बुधवार, 14 अगस्त 2013

बाड़मेर में अगले 24 घटो में भारी बारिश की चेतवानी

रेगिस्तान बारिश से मचा हाहाकार ,निचले इलाको में पानी घुसा  ,

लोग उतरे सडको पर सडक मार्ग किया जाम  




बाड़मेर रेगिस्तान में बारिश ने बुधवार को पुरे जिले में हाहाकार मचा लिया है जिले कई जगह पर ट्रेक के नीचे से मिटी बहने से कई ट्रेने फस गई तो कई इलाके भी पानी में डूब गए तो बाड़मेर शहर में शहर की सडको पर और कई निचले इलाको में पानी भर रहा है बुधवार दोपहर को बलदेव नगर बस्ती में भारी बारिश के चलते बस्ती में पानी घुस गया जिसके बाद बस्ती के लोग सडको पर उतर कर बाड़मेर सिनधरी सडक मार्ग पर पत्थर डाल कर जाम कर दिया और उसके बाद नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की देखते ही देखते सडक पर जाम लग गया
 बाड़मेर शहर में पिछले कई घंटो से हो रही लगतार बारिश ने कई परिवारों के लिए आफत खड़ी कर दी है बुधवार को सुबह से इंद्र देवता बाड़मेर जोरदार महरबान है और जमकर बरस रहे है जिसके चलते शहर की सडको पर और कई निचले इलाको में पानी भर रहा है बुधवार दोपहर को बलदेव नगर बस्ती में भारी बारिश से गंदे नाले पानी बस्ती में घुस गया जिसके बाद बस्ती के लोग सडको पर उतर कर बाड़मेर सिनधरी सडक मार्ग पर पत्थर डाल कर जाम कर दिया बस्ती के दर्जनों लोगो ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की


  देखते ही देखते सडक पर जाम लग गया करीब एक घंटे के बाद पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियो ने बस्ती के लोगो को आश्वाशन देकर जाम को खुलवाया इस पर नगर परिषद के आयुक्त आलोक सिघल का कहना है कि आज बाड़मेर शहर में जबरदस्त बारिश हो गई इसकी वजह से सारे नाले ओवर फ्लो हो गए और देखते ही देखते ओवर फ्लो पानी निचले इलाको में घुस गया अब हम इस पानी को निकालने के लिए मशीने लगाई गई है
,
 बालोतरा के उपखंड अधिकारी अयूब खान के अनुसार बाड़मेर से जोधपुर के बीच ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई। इसके चलते इस रेल मार्ग को बंद करना पड़ा। जिसके चलते कालका एक्सप्रेस ,मालानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को घंटो तक बीच में ही रोकना पड़ा ट्रेक मरम्मत के लिए जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा व बाड़मेर से रेलवे अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे
  
  वही मोसम विभाग ने अगले 24 घटो में भारी बारिश की चेतवानी दी है वही जिला प्रशाशन ने पुरे जिले में अधिकारियो को अपने इलाके में अलर्ट रहने के निर्देश दिए है

बाड़मेर महिला के साथ जेठ ने किया बलात्कार ,तीन माह का गर्भ गिर गया.

बाड़मेर महिला के साथ जेठ ने किया बलात्कार ,तीन माह का गर्भ गिर गया.

बाड़मेर में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओ की बढ़ोतरी ने
पुलिस को परेशां किया हो ना हो लेकिन आमजनता इससे चौंक गई हैं.ऐसा ही
मामला एक बार फिर से महिलाओ को परेशां किये हुए हैं कि वो अपने घर में भी
सुरक्षित नही हैं. बाड़मेर के बायतू इलाके में सनसनी खेज मामले ने सबको
चौक कर रख छोड़ा हैं महिला ने आरोप लगाया है कि सके सगे जेठ ने उसके साथ
दुष्कर्म और मारपीट की और इसकी वजह से उसका तीन माह का गर्भ गिर
गया.मामले के सामने आने के बाद पुरे इलाके में सनसनी फेल गई वही पुलिस ने
इस मामले अब अपनी जाच शरू कर दी है

बाड़मेर जिले के बायतू थाने में एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया
हैं कि उसके सगे जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट की और इसकी वजह से
उसका तीन माह का गर्भ गिर गया. पुलिस ने इस मामले में भी तक आरोपी को
गिरफ्तार तक नही किया हैं और इसकी वजह से महिला बार बार पुलिस और प्रशासन
के दर पर ठोकरे खाने को मजबूर हैं. महिला की माने तो उस पर आरोपी बार बार
राजीनामा करवाने का दबाव बना रहा हैं जबकि पुलिस भी उसपर कार्रवाई करने
की बजाय उसका साथ दे रही हैं.पीडिता के परिजन और पीडिता स्वयं बार बार की
परेशानी और जिला मुख्यालय आकर अधिकारीयों से गुहार करने की जिल्लत से
मुक्ति नहीं पा स्की हैं क्यूंकि उसे बार बार अधिकारियो को यह बताना पड़
रहा हैं कि उसके साथ क्या क्या हुआ हैं.परिजनों और महिला की मांग हैं कि
बायतू थाना में दर्ज उसका मामला महिला ठाणे में शिफ्ट किया जाए ताकि उसे
न्याय मिल सके.

दूसरी तरफ जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने इस मामले की
गम्भीरता को देखते हुए इसकी जांच करने और न्याय संगत कार्यवाही करने की
बात कही हैं.

इस साल बाड़मेर जिले में बलात्कार की घटनाओ में इजाफे ने हर हर किसी
को चोका दिया है इस साल अब तक करीब दो दर्जन के आस -पास बलात्कार के
मामले तो अब तक दर्ज हो गए जबकि पिछले साल बाड़मेर जिले में डेढ़ दर्जन ही
मामले दर्ज हुए थे बाड़मेर में पिछले कुछ समय से महिला यौन हिंसा और ख़ास
कर घरेलू हिंसा का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं. ऐसे में बाड़मेर में महिला यौन
हिंसा के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस कड़े कदम उठाने होंगे


--

अगले हफ्ते तीन आतंकियों को फांसी देगा पाकिस्तान



इस्लामाबाद। आतंकी धमकियों के बावजूद पाकिस्तान ने तीन आतंकवादियों को फांसी देने का फैसला किया है। फांसी की सजा पर लगी रोक हटाने पर पाकिस्तानी सरकार को तहरीक-ए-तालिबानपाकिस्तान [टीटीपी] के एक गुट ने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है।
Pak
'द डॉन' अखबार के अनुसार, आतंकी गुट लश्करे झांगवी के सदस्यों अतुल्ला, मुहम्मद आजम और जलाल को क्रमश: 20, 21 और 22 अगस्त को सुक्कुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जाएगी। पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि फांसी की सजा के आदेश को पूरा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। फांसी के जो भी मामले लंबित हैं, हम एक-एक करके उन्हें निपटाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। आतंकवाद से जुड़े मामलों को वरीयता से निपटाने का सरकार ने फैसला किया है।

गौरतलब है कि टीटीपी ने धमकी दी है कि यदि किसी भी आतंकवादी को सरकार फांसी देने की हिम्मत करती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। टीटीपी ने दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी व उत्तरी वजीरिस्तान में इस चेतावनी के परचे बांटे हैं। इसमें कहा गया है कि किसी भी आतंकवादी को फांसी दिए जाने को तालिबान के साथ युद्ध के रूप में देखा जाएगा।

वर्ष 2008 में पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने फांसी पर रोक लगा दी थी। इसकी समय सीमा गत 30 जून को समाप्त हो गई। अब मौजूदा पीएमएन-एन सरकार ने फांसी की सजा फिर से बहाल कर दी है। पाकिस्तानी सूचना मंत्री परवेज राशिद ने बताया कि आतंकियों की धमकी से निपटने की तैयार रणनीति का खुलासा मीडिया के सामने नहीं किया जा सकता है। इस बीच अन्य पांच कैदियों को फांसी की सजा से संबंधित फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी गई है। ये कैदी भी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं।

हिस्ट्रीशीटर चन्द्र प्रकाश गिरफ्तार तीन स्थार्इ वारन्टी की गिरफ्तारी



हिस्ट्रीशीटर चन्द्र प्रकाश गिरफ्तार तीन स्थार्इ वारन्टी की गिरफ्तारी 


 बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक  सवाई सिंह गोदारा  बाडमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे विषेश अभियान के दौरान पुलिस थाना धोरीमन्ना के स्थार्इ वारण्टी चन्द्रप्रकाष पुत्र श्री रूखमणाराम जाति जाट निवासी दुधु पुलिस थाना धोरीमन्ना जिसके खिलाफ अदालतान बाडमेर के विभिन्न कोर्टो के तीन स्थार्इ वारण्ट व दो गिरफ्तारी वारण्ट व एक जमानती वारण्ट जारी होने से  राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय गठित टीम   पाबुराम एचसी,   पूनमचन्द कानि0,  सवार्इराम कानि0,   ओमप्रकाष कानि0,  हरीराम कानि0, श्री अणदाराम कानि0 व श्री जसाराम कानि0 द्वारा रामजी का गोल स्टेषन पर  को गिरफ्तार किया गया। उक्त षख्स थाना धोरीमन्ना का हिस्ट्रीषीटर है। जिसके विरूद्व कुल 11 प्रकरण पूर्व में दर्ज है। जो पिछले सवा साल से फरार है। जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है। जिसे आज दिनांक 14.08.2013 को अदालत श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर के समक्ष पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। तथा स्थार्इ मफरूर वारण्टी चंदासिंह उर्फ चंदनंिसह पुत्र   काकांिसंह जाति जट सिक्ख निवासी चंदु खुर्द पुलिस थाना फूल जिला भटिण्डा पंजाब को थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी मय गठित टीम श्री पीराराम, श्री सवार्इराम कानि0 द्वारा  को चौहटन चौराहा बाडमेर पर गिरफ्तार किया गया। उक्त मफरूर साल भर से फरार चल रहा था। जिसे आज जे.एम कोर्ट बाडमेर में पेष कर जेसी करवाया गया


 

बाड़मेर करंट से दो जनों की मौत

बाड़मेर करंट से दो जनों की मौत 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला  बुधवार को बारिश के दौर के चलते दो जनों की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जैसलमेर रोड पर स्थित तिलक नगर में एक बालक तथा कृषि मंदी रोड पर एक युवक के करंट लग जाने से मौत हो गई। करंट की दो घटनाओ के बाद  शहर  की बिजली लगभग चार घंटे काट दी 

आईएनएस सिंधुरक्षक में लगी भीषण आग, 18 नौसैनिक लापता

मुंबई। मुंबई के कोलाबा स्थित नेवल डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधु रक्षक में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे के बाद इसमें मौजूद 18 नौसैनिकों का कोई पता नहीं है। अधिकारियों के अनुसार एक विस्फोट के बाद आग लगी। हालांकि अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।
आईएनएस सिंधुरक्षक में लगी भीषण आग, 18 नौसैनिक लापता
नेवी के एक प्रवक्ता के अनुसार सिंधु रक्षक में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो लापता हैं उनमें तीन अधिकारी है। खबरों के अनुसार आग से पनडुब्बी करीब-करीब नष्ट हो गई है। दमकल की 16 गाडियों की मदद से रात को तीन बजे आग पर काबू पाया गया। नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। पनडुब्बी में मौजूद कई सैनिकों ने कूदकर अपनी जान बचाई।


मुंबई फायर ब्रिगेड व मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की 16 दमकलों को नेवल फायर ब्रिगेड की मदद के लिए भेजा गया। आग के धुएं को मुंबई के कई इलाकों से देखा जा सकता था। 15 अगस्त से महज एक दिन पहले आग की इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में ला दिया है।

थानेदार,सिपाही ने लूट ली अस्मत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक 15 साल की किशोरी ने थानाध्यक्ष और सिपाही पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिले के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
थानेदार,सिपाही ने लूट ली अस्मत
यह मामला जाहिदाबाद मोहल्ले की है, जहां 15 साल की किशोरी ने गोरखनाथ थाने के थानाध्यक्ष दीपक दुबे और उसी थाने में तैनात सिपाही जमील अहमद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह जब वह अपने घर में अकेली थी तभी उसके परिवार वालों का परिचित जमील, थानाध्यक्ष के साथ आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।


किशोरी द्वारा आपबीती सुनाए जाने पर परिजनों और मुहल्ले के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक (शहर) परेश पांडे ने मंगलवार को बताया कि पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (शहर) को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जेलकर्मियों के साथ मारपीट!

जेलकर्मियों के साथ मारपीट!
 

भीनमाल। उप कारागृह के जेलर ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना में जेल कर्मियों के साथ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया है। एएसआई कुन्दनसिंह ने बताया कि जेलर प्रभारी प्रभुसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि रविवार रात वाड़ा भाड़वी निवासी श्यामसुन्दर पुत्र बाबूलाल विश्नोई जेल की दीवार फांदकर जेल परिसर में घुस गया।

रोकने पर उसने जेल सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

सांचौर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश


सांचौर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश 
सांचौर सांचौर थाना प्रभारी की ओर से सोमवार को क्राइम मीटिंग में जब्त की गई बोलेरो गाड़ी लेकर पहुंचने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने सांचौर वृत्ताधिकारी तुलसाराम चौधरी को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी द्वारा सोमवार को जालोर में आयोजित क्राइम मीटिंग में मालखाने की गाड़ी लेकर जाने के मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जांच की जा रही है। 

थाना प्रभारी को हटाने की मांग

सांचौर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी के सांचौर में पदस्थापित होने के बाद से कानून व्यवस्था बिगडऩे के आरोप के साथ नगरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर थानाधिकारी को हटाने की मांग की । शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी को शीघ्र हटाने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भागीरथराम, बाबूलाल, मनोहर, मांगीलाल, गंगा बिशन, अनिल, किशनलाल, सवाराम व भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

मामले की जांच की जा रही है

॥थानाधिकारी द्वारा मालखाने की गाड़ी को लेकर क्राइम बैठक में जाने के मामले की पुलिस अधीक्षक से जांच के आदेश मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है। - तुलसाराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक वृत सांचौर

चीन में बढ़ रहीं हैं 'कुंवारियों' की तादाद

बीजिंग। बेहतर एजुकेशन के बाद चमकदार कॅरियर की दौड़ के चलते चीन में कुंवारी लड़कियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार अच्छी नौकरी मिलने के कभी लड़कों से दूरी बनाने वाली लगभग 5 लाख जवान महिलाएं अब अपने लिए 'मिस्टर राइट' की तलाश में हैं।
चीन में विवाह एवं लड़के-लड़कियों के बीच फ्रेंडशिप को बढ़ावा देने वाली एक वेबसाइट के अनुसार चीन के बीजिंग शहर तथा अन्य हिस्सों में अविवाहित महिलाओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

वेलेंटाइन डे की तर्ज पर मना रहे कीशी-डे

दुनियाभर में 14 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रणय दिवस यानी 'वेलेंटाइन डे' की तर्ज पर 13 अगस्त को चीन में 'कीशी डे' के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न वैवाहिक वेबसाइटों के जरिए लाखों युवक युवतियां अपने भावी जीवन साथी की तलाश में रहते हैं।

30 तक शादी नहीं तो 'शेंगनू'

चीनी भाषा में उच्च शिक्षित लेकिन अविवाहित महिला को 'शेंगनू' कहा जाता है जिनकी शादी तीस वर्ष की उम्र तक नहीं हो पाती है।

दिसम्बर तक साफ होगा रिफाइनरी का रास्ता

दिसम्बर तक साफ होगा रिफाइनरी का रास्ता
 


जयपुर। बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए जमीन, पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र और केन्द्र से रिफाइनरी प्रोजेक्ट के अनुमोदन सहित सभी कार्रवाई दिसम्बर 2013 तक पूरी होंगी।

इसके बाद रिफाइनरी का तकनीकी रूप से निर्माण कार्य 48 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

यह मंगलवार को जारी की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए 11 जुलाई को राज्य सरकार के साथ एचपीसीएल का समझौता हो चुका है। पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स के साथ 9 मिलियन टन की लगाई जा रही रिफाइनरी पर लगभग 37,230 करोड़ रूपए खर्च होंगे। रिफाइनरी के संयुक्त उपक्रम का नाम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) रखा गया है। प्रोजेक्ट में एचपीसीएल की हिस्सेदारी 74 और राजस्थान सरकार की 26 फीसदी होगी।

ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर गोल तिलवाडा के बीच भारी बारिश से रेलवे पटरिया उखड़ी

ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर गोल तिलवाडा के बीच भारी बारिश से रेलवे पटरिया उखड़ी 

कालका को तिलवाडा और मालानी को बालोतरा में रोका 


बाड़मेर पिछले चौबीस घंटो से बालोतरा और सिवान क्षेत्र में हो रही भारी बारी के कारन गोल और तिलवाड़ा के बीच रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गया। पटरियों के निचे मिटटी खिसक जाने से पटरिय अधरझूल में लटक गई हें ,जिसके कारन बाड़मेर से सुबह सात बजे चली कालका एक्सप्रेस को तिलवाड़ा पर रोक दिया हें ,वही मालानी एक्सप्रेस को बालोतरा में ही रुकवा दिया हें। बाड़मेर जिले में बारिश का दौर जरी हें। पुरे जिले में सामान रूप नसे तेज़ बारिश हो रही हें ,बाड़मेर शहर में बुधवार अलसुबह से बारिश चल रही हें। 

डीजीपी ने कहा था- गाजी की हिस्ट्रीशीट मत खोलो : चौधरी


डीजीपी ने कहा था- गाजी की हिस्ट्रीशीट मत खोलो : चौधरी


एसपी जैसलमेर से हटाए एसपी पंकज का आरोप

मुझे इस बारे में जानकारी नहीं। 

एसपी को भला मैं कैसे धमकाऊंगा : पांडे

जयपुर/जोधपुर

जैसमलेर से हटाए गए एसपी पंकज कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि डीजीपी हरिश्चंद्र मीना और डीआईजी (कार्मिक) विपिन पांडे ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट नहीं खोलने के लिए धमकाया था। उधर, डीजीपी हरिश्चंद्र मीना ने इस मामले में चौधरी को झूठा करार दिया है और कहा है कि उनके आरोप आधारहीन हैं। गाजी फकीर पोकरण (जैसलमेर) से कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद के पिता हैं। गाजी पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। पंकज का ४ अगस्त को जैसलमेर से ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद आंदोलन हुआ था।


झूठ बोल रहे हैं चौधरी, आरोप भी झूठे : डीजीपी 

डीआईजी (कार्मिक) विपिन पांडे से बातचीत 
आपने चौधरी से कहा था कि गाजी फकीर बड़ा आदमी है और उनसे पंगा लेना ठीक नहीं है?
किसी एसपी को मैं भला कैसे धमकाऊंगा। और फिर मेरा गाजी फकीर से क्या लेना-देना। डीजीपी साब की उनसे बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि वे ब्रीफिंग करने के लिए आने वाले हैं। मैंने तो बस इसी बारे में जानकारी ली थी कि वे कब आ रहे हैं। 

कागजात लेकर बुलाया था डीजीपी ने 

आईपीएस पंकज चौधरी से बातचीत 

आपको डीजीपी ने क्या कहा था? 

३० जुलाई को रात 8:15 बजे डीजीपी (हरिश्चंद्र मीना) का फोन आया था। कहा था- पंकज ये क्या कर रहे हो? गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट के बारे में उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की और धमकाया भी। उन्होंने कहा कि सुबह तुम कागजात लेकर मेरे पास आ जाओ, मैं देखता हूं। 

क्या आप उनसे मिलने गए थे? 

मैं दूसरे दिन सुबह जयपुर नहीं गया तो डीआईजी कार्मिक विपिन पांडे का मेरे पास फोन आया और धमकाते हुए कहा कि तुम विवाद में क्यों पड़ रहे हो? तुमने हिस्ट्रीशीट खोली है या नहीं बताओ। 

डीआईजी पांडे ने आपसे और क्या कहा? 

मुझसे कहा कि गाजी फकीर बड़ा आदमी है और उससे पंगा लेना ठीक नहीं है। 

आपने रात में हिस्ट्रीशीट क्यों खोली? 

यह प्रोसेस एक माह से चल रहा था। एडीजी कपिल गर्ग के आदेश थे। मगर डीजी और डीआईजी कार्मिक नहीं चाहते थे कि गाजी की हिस्ट्रीशीट खुले। उन्होंने 30 तारीख की रात ही फोन पर मुझे धमकाया और दूसरे दिन अनऑफिशियल जयपुर बुलाया। इसलिए मैंने 30 तारीख की रात ही हिस्ट्रीशीट खोल दी। 

आप ये बातें अब क्यों कर रहे हैं, पहले तो नहीं बोले? 

इसकी बड़ी वजह है कांग्रेस आलाकमान ने मुझे हटाने व हिस्ट्रीशीट के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। शनिवार रात मुझे पता चला कि डीजीपी की फेक आईडी से मीडिया में यह प्रचारित किया गया कि पंकज चौधरी झगड़ालू है और डीजीपी ने पहले भी नोटिस दिया था। मैं यह बताना चाहता हूं कि प्रोबेशन में मेरा राजस्थान हाउस में हुआ झगड़ा था, वह सिस्टम को सुधारने के लिए था, वहां कमरे बेचे जा रहे थे। वह बात तो रफा-दफा भी हो चुकी है। पहले बोलता तो लगता मैं जैसलमेर में पोस्टिंग बरकरार रखने के लिए कह रहा हूं, इसलिए मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मगर अब मैं वहां नहीं हूं। मुझे सस्पेंड तो कर नहीं सकते, क्योंकि पांच माह में मैंने वहां खूब काम किया है। 

गाजी फकीर से आपकी क्या दुश्मनी? 

मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं। मैं सिर्फ कानून की पालना जानता हूं। मैंने एडीजी क्राइम को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें 1965 से 90 तक और 12 तक तथा पिछले पांच माह का चिट्ठा है। वह कितनी बार पाकिस्तान गया, उस पर कितने मुकदमे रहे हैं और छह माह पहले पकड़े गए जासूस सुमार खां वाले मामले में उनकी क्या भूमिका है। रही बात सिपाही पप्पूराम मीणा के साथ गाजी फकीर के बेटे सालेह मोहम्मद की मारपीट का तो उन्होंने उसे जिंदा जलाने की धमकी भी दी थी। मेरा कहना है कि अगले दस सालों तक जैसलमेर को सही तरीके से कंट्रोल नहीं किया तो हालात हाथ से निकल जाएंगे। 

आप डीजीपी के खिलाफ खड़े क्यों हो रहे हो? 

मेरे साथ यह तीसरी घटना है जब इन डीजीपी ने मुझे प्रताडि़त किया है, उन्होंने मुझे कभी थी सपोर्ट नहीं किया। फरवरी 11 में उन्होंने मुझे कोटा में ऐसे एरिया में लगाया जहां लैंड माफिया व खनन माफिया सक्रिय थे। वहां मैंने कम से कम 25 मुकदमे दर्ज किए। वह एरिया मंत्री शांति धारीवाल का था इसलिए मुझे हटा दिया। फिर मुझे सजा के तौर पर 6 माह पुलिस अकादमी में रखा। मैं पहला आईपीएस हूं जो इतने लंबे समय तक वहां रहा। फिर मुझे सीओ घाटोल लगाया जहं कभी कोई आईपीएस को नहीं लगाया था। वहां कांग्रेस विधायक का अपहरण हुआ तो मैंने ही उन्हें रेस्क्यू किया था। 

इसके बाद क्या हुआ? 

गाजी मामले के बाद 3 अगस्त को दुबारा डीआईजी कार्मिक से फोन कराया और कहा कि तुम नई जगह ज्वाइन क्यों नहीं कर रहे हो? कायदे से ट्रांसफर के 10 दिन में ज्वाइन करना होता है, मगर वे मुझ पर जगह छोडऩे का दबाव बना रहे थे। इसलिए चाहता हूं कि ऐसे लोग एक्सपोज हों। 

हमने ही कार्रवाई को कहा था, धमकाएंगे क्यों 

डीजीपी हरिश्चंद्र मीना से सवाल-जवाब 

क्या आपने 30 जुलाई की रात 8:15 बजे पंकज चौधरी को फोन किया था? 

हां, मेरी बात हुई थी। 

क्या गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट नहीं खोलने के निर्देश दिए थे? 

मेरे प्रसंज्ञान में लाया गया था कि एक जनप्रतिनिधि के पिता की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। मुझे इस बारे में पता नहीं था, क्योंकि यह निर्णय पीएचक्यू में नहीं होता। हिस्ट्रीशीट के बारे में फैसला लेना एसपी के अधिकार क्षेत्र का मामला है। इसलिए पता लगाया था कि वास्तव में क्या हुआ है। 

चौधरी का आरोप है कि आपने उन्हें धमकाया था? 

ये बिलकुल गलत बात है। धमकाने का कारण ही नहीं बनता, क्योंकि हमने ही तो हिस्ट्रीशीट बंद न करने के बारे में 14 जून का पत्र लिखा था। हिस्ट्रीशीट खोलना और न खोलना उनके विवेक का मामला है। 

आरोप है कि तीसरी बार आपने उन्हें प्रताडि़त किया? 

उन मामलों का इससे क्या संबंध है? उन मामलों में उनके बारे में जांच हुई थी और जांच में उन्हें दोषी पाया गया था। पीएचक्यू ने उन्हें एक युवा अधिकारी समझते हुए उनके प्रति पूरी सहानुभूति दिखाई थी और उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। 


वे क्या मामले थे? 

मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। 


चौधरी को शिकायत है कि आपने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया? उनके बार-बार तबादले होते रहे। उन्हें घाटोल से हटा दिया गया। यहां तक कि उन्हें छह महीने तक पुलिस अकादमी में सजा के तौर पर रखा गया?

आईपीएस के ट्रांस्फर-पोस्टिंग मैं नहीं करता, सरकार करती है। जहां वे एएसपी थे, वहां उनके ऊपर एसपी और आईजी थे। जहां तक पुलिस अकादमी की बात है, उसमें पोस्टिंग सजा कैसे है! इस अकादमी में एडीजी हैं, आईजी हैं, एसपी हैं। सभी स्तरों के लोग पुलिस अकादमी में हैं।

पंकजकुमार चौधरी का आरोप है कि आपकी फेक आईडी से आपको झगड़ालू प्रचारित किया और उनके बारे में मीडिया में दुष्प्रचार किया। आपका क्या कहना है? 


सिवाना में 8 इंच बारिश, पटरियां झूलीं


सिवाना में 8 इंच बारिश, पटरियां झूलीं

रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने पहुंचा अमला

इधर, बाड़मेर में दो दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए 


अलसुबह 5 बजे से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर 8 बजे कम हुआ, लेकिन दिनभर फुहारें चलती रही 




दिनभर रहा सुहाना मौसम, फुहारों का दौर जारी

बाड़मेर
सावन माह में पिछले दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे हैं। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह से ही रिमझिम फुहार के चलते दो दिनों से मौसम में ठंडक घुल गई। सुहाने मौसम का मजा लेने लोग भी पिकनिक स्पॉट एवं देवदर्शन के लिए बच्चों को लेकर पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को अलसुबह 5 बजे से रिमझिम फुहार का दौर चला जो करीब आठ बजे तक जारी रहा। उसके बाद दोपहर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी रही। रात करीब आठ बजे बाद क्षेत्र में बूंदाबांदी थमने के बाद ठंडी पुरवाई चलने लगी। जिले सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रिमझिम फुहार हुई। किसानों का मानना है कि रिमझिम फुहार खरीफ फसल के लिए वरदान साबित होगी। सावन माह में इंद्र की मेहर के चलते खेतों में भी हरियाली नजर आने लगी जिससे पशुपालकों ने भी चारे को लेकर राहत महसूस की है। 

बाड़मेर. रिमझिम बारिश के बाद किसान छात्रावास से गुजरता बाइक चालक तथा सड़क पर भरा बारिश का पानी।

 सिवाना/मोकलसर/बालोतरा (बाड़मेर)
सिवाना उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को 200 एमएम (८ इंच) पानी बरसा। अलसवेरे 5 बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर 8 बजे थमा, मगर फिर रुक-रुककर शाम तक बारिश आती रही। लगातार बारिश से जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर राखी व बामसीन के बीच ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई। इसके चलते इस रेल मार्ग को बंद करना पड़ा। 

टे्रक मरम्मत के लिए जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा व बाड़मेर से रेलवे अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इधर, बालोतरा-सिवाना-जालोर राजमार्ग पर भी नदी-नालों में पानी उफान पर होने से कई जगह पर वाहनों की कतारें लगी रही। रमणिया व काठाड़ी के बीच से गुजरने वाली लौणी नदी में भी पानी बहने से आवागमन बंद हो गया। वहीं बाड़मेर जिले के एकमात्र बांध मेली में इस बारिश से 17 फीट पानी आया है, बांध की क्षमता 18 फीट ही है। इसके अलावा सिवाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन एनिकट ओवरफ्लो होकर उन पर चादरें चलने लगी है। क्षेत्र के नावेरी, वागुंडा, कोटेश्वर व नंगा एनिकट ओवरफ्लो हो गए हैं। तीन घंटे तक लगातार चली तेज बारिश से सिवाना सहित आस-पास के क्षेत्र और निचली बस्तियों में कई घरों में पानी भर गया।

देर शाम तक चलता रहा टे्रक मरम्मत कार्य

समदड़ी जंक्शन से 17 किलोमीटर दूर बामसीन-राखी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेक झूलने से मंगलवार सवेरे से देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा। इसके चलते समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर सवेरे चलने वाली सवारी गाड़ी को समदड़ी स्टेशन पर ही रोके रखा गया। इस ट्रेन को बाद में रद्द करना पड़ा। जबकि शाम को बीकानेर से दादर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को समाचार लिखे जाने तक रद्द नहीं किया गया है। यह गाड़ी शाम 8 बजे समदड़ी पहुंचती है।

सूझबूझ से टला हादसा

रेलवे लाइन चैकिंग दल के भीमदास व अशोककुमार ने पेसेंजर ट्रेन के समदड़ी से रवाना होने से पूर्व ट्रेक का मुआयना किया तो राखी से पहले तीन-चार जगहों पर मिट्टी व गिट्टी खिसकने से ट्रेक झूलता दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत समदड़ी-भिलड़ी पेसेंजर को समदड़ी स्टेशन पर ही रुकवा दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया। जोधपुर से रेलवे के पीडीआरएम अभय कुमार गुप्ता दल सहित पहुंचे तथा मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। पीडीआरएम गुप्ता ने बताया कि पटरियों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। संभवत: देर रात तक रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

जालोर में बारिश ने लगाए ट्रेन के ब्रेक

जालोर। मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न हुई रेल पटरियों को नुकसान के चलते मंगलवार को समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पूरी तरह से बाघित रहा। बारिश से रेल पटरी के नीचे से मिट्टी व गिट्टी बहने के कारण मंगलवार समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर यातायात बाघित रहा। फिलहाल,रेलवे की ओर से मरम्मत कार्य जारी है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अघिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि समदड़ी-भीलड़ी रेल खण्ड पर बाड़मेर जिले के बामसीन व राखी रेलवे स्टेशनों के बीच बीती रात अधिक बारिश के कारण पटरी के नीचे से 3 जगह मिट्टी व गिट्टी बहकर निकल गई। जानकारी मिलने पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक अभय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे के इंजीनियरों तथा कर्मचारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और रेल मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।


इधर,मंगलवार को समदड़ी-भीलड़ी के बीच रेल यातायात बाधित रहा। रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 548 21 जोधपुर-भीलड़ी पैंसेंजर रेलगाड़ी का संचालन जोधपुर से समदड़ी तक ही किया गया तथा समदड़ी से भीलड़ी के मध्य मंगलवार को एक दिन के लिए रद्द किया गया। गाड़ी संख्या 548 22 भीलड़ी-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन भी मंगलवार को समदड़ी-जोधपुर के बीच ही संचालित होगी, जबकि भीलड़ी से समदड़ी के बीच रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रद्द रही।