बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

प्रदर्शनी में नजर आया बापू का जीवन

प्रदर्शनी में नजर आया बापू का जीवन
-जल संसाधन मंत्री ने प्रदर्शनी को सराहा , सेकड़ो लोगो ने चित्रों में देखा बापू का जीवन

बाड़मेर
2 अक्टूबर 1869 के दिन इस दुनिया में आकर विश्व भर में अपने आदर्शो और बातो को लेकर हर किसी के लिए आदर्श बन चुके मोहनदास कर्मचंद गांधी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर जहां भर में याद किया गया। इस पावन दिवस के दिन सीसीडीयू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्थानीय पंचायत समिति प्रांगण में महात्मा द वारियर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आगामी दिनो में जिले के हर ब्लॉक में आयोजित होने वाली इस चित्र प्रदर्शनी को राज्य के जल संसाधन एवं राजस्व मंत्री हेमाराम ,चोधरी बाड़मेर संसद हरीश चोधरी , जिला प्रमूख मदन कोर , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , बाड़मेर प्रधान धाई देवी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम् आर गुगरवाल , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित , बाड़मेर विकास अधिकारी आईदान सिंह , पंचायत समिति सदस्य मूलाराम मेघवाल , गोपाल सिंह राजपुरोहित , बाड़मेर रशद अधिकारी सुरेश पुरोहित अमेट सेकड़ो लोगो ने इस चित्र प्रदर्शनी को सराहा। सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोकसिंह ने बताया कि 2 अक्टूम्बर का दिन महात्मा गांधी के जन्म दिवस होने के चलते विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। हर बरस 2 अक्टूम्बर की रोज महात्मा गांधी जयन्ति के अवसर पर कई आयोजन आयोजित किये जाते है इसी क्रम में बुधवार की रोज जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग और सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा जिले की सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय स्थानीय पंचायत समिति प्रांगण में किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े सैकड़ो फोटो लगाये गये और इस प्रदर्शनी को पहले जिला स्तर पर आयोजित किया गया और आगामी दिनो में ब्लॉक स्तर पर इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े उने द्वारा शुरू किये गये आन्दोलनों, स्मरणों और जीवन वृन्तान्तों और प्रमुख घटनाओं को बेहद सुन्दरता से आम जनमानस के सामने प्रदर्शित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी के आयोजन के पीछे मुख्य उदेश्य वर्तमान परिवेश में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की सार्थकता के साथ में सभी के सामने रखा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें