कानोड़। उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही रोडवेज बस की छत पर बैठे होमगार्ड के दो जवान सहित तीन यात्री नीचे गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे के बाद होमगार्ड के साथी जवानों ने बस चालक की पिटाई कर दी। अन्य यात्रियों ने चालक का बचाव किया।
हादसे में बीजराड़ (बाड़मेर) निवासी हेजराम पुत्र प्रहलादराम तथा लालाराम पुत्र वीरमा राम और एक अन्य यात्री पारसोला का रमेश पुत्र पाचीया घायल हुए हैं। तीनों को कानोड़ सीएचसी में इलाज किया गया। इसमें से हेजराम की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया। बाकी दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का अवसर होने के कारण मंगलवार को बसों में काफी भीड़ थी। इसी के चलते कई यात्री बसों की छत पर बैठ गए।
पेड़ की डालियों की रगड़ से हुआ हादसा
रोडवेज बस में अन्य यात्रियों के साथ करीब 12 होमगार्ड बैठे थे। होमगार्ड पुलिस लाइन प्रतापगढ़ जा रहे थे। इनमें से कई यात्री बस की छत पर बैठे थे। इसी दौरान महुड़ा क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क पर गड्ढों को बचाकर सड़क के किनारे से निकालने के दौरान पेड़ की डालियां बस की छत से रगड़ गईं। इस रगड़ से तीन यात्री चलती बस से नीचे गिर गए। इनमें से दो होमगार्ड हैं। हादसे के बाद होमगार्ड के जवानों ने बस चालक गोपाल सिंह की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने चालक को छुड़ाया। बाद में घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें