के गर्भगृह में कोई नहीं था युवक पहुंचा और उसने चाकू से अपनी जीभ काटकर देवी के समक्ष चढ़ा दी।

सूत्रों ने कहा कि इसके बावजूद युवक वहीं पर बैठा रहा। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा और तो वह दृश्य देखकर अचंभित रह गया। युवक मंदिर में बैठा था और आसपास काफी रक्त फैला हुआ था। बाद में उसे तहसील मुख्यालय लवकुशनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया और फिर उसे वहां से छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की स्थिति नाजुक बताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें