मंगलवार, 13 अगस्त 2013

जालोर में बारिश ने लगाए ट्रेन के ब्रेक

जालोर। मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न हुई रेल पटरियों को नुकसान के चलते मंगलवार को समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पूरी तरह से बाघित रहा। बारिश से रेल पटरी के नीचे से मिट्टी व गिट्टी बहने के कारण मंगलवार समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर यातायात बाघित रहा। फिलहाल,रेलवे की ओर से मरम्मत कार्य जारी है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अघिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि समदड़ी-भीलड़ी रेल खण्ड पर बाड़मेर जिले के बामसीन व राखी रेलवे स्टेशनों के बीच बीती रात अधिक बारिश के कारण पटरी के नीचे से 3 जगह मिट्टी व गिट्टी बहकर निकल गई। जानकारी मिलने पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक अभय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे के इंजीनियरों तथा कर्मचारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और रेल मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।


इधर,मंगलवार को समदड़ी-भीलड़ी के बीच रेल यातायात बाधित रहा। रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 548 21 जोधपुर-भीलड़ी पैंसेंजर रेलगाड़ी का संचालन जोधपुर से समदड़ी तक ही किया गया तथा समदड़ी से भीलड़ी के मध्य मंगलवार को एक दिन के लिए रद्द किया गया। गाड़ी संख्या 548 22 भीलड़ी-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन भी मंगलवार को समदड़ी-जोधपुर के बीच ही संचालित होगी, जबकि भीलड़ी से समदड़ी के बीच रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रद्द रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें