गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

झरने में नहाते समय तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की डूबने से मौत


झरने में नहाते समय तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की डूबने से मौत 

गांंधी जयंती की नर्सिंग कॉलेज में छुट्टी होने से झरने में गए थे नहाने, आबूरोड, मगरीवाडा व मंडार निवासी तीनों स्टूडेंट्स के बीच थी गहरी दोस्ती 

आबूरोड शहर के ऋषिकेश मंदिर के पास बहने वाले झरने में नहाने गए तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई। आबूरोड, मगरीवाड़ा व मंडार निवासी ये तीनों स्टूडेंट्स गहरे दोस्त थे और बुधवार को गांधी जयंती पर नर्सिंग कॉलेज में अवकाश होने से झरने पर नहाने गए थे। तीनों छात्रों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। झरने की गहराई में चले जाने से वापस नहीं लौट पाए। सदर कोतवाल वीरेंद्रसिंह ने बताया कि विनोद पुत्र छगनलाल गर्ग निवासी हाउसिंग बोर्ड आबूरोड, कमलेश पुत्र वासुदेव गर्ग निवासी मगरीवाडा एवं विक्रम पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी मंडार तीनों युवक यहां एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। तीनों ही दोस्त कॉलेज की छुट्टी होने के कारण बिना बताए घर से निकले एवं ऋषिकेश मंदिर के पास बह रहे झरने में नहाने चले गए। तैरना नहीं आने के कारण डूबने से तीनों की मौत हो गई। 

तीनों शव पानी से निकाल कर उनके कपड़ों की तलाशी लेने पर एक युवक के पर्स से पहचान के कुछ दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद तीनों शव मोर्चरी में रखवाए। 

छात्रों की मौत से मंडार व मगरीवाडा गांवों में शोक

मंडार. कस्बे के मेघवाल वास निवासी मगनलाल मेघवाल का पुत्र विक्रम आबूरोड में नर्सिंग की पढ़ाई करने गया था, लेकिन बुधवार को झरने में डूबने से मौत का समाचार मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया। उसके पिता ने दिनरात कड़ी मेहनत करके मगनलाल को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए आबूरोड भेजा था। उसकी मौत की खबर सुनकर सदमे से पिता बेसुध हो गया। इधर, पूरे गांव में भी शोक व्याप्त हो गया और मगनलाल के घर पर लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई उसके परिवार को सांत्वना देता नजर आया। मगनलाल की पत्नी बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे सड़क निर्माण के कार्य में मजदूरी पर थी, लेकिन जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो वह भी बेसुध हो गई। उसे लोगों ने बेहोशी की हालत में घर पहुंचाया। इसी हादसे में मौत का शिकार हुए मगरीवाडा निवासी कमलेश गर्ग के पिता वासुदेव गर्ग दानुपरा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में अध्यापक है। अपने पुत्र को बेहतरीन पढ़ाई के लिए उन्होंने उसे आबूरोड भेजा था। इस घटना की सूचना के बाद कमलेश के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।

फसलों के खराबे का सर्वे कराकर शीघ्र दिलाएंगे मुआवजा : गहलोत



नागौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को नागौर में पहुंचते ही सबसे पहले बीकानेर रोड पर पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भवन के लोकार्पण से कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, प्रभारी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री मंजू देवी मेघवाल, कांग्रेसी विधायक जाकिर हुसैन गैसावत महेंद्र सिंह चौधरी, रुपाराम डूडी भी मौजूद थे। 
loading...
हवाई मार्ग से नागौर पहुंचते ही सीएम गहलोत का काफिला सीधे अस्पताल पहुंचा। सीएम ने अस्पताल भवन का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले अस्पताल भवन का लोकार्पण तो कर दिया। लेकिन अभी अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। अस्पताल में डॉक्टर, स्टॉफ, मशीनरी का अभी भी इंतजार है।

अस्पताल शुरू करने के लिए पर्याप्त डॉक्टर, स्टॉफ व मशीनरी की जरूरत है। इसके बाद ही अस्पताल शुरू हो पाएगा। अस्पताल के लोकार्पण की सूचना प्रशासन को एक दिन पहले ही मिली। ऐसे में जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को तैयारियों की जिम्मेदारी दी। पीडब्ल्यूडी ने आनन-फानन में फिनिशिंग व परिसर की सफाई करवाई। सीएम ने अस्पताल के बाद गल्र्स कॉलेज भवन का लोकार्पण करके पुलिस लाइन स्थित पंचायतीराज स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने शिलालेख का अनावरण किया। यह शिलालेख पंचायतीराज संग्रहालय में लगाया गया है।
जो परिवार तालीम पर जोर देगा वह आगे बढ़ेगा : गहलोत 

मुख्यमंत्री ने पांचला सिद्धा में किया स्कूल भवन का शिलान्यास


खींवसर/पांचौड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांचला सिद्धा संत महात्माओं की जन्म भूमि है। इस भूमि पर जयराम बेनीवाल जैसी विभूति जन्मीं। और अपनी याद छोड़ गई। उन्होंने कहा कि जब जब बाबा केदारनाथ त्रासदी की याद आएगी तो मित्र जयराम की भी याद आएगी। वे बुधवार को खींवसर क्षेत्र के ग्राम पांचला सिद्धा में एडवोकेट जयराम बेनीवाल व उनकी पत्नी गीता देवी की याद में उनके पुत्रों द्वारा बनवाए जा रहे स्कूल भवन का मुख्यमंत्री गहलोत ने शिलान्यास किया।

गहलोत ने कहा कि बेनीवाल किसान परिवार से सादगी के धनी थे। बेनीवाल ने गांव व जिले के साथ राज्य के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान कायम की थी। उन्होंने कहा कि जो परिवार तालीम पर जोर देगा, वह परिवार आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पांचला में सीएचसी खोलने की घोषणा की।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जहां वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहा है वहां लड़कियों के लिए भी स्कूल चलेगा। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा का अधिकार, सूचना, जन सुनवाई का अधिकार और खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सौगातें दी हैं। सरकार ने बीड़ा उठाया है कि प्रदेश के गांवों में 10 लाख व शहरों में पांच लाख पक्के मकान बनाए जाएं। पहले मकान बनाने के 50 हजार दिए जाते थे मगर अब 70 हजार रुपए दिए जाएंगे।

केदारनाथ में स्थाई रूप से 500 लोग लापता हुए हैं। उन परिवारों को विशेष पैकेज भी दिया है।

80 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन और बोनस

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 80 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन दिया। उनको डीए व बोनस भी दिया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आज सबसे बड़ी कमी लड़कियों की है। प्रदेश के लोगों को यूपी और एमपी से लड़कियां विवाह के लिए लानी पड़ रही है। इसलिए हमें कन्या भ्रूण रोकथाम के लिए आगे आना होगा। लड़कियों को भी बराबर दर्जा देना होगा।

जयराम बेनीवाल मेरे अच्छे दोस्त थे

गहलोत ने कहा कि जयराम मेरे अच्छे मित्र भी थे। वे बार काउंसिल में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। जब मेरे पास जयराम बेनीवाल की केदारनाथ में लापता होने की सूचना मिली व परिवार शोक में था तो मैंने उनके घर जाकर सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ डॉ. चंद्रभान, ऊर्जा मंत्री जितेन्द्रसिह, सांसद डॉ, ज्योति मिर्धा, पांचला आश्रम के महन्त सूरज नाथ, अनिल बेनीवाल, सुनील बेनीवाल, महेंद्र बेनीवाल, पूर्णिमा बेनीवाल व संगीता बेनीवाल, पांचला सिद्धा सरपंच रामलाल विश्नोई, अमरचंद, शंकरलाल गोदारा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फसलों के खराबे का सर्वे कराकर शीघ्र दिलाएंगे मुआवजा : गहलोत 

नागौर/खींवसर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हाल की बारिश से हुए फसलों के खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। बुधवार को नागौर से पांचला सिद्धा जाते समय रास्ते में खराब फसलें देखकर गहलोत ने यह बात कही।

गहलोत का काफिला नागौर से जैसे ही पांचला सिद्धा के लिए रवाना हुआ तो बीच रास्ते में उन्होंने गाड़ी से उतरकर किसानों से खराबे की जानकारी ली। उन्होंने पांचला पहुंचते ही साफ कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से जहां जहां खराबा हुआ है वहां सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

खींवसर से पांचला जाते समय मुख्यमंत्री गहलोत सांसद ज्योति मिर्धा के अनुरोध पर रास्ते में रुके। उन्होंने एक खेत में खराब फसल देखी। सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने मुख्यमंत्री को खराब फसलें दिखाई और कहा कि तीन दिन तक लगातार बारिश से किसान बर्बाद हो गया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी ली कि कहां कहां खराबा हुआ है। एक किसान ने खराब हो चुकी फसलों के दाने भी दिखाए। इससे पहले सर्किट हाउस में सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने मुख्यमंत्री को बताया कि खींवसर में अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई है। मिर्धा ने कहा कि पूरे जिले में किसानों को खूब नुकसान हुआ है। सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य सरकार नुकसान का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे। सीएम ने सांसद की मांग पर पांचला सिद्धा में सभा के दौरान सर्वे कराकर किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की घोषणा की।



भलीसर में दोहरे हत्याकांड से रोष

भलीसर में दोहरे हत्याकांड से रोष 
 
ग्रामीणों ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी 

धोरीमन्ना ग्राम भलीसर में बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड के खुलासे एवं मंगलवार रात आए आरोपियों की सचाई सामने लाने की मांग को लेकर मृतकों के परिजन एवं ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय धोरीमन्ना के सामने धरना दिया। एसपी के नाम एसडीएम सुरेश कुमार यादव को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक मामले का खुलासा नहीं हुआ तो धोरीमन्ना बाजार बंद रखा जाएगा। 

ज्ञापन में बताया कि धोरीमन्ना थाना में दर्ज प्रकरण संख्या 186/2013 में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने व अस्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसपी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रकरण की जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाए। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसपी, कलेक्टर, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

:धोरीमन्ना. दोहरे हत्याकांड प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

मोदी की तारीफ करने वाले 2 सांसद जेडीयू से सस्पेंड

नई दिल्ली।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के भीतर बढ़ रहे अपने विरोध को दबाने के लिए कड़ा कदम उठाया। मंगलवार को जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने 2 सांसदों को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।

मुजफ्फरपुर से सांसद जय नारायण निषाद और गोपालगंज से सांसद पूर्णमासी राम को जेडीयू से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों नेता लगातार नीतीश कुमार के विरोध में बयान दे रहे थे। सांसद निषाद ने कुछ दिनों पहले बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए दिल्ली में एक यज्ञ करवाया था। बाद में अहमदाबाद जाकर उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी।

पूर्णमासी राम जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर बार-बार हमले कर चुके हैं। वह नीतीश की तुलना हिटलर से कर चुके हैं। हाल ही में चारा घोटाले में लालू यादव के जेल जाने के बाद उन्होंने नीतीश पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चारा घोटाले में नीतीश कुमार का नाम है और अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।इन दोनों नेताओं के बागी तेवर से पार्टी के भीतर और बाहर नीतीश कुमार की किरकिरी हो रही थी। इसके पहले नीतीश ने अपने कट्टर विरोधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की वजह से अपनी पार्टी के एक विधायक छेदी पासवान को भी 6 साल के सस्पेंड कर दिया था।

अब किसी भी समय खरीदें रसोई गैस

नई दिल्ली
रसोई गैस सिलिंडर बहुत जल्द देश भर में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर मार्केट रेट के हिसाब से उपलब्ध होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को उन पेट्रोल पंपों के रिटेल आउटलेट पर 5 किलो का गैस सिलेंडर बेचने की इजाजत दे दी है, जिन्हें वे खुद ऑपरेट करती हैं। हालांकि, ऐसे पंपों की तादाद सिर्फ 3 फीसदी है। फिलहाल इनकी बिक्री दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नै और बेंगलुरु तक ही सीमित रहेगी। 5 किलो वाला सिलिंडर महंगा भी होगा। इसका दाम सब्सिडी वाले सिलिंडर की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। लेकिन रसोई गैस का सिलिंडर ऐसे किसी भी समय खरीदा जा सकेगा, जब पेट्रोल पंप खुला हो।
lpg-new
बिक्री की इस नई व्यवस्था के साथ शनिवार को बेंगलुरु में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली रसोई गैस पोर्टेबिलिटी स्कीम भी लॉन्च करेंगे। इससे रसोई गैस उपभोक्ताओं को पसंद की गैस एजेंसी को चुनने की छूट होगी। इस काम को आसान बनाने के लिए ग्राहक सर्विस रेटिंग देख सकता है। यह योजना दिल्ली, फरीदाबाद समेत कई और शहरों में भी शुरू की जा रही है।

कांग्रेस के "युवराज"के कारण यूपीए में पड़ी दरार!

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कारण यूपीए में दरार पड़ गई है। राहुल गांधी के दबाव में सरकार ने दागियों को बचाने वाला अध्यादेश वापस लेने का फैसला किया है। यूपीए के कई सहयोगी दल इससे खुश नहीं हैं। खासतौर पर एनसीपी और समाजवादी पार्टी।
कांग्रेस के "युवराज"के कारण यूपीए में पड़ी दरार!
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने तो कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश वापस लेने के फैसला का विरोध भी किया। एनसीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने इस मामले पर यूपीए की समन्वय समिति की बैठक बुलाए जाने की भी मांग की थी। हालांकि राष्ट्रीय लोकदल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

लोकदल के नेता और केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह ने कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में अध्यादेश लाने का विरोध किया था। सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने सर्वदलीय बैठक में समर्थन किया था। लोकसभा में भी बिल का सपोर्ट किया था लेकिन राज्यसभा में रूख बदल लिया। अगर भाजपा अपना मन बदल सकती है तो कांग्रेस क्यों नहीं?

एनसीपी के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि सरकार कांग्रेस की नहीं यूपीए की है। राहुल गांधी को अच्छे से पता होगा कि हम घटक हैं अनुयायी नहीं। राहुल गांधी कांग्रेस के बारे में जो कुछ कहना चाहते हैं उसके लिए वे स्वतंत्र हैं लेकिन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार कांग्रेस की नहीं है। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने मांग की थी कि अध्यादेश वापस लेने पर अंतिम फैसला लेने से पहले सहयोगियों से बात करनी चाहिए। हमें देखना होगा कि राहुल गांधी टॉप पर हैं या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि अध्यादेश पर पूरा ड्राम दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी को अध्यादेश के संबंध में उस वक्त बयान नहीं देना चाहिए था जब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे। यह गलत है। उम्मीद है कि भविष्य में सहयोगियों के साथ अच्छा तालमेल होगा।

चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद देवर ने भी लूटी

हिसार। हरियाणा में हिसार शहर के राजीव नगर में एक दलित महिला के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस के अनुसार पीडिता ने शिकायत दर्ज कर बताया कि सोमवार रात को प्लाट का सौदा कराने क े बहाने चार युवक उसके पास आये और उसे भिवानी स्थित एक खेत में ले गए और वहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद देवर ने भी लूटी
महिला उनक े चंगुल से छूटकर मदद मांगने क े लिए जब देवर क े पास पहुंची तो उसने भी पीडिता को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने पीडिता की मेडिकल जांच कराने क े बाद देवर सहित पांच लोगों क े खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी देवर को आज गिरफ्तार कर पूछताछ शरू कर दी है।

रिहायशी इलाके में चल रहे वेश्यावृत्ति अड्डे का भंडाफोड़

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की। रंगरलिया मनाने का ये गोरखधंधा रिहायशी इलाके में चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पैसों के लिए जिस्म फरोशी की बात सामने आई।रिहायशी इलाके में चल रहे वेश्यावृत्ति अड्डे का भंडाफोड़
करधनी थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ए-70 ग्रीन वाटिका नांगल जैसा बोहरा में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दो व्यक्ति अलग-अलग कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इस पर पुलिस ने मकान मालिक कल्पना उर्फ सपना बृजवाड़ी, नांगल जैसा बोहरा निवासी प्रदीप सिंह (27), दादी का फाटक निवासी नंदकिशोर (27) कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) निवासी उलाल हक (20) व किशाना शर्मा (20) पिंकी बर्मन (21) व ममता उर्फ पाम्पी (23) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

बंगाल से लाते लड़कियां
पुलिस ने बताया कि बंगाल रहने वाले दो युवक बंगाल से लड़कियां लाकर जयपुर में बेच देते थे। बाद में यहां ग्राहक तलाश कर उन लड़कियों से वेश्यावृति कराया जाता था। पुलिस ने इनसे पांच हजार रूपए, आठ मोबाइल और एक कार जब्त की है।

पाक में 18 हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाया

लाहौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पंजाब प्रांत के खानपुर इलाके में मंगलवार को 18 हिंदुओं से जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया।
पाक में 18 हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाया
बुधवार को स्थानीय नागरिकों ने यह जानकारी दी। झोक फरीद स्थित ख्वाजा गुलाम फरीद मस्जिद में हुए एक समारोह में 11 हिंदु महिलाओं और 7 पुरूषों ने इस्लाम कबूल किया। मस्जिद के कस्टोडियन मियां घोस मोहम्मद ने हिंदुओं को कलीमा तयब्बा पढ़वाया। इस्लाम कबूल करने वालों से कलीमा पढ़वाया जाता है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।


हिंदू परिवार के मुखिया समारान ने अपना नाम बदलकर मोहम्मद शरीफ रख लिया है। सिंध प्रांत में भी हिंदुओं को जबरन मुसलमान बनाया जाता रहा है। हिंदु समुदाय के नेताओं का आरोप है कि महिलाओं को अगवा किया जाता है और मुस्लिम युवाओं से जबरन उनकी शादी करा दी जाती है। बलूचिस्तान प्रांत में भी हिंदू हमेशा निशाने पर रहे हैं। यहां हिंदू व्यापारियों और डॉक्टरों को अगवा कर लिया जाता है। उनसे फिरौती वसूली जाती है।

कोर ग्रुप में दागी नेताओं पर अध्यादेश वापस लेने का फैसला

नई दिल्ली: दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश के मुद्दे पर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद बिल को वापस लेने का फैसला कर लिया गया है। कैबिनेट सचिव जल्द ही इस संबंध में प्रक्रिया को आरंभ करेंगे।कोर ग्रुप में दागी नेताओं पर अध्यादेश वापस लेने का फैसला
इससे पहले, दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश के मुद्दे पर आज कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल और गृहमंत्री सुशील शिंदे मौजूद थे। इस बैठक में अध्यादेश को वापस लेने पर राय बनी थी। इसी फैसले पर शाम की कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश वापसी पर मुहर लग गई है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने दागी सांसदों, विधायकों से संबंधित विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर उन्हें जानकारी दी। दरअसल, तीखे बयान में राहुल गाधी ने इसे बकवास बताया था, जिसके बाद सरकार के पास इस अध्यादेश को वापस लेने के अलावा कोई चारा नहीं है।

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में राहुल ने अध्यादेश विवाद पर पीएम से अफसोस जताया है। उनका मकसद अपमान करना नहीं था। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह अध्यादेश के खिलाफ हैं। लोगों में इस अध्यादेश के खिलाफ गुस्सा है। उनकी मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस बातचीत से संतुष्ट हैं और उन्होंने राहुल की बात मान ली है। खबर है कि शाम को कैबिनेट की बैठक में इस अध्यादेश को वापस लिया जाएगा।

गांधी और शास्‍त्री का जीवन आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत:हेमाराम


गांधी और शास्‍त्री का जीवन आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत:हेमाराम

बाड़मेर। 2 अक्‍टूबर को गांधी और शास्‍त्री जयंति पर स्‍थानीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गांधी और शास्‍त्री के जीवन को आर्दश प्रेरणास्‍त्रोत बताया। चौधरी ने गांधी और शास्‍त्री इस देश के महान नेता थे और उनका जीवन आज भी प्रसांगिक है। उन्‍होनें कहा कि गांधी और शास्‍त्री के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज और देश का विकास के सु-पथ पर लाया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गांधी और शास्‍त्री के चित्रों पर पु‍ष्‍पाजंलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन, आईदान चौधरी और धनराज जोशी ने भी गांधी और शास्‍त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला।

पुष्‍पाजंलि कार्यक्रम के बाद अंहिसा सर्किल पर महात्‍मा गांधी की मूर्ति पर माल्‍यापर्ण भी किया गया। कार्यक्रम में शांति मगंल, जगजीवनराम, आईदान चौधरी, ठाकराराम, सोहनलाल चौधरी, कन्‍हैयालाल वक्र, डॉ.मूलाराम चौधरी, हरीशचन्‍द्र सोलंकी, छगनलाल जाटव, आदिलभाई, महादेवसिंह, किरण मंगल, मेवाराम सोनी और आलोक सिंहल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

पाक सेना ने भारतीय गांव पर कब्जा किया



नई दिल्ली।। जब मनमोहन सिंह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से न्यू यॉर्क में मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अपने एक वीरान गांव को पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रही थी। कारगिल के बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास भारतीय क्षेत्र को कब्जे में लिया है। हालांकि सेना ने गांव में पाकिस्तानी सैनिकों की मौजूदगी की खबर को गलत बताया है। सेना के मुताबिक यह पाक समर्थित घुसपैठ की एक कोशिश थी जिसे नाकाम कर दिया गया।
LOC
सेना के उच्च सूत्रों के हवाले से फर्स्टपोस्ट वेबसाइट ने खबर दी है कि कुपवाड़ा के सालाबाटा गांव में अभी भी संघर्ष जारी है। पाकिस्तानी घुसपैठिए और स्पेशल सेना के जवान खाली पड़े घरों से भारतीय जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना भी मोर्चा संभाले हुए है और जवाबी कार्रवाई कर रही है।

नई दिल्ली में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि घुसपैठिए कौन हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शव बरामद किए गए हैं और उनके शरीर पर जो वर्दी हैं, उससे पाक सैनिकों के होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा जिस अनुशासित तरीके और रणनीति से घुसपैठिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे भी उनके स्पेशल फोर्स के जवान होने की धारणा मजबूत हो रही है।सैन्य सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ की यह घटना 23 सितंबर को ही हुई। उस दिन इस इलाके में पट्रोलिंग की ड्यूटी बदल रही थी। 20 कुमाऊं रेजिमेंट की ड्यूटी खत्म हो रही थी और 3-3 गोरखा को रूटीन पट्रोलिंग का काम संभालना था। पट्रोलिंग थोड़ी देर के लिए रुकने का फायदा उठाकर पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में घुस आई और कुछ भारतीय चौकियों व गांव में खाली पड़े घरों पर कब्जा जमा लिया।

हालांकि बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना ने गांव में पाक सैनिकों की मौजूदगी की खबर का पूरी तरह खंडन किया। सेना मुख्यालय ने स्प्ष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकियों ने एलओसी के केरान सेक्टर से घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन्स अभी जारी हैं।

प्रदर्शनी में नजर आया बापू का जीवन

प्रदर्शनी में नजर आया बापू का जीवन
-जल संसाधन मंत्री ने प्रदर्शनी को सराहा , सेकड़ो लोगो ने चित्रों में देखा बापू का जीवन

बाड़मेर
2 अक्टूबर 1869 के दिन इस दुनिया में आकर विश्व भर में अपने आदर्शो और बातो को लेकर हर किसी के लिए आदर्श बन चुके मोहनदास कर्मचंद गांधी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर जहां भर में याद किया गया। इस पावन दिवस के दिन सीसीडीयू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्थानीय पंचायत समिति प्रांगण में महात्मा द वारियर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आगामी दिनो में जिले के हर ब्लॉक में आयोजित होने वाली इस चित्र प्रदर्शनी को राज्य के जल संसाधन एवं राजस्व मंत्री हेमाराम ,चोधरी बाड़मेर संसद हरीश चोधरी , जिला प्रमूख मदन कोर , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , बाड़मेर प्रधान धाई देवी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम् आर गुगरवाल , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित , बाड़मेर विकास अधिकारी आईदान सिंह , पंचायत समिति सदस्य मूलाराम मेघवाल , गोपाल सिंह राजपुरोहित , बाड़मेर रशद अधिकारी सुरेश पुरोहित अमेट सेकड़ो लोगो ने इस चित्र प्रदर्शनी को सराहा। सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोकसिंह ने बताया कि 2 अक्टूम्बर का दिन महात्मा गांधी के जन्म दिवस होने के चलते विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। हर बरस 2 अक्टूम्बर की रोज महात्मा गांधी जयन्ति के अवसर पर कई आयोजन आयोजित किये जाते है इसी क्रम में बुधवार की रोज जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग और सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा जिले की सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय स्थानीय पंचायत समिति प्रांगण में किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े सैकड़ो फोटो लगाये गये और इस प्रदर्शनी को पहले जिला स्तर पर आयोजित किया गया और आगामी दिनो में ब्लॉक स्तर पर इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े उने द्वारा शुरू किये गये आन्दोलनों, स्मरणों और जीवन वृन्तान्तों और प्रमुख घटनाओं को बेहद सुन्दरता से आम जनमानस के सामने प्रदर्शित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी के आयोजन के पीछे मुख्य उदेश्य वर्तमान परिवेश में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की सार्थकता के साथ में सभी के सामने रखा गया ।

नागरिक सुरक्षा का दम भरने वाली सुरक्षा दांव पर 






नागरिक सुरक्षा का दम भरने वाली सुरक्षा दांव पर 



बाड़मेर सरकारी विभाग की लापरवाही किस हद तक हो सकती है इसका नमुना बाड़मेर के नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाऐ जा रहे नागरिक सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को आपातकाल के अन्दर किस तरह अपनी जान को बचाया जा सकता है इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यह प्रशिक्षण एक युवक के लिए उस समय भारी पड़ गया जब विभाग द्वारा सड़ा हुआ रस्सा देकर उसे 20 फीट ऊंचाई के भवन से उतरने को कहा गया । लेकिन मौहम्मद को क्या पता था की जो विभाग उसे आपातकाल मे जिन्दगी बचाने का प्रशिक्षण दे रहा है वह खुद आपातकाल में है और उसके लिए यह प्रशिक्षण अपनी जान पर बन आयेगा आप स्वंय देख सकते है किस तरह कैमरे में कैद हुआ है विभाग की लापरवाही का दृश्य और कैसे किसी युवक की जिन्दगी से विभाग खिलवाड़ करने से भी नही चुका । 


बाड़मेर शहर के जिला कलेक्ट्रेट के अन्दर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण के तहत शहर के नागरिको को आपातकाल स्थित में बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था लेकिन यही प्रशिक्षण एक युवक की जान पर आन पड़ा और युवक 20 फीट उचांई से रस्सी टुटने से गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन में घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । लेकिन विभाग की लापरवाही से हादसा होने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा और नही इस युवक से कुशलक्षेम पुछी और न इस लापरवाही के लिए किसी को इस मामले की जांच दी । यह पुरा मामला जिला कलेक्टर के आवास व ऑफीस से महज 100 मीटर की दुरी पर हुआ लेकिन किसी तरह की जिला कलेक्टर ने जहमत नही उठाई इस घटना की जानकारी लेने की । वही इस पुरी लापरवाही पर पर्दा डालते हुए विभाग के अधिकारी युवक के पांव फिसलने से घटना का होना बता रहे है लेकिन आप अपनी टीवी स्क्रिन पर चल रहे इस लाईव फुटेज को देखकर अंदाजा लगा सकते है है की युवक का पांव फिसला है या रस्सी टुटने से हादसा हुआ है अब क्या इस लापरवाही के लिए दोषियो के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएगी या युंही इस युवक की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले अधिकारीयो की लापरवाही पर पर्दा डाल दिया जाएगा । 










लो हो गया बस स्टैंड का लोकार्पण

लो हो गया बस स्टैंड का लोकार्पण 


बाड़मेर करीब 6 करोड़ की लागत से नवनिर्मित वृद्धिचंद जैन केंद्रीय बस स्टैंड का लोकार्पण बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया । लंबे समय से बस स्टैंड के उद्घाटन को लेकर जनता इंतजार कर रही थी। अब बस स्टैंड तैयार होने से जिलेवासियों को एक आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिली । 

वर्तमान समय में बाड़मेर शहर के बीचो-बीच स्थित तिलक बस स्टैंड पर बसों के ठहराव के दौरान यात्रियों व रोडवेज को भी भारी परेशानी होती है। एक तरफ ओवरब्रिज और दूसरे तरफ यातायात दबाव बढऩे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से कई बार यातायात जाम हो जाता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को भी कई बार जाम में फंसा रहना पड़ता है। लेकिन अब तीन मंजिला आधुनिक बस स्टैंड तैयार होने के साथ ही लोकार्पण होने से जिलेवासियों को इस समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना हें । 

लोकार्पण समारोह : नगर परिषद की ओर से निर्मित आधुनिक बस स्टैंड का लोकार्पण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने की । विशिष्ट अतिथि सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर,, नगर परिषद सभापति उषा जैन, उप सभापति चैनसिंह भाटी , विधायक मेवाराम जैनसहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत की। 

बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन: नगर परिषद की ओर से नवनिर्मित आधुनिक बस स्टैंड का नामकरण पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन के नाम से रखा गया है। नामकरण को लेकर नगर परिषद सभापति उषा जैन की अध्यक्षता में गत दिनों प्रस्ताव पारित हुआ था। सभापति के प्रयासों से बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन के नाम से किया गया है। ं भूखंड दानदाताओं की ओर से नामकरण को लेकर विरोध भी जताया गया लेकिन हाइकोर्ट की ओर से अपील खारिज कर दिए जाने से बस स्टैंड का नामकरण वृद्धिचंद जैन रखा गया। 
--
भीड़ वाले इलाके से होगा स्थानांतरित 

ऐसा है नया बस स्टैंड 

इस तरह चला काम : अगस्त 2012, काम शुरू : नवंबर 2012, काम पूर्ण : सितंबर 2013, समय लगा : 10 माह, लागत : 5.60 करोड़ 
ग्राउंड फ्लोर : 4 दुकानें, 1 एटीएम, 6 कियोस्क, अतिथि गृह, बुकिंग विंडो, अमानती सामान रूम, दो लिफ्ट, एक फायर फाइटिंग, अग्निशमन यंत्र, मिनी रेस्टोरेंट, प्याऊ, लेडीज व जेंट्स बाथरूम। 
फस्ट फ्लोर : बैंक बिल्डिंग, होटल व रेस्टोरेंट 
सैकंड फ्लोर : रोडवेज विभागीय ऑफिस, यात्री ठहराव होटल 10 कमरे। 
१० बसों का ठहराव : बस स्टैंड पर10 बसों के ठहराव की व्यवस्था, बस स्टैंड परिसर में दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड।