बुधवार, 14 अगस्त 2013

आईएनएस सिंधुरक्षक में लगी भीषण आग, 18 नौसैनिक लापता

मुंबई। मुंबई के कोलाबा स्थित नेवल डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधु रक्षक में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे के बाद इसमें मौजूद 18 नौसैनिकों का कोई पता नहीं है। अधिकारियों के अनुसार एक विस्फोट के बाद आग लगी। हालांकि अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।
आईएनएस सिंधुरक्षक में लगी भीषण आग, 18 नौसैनिक लापता
नेवी के एक प्रवक्ता के अनुसार सिंधु रक्षक में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो लापता हैं उनमें तीन अधिकारी है। खबरों के अनुसार आग से पनडुब्बी करीब-करीब नष्ट हो गई है। दमकल की 16 गाडियों की मदद से रात को तीन बजे आग पर काबू पाया गया। नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। पनडुब्बी में मौजूद कई सैनिकों ने कूदकर अपनी जान बचाई।


मुंबई फायर ब्रिगेड व मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की 16 दमकलों को नेवल फायर ब्रिगेड की मदद के लिए भेजा गया। आग के धुएं को मुंबई के कई इलाकों से देखा जा सकता था। 15 अगस्त से महज एक दिन पहले आग की इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में ला दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें