शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

जैसलमेर की लोक देवियाँ नभ डूंगर राय मंदिर खाभा


जैसलमेर की लोक देवियाँ नभ डूंगर राय मंदिर खाभा




जैसलमेर जैसलमेर राजशाही परिवार शक्ति उपासक रहे हें ,जैसलमेर में नौ देवियों के स्थान हें।जो अलग अलग स्थानों पर स्थापित हें.जैसलमेर वासियों की इन शक्ति स्थलों के प्रति असीम आस्था हें। जैसलमेर से कोई पचास किलोमीटर डेडा और खाभा से तीन किलोमीटर उतर में ऊँची पहाड़ी पर नाभिया माता का मंदिर हें। यहाँ हिंगलाज देवी की महिषासुर मादिनी के स्वरुप की विशाल प्रतिमा बनी हुई हें। इन मंदिर के बाहर एक विशाल त्रिशूल स्थित हें
खाभा गाँव की ऊपर पहाड़ी पर खभ फोर्ट में महिषासुर मादिनी की विशाल मूर्ति स्थापित हें। यह मुर्तिया अति प्राचीन और भव्य रूप में हें। नभ डूंगर मंदिर के पास एक छोटा सा कोठा बना हें जिसमे थाले बने हें ,थाले इस बात के साक्षी हें की यहाँ चारनी कुल देवी माँ आवड के स्वरुप की पूजा होती हें। नभ डूंगर के दी और काल भैरव की गुफा हें ,जो देखने लायक हें। नभ डूंगर के दर्शन करने वालो का ताँता लगा रहता हें। इसे दर्शनीय प्रयातक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें