बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

पाक सेना ने भारतीय गांव पर कब्जा किया



नई दिल्ली।। जब मनमोहन सिंह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से न्यू यॉर्क में मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अपने एक वीरान गांव को पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रही थी। कारगिल के बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास भारतीय क्षेत्र को कब्जे में लिया है। हालांकि सेना ने गांव में पाकिस्तानी सैनिकों की मौजूदगी की खबर को गलत बताया है। सेना के मुताबिक यह पाक समर्थित घुसपैठ की एक कोशिश थी जिसे नाकाम कर दिया गया।
LOC
सेना के उच्च सूत्रों के हवाले से फर्स्टपोस्ट वेबसाइट ने खबर दी है कि कुपवाड़ा के सालाबाटा गांव में अभी भी संघर्ष जारी है। पाकिस्तानी घुसपैठिए और स्पेशल सेना के जवान खाली पड़े घरों से भारतीय जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना भी मोर्चा संभाले हुए है और जवाबी कार्रवाई कर रही है।

नई दिल्ली में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि घुसपैठिए कौन हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शव बरामद किए गए हैं और उनके शरीर पर जो वर्दी हैं, उससे पाक सैनिकों के होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा जिस अनुशासित तरीके और रणनीति से घुसपैठिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे भी उनके स्पेशल फोर्स के जवान होने की धारणा मजबूत हो रही है।सैन्य सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ की यह घटना 23 सितंबर को ही हुई। उस दिन इस इलाके में पट्रोलिंग की ड्यूटी बदल रही थी। 20 कुमाऊं रेजिमेंट की ड्यूटी खत्म हो रही थी और 3-3 गोरखा को रूटीन पट्रोलिंग का काम संभालना था। पट्रोलिंग थोड़ी देर के लिए रुकने का फायदा उठाकर पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में घुस आई और कुछ भारतीय चौकियों व गांव में खाली पड़े घरों पर कब्जा जमा लिया।

हालांकि बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना ने गांव में पाक सैनिकों की मौजूदगी की खबर का पूरी तरह खंडन किया। सेना मुख्यालय ने स्प्ष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकियों ने एलओसी के केरान सेक्टर से घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन्स अभी जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें