बुधवार, 7 अगस्त 2013

कम्पनियों में केबल चोरी गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार



कम्पनियों में केबल चोरी गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक  हेमंत शर्मा द्वारा जिले में कम्पनियों में होने वाली केबल चोरी पर अंकुश लगाने एवं तार चोरी के मुकदमों में तुरंत कार्यवाही कर तार चोरों को गिरफ्तार करने हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना सांगड के हल्का में स्थापित कम्पनियों में केबल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मुकेश चावडा के नेतृत्व में शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर इतला पर सरहद डांगरी से तार चोरी का शातिर चोर बाबुसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी बाहला बस्ती पुलिस थाना सांकडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभ्युक्त कम्पनियों मे तार चोरी का शातिर चोर है तथा इसके विरूद्ध जैसलमेर जिले के काफी थानों में चोरी के कर्इ मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कर्इ चोरियों पर से पर्दाफाश होने में सहायता मिलेगी।




पुलिस थाना जैसलमेर में 4-5 सालों से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफ्तार
स्थार्इ वारंटी के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज है

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का में लम्बे समय से फरार स्थार्इ वारंटियों, भगौडो, पीओएस एवं मफरूरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये, निर्देशों की पालना में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का से जरिये मुखबिर इतला पर आज दिनांक 07.08.2013 को लगभग 4-5 साल से फरार स्थार्इ वारंटी मनोहरलाल पुत्र बाबुलाल वैश्णव निवासी गफूर भटटा जैसलमेर को प्रेमशंकर हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफतार स्थार्इ वारंटी एन.आर्इ. एक्ट के तहत चैक बाउंस के लगभग 11 मामलों का आरोपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें