कांग्रेस्सियो ने लगाया आरोप भूमाफिया कर रहे नगरपालिका के माध्यम से सरकारी भूमि पर कब्जा
नगर सुधार न्यास की घोषणा क्रियान्विति की मांग
बाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और प्रबुद्व नागरिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर में नगर सुधार न्यास कार्यालय शीघ्रताशीघ्र खुलवानें की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि इसी साल अप्रेल में राजस्थान सरकार ने पांच जिलों सहित बाड़मेर में भी नगर सुधार न्यास खोले जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के बाद नगर सुधार न्यास कार्यालय वैद्यानिक रूप से खोले जाने हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया था, लेकिन घोषणा के करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी आज दिन तक ना तो नगर सुधार न्यास के सचिव पद पर किसी की नियुक्ति की गयी है और ना ही उक्त कार्यालय के लिए भवन का आवंटन किया गया है। जोशी ने बताया कि आज दिन तक नगर सुधार न्यास के लिए भूमि सीमांकन का कार्य भी शुरू नहीं किया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि घोषणा के बावजूद भी नगर सुधार न्यास कार्यालय ना खुल पाने के कारण शहर का विकास अवरूद्व हो गया है। साथ ही सरकारी भूमि की प्रभावी देखभाल ना होने के कारण भूमाफिया नगरपालिका के माध्यम से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे है।
अशोक गोलेच्छा, पारसमल छाजेड़, छगनलाल जाटव, बुधरमल, मिश्रीमल मालू, सोहनलाल चौधरी, जगदीश जाखड़, चैनाराम सारण और हरीशचंद सोंलकी सहित कई लोगों ने ज्ञापन में नगर सुधार न्यास कार्यालय शीघ्रताशीघ्र खुलवानें की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें