मंगलवार, 20 अगस्त 2013

ट्रक-जीप की भीषण टक्कर, 10 की मौत

मानपुरामाचैड़ी/चौमू्ं। कस्बे के पास एक्सप्रेस हाईवे स्थित घटवाडा पुलिया के पास सर्विस लेन पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक जीप-ट्रकमें हुई आमने-सामने भिड़ंत में 10 लोगो की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल व निम्स अस्पताल चंदवाजी में उपचार चल रहा है, जबकि सभी मृतकों के शवों को एसएमएस स्थित मोर्चरी में रखया गया है, जहां पर दो महिलाओं व दो पुरूषों की शिनाख्त नहीं हुई है।ट्रक-जीप की भीषण टक्कर, 10 की मौत
जानकारी के अनुसार चौमंू से एक सवारी जीप यात्रियों को चंदवाजी की ओर ले जा रही थी। इसी दौरान घटवाडा पुलिया के पास सर्विस रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जीप की भिडंत हो गई। जिससे जीप के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय बरसात आ रही थी और जीप में सवारियां खचाखच भरी हुई थी। पुलिस के आने से पहले ही कुछ गंभीर घायलो को वहां पर मौजूद लोगो ने एक निजी वाहन जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए भेजा। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर चौमू से पहुंची 108 एम्बुलेन्स से चार शवों को भी एसएमएस ले जाया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक और जीप चालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस कार्यालय में हैडकांस्टेबल हेमराज मीणा ने मौके पर पहंुच पुलिस को सूचना दी। बाद में ग्रामीणों की सहायता से जीप में घायलो व मृतको को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर एडीशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, चंदवाजी थाना कार्यवाहक प्रभारी युसूफ अली, मनोहरपुर थाना प्रभारी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे।

ये हुए मौत शिकार
मोहन (68) पुत्र देवा रैगर निवासी आभावास श्रीमाधोपुर, सोनु कुमारी (3) पुत्री हंसराज निवासी कंवरपुरा चंदवाजी, कोमल (8) पुत्री श्रवण रैगर निवासी उदयपुरिया चौमू, जयनारायण (58) पुत्र कालूराम राणा निवासी चौमू, विमला (55) पत्नी जयनारायण निवासी चौमू, हंसराज (26) पुत्र हनुमान निवासी कंवरपुरा चंदवाजी शामिल है। मृतकों में दो पुरूष व दो महिलाओ की पहचान नहीं हो पाई है। शवो को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल मार्चरी में रखवाया है।

ये हुए घायल
लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन रैगर निवासी आभावास श्रीमाधोपुर, आरती देवी पत्नी गजानन्द रैगर निवासी माजीपुरा चंदवाजी, छाजूराम (52) पुत्र गोविन्द रैगर निवासी कांवट थोई। इन तीनो का एसएमएस में उपचार चल रहा है और बनवारी लाल पुत्र महादेव गुर्जर 25 वर्ष निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, श्रीराम पुत्र गोपाल 30 निवासी मोरीजा चौमू, विकास पुत्र गजानंद 7 वर्ष निवासी माजीपुरा चंदवाजी, जवानीराम पुत्र बिरदाराम गुर्जर 40 वर्ष निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, रामचंद्र गुर्जर, नर्मदा देवी का निम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दो घंटेे किया हाईवे जाम
घटना से आक्र ोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक हाईवे व सर्विस रोड को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। बाद में पुलिस उपाधीक्षक जमवारामगढ़ विजय सिंह ने लोगों के साथ समझाइश कर मामले को शंात कर यातायात को सुचारू करवाया।

देरी से पहुंुची पुलिस, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग पुलिस के देरी से आने पर भड़क गए। पुलिस के मौके पहुंचने पर उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान पुलिस व लोगों में हाथापाई भी हो गई। लोगों ने पुलिसकर्मियों से मौके से चले जाने के लिए भी कह दिया। बाद में कुछ लोगों ने अन्य लोगों को समझाकर मामले को शांत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें