मंगलवार, 20 अगस्त 2013

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को

राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा

बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली बुधवार को



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थान विधानसभा से राजस्थानी भाषा को मान्यता सम्बंधित संकल्प प्रस्ताव पारित करने के दस साल पर आयोजित राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत समिति द्वारा खून से ख़त पोस्टकार्ड अभियान चला बड़ी तादाद में श्रीमती सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे गए। राज्य सरकार को जगाने के लिए समिति द्वारा बुधवार को बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली का आयोजन बुधवार प्रातः ग्यारह बजे गाँधी चौक से किया जायेगा। इस विशाल रेली में सेकड़ो राजस्थानी भाषा प्रेमी भाग लेंगे। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राज्य सरकार को पारित संकल्प की याद दिलाने के उद्देश्य से पुरे शहर में ढोल थाली बजा कर केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को आठंवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता देने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया की इस मांग में बाड़मेर के सेकड़ो लोग थाली और ढोल बजा कर सरकार की नींद उडाएंगे । रेली शहर के मुख्य मार्गो हनुमान मंदिर ,गाँधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,विवेकानंद चौराहा से होकर कलेक्ट्रेट के आगे सभा में तब्दील होगी जन्हा सभा को समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट संबोधित करेंगे। रेल्ली में स्थानीय लोक कलाकार समिति के खान के नेतृत्व में भाग लेंगे। लोक संस्कृति के पहरुए मांगनियार अपनी भागीदारी निभाएँगे। समिति की और से रिड़मल सिंह दांता की अध्यक्षता में इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी , नरेश देव सारण जीतेन्द्र छंगानी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,छोटू सिंह पंवार ,युसूफ खान ,सादिक खान ,सवाई चावड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,भोम सिंह बलाई ,स्दिनेश दावे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें