बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

गांधी और शास्‍त्री का जीवन आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत:हेमाराम


गांधी और शास्‍त्री का जीवन आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत:हेमाराम

बाड़मेर। 2 अक्‍टूबर को गांधी और शास्‍त्री जयंति पर स्‍थानीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गांधी और शास्‍त्री के जीवन को आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत बताया। चौधरी ने गांधी और शास्‍त्री इस देश के महान नेता थे और उनका जीवन आज भी प्रसांगिक है। उन्‍होनें कहा कि गांधी और शास्‍त्री के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज और देश का विकास के सु-पथ पर लाया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गांधी और शास्‍त्री के चित्रों पर पु‍ष्‍पाजंलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन, आईदान चौधरी और धनराज जोशी ने भी गांधी और शास्‍त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला।

पुष्‍पाजंलि कार्यक्रम के बाद अंहिसा सर्किल पर महात्‍मा गांधी की मूर्ति पर माल्‍यापर्ण भी किया गया। कार्यक्रम में शांति मगंल, जगजीवनराम, आईदान चौधरी, ठाकराराम, सोहनलाल चौधरी, कन्‍हैयालाल वक्र, डॉ.मूलाराम चौधरी, हरीशचन्‍द्र सोलंकी, छगनलाल जाटव, आदिलभाई, महादेवसिंह, किरण मंगल, मेवाराम सोनी और आलोक सिंहल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें