बीना काक के खिलाफ कांग्रेसजनों ने खोला मोर्चा, गांवों में बैठकें लेकर बांट रहे पर्चे
विरोध में उतरे नेताओं ने ये कहा
विरोध में कई गांवों में हुई बैठकें, लाउडस्पीकर से पर्चे बांटे
इधर, काक के समर्थन में भी उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
पर्चे में लिखा है- सरकारी गाड़ी में क्षेत्र के नाम पर किए गए सभी दौरे पैंथर दर्शन तक सीमित, कार्यकर्ताओं की अनदेखी व जवाईबांध पुनर्भरण की योजनाओं में लापरवाही के आरोप, बैठकों में शामिल नेताओं ने की स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तखतगढ़ व सांडेराव सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, जीप पर मंत्री के विरोध में बैनर टांगकर कई गांवों में घुमाया, पर्चे बंटवाए
सुमेरपुर तखतगढ़/ सांडेराव विधानसभा चुनाव को लेकर सुमेरपुर क्षेत्र के कई कांग्रेस नेताओं ने मिलकर वनमंत्री बीना काक को टिकट नहीं देने की मांग पर मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने कांग्रेस जागरूक कार्यकर्ता मंच बनाकर काक के खिलाफ पेंफ्लेट प्रिंट करवाकर गांव-ढाणियों में वितरण शुरू किया है। साथ ही गांवों में घूम-घूमकर सभाएं ले रहे हैं।
बैठकों में काक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी, जवाईबांध पुनर्भरण योजना शुरू करवाने में लापरवाही सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को सुमेरपुर, तखतगढ़ तथा सांडेराव क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में कांग्रेसजनों ने सभाएं लेकर स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दिलाने की मांग पर उनका समर्थन मांगा है। इन बैठकों में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी, पूर्व प्रधान व महामंत्री हरिशंकर मेवाड़ा, जिला सचिव इब्राहिम सिलावट सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। बुधवार को भी सुमेरपुर में बैठक हुई और ये पर्चे बंटवाए गए।
लाउड स्पीकर से लोगों किया जागरूक : तखतगढ़ पहुंचे कांग्रेसजनों ने जीप पर बीना काक की कार्यप्रणाली से कांग्रेस को नुकसान का बैनर लगाकर लाउड स्पीकर पालिका क्षेत्र में घुमाकर कई आरोप लगाए। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी बलाना, राजपुरा, गोगरा, हिंगोला, पावा, बसंत, कोसेलाव भी वाहनों से पहुंचे और बैठक कर विधायक को लेकर नाराजगी जताई।
॥ बीनाकाक ने केबीनेट मंत्री होने के बावजूद सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। आम कार्यकर्ता की उपेक्षा की है। - हाजी इब्राहिम सिलावट, सचिव, जिला कांग्रेस
॥क्षेत्रीय विधायक बीनाकाक को तो फिल्मों की शूटिंग से ही टाइम नहीं मिलता है। विधायक द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा के कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता में निराशा का माहौल है। सुमेरसिंह, मनवार, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता
॥हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। हमारा विरोध कांग्रेस से नहीं, बल्कि हमारा अभियान सिर्फ बीना काक को हटाने व स्थानीय को टिकट देने की मांग पर है। इस अभियान को हर स्थान पर जन समर्थन मिल रहा है। - हरिशंकर मेवाड़ा, महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी
॥बीना काक की कार्यशैली से सुमेरपुर में कांग्रेस मृतप्राय: हो गई है। हम कांग्रेस को रिचार्ज कर रहे हैं। पार्टी का विरोध नहीं कर रहे हैं। सिर्फ बीनाकाक की कार्यशैली और उनके द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी का विरोध है। उन्होंने जिले के लिए सबसे महत्वपूर्ण जवाईबांध की पुनर्भरण योजनाओं पर भी ध्यान नहीं दिया। स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की जा रही है ताकि क्षेत्र में रहकर विकास करवा सके। - भंवरसिंह चौधरी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस
कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का आरोप
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गुरुवारदोपहर तखतगढ़ कस्बे के नाग चौक स्थित माताजी मंदिर में बैठक हुई। बैठक वन मंत्री बीना काक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने, भाजपा पदाधिकारियों का गुणगान करने, क्षेत्र की जनता से दूरी बनाने, क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में रुचि नहीं दिखाने के आरोप लगाए। साथ ही, गांव-ढाणी में 'बीना काक हटाओ-कांग्रेस बचाओ' का मिशन चलाकर कांग्रेसजनों से स्थानीय विधायक चुनने के लिए समर्थन भी मांगा। बैठक में पाली जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी, पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेरपुर कृषि मंडी चेयरमैन नवाराम मीणा, जिला कांग्रेस सचिव इब्राहिम सिलावट, दुजाना पूर्व सरपंच मूलशंकर ओझा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शेषाराम माली, बिरामी के पूर्व डूंगाराम, अल्प संख्यक मोर्चा के जफरभाई, सुमेरसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच महेश मीणा, जिला परिषद सदस्य कस्तुराराम मीणा, पूर्व सरपंच पोकरराम, सरपंच शांति देवी, विधानसभा महामंत्री भगवानराम हीरागर, नासिर खां, फूटरमल जोयला, शांतिलाल खंडेलवाल, किशोर व्यास, ताराराम मेघवाल, राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लादुराम मीणा सहित नगरपालिका क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जवाईबांध के पुनर्भरण पर नहीं दिया ध्यान
सांडेराव में हुई बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप लगाए। कहा कि जवाईबांध में इस बार कम पानी आने के कारण पूरा जिला गर्मियों में पेयजल संकट का सामना करेगा। काक ने वर्षों से चली आ रही बांध की पुनर्भरण योजनाओं को पूरी करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं अनदेखी के चलते विधानसभा चुनाव में काक को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं। इन नेताओं ने दुजाना, ढोला, लापोद, बडग़ावड़ा, अनोपपुरा एवं चाणोद में भी बैठक ली। इस दौरान सुमेरसिंह मनवार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी, जिला सचिव इब्राहिम सिलावट, पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, जिला परिषद सदस्य महेश मीणा, महेंद्र पुरी गोस्वामी, मूलशंकर ओझा, कृषि मंडी सुमेरपुर के अध्यक्ष नवाराम मीणा सहित कई नेताओं ने उनके अभियान में सहयोग देने की अपील की।
कांग्रेस कार्यकर्ता बालकृष्ण त्रिवेदी का आरोप है कि बीना काक के विरोधी गुट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बेवजह उनका नाम भी घसीटा जा रहा है, जबकि वे किसी भी ऐसे विरोध में शामिल नहीं है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीपसिंह करणोत ने कहा कि कुछ चुनिंदा लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं। इससे पार्टी को नुकसान होगा। मंत्री काक ने करोड़ों रुपए का सुमेरपुर में विकास कार्य करवाया है। मंत्री की लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गए हैं। पाली देहात कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रोष जताया है। देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जोशी ने गुरुवार को जारी अपने वक्तव्य में बताया कि काक की लगातार क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि काक पर आरोप लगाने वाले भंवरसिंह चौधरी स्वयं कांग्रेस के विरोध में चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा भी हर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करते हैं। जोशी ने इन नेताओं पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्कासित करने की मांग की।
: तखतगढ़ . कस्बे में आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीप पर बीना काक की कार्यप्रणाली से कांग्रेस को नुकसान का बैनर लगाकर लाउड स्पीकर पालिका क्षेत्र में घुमाकर कई आरोप लगाए।
: तखतगढ़ . माताजी मंदिर में आयोजित बैठक में चर्चा करते कांग्रेस कार्यकर्ता। कार्यकर्ताओं ने काक पर क्षेत्र में भेदभाव करने का आरोप लगाया।