बुधवार, 7 अगस्त 2013

अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद्


अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद्

सोमवार से राजस्थानी मेरे खून में अभियान का होगा आगाज़ 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् के मोटियार राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर यु पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को खून से पोस्टकार्ड लिखेंगे। संभाग उप चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी मोटियार परिषद के जिला पाटवी हिन्दू सिंह सोढा तामलोर के नेतृत्व में बाड़मेर के मोटियार राजस्थानी भाषा को मानसून संसद सत्र में संवेधानिक मान्यता देने की मांग अपने लहूँ से लिखेंगे। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की राजस्थान वासी लम्बे अरसे से राजस्थानी को मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हें। गन्दी राजनीती के चलते राजस्थानी को मान्यता के मुद्दे को बार बार लटकाया जा रहा हें। जिसे राजस्थान के मोटियारो में आक्रोश पैदा हो गया हें ,उन्होंने बताया की युवा वर्ग के द्वारा राजस्थानी मेरे खून में अभियान का आगाज़ किया जायेगा जिसमे पच्चीस युवा अपने खून से ख़त लिखेंगे। ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सोमवार को इस अभियान का आगाज़ गांधी चौक से किया जायेगा। समिति ने युवाओ से आह्वान किया हें की अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच राजस्थानी को मान्यता की आवाज़ को बुलंद करे ,,उन्होंने बताया की खून से ख़त लिखने का सिलसिला सोमवार को शुरू करेंगे उन्होंने बताया की राजस्थानी मेरे खून में अभियान के लिए रविवार को सेवा सदन में समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। 

मुखी थार छात्रसंघ के जिला मंत्री मनोनीत

मुखी थार छात्रसंघ के जिला मंत्री मनोनीत

बाड़मेंर थार छात्र संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर ने तरूण मुखी को जिला मंत्री मनोनीति किया है। तामलोर ने बताया कि तरूण मुखी छात्र राजनीति के अनुभवी है एवं विभिनन मुद्दो पर सघर्ष कर छात्र हित एव समाज हित के कार्य किए है। तामलोर ने कहा कि मुखी के संगठन में आने से संगठन को नई मजबूती मिली है तथा आगामी छात्र संघ चुनावों में संगठन अपनी मजबूती दिखाएगा। संगठन इस सत्र जिले की सभी सीटों पर अपना प्रत्याषी उतारकर चुनाव लड़ेगा।

सस्पेंशन से नाराज सफाईकर्मी का कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल पर हमला

मेरठ।। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सस्पेंड किए जाने से गुस्साए इंटर कॉलेज के सफाई कर्मचारी और उसके बेटे ने कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में प्रबंधक की मौत हो गई और प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हैं।knife-murder
पुलिस के अनुसार, सरधना के चन्द्रशेखर इंटर कॉलेज में बुधवार सुबह कॉलेज प्रबंधक सूरजबलि गोयल (65) और प्रिंसिपल शरणवीर सिंह (45) पर सफाई कर्मचारी संतोष (42) ने अपने बेटे सचिन के साथ मिलकर चाकुओं से वार किए। उन्होंने बताया कि घटना में प्रबंधक सूरजबलि की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि प्रिंसिपल शरणवीर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को घटना की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि मुख्य आरोपी सफाई कर्मचारी संतोष को पिछले दिनों स्कूल प्रबन्धक ने काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी हमलावर सफाईकर्मी फरार है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

ट्रेन में बैठकर श्रद्धालुओ को दर्शन सत्संग देंगे संतश्री आशाराम


ट्रेन में बैठकर श्रद्धालुओ को दर्शन सत्संग देंगे संतश्री आशारामजी बापू,सत्संग पांडाल के बीच चलेगी ट्रेन,मैदान बिछी पटरिया
 
बाड़मेर सम्पूर्ण विश्व में आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता भारतीय संस्कृती के प्रमुख स्तंभ विश्व प्रसिद्ध संत श्री आशारामजी बापू का एक दिवसीय सत्संग आज 8 जुलाई मंगलवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होगा

 यह सत्संग दो सत्रों में संपन्न होगा|प्रथम सत्र सुबह नौ बजे से शुरू होगा व दुसरा सत्र दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगा| जिसमे संत श्री आशारामजी बापू सत्संग,ध्यान,योग,प्राणायाम के साथ ही व्यक्तित्व विकास के विभिन पहलुओ पर प्रकाश डालेंगे बच्चों और युवाओ को इस प्रतिस्पर्धा के युग में भी अपने को आगे कैसे रखे इस विषय पर मार्गदर्शन करेंगे| घर परिवार व सामाजिक जीवन में सफलता के उपायों के साथ ही सुखी जीवन,स्वस्थ जीवन और सम्मानित जीवन जीने के कुंजियाँ प्रदान करेंगे तथा मनुष्य जीवन के परम लक्ष्य आत्म साक्षात्कार की प्राप्तिए भगवत प्राप्ति हेतु आपने सत्संग अमृत का पान कराएँगे| सत्संग मे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं भारी संख्या को देखते हुए सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओंके सत्संग श्रवण हेतु बैठने के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था की गयी है| सुसज्जित व्यासपीठ तैयार किया गया है|जहाँ पर बैठकर संत श्री आशारामजी बापू सत्संग अमृत का पान कराएँगे दूर तक बैठे श्रद्धालुओंको बापूजी के दर्शन आसानी से हो सके इस हेतु सत्संग पंडाल के बीच.बीच में मेगा स्क्रीन भी लगायी गयी है| सत्संग स्थल पर आवास जलसेवा, भोजन सेवा,वाहन पार्किंग सेवा के साथ ही अत्यंत आवश्यक सेवाओं की व्यवथा की गयी है|श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है|चिकित्सा सेवा: - सत्संग स्थलपर संत श्री आसारामजी बापू आश्रम द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा,चुंबकचिकित्सा,एक्युप्रेशर ,होम्योपैथिक चिकित्सा,आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाए उपलब्ध करायी जाएगी.किसी भी रोग से पीड़ित व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं .यह सेवाए प्रातः 9:00 शाम 6 :00 बजे तक शुरू रहेगी|

व्यसन मुक्ति- विभिन्न प्रकार के नशे से ग्रस्त लोगों हेतू तथा स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज के हेतू सत्संग स्थलपर नशामुक्ति साहित्यए सी डीएपोस्टर आदि नशे से सावधान करने एवं नशे से होनेवाले नुकसान की जानकारी के लिए उपलब्ध कराये गये है|निशुल्क बाल संस्कार प्रदर्शनी- भारतीय संस्कृति को भूलती युवा पीढ़ी एवं भावी निर्माण की नीव बच्चों हेतू सत्संग स्थलपर निरूशुल्क बालसंस्कार प्रदर्शनी लगायी गयी हैण्जहाँ पर विज्ञानं एवं अध्यात्म का अनूठा समन्वय कर सामाजिक जीवन में सफलता के विभिन्न प्रयोग कराये सिखाये जायेंगे साथ ही भारतीय संस्कृति के संस्कार जैसे सूर्यनमस्कारए संद्यावंदन योगासन आदि विषयों पर उच्च संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी माता.पिता को प्रणाम क्यों करें?सूर्य को अर्घ्य क्यों दे?स्मरण शक्ति कैसे बढ़ें?आदि विषयों पर प्रेरणादाई पुस्तक,दिव्य प्रेरणा प्रकाश साहित्य उपलब्ध कराया जायेगा|चिकित्सा सेवा-सत्संग स्थल पर प्राकृतिक चिकित्सा,एक्युप्रेशर,चुंबक चिकित्सा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई है|सेवा सुबह ९ से शाम ६ बजे तक उपलब्ध होगी|

मैदान में बिछी पटरिया-सत्संग पर हजारो श्रद्धालुओ को निकट से दर्शन सत्संग का लाभ मिले इस हेतू एक विशेष ट्रेन चलायी जा जायेगी| जिस पर सवार होकर बापूजी श्रद्धालु से रूबरू होंगे|यह विशेष ट्रेन हेतू देर रात तक मैदान मे पटरिया बिछीई जा चुकी है व ट्रायल भी लिया जा चुका है|यह विश्व की ऐसी पहली ट्रेन है|जो बिना बिजली बिना धुये बिना धूल उडाये पटरियो पर सत्संग पांडाल मे चलती है|

जनता ने हेमाराम चौधरी का नाम का दिया इकलोती दावेदारी का प्रस्ताव




बाड़मेर गत दिनों राजनीती को स्वार्थी कहने तथा राजनीती से आहात होकर चुनाव लड़ने का मन नहीं होने की बात कहने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए कांग्रेस के नेताओ ने  बुधवार को पर्यवेक्षक के सामने गुडा मालानी विधानसभा सीट से  इकलोती दावेदारी पेश की। धोरिमना ब्लोक अध्यक्ष दिनेश कुल्द्सिप ने कहा की जनता की मांग के अनुरूप हेमाराम चौधरी के नाम का ओरस्तव सर्वसम्मति से दिया गया। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश पर धोरीमन्ना ब्लोक कांग्रेस की बैठक डाक बंगलो में अध्यक्ष दिनेश कुलदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के पर्येवेक्षक यज्ञ दत्त जोशी ,पूर्व प्रधान ताजा राम सहित कमिटी के कई पदाधिकारियों ने एक मत से हेमाराम चौधरीके नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की रखी। हेमाराम चौधरी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हें तथा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। इसके विपरीत आज उन्होंने साडी अटकलों को विराम देते हुए अपनी दावेदारी पेश की

कम्पनियों में केबल चोरी गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार



कम्पनियों में केबल चोरी गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक  हेमंत शर्मा द्वारा जिले में कम्पनियों में होने वाली केबल चोरी पर अंकुश लगाने एवं तार चोरी के मुकदमों में तुरंत कार्यवाही कर तार चोरों को गिरफ्तार करने हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना सांगड के हल्का में स्थापित कम्पनियों में केबल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मुकेश चावडा के नेतृत्व में शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर इतला पर सरहद डांगरी से तार चोरी का शातिर चोर बाबुसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी बाहला बस्ती पुलिस थाना सांकडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभ्युक्त कम्पनियों मे तार चोरी का शातिर चोर है तथा इसके विरूद्ध जैसलमेर जिले के काफी थानों में चोरी के कर्इ मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कर्इ चोरियों पर से पर्दाफाश होने में सहायता मिलेगी।




पुलिस थाना जैसलमेर में 4-5 सालों से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफ्तार
स्थार्इ वारंटी के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज है

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का में लम्बे समय से फरार स्थार्इ वारंटियों, भगौडो, पीओएस एवं मफरूरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये, निर्देशों की पालना में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का से जरिये मुखबिर इतला पर आज दिनांक 07.08.2013 को लगभग 4-5 साल से फरार स्थार्इ वारंटी मनोहरलाल पुत्र बाबुलाल वैश्णव निवासी गफूर भटटा जैसलमेर को प्रेमशंकर हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफतार स्थार्इ वारंटी एन.आर्इ. एक्ट के तहत चैक बाउंस के लगभग 11 मामलों का आरोपी है।

स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रत्येक परिवार:चौधरी



स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रत्येक परिवार:चौधरी

बाड़मेर।स्वच्छता से प्रत्येक परिवार जुड़कर निर्मल भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आमजन के सहयोग के बिना निर्मल भारत के सपने को साकार नहीं किया जा सकता। बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत के सरपंच खरथाराम चौधरी ने बुधवार को राजकीय माध्यमिक विधालय में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष जन चेतना अभियान के दौरान कही। इस दौरान जागरूकता रैली निकालने के साथ कठपूतली शो एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाें के जरिए आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर सरपंच खरथाराम चौधरी ने कहा कि बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत में प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। अब तक करीब 500 शौचालय बन चुके है। शेष घराें में शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्हाेंने कहा कि बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत में शौचालय के साथ स्नानघर का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि आमजन इस अभियान से जुड़कर निर्मल भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हाेंने बताया कि केयर्न इंडिया, जिला परिषद के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा एवं टीएससी योजना से मिली राशि से शौचालयाें का निर्माण कराया जा रहा है। पशिचमी राजस्थान में बेरीवाला का तला पहली पंचायत होगी, जिसके प्रत्येक घर में शौचालय एंव स्नानघर होंगे।

इस दौरान चौधरी ने बताया कि व्यतिगत स्वच्छता. शोचालय निर्माण ठोस कचरे का निपटान.घर एंवम मौहल्ले की स्वच्छता के साथ वृक्षारोपण को बढावा देने की अपील की । वहीं जिन ग्रामीणो ने अपने आधार कार्ड नही बनवाये है व अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ बैक में खाता खुलवाने की अपील करते हुयेकहां कि आने वाले समय में सरकार की सारी योजनाओ का लाभ सीधे आपके खाते में बैको के माध्यम से पहुचेगा ।

इस अवसर पर विधालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सिमरथाराम.एएनम श्रीमति बाली देवी.सामाजिक कार्यकत्र्ता मगाराम इत्यादि ने भी निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

कटपुतली एंवम गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन

डीएफपी बाडमेर एंवम गीत एंवम नाटक प्रभाग भोपाल के पजीकृत दल शुभम संस्था के कलाकारो ने निर्मल भारत अभियान.आघार कार्ड.सीधा लाभ अन्तरण योजना.स्वच्छता.राष्टीय एकता एंवमसाम्प्रदायिक सदभाव.वृक्षारोपण इत्यादि विषयो पर दल प्रभारी वन्दना गुप्ता के नेतृत्व में कलाकारो क्रमश बाबू.चेतन.डूगर.प्रकाश इत्यादि ने राजस्थानी भाषा में नाटक एंवम गीतो के माध्यम से सन्देश प्रदान करने के साथ हंसी-ठिठोली के बीच लोगो को सरकार की योजनाओ का लाभ लेने का सन्देश दिया । वही अनेकगीतो से स्वस्थ मंनोरजन भी किया ।

पैदल रेली का आयोजन

डीएफपी बाडमेर दवारा निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता बाडमेर जिले के बेरीवालातला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पैदल रेली का आयोजन किया गया । रैली का ग्राम पंचायत के संरपच खरथाराम चौघरी ने हरी ज्ञन्डी दिखाकर रवाना किया ं। रेली में युवाओ ने नारे लगाकर पूरे गांव में निर्मल भारत अभियान की जानकारी प्रदान की । रेली के शुरूआत में संरपच ने बताया कि गांव में पांच सौ से उपर शोचालय एंवम स्नानघर बनने के करीब है तथा आगामी महीनो में हर घर में यह सुविधा होनी चाहिये ं। ताकि गांव के किसी भी व्यति को लोटा लेकर जंगल में जाने की जरूरत नही पडेगी । वही इस सुविधा के बन जाने से विशेषकर बुर्जग.महिलाओ में गजब का उत्साह है । वो सरकार के साथ अपनी जेब से पैसे लगाकर अच्छी क्वालिटी के शोचालय बना रहे है । उन्होने इस अवसर पर बताया कि विधवा महिलाओ ने सबसे पहले यह सुविधाऐ अपने घरो में बना ली है । हम सभी को उनके कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ उनका अनुसरण कर अपने घरो में भी यह सुविधा बनानी चाहिये

मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

डीएफपी बाडमेर दवारा निर्मल भारत अभियान प्रचार कार्यक्रम के दौरान बाडमेर जिले के बेरीवाला तला माध्यमिक विधालय में मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियागिता का आयोजन किया गया । जिसमें सेकडो लोगो ने भाग लिया । प्रतियागिता में विजेता दस प्रतिभागियोको कार्यालय दवारा पृरस्कत किया गया । कार्यालय दवारा इस अवसर पर डीएवीपी नर्इ दिल्ली से प्राप्त प्रचार सामग्री भी प्रचुर मात्रा में वितरित की गयी ।

मंत्री अमीन खान सप्ताह भर शिव विधानसभा में रहेंगे


मंत्री अमीन खान सप्ताह भर शिव विधानसभा में रहेंगे 
 


बाड़मेर, 7 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान 14 अगस्त तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 8 अगस्त को देताणी से प्रात: 10.00 बजे प्रस्थान कर शिव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिआर्इ, गागरिया, अभे का पार, उमरे का पार, जाने की बेरी, गरडिया, सेलाउ, भोजारिया, रमजान की गफन, भभूते की ढाणी, बुक्कड, गंगाणियों का पार वरद का पार एवं ग्राम चाडवा तक्ताबाद में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 9 अगस्त को उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा।

खान 10 अगस्त को देताणी से प्रात: 10.00 बजे प्रस्थान कर ग्राम बाण्डासर, अमी का पार, मक्खन का पार, रायलिया, खडीन, मालाणा, हमीराणी, बरसा, सेाना सन्धार एवं ग्राम जैसिन्दर स्टेशन में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे। इसी प्रकार वे 11 अगस्त को ग्राम सेतराउ, गड़ालिया तला, पराडिया, खारिया राठौडान, धारासर, रतासर, जैसार एवं ग्राम सेलाऊ, 12 अगस्त को ग्राम मौसेरी, चारणों की ढाणी, बालेबा, रेडाणा, फोगेरा, पोसमा एवं ग्राम सोलंकिया, 13 अगस्त को ग्राम मण्डालिया, बीबडा, बालासर, शिव, बीसूकलां, भियाड, कानासर, मौखाब, कायम की बस्ती एवं ग्राम नागड़दा में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे तथा इसके बाद नागड़दा से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 14 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र शिव एवं जिले की पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा करेंगे तथा इसके बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर देताणी जाएगें।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 7 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जुलार्इ तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक गुरूवार को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

कुशल बुनकरों से प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत
बाडमेर, 7 अगस्त। जिले के कुशल बुनकरों, हाथकरधा सहकारी समितियोंं से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र 21 अगस्त तक आमनित्रत किये गये है।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से प्राप्त कर मय दो फोटो व स्वयं के उत्पाद जैसे सूती व ऊनी कम्बल, शाल, दरी पटटी, जट पटटी आदि के साथ जमा करावें। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये व सान्त्वना पुरस्कार 1100 रूपये है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।

-0-

'बेटियां बनें ब्रांड एम्बेंसडर, अभियान को पहुंचाएं घर-घर

''बेटियां बनें ब्रांड एम्बेंसडर, अभियान को पहुंचाएं घर-घर

-पधारो म्हारी लाडो जागरूकता महाअभियान के तहत नवोदय विधालय पचपदरा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन


बाडमेर। परिवार, समाज और देश आज बेटियों से ही चल रहा है और बेटियां बखूबी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहीे हैं। हमारी बेटियां भी अब राष्ट्रस्तर पर परचम फहराने लगी हैं। यानी बेटियां बेटों से कम नहीं है, इसलिए सभी बेटियों को चािहए कि वे अधिकाधिक शिक्षित होकर समाज व परिवार का नाम रोशन करें। यही नहीं बेटियों को चाहिए कि वे बेटियों के इस अभियान की ब्र्रांड एम्बेंसडर बनकर अभियन के उददेश्यों को घर-घर पहुंंचाएं। ये विचार बुधवार को जिला प्रमुख मदनकौर ने व्यक्त किए, जो पचदपरा सिथत जवाहर नवोदय विधालय में विधार्थियों को संबोधित कर रही थीं। मौका था, पधारो म्हारी लाडो अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का, जिसमें चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा बानो, बालोतरा पंचायत समिति प्रधान जमनादेवी, बालोतरा एसडीएम अयूब खान, विधालय के प्राचार्य डा. महबूब अली, उपप्राचार्या उषा किरण, केयर्न अधिकारी सुंदरराज नायडू बतौर अतिथि मौजूद थे। इस दौरान पांच बेटियों श्रद्धा, मोहिनी, चंपा, प्रियांशी व प्रतिभा का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं छात्रा रूप कंवर ने बेटी के जन्म पर प्रतिकात्मक थाली बजाकर बेटियाें के जन्म पर थाली बजाने का संदेश दिया।

विधार्थियों को संबोधित करते हुए चौहटन प्रधान शमा बानो ने कहा कि नवोदय के विधार्थी होनहार हैं और वे जिले के कोने-कोने से आए हुए हैं। इसलिए यदि सभी विधार्थी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए अभियान को घर-घर पहुंचाने की ठान लें तो अभियान के बेहतरीन नतीजे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान शुरू होने के बाद से अब तक आमजन में अच्छी जागरूकता आर्इ है और अभियान यदि आगे चलता रहा तो बाडमेर में और अधिक जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता बेटे-बेटियों के भेदभाव को नहीं रोका जा सकता। एसडीएम अयूब खान ने युवाओं को प्रेरित करते हुए देश के प्रतिषिठत प्रतिभाओं की जीवनी से रूबरू करवाया। उन्होेंने कहा कि इदिरा गांधी, मदर टेरेसा, कृष्णा पूनिया, कल्पना चावला, सुनिता विलियम्स, नंदा कोचर, प्रतिभा पाटिल वो सखिसयतें हैं जो बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमारी बेटियों को इनसे प्रेरित होना चाहिए। बेटियों के गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए विधालय के प्राचार्य डा. महबूब अली ने कहा कि हम किस कदर समाज बेटियों के जन्म से भयभीत हैं और यह कहीं न कहीं हमारी नकारात्मक सोच का दर्शाता है। जबकि आज बेटियां दिन-ब-दिन तरक्की कर रही हैं, देश-दुनिया में मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए हमें बेटियों को बेटे से कमतर नहंी आंकना चाहिए। उपप्राचार्य उषा किरण ने कहा कि एक सृजनिका को समाप्त होना जिन सामाजिक विकृतियों को आपको सौंपेगा, उनमें से एक होगी 'मानव संसाधनों की कमी, जिसकी भरपार्इ के लिए कोर्इ भी विज्ञान सक्षम नहीं होगा। बेटियांं अभिशाप नहीं, वरदान हैं और बेटी सृषिट का मूलाधार हैं। यही बेेटियां संस्कृति की संवाहक हैं और सभ्यता की पालनहार हैं। केयर्न अधिकारी सुदंर नायडू ने अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 17 अक्टूबर 2012 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं और अब निरंतर रूप से विधालयों व महाविधालयों में भी कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होेंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी इस अभियान को लेकर सजग हो तो निशिचत ही बेटियां कोख में कत्ल होने से बचेंगी और बेटे-बेटियाें का भेदभाव निशिचत ही समाप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा, स्मार्इल फाउंडेशन के मूलचंद खींची, जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ, नवोदय एल्यूमनी सुखराम प्रजापत, दिलीप गहलोत, बीडी चारण, डा. भरत सहारण आदि मौजूद थे। मंच संचालन डा. सुरेंद्रसिंह चौधरी ने किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन नवोदय प्राचार्य ने किया।

अब स्कूल-कालेजों में होगे कार्यक्रम

केयर्न अधिकारी सुंदर नायडू ने बताया कि पधारो म्हारी लाडो अभियान के तहत अब ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नवोदय विधालय में इस कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही अब जिले के अन्य विधालयों व महाविधालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विधालयों में कार्यक्रम करने का मुख्य उददेश्य ये हैं कि युवा टीम इस कार्यक्रम को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगी ताकि आमजन अधिकाधिक जागरूक हो सकें।

ये रहे विजेता

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान नवोदय विधालय के विधार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें महिमा, अचली, निकिता, कांता, नीतू, अनुराधा, चंद्रकांता, नोजी, ज्योति, किरण, रूकसाना, किर्ती, स्वेता, श्रुती, उर्मीला, अनुराधा कुमारी, कमलेश, ज्योति कुमारी, खींवरी, कोमल और तनसुख, विकास कुमार, चंपालाल, उमेंद्र, रतनलाल, बुद्धाराम, लक्ष्मीनारायण, देवाराम, उम्मेदाराम, मनोहरलाल, आकाश, राजेंद्र कुमार, प्रवीण, वासुदेव, प्रतापाराम, चैनाराम आदि छात्र-छात्राएं विजेता रहें। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अवैध संबंधों के शक में विवाहिता की हत्या

जयपुर। अवैध संबंधों के शक में गुस्साई एक पत्नी ने एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी। मामला ग्रामीण क्षेत्र के रेनवाल थाना इलाके का है। यहां गांव वीरमपुरा में 11 दिन पहले लापता हुई एक विवाहिता का शव बुधवार सुबह खेत में मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। अवैध संबंधों के शक में विवाहिता की हत्या

पुलिस का कहना है कि विवाहिता की हत्या एक स्थानीय महिला ने की है। आरोपी महिला ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या की। यह भी दावा है कि लापता होने वाले दिन ही हत्या को अंजाम दे दिया गया था। हत्या का कारण आरोपी महिला के पति और मृतका के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है।


रेनवाल थाना प्रभारी रनवीर मील ने बताया कि थाना क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में रहने वाली संतोष्ा देवी(39) करीब 11 दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश के बाद एक स्थानीय व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शक के दायरे में आए लोगों से पूछताछ की। इस दौरान स्थानीय निवासी देवीलाल की पत्नी संतोष्ा देवी से भी पूछताछ की गई।


पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने लापता होने के दिन ही महिला की बाजरे के खेतों में कुल्हाड़ी के ताबड़तोड़ वार से हत्या किए जाने की बात कबूल की। आरोपी महिला ने बताया कि विवाहिता के उसके पति के साथ अवैध संबंध थे, इसका कारण उसने महिला की हत्या की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला की निशानदेही पर खेत से मृतका के शव को बरामद कर लिया गया है। शव 11 दिन पुराना होने के कारण क्षत-विक्षिप्त है, शव को राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।


कड़ी पूछताछ के बाद टूटी
थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता के अपहरण के मामले पर पुलिस स्थानीय एक व्यक्ति से पूछताछ की, इसमें पुलिस को हिरासत में व्यक्ति की पत्नी के शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की, तब कहीं जानकर उसने वारदात करना कबूल किया।

दुष्कर्म पीडिता ने किया सुसाइड

सीकर। जिले के फतेहपुर कस्बे में बुधवार सुबह दुष्कर्म की शिकार एक 16 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।दुष्कर्म पीडिता ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे के गारिड़ा गावं में सुबह दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक युवती के पिता मजूदरी करता है। 23 जुलाई को इनके गावं का एक युवत ने इसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीडित लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपि को गिरफ्तार कर लिया। पीडित युवती के पिता के आरोप है कि आरोपियों के द्वारा लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। पीडिता के पिता का कहना है कि जब तक उन आरोपियों को पकड़ा नही जाता तब तक उनकी बेटी का पोस्टमार्टम नही होने देगे।

मोदी और माफी पर भाजपा-जेडीयू दोस्ती को तैयार

भागलपुर। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए।


नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।


इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

झुंझुनूं में मकान ढहा,18 लोग दबे

झुंझुनूं में मकान ढहा,18 लोग दबे

नवलगढ़। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार की रात तेज बारिश के बाद एक मकान ढह गया जिसमें रहे बीपीएल परिवार के 18 लोग दब गए। तेज बारिश के बाद की देर रात की इस घटना में 10 लोग जख्मी हुए है,जिनमें से 5 घायलों को गंभीर हालत में नवलगढ़ से सीकर के एसके अस्पताल में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के देवगांव (परसरामपुरा) की हैं। बीपीएल हीरालाल कुमावत के परिवार के साथ यह हादसा तेज बारिश के बाद मकान की छत्त गिरने से हुआ। देवगांव से भोजनगर जाने वाली सड़क किनारे बने इस मकान के दो कमरे रात 2 से 3 बजे के बीच गिर गए और उनके अहाते में बने 3 छप्पर भी ढह गए,जिनमें सो रहे परिवार के 18 सदस्य दब गए।
8 साल की मंजू ने मांगी मदद 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मकान ढहने से उनमें सो रहा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। लेकिन इसी बीच घटना के करीब 1 घंटे बाद घर की 8 साल की बेटी मंजू किसी तरह होश में आई और मलबे से खुद को निकाल कर मदद के लिए चिल्लाने लगी। मंजू की ही आवाज पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पीडितों को मलबे से निकालना शुरू किया।


डेढ़ घंटे की मूसलाधार ने किया कबाड़ा

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात 9 बजे से 10:30 बजे तक क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई। इसी बारिश के चलते हीरालाल के मकान में पानी ने नुकसान पहुंचाया और देर रात ढह गया।


खाना-पीना सब हुआ मुहाल

रात को मकान गिरने के बाद बुरी तरह जख्मी हुए परिवार के 10 सदस्यों को परसरामपुरा,नवलगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 8 अन्य सदस्य सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और अब खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा। मौके पहुंचे तहसीदार ने हालत देख परिवार के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाई।


लिया जा रहा है नुकसान का जायजा



घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविंद शर्मा ने राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम को बताया है कि इस हादसे में बीपीएल परिवार का आशियाना उजड़ गया है,ऎसे में नुकसान के मुआयने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही पीडित परिवार को सहायता मुहैया करवाई जाएगी।



इनकी हालत गंभीर

1. किशनाराम पुत्र बालूराम 60
2. कुल्डाराम पुत्र किशनाराम 33
3. कमला पत्नी कुल्डाराम 30
4. सरिता पुत्री किशनाराम 18
5. अशोक पुत्र कुल्डाराम 11

इनकों उपचार के बाद मिली छुट्टी

1. हीरालाल 80
2. फूलचंद 32
3. सुनीता 30
4. संजू 8
5. लाला 5

यह झड़प नहीं आक्रमण है, पाकिस्तान से बातचीत का समय खत्मः आडवाणी



यह पाकिस्तान से बातचीत का समय नहीं है. यह कोई मामूली झड़प नहीं है, यह आक्रमण है. इसके बाद रक्षामंत्री एके एंटनी ने तो पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दिया. उनका बयान रक्षा मंत्रालय के बयान से अलग है. एंटनी सफाई दें और अपने बयान पर माफी मांगनें. ये सारे बातें कही हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने.
लालकृष्ण आडवाणी
एंटनी के बयान पर जो सियासी नूराकुश्ती शुरू हई है उसमें आडवाणी भी कूद आए हैं. लोकसभा में सुषमा स्वराज और राज्यसभा में वेंकैया नायडू के हमले के बाद आडवाणी ने रक्षामंत्री पर बयान बदलने का आरोप लगाया है और माफी की मांग की है.

आडवाणी ने कहा, 'LOC पर मंगलवार को भारतीय सैनिकों पर हुआ हमला झड़प नहीं है, यह आक्रमण है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान से बातचीत का वक्त खत्म हो चुका है.'

एके एंटनी पर हमला बोलते आडवाणी ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री के बयान अलग-अलग हैं. रक्षा मंत्रालय का बयान कल की घटना के लिए पाकिस्तान और वहां की सेना को जिम्मेदार ठहराता है. साथ ही आतंकियों के भी शामिल होने की बात करता है. पर रक्षा मंत्री का बयान इसके लिए सिर्फ आतंकियों को जिम्मेदार बताता है जिन्होंने हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना का ड्रेस पहना हुआ था. बयान अलग-अलग होने से पाकिस्तान को क्लीनचिट मिल रही है.'

आडवाणी ने कहा, 'मैंने कमलनाथजी से बात की है. सरकार को इन दोनों बयानों पर गौर करके संसद में सफाई देनी चाहिए. एंटनी को सफाई देना चाहिए और देश से माफी मांगना चाहिए.'

क्‍या कहा था रक्षामंत्री ने...
एके एंटनी ने संसद में अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने की बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में थे. संसद में मंगलवार को एंटनी के भाषण के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में क्‍यों किया? संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.

नीतीश को मोदी हों मंजूर तो मांग लेंगे माफी

भागलपुर। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए।


नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।


इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।