बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

नागरिक सुरक्षा का दम भरने वाली सुरक्षा दांव पर 






नागरिक सुरक्षा का दम भरने वाली सुरक्षा दांव पर 



बाड़मेर सरकारी विभाग की लापरवाही किस हद तक हो सकती है इसका नमुना बाड़मेर के नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाऐ जा रहे नागरिक सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को आपातकाल के अन्दर किस तरह अपनी जान को बचाया जा सकता है इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यह प्रशिक्षण एक युवक के लिए उस समय भारी पड़ गया जब विभाग द्वारा सड़ा हुआ रस्सा देकर उसे 20 फीट ऊंचाई के भवन से उतरने को कहा गया । लेकिन मौहम्मद को क्या पता था की जो विभाग उसे आपातकाल मे जिन्दगी बचाने का प्रशिक्षण दे रहा है वह खुद आपातकाल में है और उसके लिए यह प्रशिक्षण अपनी जान पर बन आयेगा आप स्वंय देख सकते है किस तरह कैमरे में कैद हुआ है विभाग की लापरवाही का दृश्य और कैसे किसी युवक की जिन्दगी से विभाग खिलवाड़ करने से भी नही चुका । 


बाड़मेर शहर के जिला कलेक्ट्रेट के अन्दर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण के तहत शहर के नागरिको को आपातकाल स्थित में बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था लेकिन यही प्रशिक्षण एक युवक की जान पर आन पड़ा और युवक 20 फीट उचांई से रस्सी टुटने से गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन में घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । लेकिन विभाग की लापरवाही से हादसा होने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा और नही इस युवक से कुशलक्षेम पुछी और न इस लापरवाही के लिए किसी को इस मामले की जांच दी । यह पुरा मामला जिला कलेक्टर के आवास व ऑफीस से महज 100 मीटर की दुरी पर हुआ लेकिन किसी तरह की जिला कलेक्टर ने जहमत नही उठाई इस घटना की जानकारी लेने की । वही इस पुरी लापरवाही पर पर्दा डालते हुए विभाग के अधिकारी युवक के पांव फिसलने से घटना का होना बता रहे है लेकिन आप अपनी टीवी स्क्रिन पर चल रहे इस लाईव फुटेज को देखकर अंदाजा लगा सकते है है की युवक का पांव फिसला है या रस्सी टुटने से हादसा हुआ है अब क्या इस लापरवाही के लिए दोषियो के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएगी या युंही इस युवक की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले अधिकारीयो की लापरवाही पर पर्दा डाल दिया जाएगा । 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें