सांचौर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश
सांचौर सांचौर थाना प्रभारी की ओर से सोमवार को क्राइम मीटिंग में जब्त की गई बोलेरो गाड़ी लेकर पहुंचने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने सांचौर वृत्ताधिकारी तुलसाराम चौधरी को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी द्वारा सोमवार को जालोर में आयोजित क्राइम मीटिंग में मालखाने की गाड़ी लेकर जाने के मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी को हटाने की मांग
सांचौर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी के सांचौर में पदस्थापित होने के बाद से कानून व्यवस्था बिगडऩे के आरोप के साथ नगरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर थानाधिकारी को हटाने की मांग की । शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी को शीघ्र हटाने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भागीरथराम, बाबूलाल, मनोहर, मांगीलाल, गंगा बिशन, अनिल, किशनलाल, सवाराम व भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
मामले की जांच की जा रही है
॥थानाधिकारी द्वारा मालखाने की गाड़ी को लेकर क्राइम बैठक में जाने के मामले की पुलिस अधीक्षक से जांच के आदेश मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है। - तुलसाराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक वृत सांचौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें