गुरुवार, 19 सितंबर 2013

बलात्‍कार के आरोपी मंत्री बाबूलाल नागर ने दिया इस्‍तीफा



बलात्‍कार का आरोप झेल रहे राजस्‍थान के मंत्री बाबूलाल नागर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सियासी गलियारों में रेप का यह मामला गरमाने के बाद उन पर इस्‍तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा था.

बाबूलाल नागर राजस्थान सरकार में डेयरी और ग्रामाद्योग राज्य मंत्री थे. बीते दिनों एक लड़की ने उन पर रेप का आरोप लगाया. पीड़ित लड़की के मुताबिक, मंत्री ने उसे नौकरी देने के बहाने घर बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया. वारदात 11 सितंबर की है.
बाबूलाल नागर
कोर्ट के आदेश के बाद बाबूलाल नागर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की पड़ताल चल रही है. इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और कानून से ऊपर कोई नहीं है.

हालांकि बाबूलाल नागर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. उन्‍होंने कहा कि वे लगातार चौथी बार चुनाव जीतने जा रहे थे, इसलिए उनके विरोधियों ने साजिश के तहत उन्‍हें रेप के आरोप में फंसाया है. नागर ने कहा कि उन्‍होंने अपनी मर्जी से इस्‍तीफा सौंपा है, इसके लिए उन पर किसी का दबाव नहीं था.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्‍या वे इस मामले में गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं, तो उन्‍होंने कहा कि वे इस केस में तरह से सहयोग करने को तैयार हैं.



पहले बाबूलाल नागर ने दावा किया था कि जिस महिला ने आरोप लगाया है, उसके खिलाफ लोगों से काम करवाने की एवज में पैसा हड़पने की शिकायते हैं. उन्होंने यह तो माना कि 11 सितम्बर को आरोपी महिला उनके आवास पर आई थी, लेकिन उस वक्त वह अकेले नहीं थे, बल्कि क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें