बुधवार, 25 सितंबर 2013

बीजेपी की आंधी को वोट में बदलना है: नरेंद्र मोदी

भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आज पहली बार यहां एक सार्वजनिक रैली के दौरान मंच साझा किया और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया हालांकि उनके बीच गर्माहट का अभाव दिखा.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से मोदी का कद बढ़ाये जाने से आडवाणी अप्रसन्न हैं और बाद में ऐसा लगता है कि दोनों में मेला मिलाप हो गया है. आडवाणी ने मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलदस्ता भेंट किया.

चौहान ने जब सम्मान प्रदर्शित करते हुए आडवाणी के पांव छुए तब उन्होंने गर्मजोशी से इसका जवाब दिया लेकिन जब मोदी ने उनके चरण स्पर्श किये तब उन्होंने मोदी की ओर देखे बिना ही अपने हाथ जोड दिये.

मोदी जहां देशभर में बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित करने निकले है, वहीं आडवाणी ने अपने भाषण में कहा,"आज बीजेपी भारतीय राजनीति के जिस मुकाम तक पहुंची है, वह ओजपूर्ण भाषणों से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और तपस्या से पहुंची है. हम केवल भाषणों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि हमारे काम के आधार पर ऐसा होगा."

आडवाणी ने केंद्र में पूर्ववर्ती राजग सरकार और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकारों के कामकाज की सराहना की. उन्होंने मोदी के साथ ही शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के कामकाज की सराहना की. आडवाणी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें इस पद के लिये चुना है.

रैली में उपस्थित लोगों की ओर से मोदी का नाम पुकारे जाने पर आडवाणी ने अपना संक्षिप्त भाषण समाप्त कर दिया. इससे पहले भी जब पार्टी कार्यकर्ता फोटो के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को फूलों की एक माला के बीच ला रहे थे तब आडवाणी और मोदी के बीच जगह खाली थी जिसे मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके बीच खडे होने का आग्रह कर भरा.

आडवाणी के बाद अपने भाषण में राजनाथ ने कहा,"मोदी देश के प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं अगर बीजेपी कार्यकर्ता बूथस्तर से ही कठिन परिश्रम करें." पार्टी नेता उमा भारती ने भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री और मोदी को राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी के एक विपक्षी दल से केंद्र में छह वर्ष तक के शासन तथा कुछ राज्यों में सरकार बनाने के सफर का उल्लेख करते हुए आडवाणी ने राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और मोरारजी देसाई जैसे समाजवादी नेताओं के साथ बिताये गये अपने समय को याद किया.

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में कई दलों के सहयोग से राजग सरकार बनने और कुछ राज्यों में भी बीजेपी के गठबंधन सरकार बनाने का जिक्र करते हुए आडवाणी ने कहा कि कोई दूसरी पार्टी उनके प्रदर्शन और रिकार्ड को चुनौती नहीं दे सकती. उन्होंने ऐसे लोगों की भी आलोचना की जो समझते हैं कि बीजेपी हमेशा विपक्ष में रहेगी.

उन्होंने कहा,"आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी और राजग के प्रदर्शन के आधार पर जीतेंगे. कोई भी पार्टी बीजेपी और राजग की तुलना नहीं कर सकती."

आडवाणी ने कहा,"यह हमारी उपलब्धि है जो हमें जीत दिलायेगी. हम केवल भाषण के आधार पर नहीं बल्कि आपने प्रदर्शन, नेतृत्व, उपलब्धियों और काम के आधार पर जीत दर्ज करेंगे." कुछ दिन पहले छत्तीसगढ में अपने संबोधन को याद करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रत्येक गांव में बिजली लाने की प्रशंसा की.

आडवाणी ने कहा,"कितने राज्य ऐसे हैं जो यह दावा कर सकते हैं? पहले मोदी ने गुजरात में ऐसा किया, फिर शिवराज ने मध्यप्रदेश में और इसके बाद छत्तीसगढ में रमण सिंह ने किया. कोई अन्य ऐसा राज्य नहीं जहां 24 घंटे बिजली रहती है."

आरएसएस को विस्फोट मामलों में फंसाने को झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस: राजनाथ

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अजमेर विस्फोट मामले में आरएसएस को फंसाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया.

राजनाथ ने यहां बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अजमेर विस्फोट मामले में आरोपी भावेश पटेल ने अपने बयान में कहा है कि गृह मंत्री और पूर्व गृह राज्य मंत्री के साथ कांग्रेस के एक महासचिव ने उससे विस्फोट मामले में सरसंघचालक मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का नाम लेने को कहा था.’’

सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब खबरों के अनुसार पटेल ने एनआईए की विशेष अदालत को लिखे अपने पत्र में दावा किया है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को आतंक मामले में फंसाने के लिए उस पर उनका नाम लेने के लिये जोर दिया था.

खबरों में आए पटेल के इस बयान से कांग्रेस का पर्दाफाश होने का उल्लेख करते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा, ‘‘लोग झूठ का सहारा तब लेते हैं जब सचाई का अभाव होता है.’’ महाभारत युद्ध के संदर्भ में कांग्रेस की तुलना कौरवों से करते हुए राजनाथ ने कहा कि वे पांडवों (बीजेपी) को नहीं पराजित कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई है और वह 2013 में मध्यप्रदेश चुनाव और 2014 में आम चुनाव में जीत दर्ज करेगी चाहे कांग्रेस कितने भी झूठ का सहारा क्यों न लें?

देश में अगला चुनाव कांग्रेस नहीं सीबीआई लड़ेगी: मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगला विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने का कांग्रेस में दम नहीं रहा है, इसलिए कांग्रेस नहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) चुनाव लड़ेगी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में बुधवार को मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने आपातकाल के बाद के चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के आधार पर कांग्रेस को चेताया कि अगर उसने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया तो जनता एक-एक अत्याचार का हिसाब लेगी.

मोदी ने आगामी चुनाव में सीबीआई के दुरुपयोग की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपने उम्मीदवार को उतारने का दम नहीं है, लिहाजा इसके लिए वह सीबीआई को मैदान में उतारेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि अगर उसने दमनचक्र चलाया तो उसका हाल आपातकाल के बाद के चुनाव जैसा होगा.

केंद्र की कांग्रेस सरकार पर मोदी ने भाजपा या राजग से जुड़े दलों की प्रदेश सरकार को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली सहित गरीबों की योजनाओं का लाभ भी भाजपा शासित राज्यों को नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस इन प्रदेश के लोगों को उनके हक से दूर कर रही है, कांग्रेस को इन प्रदेश के लोगों के दर्द की चिंता नहीं है. साथ ही मोदी ने सवाल किया कि क्या इन प्रदेशों के लोग हिंदुस्तान के नहीं हैं. कांग्रेस को हर मामले में राजनीति दिखती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें