बुधवार, 14 अगस्त 2013

बाड़मेर में अगले 24 घटो में भारी बारिश की चेतवानी

रेगिस्तान बारिश से मचा हाहाकार ,निचले इलाको में पानी घुसा  ,

लोग उतरे सडको पर सडक मार्ग किया जाम  




बाड़मेर रेगिस्तान में बारिश ने बुधवार को पुरे जिले में हाहाकार मचा लिया है जिले कई जगह पर ट्रेक के नीचे से मिटी बहने से कई ट्रेने फस गई तो कई इलाके भी पानी में डूब गए तो बाड़मेर शहर में शहर की सडको पर और कई निचले इलाको में पानी भर रहा है बुधवार दोपहर को बलदेव नगर बस्ती में भारी बारिश के चलते बस्ती में पानी घुस गया जिसके बाद बस्ती के लोग सडको पर उतर कर बाड़मेर सिनधरी सडक मार्ग पर पत्थर डाल कर जाम कर दिया और उसके बाद नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की देखते ही देखते सडक पर जाम लग गया
 बाड़मेर शहर में पिछले कई घंटो से हो रही लगतार बारिश ने कई परिवारों के लिए आफत खड़ी कर दी है बुधवार को सुबह से इंद्र देवता बाड़मेर जोरदार महरबान है और जमकर बरस रहे है जिसके चलते शहर की सडको पर और कई निचले इलाको में पानी भर रहा है बुधवार दोपहर को बलदेव नगर बस्ती में भारी बारिश से गंदे नाले पानी बस्ती में घुस गया जिसके बाद बस्ती के लोग सडको पर उतर कर बाड़मेर सिनधरी सडक मार्ग पर पत्थर डाल कर जाम कर दिया बस्ती के दर्जनों लोगो ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की


  देखते ही देखते सडक पर जाम लग गया करीब एक घंटे के बाद पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियो ने बस्ती के लोगो को आश्वाशन देकर जाम को खुलवाया इस पर नगर परिषद के आयुक्त आलोक सिघल का कहना है कि आज बाड़मेर शहर में जबरदस्त बारिश हो गई इसकी वजह से सारे नाले ओवर फ्लो हो गए और देखते ही देखते ओवर फ्लो पानी निचले इलाको में घुस गया अब हम इस पानी को निकालने के लिए मशीने लगाई गई है
,
 बालोतरा के उपखंड अधिकारी अयूब खान के अनुसार बाड़मेर से जोधपुर के बीच ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई। इसके चलते इस रेल मार्ग को बंद करना पड़ा। जिसके चलते कालका एक्सप्रेस ,मालानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को घंटो तक बीच में ही रोकना पड़ा ट्रेक मरम्मत के लिए जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा व बाड़मेर से रेलवे अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे
  
  वही मोसम विभाग ने अगले 24 घटो में भारी बारिश की चेतवानी दी है वही जिला प्रशाशन ने पुरे जिले में अधिकारियो को अपने इलाके में अलर्ट रहने के निर्देश दिए है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें