शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

मंत्री के केस वापसी के लिए पीडिता को दो करोड़ रूपए का ऑफर

जयपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के एक परिचित ने आरोप लगाया है कि मामला वापस लेने के लिए मंत्री की तरफ से दो करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया है। पीडिता की कॉलोनी में ही रहने वाले इस परिचित को दूदू क्षेत्र की एक महिला सरपंच के पति ने गुरूवार दोपहर बाद कॉल कर इस ऑफर की पेशकश की, हालांकि पीडिता की हिम्मत को देखते हुए उससे बात करने की कोशिश नहीं की।मंत्री के केस वापसी के लिए पीडिता को दो करोड़ रूपए का ऑफर

2 घण्टे 17 मिनट तक मेडिकल जांच

बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का सीआईडी-सीबी ने गुरूवार को एसएमएस अस्पताल में मेडिकल करवाया। स्त्री रोग विशेष्ाज्ञ व फोरेंसिंक विशेष्ाज्ञों के तीन सदस्यीय पैनल ने दो घण्टे 17 मिनट तक जांच की। जांच के बाद पैनल ने बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पुलिस टीम पीडिता के साथ दूसरी बार मंत्री के बंगले पर पहंुची। इस बार और एफएसएल टीम भी साथ थी, लेकिन पुलिस के पहंुचने से पहले ही नागर बंगले से निकल गए थे। टीम यहां तीन घण्टे रही, लेकिन इस दौरान नागर नहीं लौटे। वहीं, रिपोर्ट के तीन दिन बाद भी पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पीडिता के बयान नहीं कराए हैं। पीडिता के वकील का कहना है कि बयान में देरी होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।


पीडिता के शरीर पर चोट के निशान मिले

एडिशनल एसपी वी.के. गौड़ के नेतृत्व में सीआईडी की विशेष्ा टीम दोपहर सवा बारह बजे पीडिता को लेकर एसएमएस अस्पताल पहंुची। यहां तीन डॉक्टरों- फोरेंसिक विशेष्ाज्ञ दीपाली पाठक, स्त्री रोग विशेष्ाज्ञ रेनू जैन और उर्मिला ने महिला की जांच की। सूत्रों के मुताबिक, पैनल ने वजाइना और सर्वाइकल जांच के साथ फोरेंसिक परीक्षण भी किए। महिला के स्तन पर चोट के निशान भी मिले हैं। अन्य जगह रगड़ के निशान हैं। मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन (मेडिकल बोर्ड) विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर.के पूनिया ने बताया कि रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है।


नहीं मिले नागर, बेड पर मिला धब्बा

मेडिकल के बाद पुलिस महिला और एफएसएल टीम के साथ बाबूलाल नागर के बंगले पंहुची। इससे कुछ देर पहले ही नागर अपने क्षेत्र में जाने की कहकर घर से निकल चुके थे। यहां पीडिता ने बताया कि कमरे में दुराचार के बाद नागर ने उसे बाथरूम के रास्ते बाहर निकाला था। बताया जा रहा है कि बिस्तर के पास धब्बे का निशान मिला है। एफएसएल टीम ने इसके नमूने लिए हैं। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि धब्बा किसका है। पुलिस ने बंगले पर तैनात कांस्टेबल मुकेश, नागर की पुत्रवधू, एक महिला रिश्तेदार और बंगले पर तैनात चार कर्मचारियों और दो रसोइयों के बयान भी दर्ज किए।


बेटे और भाई ने डर के मारे नहीं खोला गेट

लगातार मिल रही धमकी के चलते पीडिता के परिजन इतने डरे हैं कि घर से बाहर भी नहीं निकल रहे। पीडिता का 17 वष्ाीüय बेटा तीन दिन से स्कूल नहीं गया है। सुबह 11 बजे सीआईडी टीम पीडिता को लेकर एसएमएस अस्पताल चली गई। इस बीच दोपहर में उसके घर पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष लाडकुमारी जैन घण्टे भर बाहर ही खड़ी रहीं, लेकिन पीडिता के भाई और बेटे ने डर के मारे दरवाजा भी नहीं खोला। वे बाद में नागर के बंगले पर पीडिता से मिलीं।


रात में घटना स्थल पर ले जाना गलत


राज्य महिला आयोग अध्यक्ष लाडकुमारी जैन से बातचीत

सीआईडी का बुधवार रात पीडिता को मौके के लिए घटना स्थल ले जाना
सही था?

अध्यक्ष : गलत है। वो भी जब मंत्री खुद घर में मौजूद हैं, इससे पीडिता में खौफ हो सकता है। बुधवार का पूरा दिन था। उसे दिन में ले जाना चाहिए था।
रात को आरोपी मंत्री बंगले पर थे, सीआईडी को क्या करना चाहिए था ?
अध्यक्ष: कोई भी मामला आता है, पुलिस खुद ट्रायल करने में लग जाती है, पुलिस को अपना काम कर आरोपी को कोर्ट में पेश करना चाहिए।
घटना बंगले पर हुई, लेकिन सीआईडी ने कमरा ही सील किया, अब तो इस्तीफा देने की बात सामने आ गई है?
अध्यक्ष: यह सब सरकार को देखना चाहिए, बंगले में सबूत नष्ट नहीं हो, इसके लिए सीआईडी को जो उचित लगा, वो किया होगा।
पीडिता का आरोप है वह थाने गई, लेकिन पुलिस ने भगा दिया, इस पर क्या कार्रवाई करेंगे?
अध्यक्ष: पीडिता ने इस्तगासे में थाने में नहीं जाना बताया है, लेकिन आज भी महिला उत्पीड़न में 40 प्रतिशत मामलों में पुलिस पीडिता को थाने से भगा देती है। इस संबंध में सीएस और पुलिस विभाग को कई बार कार्रवाई के लिए पत्र भी लिख चुके हैं, लेकिन फिर भी थाना पुलिस पीडित महिलाओं को भगा देती है।


इस्तीफे के बाद भी लगवाए शिलापट्ट

दुष्कर्म के आरोप में फंसे दूदू के विधायक बाबूलाल नागर के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बावजूद प्रधान महावीर प्रसाद जैन ने गुरूवार को मुख्य अतिथि खादी मंत्री बाबूलाल नागर के नाम के कई स्थानों पर शिलापट्ट लगवा दिए। प्रधान ने अधिकारियों के साथ ग्रामीण जलप्रदाय योजना के तहत मदनपुरा, केरिया, धुवालिया में तथा पालड़ी में नवक्रमोन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य गांवों में विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान खादी मंत्री बाबूलाल नागर के मुख्य अतिथि के नाम के शिलापट्ट लगवाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें