नागौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को नागौर में पहुंचते ही सबसे पहले बीकानेर रोड पर पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भवन के लोकार्पण से कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, प्रभारी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री मंजू देवी मेघवाल, कांग्रेसी विधायक जाकिर हुसैन गैसावत महेंद्र सिंह चौधरी, रुपाराम डूडी भी मौजूद थे।
हवाई मार्ग से नागौर पहुंचते ही सीएम गहलोत का काफिला सीधे अस्पताल पहुंचा। सीएम ने अस्पताल भवन का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले अस्पताल भवन का लोकार्पण तो कर दिया। लेकिन अभी अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। अस्पताल में डॉक्टर, स्टॉफ, मशीनरी का अभी भी इंतजार है।
अस्पताल शुरू करने के लिए पर्याप्त डॉक्टर, स्टॉफ व मशीनरी की जरूरत है। इसके बाद ही अस्पताल शुरू हो पाएगा। अस्पताल के लोकार्पण की सूचना प्रशासन को एक दिन पहले ही मिली। ऐसे में जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को तैयारियों की जिम्मेदारी दी। पीडब्ल्यूडी ने आनन-फानन में फिनिशिंग व परिसर की सफाई करवाई। सीएम ने अस्पताल के बाद गल्र्स कॉलेज भवन का लोकार्पण करके पुलिस लाइन स्थित पंचायतीराज स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने शिलालेख का अनावरण किया। यह शिलालेख पंचायतीराज संग्रहालय में लगाया गया है।
जो परिवार तालीम पर जोर देगा वह आगे बढ़ेगा : गहलोत
मुख्यमंत्री ने पांचला सिद्धा में किया स्कूल भवन का शिलान्यास
खींवसर/पांचौड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांचला सिद्धा संत महात्माओं की जन्म भूमि है। इस भूमि पर जयराम बेनीवाल जैसी विभूति जन्मीं। और अपनी याद छोड़ गई। उन्होंने कहा कि जब जब बाबा केदारनाथ त्रासदी की याद आएगी तो मित्र जयराम की भी याद आएगी। वे बुधवार को खींवसर क्षेत्र के ग्राम पांचला सिद्धा में एडवोकेट जयराम बेनीवाल व उनकी पत्नी गीता देवी की याद में उनके पुत्रों द्वारा बनवाए जा रहे स्कूल भवन का मुख्यमंत्री गहलोत ने शिलान्यास किया।
गहलोत ने कहा कि बेनीवाल किसान परिवार से सादगी के धनी थे। बेनीवाल ने गांव व जिले के साथ राज्य के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान कायम की थी। उन्होंने कहा कि जो परिवार तालीम पर जोर देगा, वह परिवार आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पांचला में सीएचसी खोलने की घोषणा की।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जहां वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहा है वहां लड़कियों के लिए भी स्कूल चलेगा। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा का अधिकार, सूचना, जन सुनवाई का अधिकार और खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सौगातें दी हैं। सरकार ने बीड़ा उठाया है कि प्रदेश के गांवों में 10 लाख व शहरों में पांच लाख पक्के मकान बनाए जाएं। पहले मकान बनाने के 50 हजार दिए जाते थे मगर अब 70 हजार रुपए दिए जाएंगे।
केदारनाथ में स्थाई रूप से 500 लोग लापता हुए हैं। उन परिवारों को विशेष पैकेज भी दिया है।
80 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन और बोनस
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 80 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन दिया। उनको डीए व बोनस भी दिया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आज सबसे बड़ी कमी लड़कियों की है। प्रदेश के लोगों को यूपी और एमपी से लड़कियां विवाह के लिए लानी पड़ रही है। इसलिए हमें कन्या भ्रूण रोकथाम के लिए आगे आना होगा। लड़कियों को भी बराबर दर्जा देना होगा।
जयराम बेनीवाल मेरे अच्छे दोस्त थे
गहलोत ने कहा कि जयराम मेरे अच्छे मित्र भी थे। वे बार काउंसिल में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। जब मेरे पास जयराम बेनीवाल की केदारनाथ में लापता होने की सूचना मिली व परिवार शोक में था तो मैंने उनके घर जाकर सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ डॉ. चंद्रभान, ऊर्जा मंत्री जितेन्द्रसिह, सांसद डॉ, ज्योति मिर्धा, पांचला आश्रम के महन्त सूरज नाथ, अनिल बेनीवाल, सुनील बेनीवाल, महेंद्र बेनीवाल, पूर्णिमा बेनीवाल व संगीता बेनीवाल, पांचला सिद्धा सरपंच रामलाल विश्नोई, अमरचंद, शंकरलाल गोदारा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। फसलों के खराबे का सर्वे कराकर शीघ्र दिलाएंगे मुआवजा : गहलोत
नागौर/खींवसर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हाल की बारिश से हुए फसलों के खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। बुधवार को नागौर से पांचला सिद्धा जाते समय रास्ते में खराब फसलें देखकर गहलोत ने यह बात कही।
गहलोत का काफिला नागौर से जैसे ही पांचला सिद्धा के लिए रवाना हुआ तो बीच रास्ते में उन्होंने गाड़ी से उतरकर किसानों से खराबे की जानकारी ली। उन्होंने पांचला पहुंचते ही साफ कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से जहां जहां खराबा हुआ है वहां सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
खींवसर से पांचला जाते समय मुख्यमंत्री गहलोत सांसद ज्योति मिर्धा के अनुरोध पर रास्ते में रुके। उन्होंने एक खेत में खराब फसल देखी। सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने मुख्यमंत्री को खराब फसलें दिखाई और कहा कि तीन दिन तक लगातार बारिश से किसान बर्बाद हो गया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी ली कि कहां कहां खराबा हुआ है। एक किसान ने खराब हो चुकी फसलों के दाने भी दिखाए। इससे पहले सर्किट हाउस में सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने मुख्यमंत्री को बताया कि खींवसर में अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई है। मिर्धा ने कहा कि पूरे जिले में किसानों को खूब नुकसान हुआ है। सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य सरकार नुकसान का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे। सीएम ने सांसद की मांग पर पांचला सिद्धा में सभा के दौरान सर्वे कराकर किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की घोषणा की।