रविवार, 4 अगस्त 2013

कृष्ण के बाल सखा सुदामा जी का मंदिर

कृष्ण के बाल सखा सुदामा जी का मंदिर
पोरबंदर शहर में एमजी रोड पर स्थित है कृष्ण के बाल सखा सुदामा जी का मंदिर। द्वारका में कृष्ण विराजते हैं तो उनके मित्र सुदामा विराजते हैं पोरबंदर में, इसलिए पोरबंदर को सुदामापुरी भी कहा जाता है। किसी जमाने में यहां जंगल हुआ करता था। यहीं पर संदीपनी ऋषि का आश्रम भी था। सुदामा मंदिर, बापू के घर कीर्ति मंदिर से कुछ दूरी पर ही है। सुदामा यानी महाभारत काल के एक प्रेरक व्यक्तित्व, जो अपनी गरीबी में जीते हैं, लेकिन अपने बाल सखा राजा कृष्ण से कोई मदद नहीं लेना चाहते। बाद में पत्नी की सलाह पर वे कृष्ण की मदद लेने जाते हैं। कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की कहानी पूरे देश में सुनाई जाती है। हैरानी की बात है कि कृष्ण के मंदिर तो देश भर में बने हैं, लेकिन सुदामा जी का एकमात्र मंदिर पोरबंदर में ही है।

सुदामा मंदिर में सुदामा जी की प्रतिमा के अलावा उनकी पत्नी सुशीला की प्रतिमा भी लगी है। मंदिर बहुत भव्य नहीं है, लेकिन इसका अपना महत्व है। सुदामा में खास तौर पर निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों की काफी आस्था है। सुदामा समाज के अंतिम लोगों के बीच प्रिय हैं, जैसे कि बापू। मंदिर परिसर में एक सुदामा कुंड भी है, जो किसी पुरानी बावड़ी जैसा है। मंदिर के बगल में 84 का चक्कर है। यह 84 लाख योनियों के बीच आत्मा के भटकाव का प्रतीक है। इसमें घुसने के बाद आप निकलने की कोशिश करेंगे, लेकिन निकल नहीं पाएंगे। वैसे कोई-कोई निकल भी जाता है। सुदामा मंदिर परिसर में बच्चों के लिए झूले, पार्क आदि बनाए गए हैं।
सुदामा मंदिर में महिलाओं की मंडलियां रोज कीर्तन करने आती हैं। ये अलग—अलग कई मंडलियां हैं। ये महिलाएं मंदिर में आने के बाद देवी-देवताओं की तस्वीरें सजाती हैं। उसके बाद बैठक लगा कर पूरी आस्था से देर तक ईश्वर की वंदना में लीन हो जाती हैं।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को

 विदाई एक होनहार और दबंग पुलिस अधिकारी राहुल बारहट की 


बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को



बाड़मेर प्रशासनिक व्यवस्थाओ में अधिकारी आते जाते रहते हें ज़िले में दो बड़े पद हें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक . बाड़मेर जिले में आये प्रशासनिक अधिकारीयों में बेहतरीन जिला कलेक्टरों की फेहरिस्त लम्बी हें तो पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कई प्रतिभाशाली अधिकारी आये य़हा में नामो का जिक्र करना नहीं चाहूँगा क्यूंकि नाम गिनने से फिर विवाद हो जायेगा ख़ैर मैं बात कर रहा हूँ एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनि पुलिस अधिकारी राहुल मनाहर्दान बारहट का ज़िले को लम्बे समय बाद एक उर्जावान और आशावादी सकारात्मक विचारधारा का पुलिस अधीक्षक मिला था जिसमे काबिलियत कूट कूट कर भरी थी लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने अपनी कबिलिउअत की गहरी छाप बाड़मेर की जनता के दिलो में छोड़ी हें ,बेहद सरल सवभाव ,किन्तु कर्त्व्यप्रयानाता में इतनी ही चपलता ंएत्रो सीटियो की तर्ज पर बाड़मेर जिले में अपराधो की तादाद क्ले साथ किस्मे भी बढी ,छोटे से छोटे अपराध से लेकर उच्च स्तरीय अपराध से निपटने की गज़ब की क्षमता हें राहुल बारहट में . उनके जिले में पद पर रहते कोई विवाद ,पुलिस के खिलाफ धरना ,प्रदर्शन नहीं के बराबर हुआ ख़सियत यह रही की उन्हें विश्वसनीय साथी अधिकारी के रूप में पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली मिले ंआशिम साब ने अपनी काबिलियत और दबंगता का डंका जिले भर में बजा बाड़मेर पुलिस का नाम गौरवानित किया . इनके काम करने का उच्च कोटि की पुलिस टीम की याद दिला देती हें ंअशिम की मेहनत और लगन और निडरता के कारन अपराधियों में बाड़मेर पुलिस का खौफ रहा ज़न्त के लिए इन अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले रहे जिससे जनता को राहत मिली .स्थनन्त्रन सतत प्रक्रिया हें . राहुल बारहट को बाड़मेर की जनता ने जो प्यार और विशवास दिया शायद इसे वो खुद भी भूल ना पाए . बाड़मेर के बेहतरीन कार्यकाल को बाड़मेर की जनता का सलाम .वे जन्हा भी रहेंगे जनता के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे उन्हें जिंदगी में कई अवसर मिलेंगे बाड़मेर की जनता के सेवा के लिए ,यह भी तय हें उनमे पुलिस की उच्च पद तक जाने की क्षमता हें .सलम सलाम ,सलाम …।


--

नागौर बिजली गिरने से दो की मौत

नागौर जिले के पीलवा क्षेत्र में शनिवार शाम बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में झुलसे दो लोगों का इलाज यहां के अस्पताल में किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के कालेटड़ा व पीलवा पंचायत क्षेत्र में करीब पौन घंटे तेज बारिश हा रही थी। शाम 4 बजे कालेटड़ा पंचायत स्थित सिमारों की ढाणी निवासी रामचंद्र पुत्र भंवरलाल व रामचन्द्र पुत्र मगनाराम (40) खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इनके साथ खेत पर काम कर रहे श्रवणलाल व लच्छाराम इस हादसे में झुलस गए, जिन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

वेश्याओं को संरक्षण: चीनी न्यायाधीशों के खिलाफ जांच

बीजिंग : शंघाई की एक अदालत के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों के कथित वेश्याओं से अंतरंग होने संबन्धी एक वीडियो के चीनी माइक्रोब्लॉग नेटवर्क पर दिखाई पड़ने के बाद इन न्यायाधीशों की भूमिका की जांच की जा रही है।

शंघाई के हायर पीपुल्स कोर्ट ने चीनी सोशल साइट, सिना बाईबो पर 10 मिनट के एक वीडियो की जांच शुरू कर दी। वीडियो में इन पांच न्यायाधीशों को शंघाई के पुडोंग न्यू एरिया में गत 9 जून को एक रिसोर्ट में कई युवतियों के साथ अंतरंग होते दिखाया गया है।

सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार होटल के निगरानी कैमरे ने कम कपड़े पहने हुई पांच युवतियों को देर रात न्यायाधीशों के कमरे में जाते और लगभग आधे घंटे बाद उन्हें अपने अंतर्वस्त्रों में पैसे छिपाकर निकलते देखा गया।

एक अज्ञात व्हिसल ब्लोअर ने इन पांच में से दो की पहचान चेन जिमिंग और झाओ मिंघुआ के रूप में की है। दोनों क्रमश: शीर्ष नागरिक मुकदमा अदालत के मुख्य एवं उप मुख्य न्यायाधीश है।

व्हिसल ब्लोअर ने साथ ही आरोप लगाया कि झाओ और उनके परिवार के पास शंघाई में लाखों युआन की कम से कम चार संपत्तियां हैं।

उसने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार मेरी जिदंगी तबाह करने वाले भ्रष्ट न्यायाधीशों को सजा दिलवाना चाहता है।’ हालांकि उसने अपनी नाराजगी की वजह का खुलासा नहीं किया।

उसने कहा कि उसे धमकी भरे फोन मिले हैं लेकिन वह पुलिस की जांच के लिए नए सबूत देने के लिए दृढ़ है।

भाजपा में पीएम-पद की बहस में अब कूदे जसवंत सिंह



लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर नरेन्द्र मोदी का नाम घोषित करने से असहमति रखने वालों की जमात में शामिल होते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा कि भारत में राष्ट्रपति प्रणाली वाला लोकतंत्र नहीं है, इसलिए इस पद के लिए किसी नाम का ऐलान नहीं होना चाहिए।
Image Loading




अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रह चुके सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए किसी के नाम का ऐलान करना नयी घटना है, जबकि नाम तो इस बात पर उभरेगा कि चुनाव के बाद मतदाता क्या संख्या देते हैं।

उन्होंने सीएनएन—आईबीएन से बातचीत में कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से विचार है कि नाम घोषित करने का यह पूरा कोलाहल एक नयी घटना है। आप नहीं जानते कि देश आपको क्या संख्या देने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा के लिए अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना जल्दबाजी होगी और इस संबंध में उचित समय पर निर्णय किया जाएगा।

जसवंत ने कहा कि हमारे यहां राष्ट्रपति प्रणाली नहीं है और संसदीय व्यवस्था इस बात पर निर्भर करती है कि किसके पास कितनी संख्या आती है।

जसवंत सिंह का यह बयान पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह की इस टिप्पणी के दूसरे दिन आया है जिसमें मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की हमारी पसंद स्पष्ट है और अब कांग्रेस की बारी है।

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने जताई नाराजगी

सोमवार को प्रदेशभर से भेजे जाएंगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


जयपुर/उदयपुर. अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में राजस्थानी विषय का एक भी पद नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ के अनुसार इस मुद्दे को लेकर समिति के अग्रिम संगठन राजस्थानी मोट्यार परिषद, मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा, राजस्थानी चिंतन परिषद व राजस्थानी महिला परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को प्रदेशभर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे। बारहठ ने आक्रोश व्यक्त किया कि आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी व्याख्याता के लिए पद नहीं होने से उन हजारों योग्यताधारी युवाओं की मंशाओं पर पानी फिर गया है जो इस विषय के व्याख्याता बनने के सपने संजोए हुए थे। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में राजस्थानी व्याख्याता के 50 से अधिक पद रिक्त हैं तथा इन पदों हेतु राज्य सरकार ने स्कूलों को बजट भी आवंटित कर रखा है। बारहठ ने कहा कि आरटेट व सेकंड ग्रेड भर्ती में भी पड़ोसी प्रांतों की भाषाओं को महत्त्व मिलता है, मगर प्रदेश की प्रमुख भाषा राजस्थानी के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे में प्रदेश की भाषा और साहित्य का अध्ययन करने वाले युवाओं को निराश होना पड़ता है। वहीं स्कूलों में इस विषय के व्याख्याता के पद रिक्त होने से शिक्षण बाधित होता है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा में तो राजस्थानी को कुछ महत्त्व दिया है, मगर स्कूलों में इसके व्याख्याता के पदों को भरने की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से प्रदेश के भावी प्रतिभागियों का भाषा-ज्ञान सुदृढ़ नहीं होगा और वे अपने ही प्रांत में पिछड़ जाएंगे।

पाक में मूसलधार बारिश, बाढ़ से 19 मृत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 19 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने हालात के और बिगड़ने की चेतावनी दी है।

'दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में शनिवार को आई एक खबर के अनुसार खबर पख्तूनख्वा, गिलगिट-बलटिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और कबाइली क्षेत्र के हिस्से मूसलधार बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने एवं 34 के घायल होने की खबर है।

समाचार पत्र ने बताया कि पंजाब में 6 लोग मारे गए। देश के उत्तरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और कई इलाकों में घरों में पानी भरने से लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।

जलस्तर के लगातार बढ़ते जाने की वजह से और ज्यादा लोगों के विस्थापित होने की आशंका है। शुक्रवार को वरसाक बांध में लगभग 50,000 क्यूसेक पानी आ गया जिससे इसका जलस्तर बढ़ गया। अधिकारियों ने शनिवार को नौशेरा में बाढ़ का पानी पहुंचने की आशंका जताई है।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार नौशेरा, स्वात, पेशावर और कोहिस्तान समेत खबर पख्तूनख्वा के सात जिले बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील हैं।

पीडीएमए के महानिदेशक अतिफुर रहमान ने कहा कि इन इलाकों में टेंट, पानी और भोजन आपूर्ति भेज दी गई है लेकिन हालात चिंताजनक हैं। इस समय चित्राल जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित दिख रहा है।

गुरुवार की सुबह से अब तक बाढ़ ने 5 जानें लील ली हैं। बाढ़ का पानी दर्जनों घरों को बहाकर ले गया और कैलाश घाटी से ऊपरी चित्राल को जोड़ने वाले दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

जटिया समाज के नवयुवक मण्डल की बैठक सम्पन्न



जटिया समाज के नवयुवक मण्डल की बैठक सम्पन्न

विभिन्न मुददो को लेकर हुआ विचार-विमर्श


 बी एन टी न्यूज़  बाड़मेर।

जटिया समाज नवयुवक मण्डल की आम बैठक स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर बंदा चौक मे कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन जाटोल की अध्यक्षता व कुभाराम सिघाडि़या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ। बैठक में युवाओं ने समाज में बालिका शिक्षा, छात्रो का सम्मान समारोह, रक्तदान, खेलकूद तथा नशा मुकित व सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना को बढावा देने के लिए अपने-अपने विचार रखें। वहीं युवा कार्यकारिणी को तन-मन-धन से समर्थन देने का आहवान किया। बैठक में अन्य समाजो की तरह जटिया समाज नवयुवक मण्डल का बड़े स्तर पर गठन कर समाज में नर्इ चेतना व जागृति लाने के ऊपर मंथन किया गया।

इस दौरान अध्यापक मांगीलाल सिघाडि़या ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वहीं बैठक के सभापति कुम्भाराम सिघाडि़या ने युवा कार्यकारिणी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस दौरान अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, जगदीश मोसलपुरिया, जय गोसार्इ, हीरालाल खोरवाल, श्रवण वडेरा, गोपाल वडेरा ने भी अपने विचार रखते हुए युवा संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया।

वहीं कार्यकारी कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल ने युवा कार्यकारिणी के उद्धेश्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान फरसाराम सिघाडि़या, बाबूलाल वडेरा, घनश्याम गोसार्इ, घनश्याम खन्ना, मांगीलाल सिघाडि़या, मोतीलाल सुवासिया, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, श्रवण मुण्डोतिया, दिनेश खन्न, लेखराज खोरवाल, ताराचंद वडेरा, भागीरथ सुवासिया, भीमराज सुवासिया, खीयाराम खोरवाल, पदमाराम सिघाडि़या, नवल गोसार्इ, पुर्ण तंवर, नवल गोसार्इ सहित कर्इ युवा उपसिथत थें। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हीरालाल खोरवाल ने किया।

ग्यारह आई ऐ एस के तबादले छह जिलो के कलेक्टर बदले

ग्यारह आई ऐ एस के तबादले छह जिलो के कलेक्टर बदले

भाले नागौर भटनागर गंगानगर कलेक्टर 


बाड़मेर राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जरी कर ग्यारह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के तबादले किये हें ,आदेशानुसार विकास सीताराम भाले को नागौर ,आर एस जाखड को अलवर ,आशुतोष पेंडेकर उदयपुर ,धर्मेन्द्र भटनागर श्री गंगानगर ,बी एल जातावत को करौली और सलाविंदर सिंह सोहत को सीकर जिला कलेक्टर लगाया गया हें .इङ्के आलावा वी सरवन कुमार को निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर लगाया हें .शेश सूचि देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे 

http://www.dop.rajasthan.gov.in/uploadfiles/news/282013_1040_ias%20order%202-8-2013.pdf
--

बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर



बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर
बाड़मेर : शहर की किसान कन्या छात्रावासमें शुक्रवारकोबालिकाओं की मौजूदगी में पौधारोपण करते हुए जिलाप्रमुख मदनकौर ने कहा कि बेटियांपढ़ भी रही हैं औरआगेभी बढ़ रहीहै, इनकी मौजूदगी में पौधारोपण हो रहा हैं।दोनों ही परिसिथतियों सुखदायी हैं।बेटियों से दुनियाऔरपौधारोपण से धरती खुबसुरत लगतीहैं।

उन्होंने कन्या छात्रावास में तीन सौ बालिकाएंर हकर अध्ययन कररहीहैं। यह इनके अभिभावकों की बेटी के प्रति लगाव की सोच को विकसित किया हैंइस अवसर पर इन्होंने बचिचयों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवायी।इस मौके पर छात्रावास के अध्यक्ष बलवन्तसिंहचौधरी, फतेहसिंहचौधरी,वार्डनअमृतकौरचौधरी, कार्यकारिणीसदस्य रणवीरसिंहभादू, किसानछात्रावासव्यवस्थापक धर्मारामचौधरी एवंसोनाराम के जाटउपसिथतथे।ज्ञातरहेकिछात्रावास वार्डन अमृतकौरचौधरी के निर्देशन में कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा पूर्व मेंभी 100 नीम के पौधे तैयार किये जाचुके हैंऔरअब विभिन्न प्रजातियों के 50 फूलदार पौधे रणवीर सिंह भादू की देखरेख में रोपित किये गये।

जीतेन्द्र छंगानी महा सचिव मनोनित


जीतेन्द्र छंगानी महा सचिव मनोनित 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के महासचिव पद पर जीतेन्द्र छंगानी को मनोनित किया हें ज़िला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के सी मालू और जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार राजस्थानी साहित्य से जुड़े जीतेन्द्र छंगाणी को महासचिव पद पर मनोनित किया गया हें . उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए संसद सत्र के दौरान समिति वृहद स्तर पर अभियान चलेगी . इस अभियान के तहत यु पी ऐ चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस के राष्ट्री उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जायेंगे .सथ ही राजस्थान सरकार को जगाने के लिए थाळी ढोल बजाओ अभियान चलेगा . जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की छंगानी के समिति से जुड़ने से समिति का व्यापक विस्तार होगा .तथ अभियान को गति मिलेगी

दुर्गा मामले पर सोनिया ने पीएम को लिखी चिट्ठी



नई दिल्ली।। गौतमबुद्ध नगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के सस्पेंशन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आखिर एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोनिया ने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस मामले में दुर्गा को न्याय दिलाने के लिए केंद्र से दखल देने को कहा है।
sonia gandhi
सोनिया ने चिट्ठी में लिखा है, 'यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस अधिकारी के साथ नाइंसाफी न हो। प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए ताकि वह बिना भय के काम कर सकें।'

गौरतलब है कि करीब एक हफ्त गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। कांग्रेस के किसी नेता ने दुर्गा मामले में अखिलेश सरकार के फैसले का मुखर विरोध नहीं किया था। वह इसे राज्य सरकार का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही थी। लेकिन अब सोनिया की इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस नेता भी अखिलेश सरकार के इस फैसले की खुलकर मुखालफत कर रहे हैं।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी के इस कदम को बिल्कुल सही बताया। उन्होंने कहा कि सोनिया देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष हैं और उन्होंने बिल्कुल सही मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी जो कर्तव्यों में बढ़कर काम करता है, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। सोनिया गांधी ने पीएम से कहा है कि वह इस मामले में दखल दें। उन्हें उम्मीद है केंद्र और राज्य की सरकारें अब गंभीरता से विचार करेंगी। 

कांग्रेस अभी इस मामले पर चुप क्यों थी इस पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को पहले दिन से ही उठाया है। कांग्रेस ने अखिलेश सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था। इस मामले में डिपार्टमेंटल रिपोर्ट भी राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ है।

दो और चिट्ठियां भी लिखें सोनियाः उधर, समाजवादी पार्टी ने पीएम को लिखी इस चिट्ठी पर सोनिया को निशाने पर लिया है। एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'सोनिया जी को दो चिट्ठियां और लिखनी चाहिए। हरियाणा में सोनिया जी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के फंसने के बाद आईएएस अधिकारी खेमका को सस्पेंड किया गया था। इसी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दो आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड किया। वह भी जमीन के मामले थे और वहां भी उनके दामाद फंस रहे थे। इसलिए उनको भी पीएम को दो चिट्ठियां और लिखनी चाहिए ताकि दोनों मामलों में भी न्याय मिल सके।'

भरतपुर मे आठवीं की छात्रा से गैंगरेप

नगर (भरतपुर) नगर थाना क्षेत्र के तरोंडर गांव में कक्षा 8 की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे रात में ही अस्पताल में छोड़ भागे। पुलिस ने शनिवार को पीडिता का मेडिकल कराया।भरतपुर मे आठवीं की छात्रा से गैंगरेप
पीडिता के चाचा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को गांव के लेखराज पुत्र लूचाराम,बनैसिंह पुत्र निरोती,रामअवतार पुत्र गिर्राज माली सहित रामअवतार का रिश्तेदार अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंसीपुर निवासी राकेश तथा अलवर निवासी राजू व दो अन्य उसकी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसला कर अपने साथ गांव से बाहर ले गए। बालिका की तलाश की जा रही थी कि उसके नगर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली।

यहां अस्पताल आकर बालिका को देखा तो वह खून में लथपथ थी। रिपोर्ट में आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भा.दं.सं. 36 3, 36 6 , 376 , (2)(एल)(एम) व 3/4, 5/6 पीएसपीओ एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर पीडित बालिका का मेडिकल कराया। जांच डीग के पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बालिका को कस्बे के अस्पताल में उल्टी व दस्त से पीडित बताकर भर्ती कराया था। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर अस्पताल में भीड़ लग गई। रात में जिस चिकित्सक ने बालिका को लहूलुहान अवस्था में भर्ती किया, उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर आए डीग के सीओ ने पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी है।

"मोटू-पतलू" ने पार किए बैंक के 21 लाख

जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) के कर्मचारियों को चकमा देकर दो शातिर ठग 21 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। शहर के जालौरी गेट के स्थित बैंक ब्रांच के सामने शनिवार सुबह की इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।
"मोटू-पतलू" ने पार किए बैंक के 21 लाख
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के कल्याणपुर की बैंक के दो कर्मचारी शहर के जालौरी गेट स्थित ब्रांच से 21 लाख रूपए ले कर जा रहे थे। बैंक के बाहर खड़ी कार में जैसे ही बैठे एक बदमाश ने रूपए थामे कर्मचारी को आवाज लगाते हुए बैंक मैनेजर के बुलाने की बात कही। कर्मचारी रूपए कार में ही छोड़ बैंक में चला गया और पीछे से बदमाशों ने रूपए पार कर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की संख्या दो थी और एक मोटे-तगड़े शरीर वाला था तो दूसरा दुबला-पतला।


जानकारी के अनुसार 21 लाख रूपए लेकर फरार होने की घटना की खबर के तुरंत बाद असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चंचल मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं। बैंककर्मियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बेटी लुटा रही थी आबरू,मां-बाप ने की हत्या

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले में एक मां-बाप ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी। दंपती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार दंपती से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों के संबंध होने के शक में अपनी 18 वर्षीय बेटी की हत्या की।
बेटी लुटा रही थी आबरू,मां-बाप ने की हत्या
हुनदाता गांव निवासी सन्यासी दाकुआ (55) और उसकी पत्नी सत्या (45) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने कहा कि योजना के मुताबिक वे खरीददारी के लिए बरहामपुर गए। वहां से लौटते समय उन्होंने 16 जुलाई को चांदीपाडरा के नजदीक जंगल में अपनी बेटी तुनी की पत्थर मार कर हत्या कर दी।


दंपती ने परिवार की आबरू बचाने के लिए यह कदम उठाया। इससे पूर्व उन्होंने तुनी को यह संबंध जारी न रखने की चेतावनी दी थी। यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब एक अज्ञात व्यक्ति के फोन पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की।


पुलिस को 22 जुलाई को घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन सहित खोपड़ी, हड्डी, कपड़ा और कुछ अन्य सामान मिला। मोबाइल फोन में मिले नंबर के आधार पर छानबीन कर पुलिस ने मृत लड़की के माता-पिता को ढंूढ लिया।