बीजिंग : शंघाई की एक अदालत के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों के कथित वेश्याओं से अंतरंग होने संबन्धी एक वीडियो के चीनी माइक्रोब्लॉग नेटवर्क पर दिखाई पड़ने के बाद इन न्यायाधीशों की भूमिका की जांच की जा रही है।
शंघाई के हायर पीपुल्स कोर्ट ने चीनी सोशल साइट, सिना बाईबो पर 10 मिनट के एक वीडियो की जांच शुरू कर दी। वीडियो में इन पांच न्यायाधीशों को शंघाई के पुडोंग न्यू एरिया में गत 9 जून को एक रिसोर्ट में कई युवतियों के साथ अंतरंग होते दिखाया गया है।
सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार होटल के निगरानी कैमरे ने कम कपड़े पहने हुई पांच युवतियों को देर रात न्यायाधीशों के कमरे में जाते और लगभग आधे घंटे बाद उन्हें अपने अंतर्वस्त्रों में पैसे छिपाकर निकलते देखा गया।
एक अज्ञात व्हिसल ब्लोअर ने इन पांच में से दो की पहचान चेन जिमिंग और झाओ मिंघुआ के रूप में की है। दोनों क्रमश: शीर्ष नागरिक मुकदमा अदालत के मुख्य एवं उप मुख्य न्यायाधीश है।
व्हिसल ब्लोअर ने साथ ही आरोप लगाया कि झाओ और उनके परिवार के पास शंघाई में लाखों युआन की कम से कम चार संपत्तियां हैं।
उसने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार मेरी जिदंगी तबाह करने वाले भ्रष्ट न्यायाधीशों को सजा दिलवाना चाहता है।’ हालांकि उसने अपनी नाराजगी की वजह का खुलासा नहीं किया।
उसने कहा कि उसे धमकी भरे फोन मिले हैं लेकिन वह पुलिस की जांच के लिए नए सबूत देने के लिए दृढ़ है।
शंघाई के हायर पीपुल्स कोर्ट ने चीनी सोशल साइट, सिना बाईबो पर 10 मिनट के एक वीडियो की जांच शुरू कर दी। वीडियो में इन पांच न्यायाधीशों को शंघाई के पुडोंग न्यू एरिया में गत 9 जून को एक रिसोर्ट में कई युवतियों के साथ अंतरंग होते दिखाया गया है।
सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार होटल के निगरानी कैमरे ने कम कपड़े पहने हुई पांच युवतियों को देर रात न्यायाधीशों के कमरे में जाते और लगभग आधे घंटे बाद उन्हें अपने अंतर्वस्त्रों में पैसे छिपाकर निकलते देखा गया।
एक अज्ञात व्हिसल ब्लोअर ने इन पांच में से दो की पहचान चेन जिमिंग और झाओ मिंघुआ के रूप में की है। दोनों क्रमश: शीर्ष नागरिक मुकदमा अदालत के मुख्य एवं उप मुख्य न्यायाधीश है।
व्हिसल ब्लोअर ने साथ ही आरोप लगाया कि झाओ और उनके परिवार के पास शंघाई में लाखों युआन की कम से कम चार संपत्तियां हैं।
उसने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार मेरी जिदंगी तबाह करने वाले भ्रष्ट न्यायाधीशों को सजा दिलवाना चाहता है।’ हालांकि उसने अपनी नाराजगी की वजह का खुलासा नहीं किया।
उसने कहा कि उसे धमकी भरे फोन मिले हैं लेकिन वह पुलिस की जांच के लिए नए सबूत देने के लिए दृढ़ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें