अल्पसंख्यक मोर्च के कार्यकर्ता जयपुर रवाना :-
बाड़मेर 09.09.2013
सूराज संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए अमरुदों वाले बाग में जनसभा में शामिल होने के लिए अल्पसंख्यक के कार्यकर्ता जयपुर रवाना हुऐ । मोर्चें के प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य असरफ अली ने बताया कि सिवाना, बालोतरा, चौहटन, गुडामालानी, शिव, बाड़मेर से एक दर्जन बसें जयपुर के लिए कुच किया । स्थानीय सिणधरी चौराहे से शिव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मोर्चें के जिला उपाध्यक्ष बशीर खान धारेजा के नेतृत्व में जयपुर रवाना हुए। मोर्च के महामंत्री कमालुददीन व जिला मंत्री नुर मोहम्मद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस यात्रा में शामिल अल्लाह बचाया खान, श्यामसिंह राठौड़ रामसर, हीरालाल, अतार्इ खान, तगाराम, हुसैन खान, सुभानखांन, नारायणसिंह, अली मोहम्मद, सैंकडों कार्यकर्ता जयपुर रवाना हुऐ ।