रिफायनरी शिलान्यास स्थल से शिलान्यास पट्टिका गायब सोनिया गाँधी ने किया था शिलान्यास
बाड़मेर गत रवि वार को सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र के साजियाली गाँव में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी ने ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी का शिलान्यास किया था। आज मौके पर शिलान्यास पट्टिका गायब हें ,
पचापदा के साजियाली के समीप सरकारी जमीन पर श्रीमती सोनिया गांधी ने पेंतीस हज़ार करोड़ की लागत की रिफायनरी का हज़ारो लोगो की उपस्तिथि में शिलान्यास किया था ,इस समारोह में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित एच पी सी एल के अधिकारी भी मौजूद थे ,शिलान्यास के दो दिन बाद ही शिलान्यास स्थल से अनावरण पट्टिका को हटा दिया ,सम्बंधित अधिकारियो से बात की तो उन्होंने बताया की शिलान्यास पट्टिका एच पी सी एल के अधिकारी साथ ले गए हें क्यूंकि शिलान्यास स्थल एकांत और सुनसान स्थान पर हें ऐसे में इसकी रखवाली कौन करे ,प्रशासनिक अधिकारियो ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया की यह नियम हे की जिस दिन रिफायनरी की पहली नीव पड़ेगी तभी शिलान्यास पट्टिका को मौके पर लगाया जाएगा
--
बाड़मेर गत रवि वार को सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र के साजियाली गाँव में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी ने ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी का शिलान्यास किया था। आज मौके पर शिलान्यास पट्टिका गायब हें ,
पचापदा के साजियाली के समीप सरकारी जमीन पर श्रीमती सोनिया गांधी ने पेंतीस हज़ार करोड़ की लागत की रिफायनरी का हज़ारो लोगो की उपस्तिथि में शिलान्यास किया था ,इस समारोह में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित एच पी सी एल के अधिकारी भी मौजूद थे ,शिलान्यास के दो दिन बाद ही शिलान्यास स्थल से अनावरण पट्टिका को हटा दिया ,सम्बंधित अधिकारियो से बात की तो उन्होंने बताया की शिलान्यास पट्टिका एच पी सी एल के अधिकारी साथ ले गए हें क्यूंकि शिलान्यास स्थल एकांत और सुनसान स्थान पर हें ऐसे में इसकी रखवाली कौन करे ,प्रशासनिक अधिकारियो ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया की यह नियम हे की जिस दिन रिफायनरी की पहली नीव पड़ेगी तभी शिलान्यास पट्टिका को मौके पर लगाया जाएगा
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें