बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

अब किसी भी समय खरीदें रसोई गैस

नई दिल्ली
रसोई गैस सिलिंडर बहुत जल्द देश भर में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर मार्केट रेट के हिसाब से उपलब्ध होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को उन पेट्रोल पंपों के रिटेल आउटलेट पर 5 किलो का गैस सिलेंडर बेचने की इजाजत दे दी है, जिन्हें वे खुद ऑपरेट करती हैं। हालांकि, ऐसे पंपों की तादाद सिर्फ 3 फीसदी है। फिलहाल इनकी बिक्री दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नै और बेंगलुरु तक ही सीमित रहेगी। 5 किलो वाला सिलिंडर महंगा भी होगा। इसका दाम सब्सिडी वाले सिलिंडर की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। लेकिन रसोई गैस का सिलिंडर ऐसे किसी भी समय खरीदा जा सकेगा, जब पेट्रोल पंप खुला हो।
lpg-new
बिक्री की इस नई व्यवस्था के साथ शनिवार को बेंगलुरु में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली रसोई गैस पोर्टेबिलिटी स्कीम भी लॉन्च करेंगे। इससे रसोई गैस उपभोक्ताओं को पसंद की गैस एजेंसी को चुनने की छूट होगी। इस काम को आसान बनाने के लिए ग्राहक सर्विस रेटिंग देख सकता है। यह योजना दिल्ली, फरीदाबाद समेत कई और शहरों में भी शुरू की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें