बुधवार, 25 सितंबर 2013

स्कूल छात्राओं का होगा कौमार्य परीक्षण: सरकार

एक तरफ जहां हम चांद पर पहुंचने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर कटटरपंथी धर्माध और पुरानी विचारधारा वाले दुनिया को मध्यकाल की बुराईयों से फिर रूबरू कराने का हरसंभव प्रयास करते है। नए सरकारी फरमान के मुताबिक 10वीं की समस्त छात्राओं को अब कौमार्य परीक्षण से गुजरना होगा।स्कूल छात्राओं का होगा कौमार्य परीक्षण: सरकार

वेबसाइट "द जकार्तापोस्ट डॉटकॉम " के मुताबिक सुमात्रा द्वीप में एक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि हाईस्कूल की छात्राओं का कौमार्य परीक्षण होना चाहिए। इस प्रस्ताव का यहां जबर्दस्त विरोध हो रहा है।

दक्षिण सुमात्रा के प्रबुमुलीह जिले के शिक्षा विभाग के प्रमुख मुहम्मद राशिद ने इस आशय का प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा है। कुछ अधिकारी लड़कियों को विवाहेतर संबंधों और वेश्यावृत्ति जैसे नकारात्मक कार्यो बचाने के नाम पर इसका समर्थन कर रहे हैं।

अखबार "कोमपास" ने राशिद के हवाले से कहा कि महिलाएं कुंवारी रहना चाहती हैं या नहीं, यह उनका अपना अधिकार है। लेकिन दूसरी तरफ हम छात्राओं को वैश्यावृत्ति जैसी नकारात्मक चीजों की ओर जाने से बचाना चाहते हैं। प्रोस्पेरस जस्टिस पार्टी के नेता हसरूल अजवर इसके पक्ष में हैं।

ऎसे परीक्षण निजता के अधिकार का हनन हैं।
- मोहम्मद नूह, शिक्षामंत्री

ऎसा कानून बनने की संभावना कम है क्योंकि अधिकारी राशिद के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे।
- अर्देनसियन फिकरी, प्रबुमुलीह के उप महापौर

पाकः जींस पहनने पर 7 छात्राओं पर जुर्माना



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने सात छात्राओं को परिसर में जींस पहनने पर जुर्माना लगाया है। इस आशय की जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनयूएसटी) ने विश्वविद्यायल परिसर में छात्राओं के लिए दुपट्टा धारण करना अनिवार्य कर रखा है और जींस पहनने पर पाबंदी लगा रखी है।


एनयूएसटी अधिकारियों ने हालांकि इस तरह की खबरों से इनकार किया है। अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों को 'शालीन' परिधान पहनने के लिए कहा गया है। विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा नोटिस के मुताबिक, कम से कम सात छात्राओं को दुपट्टा धारण नहीं करने या जींस पहनने के लिए जुर्माना किया गया है।



रिपोर्ट के मुताबिक, परिधान संबंधी निर्देश का उल्लंघन करने वाली कुछ छात्राओं से 5 सौ से एक हजार पाकिस्तानी रुपये जुर्माना वसूला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के कामकाज का तरीका एकदम सख्त है, क्योंकि सभी प्रशासकीय पदों पर सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी काबिज हैं।









डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शिक्षक ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि लड़कियों और लड़कों को एक साथ नहीं बैठने दिया जाता है और इसका उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना किया जाता है। शिक्षकों और छात्रों को पता है कि अगर उन्होंने प्रशासन की मर्जी के खिलाफ कुछ भी किया तो वे निकाले जा सकते हैं।

राजनितिक शख्शियत दो बार बाड़मेर के सांसद रहे अमृत नाहटा



राजनितिक शख्शियत दो बार बाड़मेर के सांसद रहे अमृत नाहटा 

बाड़मेर में अंगूर की बेलें लगाने का सपना दिखा बाड़मेर की जनता को दो बार छला अमृत नाहटा ने 





बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में शिक्षा और जागरूकता के चलते अक्सर जिले के बाहरी लोग आकर सांसद का चुनाव लड़ते। बाड़मेर के भोले भले लोगो को बातो में फंसना और झांसे देना। यह काम कर चुनाव तक जीत जाते ,ऐसी ही शख्शियत थी अमृत नाहटा। राजस्थान के पाली जिले के निवासी। अमृत नाहटा का जन्म 16 मई 1928 को हुआ था ,मूलतः साहित्य परवर्ती से जुड़े थे ,उन्होंने उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा से 1967 और 1971 में कांग्रेस से , प्रथम बार उन्होंने तन सिंह को 29933 मतों से हत्र कर संसद तक पहुंचे ,उन्होंने जो झूठे और बनावटी वायदे बाड़मेर की जनता से किये वो आज भी जुमले बोले जाते हें। अमृत नाहटा ने भोले भले लोगो को बाड़मेर में अंगूर की बेले लगा कर सर सब्ज बनाने का वादा किया। भोली भली जनता समझ नहीं पाई उन्हें जीता दिया। 1971 के मध्यावधि चुनावो में राजस्थान के शेर भेरो सिंह शेखावत के सामने बाड़मेर से दुबारा चुनाव लड़े , उन्होंने भेरो सिंह शेखावत जैसे दिग्गज को 50573 वोटो से हरा दिया। दूसरी बार चुनाव जीत कर वो वापस लौट के बाड़मेर नहीं आये ,यह बाड़मेर के लिए काले अध्याय के सामान था। जनता की भावनाओ के साथ नेता कैसा खिलवाड़ करते हें यह अमृत नाहटा ने बताया। नाहटा ने अगला चुनाव अपने गृह नगर पाली से लड़ा। 

अमृत नाहटा (16 मई 1928 – 26 अप्रैल 2001) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, जो तीन बार लोक सभा के लिए चुने गये, तथा फ़िल्म निर्माता थे। वो दो बार बाड़मेर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। यद्दपि उन्होंनेआपातकाल के पश्चात कांग्रेस को छोड़ दिया और 1977 में विवादास्पद फ़िल्म किस्सा कुर्सी का बनाने चले गये। उन्होंने एक बार दुबारा जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पाली निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा और लोकसभा में अपनी सेवायें दी।


पूर्व जीवन और शिक्षा 

नाहटा का जन्म जोधपुर, राजस्थान में 16 मई 1928 को हुआ। उन्होंने जसवंत कॉलेज, जोधपुर से कला संकाय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। 
वृत्ति[संपादित करें]

साहित्यिक वृत्ति 

नाहटा ने अपने करियर शिक्षक और अनुवादक के रूप में आरम्भ किया; अपने पूर्ण करियर के दौरान उन्होंने मैक्सिम गोर्की, जोसेफ़ स्टालिन, व्लादिमीर लेनिन, माओ त्से-तुंग और लीउ शओची के कार्यों सहित अंग्रेजी से हिन्दी में बारह पुस्तकों को अनुवादित कर प्रकाशित किया। 

राजनीतिक वृत्ति[

बाद के दिनों में नाहटा राजनीति कि मैदान में उतरे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ थामा, वो चौथी लोक सभा (1967-70) और पाँचवीं लोक सभा (1971-77) के लिए बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने। आपातकाल के पश्चात उन्होंने राजनीति का मैदान छोड़ा और 1977 में एक विवादास्पद फ़िल्म किस्सा कुर्सी का बनायी तथा जनता पार्टी में शामिल हो गये। अगले आम चुनाव में वो पाली निर्वाचन क्षेत्र से छठी लोक सभा में पहुँचे। 


फ़िल्में के निर्माता के रूप में बहुचर्चित 

उन्होंने फ़िल्मों में भी अपना भाग्य आजमाया, उन्होंने तीन फ़िल्मों में निर्माता और निर्देशक का कार्य किया: जिनमें प्रथम संत ज्ञानेश्वर जो एक धार्मीक जीवनी- चलचित्र था 1965 में प्रदर्शित किया। 1967 में उन्होंने अपनी दूसरी रहस्यमय फ़िल्म रातों का राजा का निर्माण किया। 1977 में उन्होंने राजनीति पर आधारित फ़िल्म किस्सा कुर्सी का का निर्माण सम्पन्न किया। यह फ़िल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी पर व्यंग्य थी जिसे आपातकाल की अवधि के दौरान प्रतिबंधित कर दिया, प्रमाणन बोर्ड के कार्यालय से सभी मुद्रित प्रतियाँ ले ली गयी जिसके बाद उन्होंनेगुड़गांव में मारुति कारखाना खोला जहाँ जलने की घटना घटित हुई, इसके अनुवर्ती जाँच के लिए शाह आयोग स्थापित किया गया। नहाटा ने अन्य किसी फ़िल्म का निर्माण नहीं किया। 

26 अप्रैल 2001 को दिल्ली में एस्कॉर्ट्स अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान, 74 वर्ष की आयु में उनका देहान्त हो गया। वो अपने परिवार में अपनी पत्नी सहित, दो बेटे और एक पुत्री को छोडकर चले गये। 

"रामलीला" के पोस्टर पर रोक

जयपुर। जयपुर की एक अदालत ने संजय लीला भंसाली की फिल्म "रामलीला" के पोस्टर पर अंतरिम रोक लगा दी है। परिवाद में आरोप है कि पोस्टर में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का ब्लाउज खींचते हुए नजर आ रहे हैं और इसके नीचे टैगलाइन लिखी है,"गोलियों की रासलीला-रामलीला"।"रामलीला" के पोस्टर पर रोक
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-4 ने निर्माण नगर निवासी आर.बी. यादव व बी.आर. जाखड़ के परिवाद पर श्यामनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे।

परिवाद में आरोप लगया गया था कि फिल्म "गोलियों की रासलीला-रामलीला" फिल्म का विज्ञापन समाचार पत्र में 16 सितम्बर को छपा था। विज्ञापन में दिखाई गई अश्लीलता से धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है।

इतना ही नहीं यू टयूब पर भी फिल्म का ट्रेलर शर्मसार करने वाला है। निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री ने फिल्म में रासलीला, रामलीला शब्दों का प्रयोग और अश्लीलता से धार्मिक भावनाओं का अपमान किया।

बाड़मेर रिफायनरी शिलान्यास स्थल से शिलान्यास पट्टिका गायब सोनिया गाँधी ने किया था शिलान्यास

रिफायनरी शिलान्यास स्थल से शिलान्यास पट्टिका गायब सोनिया गाँधी ने किया था शिलान्यास

बाड़मेर गत रवि वार को सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र के साजियाली गाँव में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी ने ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी का शिलान्यास किया था। आज मौके पर शिलान्यास पट्टिका गायब हें ,
पचापदा के साजियाली के समीप सरकारी जमीन पर श्रीमती सोनिया गांधी ने पेंतीस हज़ार करोड़ की लागत की रिफायनरी का हज़ारो लोगो की उपस्तिथि में शिलान्यास किया था ,इस समारोह में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित एच पी सी एल के अधिकारी भी मौजूद थे ,शिलान्यास के दो दिन बाद ही शिलान्यास स्थल से अनावरण पट्टिका को हटा दिया ,सम्बंधित अधिकारियो से बात की तो उन्होंने बताया की शिलान्यास पट्टिका एच पी सी एल के अधिकारी साथ ले गए हें क्यूंकि शिलान्यास स्थल एकांत और सुनसान स्थान पर हें ऐसे में इसकी रखवाली कौन करे ,प्रशासनिक अधिकारियो ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया की यह नियम हे की जिस दिन रिफायनरी की पहली नीव पड़ेगी तभी शिलान्यास पट्टिका को मौके पर लगाया जाएगा

--

कांग्रेस्सियो ने लगाया आरोप भूमाफिया कर रहे नगरपालिका के माध्‍यम से सरकारी भूमि पर कब्‍जा


कांग्रेस्सियो ने लगाया आरोप भूमाफिया कर रहे नगरपालिका के माध्‍यम से सरकारी भूमि पर कब्‍जा

नगर सुधार न्‍यास की घोषणा क्रियान्विति की मांग

बाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी सहित वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं और प्रबुद्व नागरिकों ने मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर में नगर सुधार न्‍यास कार्यालय शीघ्रताशीघ्र खुलवानें की मांग की है।

मुख्‍यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि इसी साल अप्रेल में राजस्‍थान सरकार ने पांच जिलों सहित बाड़मेर में भी नगर सुधार न्‍यास खोले जाने की घोषणा की थी। उक्‍त घोषणा के बाद नगर सुधार न्‍यास कार्यालय वैद्यानिक रूप से खोले जाने हेतु जिला कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में 6 सदस्‍यीय कमेटी का भी गठन किया गया था, लेकिन घोषणा के करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी आज दिन तक ना तो नगर सुधार न्‍यास के सचिव पद पर किसी की नियुक्ति की गयी है और ना ही उक्‍त कार्यालय के लिए भवन का आवंटन किया गया है। जोशी ने ब‍ताया कि आज दिन तक नगर सुधार न्‍यास के लिए भूमि सीमांकन का कार्य भी शुरू नहीं किया गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि घोषणा के बावजूद भी नगर सुधार न्‍यास कार्यालय ना खुल पाने के कारण शहर का विकास अवरूद्व हो गया है। साथ ही सरकारी भूमि की प्रभावी देखभाल ना होने के कारण भूमाफिया नगरपालिका के माध्‍यम से सरकारी भूमि पर कब्‍जा कर रहे है।

अशोक गोलेच्‍छा, पारसमल छाजेड़, छगनलाल जाटव, बुधरमल, मिश्रीमल मालू, सोहनलाल चौधरी, जगदीश जाखड़, चैनाराम सारण और हरीशचंद सोंलकी सहित कई लोगों ने ज्ञापन में नगर सुधार न्‍यास कार्यालय शीघ्रताशीघ्र खुलवानें की मांग की है।

आसाराम की सहयोगी शिल्पी ने किया सरेंडर

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम की एक ओर सहयोगी शिल्पी ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। आसाराम के छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता ने जोधपुर जिला और सेशन न्यायालय में अपने वकील के साथ पेश होकर सरेंडर किया। इससे पहले कोर्ट ने शिल्पी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। आसाराम की सहयोगी शिल्पी ने किया सरेंडर
शिल्पी पर पीडिता को आसाराम से मिलाने और जोधपुर लेकर आने का आरोप है। इसके साथ ही शिल्पी पर आरोप है कि वह आसाराम को लड़कियां सप्लाई किया करती थी। शिल्पी के सरेंडर करने से पुलिस को इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर आसाराम के बेटे नारायण सांई भी जोधपुर आए हैं हालांकि सांई आसाराम से कब मिलेगी या किस कारण यहां आए हैं इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही।

बीजेपी की आंधी को वोट में बदलना है: नरेंद्र मोदी

भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आज पहली बार यहां एक सार्वजनिक रैली के दौरान मंच साझा किया और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया हालांकि उनके बीच गर्माहट का अभाव दिखा.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से मोदी का कद बढ़ाये जाने से आडवाणी अप्रसन्न हैं और बाद में ऐसा लगता है कि दोनों में मेला मिलाप हो गया है. आडवाणी ने मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलदस्ता भेंट किया.

चौहान ने जब सम्मान प्रदर्शित करते हुए आडवाणी के पांव छुए तब उन्होंने गर्मजोशी से इसका जवाब दिया लेकिन जब मोदी ने उनके चरण स्पर्श किये तब उन्होंने मोदी की ओर देखे बिना ही अपने हाथ जोड दिये.

मोदी जहां देशभर में बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित करने निकले है, वहीं आडवाणी ने अपने भाषण में कहा,"आज बीजेपी भारतीय राजनीति के जिस मुकाम तक पहुंची है, वह ओजपूर्ण भाषणों से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और तपस्या से पहुंची है. हम केवल भाषणों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि हमारे काम के आधार पर ऐसा होगा."

आडवाणी ने केंद्र में पूर्ववर्ती राजग सरकार और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकारों के कामकाज की सराहना की. उन्होंने मोदी के साथ ही शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के कामकाज की सराहना की. आडवाणी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें इस पद के लिये चुना है.

रैली में उपस्थित लोगों की ओर से मोदी का नाम पुकारे जाने पर आडवाणी ने अपना संक्षिप्त भाषण समाप्त कर दिया. इससे पहले भी जब पार्टी कार्यकर्ता फोटो के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को फूलों की एक माला के बीच ला रहे थे तब आडवाणी और मोदी के बीच जगह खाली थी जिसे मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके बीच खडे होने का आग्रह कर भरा.

आडवाणी के बाद अपने भाषण में राजनाथ ने कहा,"मोदी देश के प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं अगर बीजेपी कार्यकर्ता बूथस्तर से ही कठिन परिश्रम करें." पार्टी नेता उमा भारती ने भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री और मोदी को राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी के एक विपक्षी दल से केंद्र में छह वर्ष तक के शासन तथा कुछ राज्यों में सरकार बनाने के सफर का उल्लेख करते हुए आडवाणी ने राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और मोरारजी देसाई जैसे समाजवादी नेताओं के साथ बिताये गये अपने समय को याद किया.

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में कई दलों के सहयोग से राजग सरकार बनने और कुछ राज्यों में भी बीजेपी के गठबंधन सरकार बनाने का जिक्र करते हुए आडवाणी ने कहा कि कोई दूसरी पार्टी उनके प्रदर्शन और रिकार्ड को चुनौती नहीं दे सकती. उन्होंने ऐसे लोगों की भी आलोचना की जो समझते हैं कि बीजेपी हमेशा विपक्ष में रहेगी.

उन्होंने कहा,"आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी और राजग के प्रदर्शन के आधार पर जीतेंगे. कोई भी पार्टी बीजेपी और राजग की तुलना नहीं कर सकती."

आडवाणी ने कहा,"यह हमारी उपलब्धि है जो हमें जीत दिलायेगी. हम केवल भाषण के आधार पर नहीं बल्कि आपने प्रदर्शन, नेतृत्व, उपलब्धियों और काम के आधार पर जीत दर्ज करेंगे." कुछ दिन पहले छत्तीसगढ में अपने संबोधन को याद करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रत्येक गांव में बिजली लाने की प्रशंसा की.

आडवाणी ने कहा,"कितने राज्य ऐसे हैं जो यह दावा कर सकते हैं? पहले मोदी ने गुजरात में ऐसा किया, फिर शिवराज ने मध्यप्रदेश में और इसके बाद छत्तीसगढ में रमण सिंह ने किया. कोई अन्य ऐसा राज्य नहीं जहां 24 घंटे बिजली रहती है."

आरएसएस को विस्फोट मामलों में फंसाने को झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस: राजनाथ

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अजमेर विस्फोट मामले में आरएसएस को फंसाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया.

राजनाथ ने यहां बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अजमेर विस्फोट मामले में आरोपी भावेश पटेल ने अपने बयान में कहा है कि गृह मंत्री और पूर्व गृह राज्य मंत्री के साथ कांग्रेस के एक महासचिव ने उससे विस्फोट मामले में सरसंघचालक मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का नाम लेने को कहा था.’’

सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब खबरों के अनुसार पटेल ने एनआईए की विशेष अदालत को लिखे अपने पत्र में दावा किया है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को आतंक मामले में फंसाने के लिए उस पर उनका नाम लेने के लिये जोर दिया था.

खबरों में आए पटेल के इस बयान से कांग्रेस का पर्दाफाश होने का उल्लेख करते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा, ‘‘लोग झूठ का सहारा तब लेते हैं जब सचाई का अभाव होता है.’’ महाभारत युद्ध के संदर्भ में कांग्रेस की तुलना कौरवों से करते हुए राजनाथ ने कहा कि वे पांडवों (बीजेपी) को नहीं पराजित कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई है और वह 2013 में मध्यप्रदेश चुनाव और 2014 में आम चुनाव में जीत दर्ज करेगी चाहे कांग्रेस कितने भी झूठ का सहारा क्यों न लें?

देश में अगला चुनाव कांग्रेस नहीं सीबीआई लड़ेगी: मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगला विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने का कांग्रेस में दम नहीं रहा है, इसलिए कांग्रेस नहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) चुनाव लड़ेगी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में बुधवार को मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने आपातकाल के बाद के चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के आधार पर कांग्रेस को चेताया कि अगर उसने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया तो जनता एक-एक अत्याचार का हिसाब लेगी.

मोदी ने आगामी चुनाव में सीबीआई के दुरुपयोग की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपने उम्मीदवार को उतारने का दम नहीं है, लिहाजा इसके लिए वह सीबीआई को मैदान में उतारेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि अगर उसने दमनचक्र चलाया तो उसका हाल आपातकाल के बाद के चुनाव जैसा होगा.

केंद्र की कांग्रेस सरकार पर मोदी ने भाजपा या राजग से जुड़े दलों की प्रदेश सरकार को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली सहित गरीबों की योजनाओं का लाभ भी भाजपा शासित राज्यों को नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस इन प्रदेश के लोगों को उनके हक से दूर कर रही है, कांग्रेस को इन प्रदेश के लोगों के दर्द की चिंता नहीं है. साथ ही मोदी ने सवाल किया कि क्या इन प्रदेशों के लोग हिंदुस्तान के नहीं हैं. कांग्रेस को हर मामले में राजनीति दिखती है.

ललित मोदी पर BCCI ने आजीवन पाबंदी लगाई

मुंबई: बीसीसीआई ने आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है । मोदी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में लिया गया। ललित मोदी पर BCCI ने आजीवन पाबंदी लगाई
इस प्रकार बुधवार को ललित मोदी को दोहरा झटका लगा। एक तरफ तो उनपर आजीवन पाबंदी लगाई गई और दूसरी तरफ मोदी ने बीसीसीआई की आमसभा की बैठक पर रोक लगाने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत ललित मोदी की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह बीसीसीआई का अंदरूनी मामला है और कोर्ट इसमें दखल नहीं देगा। सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी से कहा कि वह बीसीसीआई की विशेष आम सभा के समक्ष पेश होकर अपने खिलाफ लगे आरोपों पर सफाई दें। हालांकि प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद ललित मोदी अब भी बीसीसीआई के निर्णय को अदालत में चुनौती दे सकते हैं।

इससे पहले, दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा बीसीसीआई की इस बैठक पर लगी रोक को हटाने के फैसले के खिलाफ ललित मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को भी बुधवार को ही खारिज किया गया। दरअसल, दिल्ली हाइकोर्ट ने बैठक पर लगी रोक को हटा दिया था, जिसके बाद मोदी पर आजीवन प्रतिबंध के लिए चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक बुलाई गई थी। मोदी पर बैन लगाने का फैसला बीसीसीआई की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

स्कूली छात्र ने लूटा बैंक, मां ने पकड़वाया

लंदन। ब्रिटेन में एक स्कूली छात्र ने नकली बंदूक की मदद से बैंक को लूट लिया। स्कूल के "आदर्श विद्यार्थी" माने जाने वाले इस 15 वर्षीय छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कानूनी कारणों से उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है। घटना गत शुक्रवार की है।स्कूली छात्र ने लूटा बैंक, मां ने पकड़वाया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र ने इंग्लैंड के लीवरपुल शहर स्थित बारकले बैंक की शाखा से नकली बंदूक दिखाकर 2 हजार पौंड (करीब दो लाख रूपए) लेकर फरार हो गया।

हालांकि, घर से लूटी गई राशि और नकली हथियार मिलने के बाद मां ने स्वयं छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट में जब उसे पेश किया गया तो मां फूट फूट के रोने लगी।

मामले की सुनवाई कर रहे जज इयान लोमेक्स ने कहा कि छात्र ने ऎसे बर्ताव किया जैसे वह कोई विडियो गेम खेल रहा हो। यह एक बहुत गंभीर मामला है।

अभियोजन पक्ष के वकील डेबरा चैन ने बताया कि छात्र मुंह ढककर बैंक में गया था और वहां कैशियर को बंदूक दिखाकर कहा कि कुछ बेवकूफी भरा काम मत करना। मैं अभी पांच साल की सजा काटकर जेल से छूटा हूं।

कैशियर ने ऎसे नोटों की गड्डी बैग में डाल दी जो बैंक से बाहर निकलते ही रंग छोड़ देती है। चैन ने बताया कि उसे पैसे इसलिए चाहिए थे क्योंकि आसपास के लोगो के पास अच्छे चीजें होने के कारण जलन होती थी।

चैन ने कोर्ट को बताया कि छात्र स्कूल में एक आदर्श विद्यार्थी था जो कोई शरारत नहीं करता था। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी छात्र बहुत अच्छे परिवार से आता है और पढ़ाई में बहुत अच्छा कर रहा था।

कोर्ट ने छात्र को जमानत दे दी है। उसे 15 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।

भोपाल से महाकवरेज : महाभारत के सारे पात्र हैं यहां : सुषमा

भोपाल। भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ दोपहर सवा एक बजे भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ को देखकर सभी नेता गदगद हो गए। सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा की जिन राज्यों में सरकार है, वहां विकास की गंगा बह रही है। इसी के दम पर हम देश में विकास की बात करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे। महाकुंभ को लेकर ये दावे किए गए कि यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है। शीर्ष नेताओं ने मोदी को पीएम और शिवराज को फिर से सीएम बनाने की बात कही।
भोपाल से महाकवरेज : महाभारत के सारे पात्र हैं यहां : सुषमा
पितामह आडवाणी ने की मोदी की प्रशंसा

भाजपा महाकुंभ में सबसे पहले पार्टी के पितामह लालकृष्ण आडवानी ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि 53 हजार 714 पोलिंग स्टेशन से आए सभी कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया कि पार्टी दुनिया की कितनी बड़ी पार्टी है। यही कार्यकर्ता मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने भाजपा की उपलब्घियों को गिनाया। हमारी पार्टी भाषणों के आधार पर काम नहीं करेगी, बल्कि काम के आधार पर जीतने की बात करेगी। भाजपा की जहां भी सरकार है वहां विकास की गंगा बह रही है। इन्हीं उपलब्घियों पर हम आगे बढ़ेंगे।

राजनाथ ने की शिवराज की तारीफ

इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संबोधन दिया। उन्होंने आडवाणी के बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई है। सिंह ने शिवराज के कार्यकाल की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी के लिए नारे लगाकर भाषण को अनसुना किया। ठीक ऎसा ही जयपुर में हुई भाजपा रैली के दौरान भी हुआ था।

उमा ने साधा दिग्गी पर निशाना

राजनाथ के बाद उमा भारती ने अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने आडवाणीजी के बारे में बताया कि कुछ नेता दूर से अच्छे लगते हैं, पर पास जाने पर वे उतने अच्छे नहीं होते। लेकिन आडवाणीजी ऎसे नेता हैं जो हर तरफ से अच्छे और बड़े लगते हैं। उमा ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा।

इन्होंने भी किया संबोधित

पूर्व अध्यक्ष वैंकेया नायडू, मुरली मनोहर जोशी, अरूण जेटली,्र सुषमा स्वराज, शिवराजसिंह चौहान।


भोपाल के जम्बूरी मैदान से लाइव

दोपहर 3.14 : शिवराज ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्घियां, एमपी में लाएंगे उद्योग-धंधे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। युवा तुम आगे बढ़ो तभी राज्य आगे बढ़ेगा

दोपहर 3.12 : बोले शिवराज, गेहूं के उत्पादन में पंजाब और हरियाणा का स्थान छीनकर एमपी को नम्बर एक बना देंगे।

दोपहर 3.00 : आचार संहिता नहीं लगी तो नर्मदा और शिप्रा नदी को जोड़ देंगे। आडवाणीजी को आना होगा लोकार्पण को। फिर मौका मिला तो विकास की गंगा को और आगे बढ़ाएंगे। : शिवराज

दोपहर 2.58 : शिवराज सिंह ने शुरू किया संबोधन। गिनाई घोटालों की लिस्ट।

दोपहर 2.51 : सुषमा स्वराज ने भीड़ को नमन करने के बाद शुरू किया वक्तव्य। कहा कि महाभारत के सभी पात्र यहां हैं, युधिष्ठर, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, भीष्म पितामह आदि।

दोपहर 2.43 : अरूण जेटली ने शुरू किया संबोधन। शिवराज की तारीफ, केन्द्र सरकार की खिंचाई की

दोपहर 2.40 : शिवराज ने फिर पढ़ाया उत्साही कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ

दोपहर 2.32 : वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का संबोधन

दोपहर 2.25 : शिवराज ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मेरी तस्वीरों को रखे नीचे। पीछे बैठने वाले कार्यकर्ताओं को मंच पर नहीं दिख पा रहा

दोपहर 2.19 : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने शुरू किया संबोधन

दोपहर 2.15 : मोदी और शिवराज को मिलेगा देश का आशीर्वाद : उमा

दोपहर 2.05 : उमा ने याद किया मि. बंटाधार (दिग्विजय सिंह) को, कहा वे मोदी से पहले मुझे दे चुनौती

दोपहर 2.01 : उमा भारती ने शुरू किया भाषण।

दोपहर 1.58 : राजनाथ ने कहा कि शिवराज एमपी में फिर बनेंगे तीसरी बार मुख्यमंत्री

दोपहर 1.50 : राजनाथ सिंह ने महंगाई-भ्रष्टाचार और सुरक्षा में कमजोरी पर केन्द्र पर निशाना साधा। शिवराज के कार्यकाल की तारीफ की

दोपहर 1.47 : राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुरू किया संबोधन

दोपहर 1.46 : महाकुंभ का किया आडवाणी ने आगाज

दोपहर 1.44 : छत्तीसगढ़ की हालिया यात्रा को किया याद, मोदी, शिवराज और रमन सिंह के कार्यो की खुलकर की तारीफ

दोपहर 1.40 : आडवाणी ने पार्टी के इतिहास का किया याद और कहा कि धीरे-धीरे भाजपा ने विपक्ष की भूमिका से आगे बढ़कर राज्य और देश में प्रतिनिधित्व किया

दोपहर 1.36 : तपस्या और परिश्रम से भाजपा पहुंची यहां तक, सब पोलिंग स्टेशन से कार्यकर्ताओं से आने पर जताया हर्ष

दोपहर 1.34 : आडवाणी ने शुरू किया संबोधन

दोपहर 1.32 : भाजपा के सभी विरोधी खेमों के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे। एमपी के तीनों शीर्ष नेता उमा भारती, कैलाश जोशी और सुंदरलाल पटवा भी साथ में बैठे

दोपहर 1.30 : कार्यकर्ताओं का जोश मोदी के लिए, पर लहरा रहे शिवराज के पोस्टर

दोपहर 1.27 : भाजपा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने संभाल रखा है मंच, कार्यक्रम का कर रहे हैं संचालन

दोपहर 1.25 : मोदी ने राजनाथ सिंह के भी छुए पैर

दोपहर 1.20 : मोदी, आडवाणी, शिवराज समेत सभी शीर्ष नेताओं के बड़े कटआउट महाकुंभ में लगाए गए हैं

दोपहर 1.15 : सभी शीर्ष नेताओं का स्वागत किया गया।

दोपहर 1.13 : मोदी ने आडवाणी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद।

दोपहर 1.10 : जम्बूरी मैदान पर पहुंचे मोदी, आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह समेत सभी बड़े नेता।

दोपहर 12.42 : भाजपा नेता ने मंच से 5 लाख 71 हजार कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में शामिल होने का किया दावा

दोपहर 12.40 : गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के अधिकारी मैदान में पहुंचे

दोपहर 12.30 : एक कार्यकर्ता गर्मी और भीड़ में चक्कर आने से बेहोश हुआ। अस्पताल किया रवाना

दोपहर 12.25 : नरेन्द्र मोदी के राजाभोज एयरपोर्ट पर आने की सूचना मिली


शिवराज ने किया स्वागत

पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी, सुषमा स्वराज, मुरलीमनोहर जोशी, वैंकया नायडू, अनंत कुमार, उमाभारती, समेत सभी शीर्ष नेता जम्बूरी मैदान में एकसाथ आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सबका अभिनंदन किया।


मोदी-आडवाणी ने मंच किया साझा

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक साथ नजर आए। हालांकि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन मोदी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आडवाणी की नाराजगी बढ़ी थी। भोपाल में पहला मौका मिला जब दोनों नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए। कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने हिस्सा नहीं लिया। जानकारी के अनुसार विशेष विमान की व्यवस्था नहीं हो पाने से वे नहीं आ पाए।

महाकुंभ में जा रही तीन बसें पलटीं, दो मरे

भोपाल में हो रहे भाजपा सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रही बसें विभिन्न स्थानों पर हादसों का शिकार हो गईं। इनमें करीब 100 लोग घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। बीती रातबड़वानी से भाजपाइयों को लेकर भोपाल महासम्मलेन में जा रही बस को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई वहीं 55 से ज्यादा घायल हो गए, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि जिस वक्त हादसा हुआ अधिकतर कार्यकर्ता सो रहे थे।

भोपाल में आज हो रहे भाजपा के महासम्मेलन में जाने के लिए बड़वानी के कार्यकर्ता कल बस रात को रवाना हुए थे। पुलिस के अनुसार बस (एमी 46-पी-1711) नांदेड़ में पुलिया के पास एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार करीब 56 लोग घायल हो गए।

घायलों को साथ चल रही दूसरी गाडियों में सवार लोगों ने बाहर निकला और महू के अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल प्रेमसिंह पिता तुलसीराम (22), टीकाराम, जितेंद्र कमलसिंह भाकीराम और ओसानिया को इंदौर स्थित बड़े अस्पताल (एमवाय हॉस्पिटल) भेजा गया है। जहां इलाज के दौैरान प्रेमसिंह की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल मगन पिता रतन ने भी महू में दम तोड़ दिया। इंदौर आए घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बस ट्रक से टकराई

इटरसी से भाजपा महाकुंभ में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। हादसा नागपुर-भोपाल मार्ग पर केसला गांव में बनी पुलिया पर हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए इटारसी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महिला कार्यकर्ताओं की पलटी बस

भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में सीहोर इलाके से आने के लिए निकली भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की बस सीहोर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर फंदा स्थित टोल टैक्स बैरियर के समीप पलट गई। हादसे में बस में सवार 35 महिलाएं घायल हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह खरगोन से महिला कार्यकर्ता निकली थीं। घायल महिलाओं में से 25 को यहां के सरकारी अस्पताल में और दस को गंभीर हालत में भोपाल ले जाया गया है।

दरिंदगी की हद, दुष्कर्म से बाहर आई बच्ची की आंतें

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन में सोमवार रात एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ हुए रेप ने देश की राजधानी नई दिल्ली में 16 दिसबंर को में चलती बस में हुए गैंगरेप की हैवानियत को भी पीछे छोड़ दिया। सीकर के पाटन थाना इलाके में दुष्कर्मी ने बालिका के साथ हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए दुष्कर्म के बाद उसे ट्रैक पर फेंक दिया। दुष्कर्म के कारण बालिका की आंतें बाहर आ गई।दरिंदगी की हद, दुष्कर्म से बाहर आई बच्ची की आंतें
घटना के बाद पीडिता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची, उसकी हालत देख परिजन सकते मे आ गए। जैसे तैसे खुद को संभाल कर बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। बालिका को देर रात जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रैफर किया गया, जहां रात में ही उसका ऑपरेशन शुरू किया गया। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मिठाई का झांसा दे ले गया
पुलिस ने बताया कि पाटन थाना इलाके के गांव डाबला निवासी साढ़े तीन वष्ाीüय बालिका बीती रात करीब साढ़े आठ बजे घर से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर कू लर से पानी लेने गई थी। यहां अज्ञात व्यक्ति उसे मिठाई खिलाने का झांसा देकर स्टेशन के समीप किसी सुनसान स्थान पर ले गया। दुष्कर्म के बाद बालिका के अचेत हो जाने पर आरोपी उसे ट्रैक पर फेंक कर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद बालिका को होश आने पर वह लहूलुहान हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। बालिका का दादा रेलवे में गैंगमैन है व पिता खेती का काम करता है। इनका पुश्तैनी मकान भी रेलवे क्वार्टरों के समीप है। बालिका हर रोज यहां पानी लेने आती थी।

स्थिति बेहद नाजुक, किया ऑपरेशन
पीडित बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है। शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव हैं। जेकेलोन अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान बच्ची की आंतें बाहर निकल आई। रात को ही उसका ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष दीपक कालरा ने मामले में जेकेलोन अस्पताल अधीक्षक से बातचीत कर जानकारी ली है।


सीकर में पहले भी हो चुकी है दरिंदगी
सीकर जिले में पिछले साल भी कुछ युवक फिल्म देखकर लौट रही एक नाबालिग लड़की को उसके घरवालों के सामने से उठा ले गए थे। आरोपियों ने इसके बाद उससे गैंगरेप किया और सड़क पर फेंक गए थे। पीडिता अभी भी सदमे और घावों से बाहर नहीं निकल पाई है। इसके अलावा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बरसों तक MLA खेलता रहा महिला के जिस्‍म के साथ, मुख्‍यमंत्री को भी पता था!



जयपुर। निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना पर दुष्कर्म व धोखाधड़ी के आरोप लगाने वाली महिला ने खुलासा किया है कि उसने 2000 में मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन न्याय नहीं मिला। एएसपी व एडीएम को मंगलवार को नागौर में ज्ञापन देने पहुंची इस महिला ने सीआईडी जांच में अविश्वास जताते हुए सीबीआई जांच की तो मांग की ही, साथ ही यह भी कहा कि अब मैं स्वाभिमान की मौत मरना चाहती हूं। न्याय नहीं मिला तो 10 दिन बाद नागौर कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगी और सबको मरकर दिखाऊंगी।
बरसों तक MLA खेलता रहा महिला के जिस्‍म के साथ, मुख्‍यमंत्री को भी पता था!
अपने अधिवक्ता के साथ यह महिला पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी। एसपी व कलेक्टर के कार्यालयों में नहीं होने की वजह से उसने एएसपी व एडीएम को ज्ञापन दिया। राज्‍यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में लिखा है कि राज्‍य में कांग्रेस की सरकार है और मेरे पति (उदयलाल आंजना) निंबाहेड़ा से विधायक है। आंजना के रसूख और रुतबे की वजह से उसकी किसी भी एजेंसी से निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

वो आरोप लगा रहे हैं जांच हो

महिला ने यह भी कहा कि आंजना मीडिया में यह आरोप लगा रहे हैं कि महिला षड्यंत्रकारी है। चुनाव देखकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। आंजना के इन आरोपों व दावों में कितनी सच्‍चाई है इसकी भी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आंजना की जो बेतहाशा संपत्ति है उसमें से उसे एक फूटी कौड़ी नहीं चाहिए।

हर आधे घंटे में मिल रही है धमकियां

उधर आंजना के साथ आए उसके अधिवक्ता महावीर विश्नोई ने आरोप लगाया कि महिला के केस की पैरवी करने की वजह से उसे व महिला को अनजान फोन कॉल्स से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ये धमकियां कौन दे रहे हैं और क्यों दे रहे हैं यह भी सामने आना चाहिए। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

न्याय नहीं मिला तो मरकर दिखाऊंगी

महिला ने सीबीआई से जांच नहीं कराने और मुख्यमंत्री द्वारा सुनवाई नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उसने कहा है कि 10 दिन में सीबीआई जांच शुरू नहीं होती है तो वह नागौर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन पर बैठेगी और अपनी जान देकर दिखाएगी। महिला ने कहा कि जिल्लत भरी जिंदगी के साथ स्वाभिमान की मौत पसंद करूंगी।

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के सेट पर आग लगी

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के सेट पर आग लग गई, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के सेट पर आग लगी
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सेट पर रात की शिफ्ट में शूटिंग पूरी हुई थी और सुबह की शिफ्ट के लिए तैयारी की जा रही थी।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह करीब सवा आठ बजे लगी और चार दमकल इंजनों, पांच टैंकरों और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। कपिल का यह शो काफी लोकप्रिय है और इसमें बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते रहे हैं।

गायक सोनू निगम के मुख्य अतिथि के रूप में इस शो में जाने की संभावना थी। सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा, "क्या आप सभी कल्पना कर सकते हैं? मैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए तैयार हुआ और उसी दिन सेट जलकर राख में तब्दील हो गया।"

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफाः 7वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने देश के करीब 85 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के महज कुछ दिन बाद ही ही बुधवार को यूपीए सरकार ने सातवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी। यह वेतन आयोग अगले 2 साल में अपनी सिफारिशें पेश करेगा। नए वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफाः 7वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी संगठन सातवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। जानकार इसे चुनावी तोहफा मान रहे हैं क्योंकि इस बार चुनाव को देखते हुए सरकार ने वक्त से पहले ही वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी है। जानकारों का यह मानना है कि इस बार सरकार तय वक्त से वेतन आयोग की सिफारिशों को भी लागू कर देगी।

इससे पहले छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार ने 1 जनवरी 2006 से लागू किया था।