बुधवार, 21 अगस्त 2013

नीतीश ने रेल राज्यमंत्री को कहा "मूर्ख"

पटना। राजनीतिक गलियारों में नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने की रेस में बेबाकी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रेल राज्य मंत्री अधीर राजन चौधरी को बेवकूफ बताने का है।नीतीश ने रेल राज्यमंत्री को कहा "मूर्ख"
नीतीश ने राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में चौधरी के राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराने के बयान को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि बयान से मंत्री खुद को मूर्ख साबित किया है।

उल्लेखनीय है कि रेल राज्य मंत्री चौधरी ने कहा था कि, स्थानीय प्रशासन ने रेलवे को कात्यायनी मंदिर में मेला आयोजन की सूचना नहीं दी। इसलिए रेलवे मेले को लेकर कोई योजना नहीं बना पाया। इस बयान की प्रतिक्रिया में नीतीश रेल राज्य मंत्री पर भड़क गए और उन्हें मूर्ख बता डाला।

मालूम हो कि बिहार में धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह सहरसा-पटना राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 37 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 24 घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.के. भारद्वाज ने 35 के मारे जाने की पुष्टि की थी।

गुस्साई भीड़ ने समस्तीपुर-सहरसा पैसेन्जर के इंजन और राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की एसी समेत 4 बोगियों में आग लगा दी। दुर्घटना में हताहत होने वालों में अधिकतर लोग कांवडिये थे और कात्यायिनी स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें