बुधवार, 7 अगस्त 2013

ट्रेन में बैठकर श्रद्धालुओ को दर्शन सत्संग देंगे संतश्री आशाराम


ट्रेन में बैठकर श्रद्धालुओ को दर्शन सत्संग देंगे संतश्री आशारामजी बापू,सत्संग पांडाल के बीच चलेगी ट्रेन,मैदान बिछी पटरिया
 
बाड़मेर सम्पूर्ण विश्व में आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता भारतीय संस्कृती के प्रमुख स्तंभ विश्व प्रसिद्ध संत श्री आशारामजी बापू का एक दिवसीय सत्संग आज 8 जुलाई मंगलवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होगा

 यह सत्संग दो सत्रों में संपन्न होगा|प्रथम सत्र सुबह नौ बजे से शुरू होगा व दुसरा सत्र दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगा| जिसमे संत श्री आशारामजी बापू सत्संग,ध्यान,योग,प्राणायाम के साथ ही व्यक्तित्व विकास के विभिन पहलुओ पर प्रकाश डालेंगे बच्चों और युवाओ को इस प्रतिस्पर्धा के युग में भी अपने को आगे कैसे रखे इस विषय पर मार्गदर्शन करेंगे| घर परिवार व सामाजिक जीवन में सफलता के उपायों के साथ ही सुखी जीवन,स्वस्थ जीवन और सम्मानित जीवन जीने के कुंजियाँ प्रदान करेंगे तथा मनुष्य जीवन के परम लक्ष्य आत्म साक्षात्कार की प्राप्तिए भगवत प्राप्ति हेतु आपने सत्संग अमृत का पान कराएँगे| सत्संग मे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं भारी संख्या को देखते हुए सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओंके सत्संग श्रवण हेतु बैठने के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था की गयी है| सुसज्जित व्यासपीठ तैयार किया गया है|जहाँ पर बैठकर संत श्री आशारामजी बापू सत्संग अमृत का पान कराएँगे दूर तक बैठे श्रद्धालुओंको बापूजी के दर्शन आसानी से हो सके इस हेतु सत्संग पंडाल के बीच.बीच में मेगा स्क्रीन भी लगायी गयी है| सत्संग स्थल पर आवास जलसेवा, भोजन सेवा,वाहन पार्किंग सेवा के साथ ही अत्यंत आवश्यक सेवाओं की व्यवथा की गयी है|श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है|चिकित्सा सेवा: - सत्संग स्थलपर संत श्री आसारामजी बापू आश्रम द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा,चुंबकचिकित्सा,एक्युप्रेशर ,होम्योपैथिक चिकित्सा,आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाए उपलब्ध करायी जाएगी.किसी भी रोग से पीड़ित व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं .यह सेवाए प्रातः 9:00 शाम 6 :00 बजे तक शुरू रहेगी|

व्यसन मुक्ति- विभिन्न प्रकार के नशे से ग्रस्त लोगों हेतू तथा स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज के हेतू सत्संग स्थलपर नशामुक्ति साहित्यए सी डीएपोस्टर आदि नशे से सावधान करने एवं नशे से होनेवाले नुकसान की जानकारी के लिए उपलब्ध कराये गये है|निशुल्क बाल संस्कार प्रदर्शनी- भारतीय संस्कृति को भूलती युवा पीढ़ी एवं भावी निर्माण की नीव बच्चों हेतू सत्संग स्थलपर निरूशुल्क बालसंस्कार प्रदर्शनी लगायी गयी हैण्जहाँ पर विज्ञानं एवं अध्यात्म का अनूठा समन्वय कर सामाजिक जीवन में सफलता के विभिन्न प्रयोग कराये सिखाये जायेंगे साथ ही भारतीय संस्कृति के संस्कार जैसे सूर्यनमस्कारए संद्यावंदन योगासन आदि विषयों पर उच्च संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी माता.पिता को प्रणाम क्यों करें?सूर्य को अर्घ्य क्यों दे?स्मरण शक्ति कैसे बढ़ें?आदि विषयों पर प्रेरणादाई पुस्तक,दिव्य प्रेरणा प्रकाश साहित्य उपलब्ध कराया जायेगा|चिकित्सा सेवा-सत्संग स्थल पर प्राकृतिक चिकित्सा,एक्युप्रेशर,चुंबक चिकित्सा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई है|सेवा सुबह ९ से शाम ६ बजे तक उपलब्ध होगी|

मैदान में बिछी पटरिया-सत्संग पर हजारो श्रद्धालुओ को निकट से दर्शन सत्संग का लाभ मिले इस हेतू एक विशेष ट्रेन चलायी जा जायेगी| जिस पर सवार होकर बापूजी श्रद्धालु से रूबरू होंगे|यह विशेष ट्रेन हेतू देर रात तक मैदान मे पटरिया बिछीई जा चुकी है व ट्रायल भी लिया जा चुका है|यह विश्व की ऐसी पहली ट्रेन है|जो बिना बिजली बिना धुये बिना धूल उडाये पटरियो पर सत्संग पांडाल मे चलती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें