गुरुवार, 19 सितंबर 2013

ऑनर किलिंग: रोहतक में शादी के बाद लड़का-लड़की की बेरहमी से हत्या



रोहतक के गरनावठी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ समय पहले ही गांव में शादी करने वाले युवक और युवती को गांव के ही लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. युवक की हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया जबकि लड़की के शव का दाह संस्कार करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की के अधजले शव को कब्जे में ले लिया.
रोहतक में ऑनर किलिंग
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय धर्मेन्द्र का शव कुचले हुए सिर के साथ रोहतक जिले के कलानौर गांव में उसके घर के बाहर पड़ा हुआ था तो दूसरी ओर 20 वर्षीय निधि का उसके परिवार ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया था.

दोनों अच्छे दोस्त थे और रोहतक में एक कॉलेज में पढ़ते थे. ये दोनों मंगलवार से लापता थे. सूत्रों की मानें तो इन्‍होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और ये बात इनके परिवारों को किसी तरह से पता चल गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिवार अपने अपने घर छोड़कर भाग चुके हैं. दोनों परिवारों का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. खाप पंचायत के नियमों के अनुसार एक ही गांव या समुदाय में शादी करने की अनुमति नहीं है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें