लंदन। ब्रिटेन में एक स्कूली छात्र ने नकली बंदूक की मदद से बैंक को लूट लिया। स्कूल के "आदर्श विद्यार्थी" माने जाने वाले इस 15 वर्षीय छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कानूनी कारणों से उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है। घटना गत शुक्रवार की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र ने इंग्लैंड के लीवरपुल शहर स्थित बारकले बैंक की शाखा से नकली बंदूक दिखाकर 2 हजार पौंड (करीब दो लाख रूपए) लेकर फरार हो गया।
हालांकि, घर से लूटी गई राशि और नकली हथियार मिलने के बाद मां ने स्वयं छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट में जब उसे पेश किया गया तो मां फूट फूट के रोने लगी।
मामले की सुनवाई कर रहे जज इयान लोमेक्स ने कहा कि छात्र ने ऎसे बर्ताव किया जैसे वह कोई विडियो गेम खेल रहा हो। यह एक बहुत गंभीर मामला है।
अभियोजन पक्ष के वकील डेबरा चैन ने बताया कि छात्र मुंह ढककर बैंक में गया था और वहां कैशियर को बंदूक दिखाकर कहा कि कुछ बेवकूफी भरा काम मत करना। मैं अभी पांच साल की सजा काटकर जेल से छूटा हूं।
कैशियर ने ऎसे नोटों की गड्डी बैग में डाल दी जो बैंक से बाहर निकलते ही रंग छोड़ देती है। चैन ने बताया कि उसे पैसे इसलिए चाहिए थे क्योंकि आसपास के लोगो के पास अच्छे चीजें होने के कारण जलन होती थी।
चैन ने कोर्ट को बताया कि छात्र स्कूल में एक आदर्श विद्यार्थी था जो कोई शरारत नहीं करता था। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी छात्र बहुत अच्छे परिवार से आता है और पढ़ाई में बहुत अच्छा कर रहा था।
कोर्ट ने छात्र को जमानत दे दी है। उसे 15 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र ने इंग्लैंड के लीवरपुल शहर स्थित बारकले बैंक की शाखा से नकली बंदूक दिखाकर 2 हजार पौंड (करीब दो लाख रूपए) लेकर फरार हो गया।
हालांकि, घर से लूटी गई राशि और नकली हथियार मिलने के बाद मां ने स्वयं छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट में जब उसे पेश किया गया तो मां फूट फूट के रोने लगी।
मामले की सुनवाई कर रहे जज इयान लोमेक्स ने कहा कि छात्र ने ऎसे बर्ताव किया जैसे वह कोई विडियो गेम खेल रहा हो। यह एक बहुत गंभीर मामला है।
अभियोजन पक्ष के वकील डेबरा चैन ने बताया कि छात्र मुंह ढककर बैंक में गया था और वहां कैशियर को बंदूक दिखाकर कहा कि कुछ बेवकूफी भरा काम मत करना। मैं अभी पांच साल की सजा काटकर जेल से छूटा हूं।
कैशियर ने ऎसे नोटों की गड्डी बैग में डाल दी जो बैंक से बाहर निकलते ही रंग छोड़ देती है। चैन ने बताया कि उसे पैसे इसलिए चाहिए थे क्योंकि आसपास के लोगो के पास अच्छे चीजें होने के कारण जलन होती थी।
चैन ने कोर्ट को बताया कि छात्र स्कूल में एक आदर्श विद्यार्थी था जो कोई शरारत नहीं करता था। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी छात्र बहुत अच्छे परिवार से आता है और पढ़ाई में बहुत अच्छा कर रहा था।
कोर्ट ने छात्र को जमानत दे दी है। उसे 15 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें