बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर
बाड़मेर : शहर की किसान कन्या छात्रावासमें शुक्रवारकोबालिकाओं की मौजूदगी में पौधारोपण करते हुए जिलाप्रमुख मदनकौर ने कहा कि बेटियांपढ़ भी रही हैं औरआगेभी बढ़ रहीहै, इनकी मौजूदगी में पौधारोपण हो रहा हैं।दोनों ही परिसिथतियों सुखदायी हैं।बेटियों से दुनियाऔरपौधारोपण से धरती खुबसुरत लगतीहैं।
उन्होंने कन्या छात्रावास में तीन सौ बालिकाएंर हकर अध्ययन कररहीहैं। यह इनके अभिभावकों की बेटी के प्रति लगाव की सोच को विकसित किया हैंइस अवसर पर इन्होंने बचिचयों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवायी।इस मौके पर छात्रावास के अध्यक्ष बलवन्तसिंहचौधरी, फतेहसिंहचौधरी,वार्डनअमृतकौरचौधरी, कार्यकारिणीसदस्य रणवीरसिंहभादू, किसानछात्रावासव्यवस्थापक धर्मारामचौधरी एवंसोनाराम के जाटउपसिथतथे।ज्ञातरहेकिछात्रावास वार्डन अमृतकौरचौधरी के निर्देशन में कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा पूर्व मेंभी 100 नीम के पौधे तैयार किये जाचुके हैंऔरअब विभिन्न प्रजातियों के 50 फूलदार पौधे रणवीर सिंह भादू की देखरेख में रोपित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें