मंत्री अमीन खान सप्ताह भर शिव विधानसभा में रहेंगे
बाड़मेर, 7 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान 14 अगस्त तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 8 अगस्त को देताणी से प्रात: 10.00 बजे प्रस्थान कर शिव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिआर्इ, गागरिया, अभे का पार, उमरे का पार, जाने की बेरी, गरडिया, सेलाउ, भोजारिया, रमजान की गफन, भभूते की ढाणी, बुक्कड, गंगाणियों का पार वरद का पार एवं ग्राम चाडवा तक्ताबाद में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 9 अगस्त को उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा।
खान 10 अगस्त को देताणी से प्रात: 10.00 बजे प्रस्थान कर ग्राम बाण्डासर, अमी का पार, मक्खन का पार, रायलिया, खडीन, मालाणा, हमीराणी, बरसा, सेाना सन्धार एवं ग्राम जैसिन्दर स्टेशन में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे। इसी प्रकार वे 11 अगस्त को ग्राम सेतराउ, गड़ालिया तला, पराडिया, खारिया राठौडान, धारासर, रतासर, जैसार एवं ग्राम सेलाऊ, 12 अगस्त को ग्राम मौसेरी, चारणों की ढाणी, बालेबा, रेडाणा, फोगेरा, पोसमा एवं ग्राम सोलंकिया, 13 अगस्त को ग्राम मण्डालिया, बीबडा, बालासर, शिव, बीसूकलां, भियाड, कानासर, मौखाब, कायम की बस्ती एवं ग्राम नागड़दा में विधालयों का निरीक्षण एवं जन सम्पर्क करेंगे तथा इसके बाद नागड़दा से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 14 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र शिव एवं जिले की पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा करेंगे तथा इसके बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर देताणी जाएगें।
-0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 7 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जुलार्इ तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक गुरूवार को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।
-0-
कुशल बुनकरों से प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत
बाडमेर, 7 अगस्त। जिले के कुशल बुनकरों, हाथकरधा सहकारी समितियोंं से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र 21 अगस्त तक आमनित्रत किये गये है।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से प्राप्त कर मय दो फोटो व स्वयं के उत्पाद जैसे सूती व ऊनी कम्बल, शाल, दरी पटटी, जट पटटी आदि के साथ जमा करावें। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये व सान्त्वना पुरस्कार 1100 रूपये है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें