बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

लो हो गया बस स्टैंड का लोकार्पण

लो हो गया बस स्टैंड का लोकार्पण 


बाड़मेर करीब 6 करोड़ की लागत से नवनिर्मित वृद्धिचंद जैन केंद्रीय बस स्टैंड का लोकार्पण बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया । लंबे समय से बस स्टैंड के उद्घाटन को लेकर जनता इंतजार कर रही थी। अब बस स्टैंड तैयार होने से जिलेवासियों को एक आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिली । 

वर्तमान समय में बाड़मेर शहर के बीचो-बीच स्थित तिलक बस स्टैंड पर बसों के ठहराव के दौरान यात्रियों व रोडवेज को भी भारी परेशानी होती है। एक तरफ ओवरब्रिज और दूसरे तरफ यातायात दबाव बढऩे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से कई बार यातायात जाम हो जाता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को भी कई बार जाम में फंसा रहना पड़ता है। लेकिन अब तीन मंजिला आधुनिक बस स्टैंड तैयार होने के साथ ही लोकार्पण होने से जिलेवासियों को इस समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना हें । 

लोकार्पण समारोह : नगर परिषद की ओर से निर्मित आधुनिक बस स्टैंड का लोकार्पण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने की । विशिष्ट अतिथि सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर,, नगर परिषद सभापति उषा जैन, उप सभापति चैनसिंह भाटी , विधायक मेवाराम जैनसहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत की। 

बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन: नगर परिषद की ओर से नवनिर्मित आधुनिक बस स्टैंड का नामकरण पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन के नाम से रखा गया है। नामकरण को लेकर नगर परिषद सभापति उषा जैन की अध्यक्षता में गत दिनों प्रस्ताव पारित हुआ था। सभापति के प्रयासों से बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन के नाम से किया गया है। ं भूखंड दानदाताओं की ओर से नामकरण को लेकर विरोध भी जताया गया लेकिन हाइकोर्ट की ओर से अपील खारिज कर दिए जाने से बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन रखा गया। 
--
भीड़ वाले इलाके से होगा स्थानांतरित 

ऐसा है नया बस स्टैंड 

इस तरह चला काम : अगस्त 2012, काम शुरू : नवंबर 2012, काम पूर्ण : सितंबर 2013, समय लगा : 10 माह, लागत : 5.60 करोड़ 
ग्राउंड फ्लोर : 4 दुकानें, 1 एटीएम, 6 कियोस्क, अतिथि गृह, बुकिंग विंडो, अमानती सामान रूम, दो लिफ्ट, एक फायर फाइटिंग, अग्निशमन यंत्र, मिनी रेस्टोरेंट, प्याऊ, लेडीज व जेंट्स बाथरूम। 
फस्ट फ्लोर : बैंक बिल्डिंग, होटल व रेस्टोरेंट 
सैकंड फ्लोर : रोडवेज विभागीय ऑफिस, यात्री ठहराव होटल 10 कमरे। 
१० बसों का ठहराव : बस स्टैंड पर10 बसों के ठहराव की व्यवस्था, बस स्टैंड परिसर में दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें