कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
विधायक के खिलाफ एकजुट हुए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता-कहा वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाया तो होगी पार्टी की भारी भूल।
बालोतरा। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की बैठक गुरूवार को जाणी भवन में शाम 7 बजे बैठक संपन्न हुई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ में लेकर चलने वाली और गरीबों की हितेषी है। कांग्रेस पार्टी सबका हित सर्वोपरी समझती है। राज्य सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजना का आम आदमी को फायदा मिला है। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने एक विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान विधायक मदन प्रजापत की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने वरिष्ट कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को दर्द देते हुए अपने स्वार्थ के कार्य करने पर ध्यान दिया। कार्यकत्र्ताओं का कहना है पार्टी से अगर वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी की भारी भूल होगी। बैठक में अतिशीघ्र कांग्रेस पार्टी कार्यकत्र्ताओं का सम्मेलन किया जाने का निर्णय लिया। कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक की टिकट की स्थिति असमंजस बनी हुई है। इस मौके पर अब्दुल रहमान मोयला, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, शारदा चौधरी, भूराराम जांणी, गोपाराम पालीवाल, गोपालसिंह राजपुरोहित, जुगराज वडेरा, जीतमल सुथार, पारस तीरगर, संतोष शर्मा, नरसिंग प्रजापत, बाबुलाल परिहार, चुन्नीलाल कांकड़, जिला परिषद् सदस्य पुनाराम, पचपदरा विधानसभा युथ अध्यक्ष एजाज अली, सतीश खींवसरा, युसुफ तेली, रामदयाल चौधरी, मांगीलाल चाण्डक, फरोद खां मोयला, रसुलखां मोयला सहित कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें