अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफतार
चोरी गइ स्कार्पियो जब्त
बाड़मेर कस्बा बालोतरा से प्रार्थी भगवतसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी जसोल की स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आर.जे. 04 यूए 0008 जो इसके मित्र वगताराम के घर के आगे सड़क पर खड़ी थी, को अज्ञात मुलजिमों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 40213 धारा 379 भा.दं.सं. में दर्ज किया गया। अज्ञात मुलजिमानो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया। मंगलवार को श्री सुखराम बिश्नोर्इ, नि.पु., थानाधिकारी, पुलिस थाना, बालोतरा को मुखबिर से इत्तला मिलने पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद सिवाड़ा थाना करड़ा जिला जालोर पहुंचकर दबिश दी गर्इ तो उक्त चुरार्इ गर्इ स्कार्पियो में तीन व्यकित क्रमश: 1. प्रकाश पुत्र गंगाराम जाति विश्नोर्इ उम्र 24 साल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासीयान सिवाड़ा, पु0था0 करड़ा जिला जालोर व 3. वरजांगाराम पुत्र लच्छाजी जाति रेबारी उम्र 21 साल निवासी टीटोप थाना सांचौर जिला जालोर बैठे हुए पाये गये जिन्हे दस्तायाब कर वाहन जब्त कर इन्हे गिरफतार किया गया। इन गिरफतारसुदा मुलजिमानों से गहन पूछताछ करने पर तीन और व्यकितयों का वाहन चोरी की गैंग में लिप्त होने का खुलासा हुआ जिनमें से प्रारमिभक पूछताछ में राजूराम उर्फ शेरू पुत्र छोगाराम जाति विश्नोर्इ उम्र 19 साल निवासी भाटीप पु0था0 करड़ा को भी गिरफतार किया जा चुका है। शेष दो मुलजिमानों की गिरफतारी के प्रयास जारी है। पूछताछ पर इस वाहन चोर गैंग द्वारा गुजरात, पाली एवं जोधपुर जिले से भी वाहन चुराना स्वीकार किया है। इस अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह से वृताधिकारी, बालोतरा के निर्देशन में टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें