बुधवार, 21 अगस्त 2013

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफतार

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफतार
चोरी गइ स्कार्पियो जब्त


बाड़मेर कस्बा बालोतरा से प्रार्थी भगवतसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी जसोल की स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आर.जे. 04 यूए 0008 जो इसके मित्र वगताराम के घर के आगे सड़क पर खड़ी थी, को अज्ञात मुलजिमों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 40213 धारा 379 भा.दं.सं. में दर्ज किया गया। अज्ञात मुलजिमानो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया। मंगलवार को श्री सुखराम बिश्नोर्इ, नि.पु., थानाधिकारी, पुलिस थाना, बालोतरा को मुखबिर से इत्तला मिलने पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद सिवाड़ा थाना करड़ा जिला जालोर पहुंचकर दबिश दी गर्इ तो उक्त चुरार्इ गर्इ स्कार्पियो में तीन व्यकित क्रमश: 1. प्रकाश पुत्र गंगाराम जाति विश्नोर्इ उम्र 24 साल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासीयान सिवाड़ा, पु0था0 करड़ा जिला जालोर व 3. वरजांगाराम पुत्र लच्छाजी जाति रेबारी उम्र 21 साल निवासी टीटोप थाना सांचौर जिला जालोर बैठे हुए पाये गये जिन्हे दस्तायाब कर वाहन जब्त कर इन्हे गिरफतार किया गया। इन गिरफतारसुदा मुलजिमानों से गहन पूछताछ करने पर तीन और व्यकितयों का वाहन चोरी की गैंग में लिप्त होने का खुलासा हुआ जिनमें से प्रारमिभक पूछताछ में राजूराम उर्फ शेरू पुत्र छोगाराम जाति विश्नोर्इ उम्र 19 साल निवासी भाटीप पु0था0 करड़ा को भी गिरफतार किया जा चुका है। शेष दो मुलजिमानों की गिरफतारी के प्रयास जारी है। पूछताछ पर इस वाहन चोर गैंग द्वारा गुजरात, पाली एवं जोधपुर जिले से भी वाहन चुराना स्वीकार किया है। इस अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह से वृताधिकारी, बालोतरा के निर्देशन में टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही हैं।

बाड़मेर पाकिस्तान जाने की फिराफ में युवक सरहद पर पकड़ा गया

चौहटन में व्यक्ति की हत्या के बाद पाकिस्तान भागने के प्रयास की आशंका 

बाड़मेर पाकिस्तान जाने की फिराफ में युवक सरहद पर पकड़ा गया



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल में बुधवार को सरहद पर सीमापार कर पाकिस्तान जाने का प्रयास करते एक भारतीय नागरिक को पकड़ा हें। विओश्वस्त सूत्रानुसार गडरा की पाकिस्तान सरहद से अवेध रूप से सीमापार करने के प्रयास में सीमा सुरक्षा बल 99 बटालियन के जवानो ने प्रभुराम नमक व्यक्ति को पकड़ा हें। बल के जवानो ने उसे तारबंदी पार करने का प्रयास करते हुए देखा तो उसे ललकारा तथा उसे पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति मंगलवार को चौहटन में मिले एक मृतक व्यक्ति का रिश्तेदार हें। सूत्रानुसार आशंका जाती जा रही हें की प्रभुराम किसी न किसी रूप में उस मृतक व्यक्ति जुड़ा हुआ हें। उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद दर कर पाकिस्तान भागने का प्रयास कलर रहा था। सीमा सुरक्षा बल ने व्यक्ति को गडारा थाना को सुपुर्द कर दिया हें। पुलिस गुरूवार को उससे पूछताछ करेगी।

चलती बस की छत से दो होमगार्ड सहित तीन यात्री गिरे, एक गंभीर



कानोड़। उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही रोडवेज बस की छत पर बैठे होमगार्ड के दो जवान सहित तीन यात्री नीचे गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे के बाद होमगार्ड के साथी जवानों ने बस चालक की पिटाई कर दी। अन्य यात्रियों ने चालक का बचाव किया।
चलती बस की छत से दो होमगार्ड सहित तीन यात्री गिरे, एक गंभीर

हादसे में बीजराड़ (बाड़मेर) निवासी हेजराम पुत्र प्रहलादराम तथा लालाराम पुत्र वीरमा राम और एक अन्य यात्री पारसोला का रमेश पुत्र पाचीया घायल हुए हैं। तीनों को कानोड़ सीएचसी में इलाज किया गया। इसमें से हेजराम की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया। बाकी दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का अवसर होने के कारण मंगलवार को बसों में काफी भीड़ थी। इसी के चलते कई यात्री बसों की छत पर बैठ गए।



पेड़ की डालियों की रगड़ से हुआ हादसा
रोडवेज बस में अन्य यात्रियों के साथ करीब 12 होमगार्ड बैठे थे। होमगार्ड पुलिस लाइन प्रतापगढ़ जा रहे थे। इनमें से कई यात्री बस की छत पर बैठे थे। इसी दौरान महुड़ा क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क पर गड्ढों को बचाकर सड़क के किनारे से निकालने के दौरान पेड़ की डालियां बस की छत से रगड़ गईं। इस रगड़ से तीन यात्री चलती बस से नीचे गिर गए। इनमें से दो होमगार्ड हैं। हादसे के बाद होमगार्ड के जवानों ने बस चालक गोपाल सिंह की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने चालक को छुड़ाया। बाद में घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने रेप, हत्या के दो दोषियों की फांसी पर लगाई रोक



नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में बलात्कार और हत्या के जुर्म में दो मुजरिमों को मिली मौत की सजा के अमल पर बुधवार को रोक लगा दी। इन दोनों मुजरिमों को गुरुवार को फांसी दी जानी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने रेप, हत्या के दो दोषियों की फांसी पर लगाई रोक
प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने शिवु और जाडेस्वामी को फांसी देने पर रोक लगाते हुए कर्नाटक सरकार से जवाब तलब किया है। न्यायालय ने इसके साथ ही इस मामले को उन याचिकाओं के साथ संलग्न करने का आदेश दिया, जिनमें मौत की सजा के अमल पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।

इस बीच, जेल अधिकारियों के अनुसार शिवु ने ब्लेड से अपना गुप्तांग और एक हाथ जख्मी कर लिया था। उसका जेल में इलाज हो रहा है और उसे जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकता है। इन दोनों मुजरिमों को 2001 में एक किशोरी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई थी। राष्ट्रपति ने दोनों की दया याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद दोनों मुजरिमों ने शीर्ष अदालत में फिर से याचिका दायर की। बेलगाम की हिंडालगा जेल में बंद इन दोनों मुजरिमों को 18-वर्षीय किशोरी से 15 अक्टूबर, 2001 को बलात्कार के बाद उसकी हत्या के आरोप में चामराजनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने जुलाई, 2005 में दोनों को मौत की सजा सुनाई थी।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अक्टूबर, 2005 में इस फैसले के खिलाफ उनकी अपील खारिज करते हुए मौत की सजा की पुष्टि कर दी थी। उच्चतम न्यायालय ने भी 2007 में मौत की सजा बरकरार रखी थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस महीने के शुरू में ही दोनों मुजरिमों की दया याचिका खारिज कर दी थी। शीर्ष अदालत ने 8 अगस्त को मध्य प्रदेश के सिहारे जिले में पांच पुत्रियों की हत्या करने वाले मगनलाल बरेला को फांसी देने पर रोक लगा दी थी। मगन लाल बरेला को 3 फरवरी, 2011 को मौत की सजा दी गई थी और राष्ट्रपति ने 22 जुलाई, 2013 को उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी।

एक बेटी विनीता सिंह ने बेटों से दुखी माता पिता की झोलियाँ खुशियों से भरी

अपना सब कुछ बेटों को दिया अब दर दर की ठोकरे खा रहे थे


एक बेटी  विनीता सिंह ने बेटों से दुखी माता पिता की 

झोलियाँ खुशियों से भरी
उपखंड अधिकारी ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकाें के भरण-पोषण के आवेदन पर सुनवार्इ करते हुए पोषण भत्ता खाते में जमा कराने के निर्देश दिए। 

बाड़मेर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकाें के भरण-पोषण के आवेदन पर सुनवार्इ करते हुए पुत्र को पाबंद करने के साथ दस हजार रूपए प्रति माह पोषण भता देने के आदेश दिए है। इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी को भी निर्देश दिए गए है कि वे प्रार्थीगण के भरण पोषण निर्देशों की पालना के लिए समय-समय पर पूर्ण निगरानी रखेें।
बाड़मेर उपखंड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थी ताराचन्द पुत्र जगरूपाराम एवं श्रीमती रेखा देवी पत्नी ताराचन्द खत्री निवासी गायत्रीचौक बाड़मेर ने भूरचन्द पुत्र ताराचन्द खत्री निवासी गायत्री चौक बाड़मेर के विरूद्ध माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 5(1) के अधीन भरण पोषण के लिए आवेदन पत्र पेश किया। इस पर आवेदन दर्ज करके दोनों पक्षों को आगामी सुनवार्इ के लिए जरिये नोटिस तलब किया गया। सुनवार्इ के दौरान प्रार्थी पक्ष में ताराचन्द एवं श्रीमती रेखा देवी एवं गैरसायल भूरचन्द उपसिथत हुए। दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने समर्थन में लिखित कथन एवं दस्तावेज पेश किए। प्रार्थी पक्ष ने कहा कि प्रार्थी एवं उसकी पत्नी वर्तमान में वृद्ध हालात में है, जो बीमार एवं चलने फिरने से लाचार है। उनकी आर्थिक सिथति अत्यन्त ही दयनीय है। प्रार्थी के एक पुत्र एवं चार पुत्रियां है। पुत्र एवं सभी पुत्रियों की शादी प्रार्थी द्वारा कर दी गर्इ है। प्रार्थी ने अपने पुत्र का पालन-पोषण कर बड़ा किया, पढाया एवं बी.एड. करार्इ तथा बाद में नौकरी लगार्इ। जो वर्तमान में अध्यापक के पद पर सिवाना में लगा हुआ है। परिवादी का पुत्र शादी होने एवं नौकरी लगने के बाद हमारे से बिल्कुल ही अलग हो गया तथा माता-पिता की देखभाल करना भी छोड़ दिया। प्रार्थी ने अपनी स्वयं की स्वअर्जित राशि से भूखंड खरीद कर उस पर मकान का निर्माण कराया। मकान का भूखण्ड खरीदते समय रजिस्ट्री में उसके साथ घरेलू लिहाज से पुत्र का नाम भी साथ लिखवाया था, परन्तु उसका पुत्र इस मकान पर जबरन कब्जा कर अपना हक जता रहा है, जबकि पुत्र उनकी सार संभाल भी नहीं कर रहा है। उसने एक दूसरा भूखण्ड भी स्वयं की कमार्इ से हिंगलाज नगर में खरीदा था, परन्तु उनके पुत्र ने उक्त भूखण्ड में धोखा देकर अपने अकेले के नाम से पटटा करवा दिया। उक्त भूखण्ड पर भी उनका पुत्र अपना हक जता रहा है। प्रार्थी पक्ष ने कहा कि वे दोनों ही बीमार है। हरनिया, बीपी, पेशाब की तकलीफ है, पत्नी को बीपी है एवं हाथ टूटे हुए है। उनका लम्बे समय से बीमारी का उपचार चल रहा है। उनकी पुत्रियां घर पर सार संभाल हेतु आती ह,ै परन्तु उनका पुत्र अपनी बहिनों को हमारे पास आने से मना करता है एवं गाली गलौच व झगड़ा करता है। प्रार्थी पक्ष ने कहा कि उनके पुत्र ने अपनी माता से झगड़ा कर मारपीट कर लोहे के सरिये लगाये एवं कमरे में बंद कर दिया। उनके साथ भी मारपीट व धक्का-मुक्की पर उतारू हुआ। उनकी पुत्र वधु भी उनको परेशान कर रही है। यह सरकारी नौकर होने के उपरांत भी उनके साथ ऐसी हरकत कर रहा है।

प्रार्थीगण द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र भरण पोषण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत स्वीकार करके भरण पोषण के लिए प्रार्थीगण माता एवं पिता दोनों को शामिल मानते हुए प्रतिमाह दस हजार रूपए अधिकतम भरण पोषण- भत्ता निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। निर्देशाें के अनुसार उनके पुत्र द्वारा उक्त निर्धारित राशि अपने माता-पिता के बैक खाते में प्रति माह जमा की जावेगी। साथ ही पाबंद किया गया कि माता-पिता जिस मकान पर वर्तमान में निवास कर रहे है। उक्त मकान पर गैरसायल अपने माता-पिता की इच्छा के विरूद्ध जबरन कब्जा करने का प्रयास नहीं करेगा। वह समय-समय पर अपने वृद्ध माता-पिता की सार संभाल करेगा।

ट्रेन में लड़कियों से छेड़छाड़,जवान अरेस्ट

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-कटनी खंड पर दुर्ग से अजमेर जा रही एक्सप्रेस गाड़ी में दो लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रेन में लड़कियों से छेड़छाड़,जवान अरेस्ट
शासकीय रेलवे पुलिस के अनुसार अपने भाई के साथ रायपुर से राखी का त्यौहार मनाने पेंड्रा रोड जा रही एक युवती तथा उसकी सहेली स्लीपर कोच में बैठे थे। उनके पास बैठा सीआरपीएफ के जवान गोपाल राम ढोकिया खोगसरा स्टेशन के पास छेड़खानी करने के साथ ही उन्हें मोबाइल पर अश्लील चित्र दिखाने लगा।

लड़की के भाई के मना करने पर उसने धमकी भी दी। यह जवान बस्तर की कंपनी में पदस्थ है। पेंड्रा रोड में शिकायत मिलने पर रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इंडोनेशिया में गर्ल्स स्टूडेंड का वर्जिनिटी टेस्ट!

जकार्ता। विवाह के पहले लड़कियों का कौमार्य भंग न हो, इसके लिए इंडोनेशिया के एक जिले में शिक्षा अधिकारियों ने अब छात्राओं के कौमार्य परीक्षण करने की योजना बनाई है। दुनिया में एक तरफ निजता के अधिकार और महिला सशक्तीकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया के प्रभुमुली जिले में 15-16 साल की लड़कियों को अपनी "शुद्धता" का प्रमाण देने के लिए अग्नि परीक्षा से गुजरने के लिए मजबूर होना पडेगा।इंडोनेशिया में गर्ल्स स्टूडेंड का वर्जिनिटी टेस्ट!
जिले के शिक्षा अधिकारी एच एम रशीद का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय लड़कियों के हित में ही लिया है। हालंाकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इससे लड़कियों का क्या हित होगा। रशीद ने लेकिन लड़कों पर इस तरह के परीक्षण का कोई जिक्र नहीं किया। लड़कों से यह भी नहीं पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने किसी से शारीरिक संबंध बनाए हैं।

यहां के एक इस्लामी संगठन जस्टिस पार्टी का कहना है कि विवाह के पहले लड़कियों का कौमार्य भंग होना बेहद शर्मनाक है। इंडोनेशिया में मुस्लिम बहुतायत में हैं। यहां अक्सर ऎसी मांग उठती रही है कि लड़कियों को अपना शील विवाह के पहले तक बचाकर रखना चाहिए। यहां इसी सोच के तहत मिनी स्कर्ट पहनने और शराब के सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया है लेकिन ये दोनाें प्रस्ताव पारित नहीं हो पाए।

प्रभुमुलि के शिक्षा अधिकारी के इस कदम का देश के शिक्षा मंत्री, जिले के स्कूलों,स्थानीय नेताओं और नारीवादी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। महिला संगठनों का कहना है कि किसी महिला के लिए उसका कौमार्य बेहद निजी विषय है और उसे सार्वजनिकरूप अपने शील का प्रमाण देने की जरूरत नहीं है। शिक्षा मंत्री मोहम्म्द नू के मुताबिक प्रभुमलि शिक्षा विभाग का यह कदम कहीं से बुद्धिमतापूर्ण नहीं कहा जा सकता है। उन्हें कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने वाली प्रवृति से निपटने के लिए कोई दूसरा रास्ता तलाशना चाहिए। वैसे वह चाहे जो नीति बनाएं इससे शिक्षा में रूकावट नहीं आनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अन्य देशों की तरह इस देश में भी उसी दुल्हन को सबसे अच्छा माना जाता है जिसका शादी के पहले शील भंग न हुआ हो। अन्य जगहों पर भी लड़कियों का कौमार्य परीक्षण किया जाता है लेकिन ऎसा अधिकतर आदिवासी इलाकों में होता है। भारत के कुछ आदिवासी इलाकों में दुल्हन को अपने पति और किसी किसी मामले में पूरे गांव के सामने अपनी शुद्धता का प्रमाण देना पड़ता है। भारत के कुछ आदिवासी इलाकों में महिलाओं क ी हथेली पर जलता दीया रखकर उनका कौमार्य परीक्षण किया जाता है।

नीतीश ने रेल राज्यमंत्री को कहा "मूर्ख"

पटना। राजनीतिक गलियारों में नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने की रेस में बेबाकी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रेल राज्य मंत्री अधीर राजन चौधरी को बेवकूफ बताने का है।नीतीश ने रेल राज्यमंत्री को कहा "मूर्ख"
नीतीश ने राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में चौधरी के राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराने के बयान को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि बयान से मंत्री खुद को मूर्ख साबित किया है।

उल्लेखनीय है कि रेल राज्य मंत्री चौधरी ने कहा था कि, स्थानीय प्रशासन ने रेलवे को कात्यायनी मंदिर में मेला आयोजन की सूचना नहीं दी। इसलिए रेलवे मेले को लेकर कोई योजना नहीं बना पाया। इस बयान की प्रतिक्रिया में नीतीश रेल राज्य मंत्री पर भड़क गए और उन्हें मूर्ख बता डाला।

मालूम हो कि बिहार में धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह सहरसा-पटना राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 37 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 24 घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.के. भारद्वाज ने 35 के मारे जाने की पुष्टि की थी।

गुस्साई भीड़ ने समस्तीपुर-सहरसा पैसेन्जर के इंजन और राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की एसी समेत 4 बोगियों में आग लगा दी। दुर्घटना में हताहत होने वालों में अधिकतर लोग कांवडिये थे और कात्यायिनी स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे।

टीचर ने किया प्रताडित,छात्र ने की आत्महत्या

जालोर। जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पावली गांव में मंगलवार को 12वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। इधर, बुधवार सवेरे प्रार्थना सभा से पहले विद्यार्थियों ने विद्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। टीचर ने किया प्रताडित,छात्र ने की आत्महत्या
थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि विजेन्द्रकुमार पुत्र प्रभाराम ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई दिनेशकुमार (17) सोमवार को घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन सवेरे खेत में फंदे पर झूलते हुए उसकी लाश मिली।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने विद्यालय में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्ष पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पुलिस हर पहलू का ध्यान में रखकर प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस ने विद्यालय में शिक्षकों के बयान भी दर्ज किए हैं।

बिन मां की बेटी से बाप ने ढाई साल तक किया रेप

चित्तौड़गढ़। शहर में पुलिस ने मंगलवार रात को एक ऎसे कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है जो अपनी ही नाबालिग बेटी से ढाई वर्षो से यौन शोषण कर रहा था। पीडिता की नानी भी इस दुष्कर्म में सहयोगी थी जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं। पीडिता की मां का चार वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।बिन मां की बेटी से बाप ने ढाई साल तक किया रेप
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पीडिता देहली गेट निवासी ने पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि पिछले ढाई वर्ष से उसका पिता जो घर जंवाई के रूप में नानी के यहां रह रहा है यौन शेषण कर रहा है। इस पर देर रात पुलिस उप अधीक्षक ब्रजेश सोनी कोतवाल पुलिस को साथ लेकर प्रार्थी के घर पहुंचे व पीडित लड़की के बयान लिए।

पीडिता ने अपने ही पिता के खिलाफ यौन शोषण आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसने अपने पिता की शिकायत नानी से की तो उसने चुप रहने की सलाह देते हुए इस दुष्कर्म मे सहयोग किया। उस समय परेशान पीडिता ने घर छोड़ दिया था जिसे पुलिस भीलवाड़ा से बरामद कर आई थी।

बयान के दौरान पीडिता की छोटी बहन ने अपने पिता का पक्ष लेत हुए बड़ी बहन के साथ मारपीट भी की जिसे पुलिस ने अलग किया। कार्रवाई के दौरान मौके पर मोहल्ले वालो की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस उप अधीक्षक सोनी ने बताया कि आरोपी पिता अहसान मोहम्मद (42) निवासी आयड जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पीडिता का मेडिकल करवा लिया गया है व सहयोगी के रूप में पीडिता की नानी की भूमिका की पुलिस जांच कर रही हैं।

फेसबुक पर प्यार, प्रेमिका पहुंची प्रेमी के द्वार

पटना। सोशल साइट फेसबुक पर युवक-युवतियों में प्यार होना अब कोई नई बात नहीं रही, मगर फेसबुक पर प्यार होने के बाद अगर कोई युवती घर छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर आ धमके तो इसे प्यार का पागलपन ही कहा जा सकता है। ऎसा ही कुछ हुआ पटना के दीघा में। प्रेमिका को सामने देखकर युवक हतप्रभ हो गया और फिर मामला पुलिस तक जा पहुंचा।फेसबुक पर प्यार, प्रेमिका पहुंची प्रेमी के द्वार
पुलिस के मुताबिक, पूर्णिया की एक 16 वर्षीय किशोरी को पटना के दीघा के 18 वर्ष के युवक मुकुल से फेसबुक द्वारा छह महीने पहले ही मित्रता हुई और इस दौरान दोनों के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान के बाद धीरे-धीरे प्रेमभरी बातें होने लगीं। इस दौरान कई बार युवती ने मुकुल से प्रेम का इजहार कर दिया, मगर युवक इसको लेकर कोई खास गंभीर नहीं था। इधर, युवती मुकुल के प्रेम में पूरी तरह पागल बन गई थी। वह किसी भी हाल में युवक को पाना चाह रही थी।


इस दौरान युवती ने मुकुल से घर छोड़कर उसकी जीवन संगिनी बनने की भी बात कर ली, लेकिन मुकुल ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। मुकुल का कहना है कि उसे यह बात मजाक लगी।

इसी बीच फेसबुक द्वारा ही युवती को मुकुल के घर का पता चल गया और सोमवार को युवती मुकुल के घर तक पहुंच गई। घर के बाहर पहंुचने पर उसने मुकुल को फोन किया और दरवाजा खोलने का निवेदन किया। इसके बावजूद मुकुल इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। मुकुल जब दरवाजा खोला तो वह हतप्रभ रहा गया और किंकर्तव्यविमूढ़ उसे देखता रह गया।

गौरतलब है कि इन दोनों ने इसके पहले एक-दूसरे मिल नहीं सके थे, केवल फेसबुक में लगी तस्वीर के जरिए ही वे एक-दूसरे को पहचान सके। मुकुल युवती को घर पर देख भौंचक रह गया। मुकुल ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दीघा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

दीघा पुलिस ने इस मामले की तसदीक के लिए पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना से संपर्क किया तो पता चला कि युवती के परिजनों ने इस मामले में अपहरण का एक मामला दर्ज करवाया है। पूर्णिया पुलिस सोमवार की रात दीघा थाने पहुंची और युवती को पूर्णिया लेकर चली गई, जबकि युवक मुकुल को थाना से ही छोड़ दिया गया। इस दौरान युवती से लिखवा लिया गया कि वह खुद घर से भागकर दीघा आई है।

फंसे आसाराम बापू, नाबालिग ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Image Loading


आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की ने मध्य दिल्ली के कमला बाजार थाने में आसाराम बापू के खिलाफ मंगलवार शाम लिखित शिकायत की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन लड़की ने बताया कि घटना राजस्थान में हुई इसलिए मामला राजस्थान स्थांतरित किया जाएगा।

आसाराम बापू इस पहले उस वक्त खबरों में आए थे, जब गुजरात पुलिस ने उनके और दो अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। उन पर गुजरात और मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जमीन हड़पने का भी आरोप है।

दिल्ली में 16 दिसंबर 2-12 के गैंगरेप मामले के बाद भी आसाराम बापू ने एक बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ली थी। उन्होंने कहा था कि पीड़िता हमलावरों को भाई कहकर उनके चंगुल से बच सकती थी।

मंगलवार, 20 अगस्त 2013

ट्रक-जीप की भीषण टक्कर, 10 की मौत

मानपुरामाचैड़ी/चौमू्ं। कस्बे के पास एक्सप्रेस हाईवे स्थित घटवाडा पुलिया के पास सर्विस लेन पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक जीप-ट्रकमें हुई आमने-सामने भिड़ंत में 10 लोगो की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल व निम्स अस्पताल चंदवाजी में उपचार चल रहा है, जबकि सभी मृतकों के शवों को एसएमएस स्थित मोर्चरी में रखया गया है, जहां पर दो महिलाओं व दो पुरूषों की शिनाख्त नहीं हुई है।ट्रक-जीप की भीषण टक्कर, 10 की मौत
जानकारी के अनुसार चौमंू से एक सवारी जीप यात्रियों को चंदवाजी की ओर ले जा रही थी। इसी दौरान घटवाडा पुलिया के पास सर्विस रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जीप की भिडंत हो गई। जिससे जीप के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय बरसात आ रही थी और जीप में सवारियां खचाखच भरी हुई थी। पुलिस के आने से पहले ही कुछ गंभीर घायलो को वहां पर मौजूद लोगो ने एक निजी वाहन जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए भेजा। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर चौमू से पहुंची 108 एम्बुलेन्स से चार शवों को भी एसएमएस ले जाया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक और जीप चालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस कार्यालय में हैडकांस्टेबल हेमराज मीणा ने मौके पर पहंुच पुलिस को सूचना दी। बाद में ग्रामीणों की सहायता से जीप में घायलो व मृतको को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर एडीशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, चंदवाजी थाना कार्यवाहक प्रभारी युसूफ अली, मनोहरपुर थाना प्रभारी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे।

ये हुए मौत शिकार
मोहन (68) पुत्र देवा रैगर निवासी आभावास श्रीमाधोपुर, सोनु कुमारी (3) पुत्री हंसराज निवासी कंवरपुरा चंदवाजी, कोमल (8) पुत्री श्रवण रैगर निवासी उदयपुरिया चौमू, जयनारायण (58) पुत्र कालूराम राणा निवासी चौमू, विमला (55) पत्नी जयनारायण निवासी चौमू, हंसराज (26) पुत्र हनुमान निवासी कंवरपुरा चंदवाजी शामिल है। मृतकों में दो पुरूष व दो महिलाओ की पहचान नहीं हो पाई है। शवो को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल मार्चरी में रखवाया है।

ये हुए घायल
लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन रैगर निवासी आभावास श्रीमाधोपुर, आरती देवी पत्नी गजानन्द रैगर निवासी माजीपुरा चंदवाजी, छाजूराम (52) पुत्र गोविन्द रैगर निवासी कांवट थोई। इन तीनो का एसएमएस में उपचार चल रहा है और बनवारी लाल पुत्र महादेव गुर्जर 25 वर्ष निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, श्रीराम पुत्र गोपाल 30 निवासी मोरीजा चौमू, विकास पुत्र गजानंद 7 वर्ष निवासी माजीपुरा चंदवाजी, जवानीराम पुत्र बिरदाराम गुर्जर 40 वर्ष निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, रामचंद्र गुर्जर, नर्मदा देवी का निम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दो घंटेे किया हाईवे जाम
घटना से आक्र ोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक हाईवे व सर्विस रोड को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। बाद में पुलिस उपाधीक्षक जमवारामगढ़ विजय सिंह ने लोगों के साथ समझाइश कर मामले को शंात कर यातायात को सुचारू करवाया।

देरी से पहुंुची पुलिस, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग पुलिस के देरी से आने पर भड़क गए। पुलिस के मौके पहुंचने पर उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान पुलिस व लोगों में हाथापाई भी हो गई। लोगों ने पुलिसकर्मियों से मौके से चले जाने के लिए भी कह दिया। बाद में कुछ लोगों ने अन्य लोगों को समझाकर मामले को शांत किया।

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को

राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थान विधानसभा से राजस्थानी भाषा को मान्यता सम्बंधित संकल्प प्रस्ताव पारित करने के दस साल पर आयोजित राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत समिति द्वारा खून से ख़त पोस्टकार्ड अभियान चला बड़ी तादाद में श्रीमती सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे गए। राज्य सरकार को जगाने के लिए समिति द्वारा बुधवार को बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली का आयोजन बुधवार प्रातः ग्यारह बजे गाँधी चौक से किया जायेगा। इस विशाल रेली में सेकड़ो राजस्थानी भाषा प्रेमी भाग लेंगे। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राज्य सरकार को पारित संकल्प की याद दिलाने के उद्देश्य से पुरे शहर में ढोल थाली बजा कर केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को आठंवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता देने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया की इस मांग में बाड़मेर के सेकड़ो लोग थाली और ढोल बजा कर सरकार की नींद उडाएंगे । रेली शहर के मुख्य मार्गो हनुमान मंदिर ,गाँधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,विवेकानंद चौराहा से होकर कलेक्ट्रेट के आगे सभा में तब्दील होगी जन्हा सभा को समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट संबोधित करेंगे। रेल्ली में स्थानीय लोक कलाकार समिति के खान के नेतृत्व में भाग लेंगे। लोक संस्कृति के पहरुए मांगनियार अपनी भागीदारी निभाएँगे। समिति की और से रिड़मल सिंह दांता की अध्यक्षता में इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी , नरेश देव सारण जीतेन्द्र छंगानी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,छोटू सिंह पंवार ,युसूफ खान ,सादिक खान ,सवाई चावड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,भोम सिंह बलाई ,स्दिनेश दावे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

सवाई चावड़ा राजस्थानी चिंतन परिषद् के नगर अध्यक्ष मनोनित

सवाई चावड़ा राजस्थानी चिंतन परिषद् के नगर अध्यक्ष मनोनित


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् के नगर अध्यक्ष पद पर सवाई चावड़ा को मनोनित किया गया हें। राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया कि राजस्थानी भाषा समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट और संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार अभियान में सक्रीय भागीदारी निभा रहे युवा सवाई नगर अध्यक्ष मनोनित , बताया की चावड़ा को में कार्यकारिणी को कहा गया हें।