शनिवार, 3 अगस्त 2013

भाजपा सांसद को जहर देकर मारने की साजिश!

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा से भाजपा सांसद कमलादेवी पाटले को जान से मारने की साजिश रचे जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने सांसद के भोजन में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए रसोइए पर दबाव बनाया था। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रसोइए को खाने में टेबलेट मिलाने को कहा
भाजपा सांसद को जहर देकर मारने की साजिश!
सांसद निवास में जैजैपुर निवासी रूपेंद्र कुमार ने डेढ़ महीना पहले ही रसोइए का काम शुरू किया है। वह गुरूवार की शाम काम निपटाकर सांसद निवास के बाहर नहर किनारे घूम रहा था। इसी दौरान एक वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने उसे बुलाया और अपने साथ काम करने के लिए कहा। 

बातचीत के दौरान अज्ञात लोगों ने रसोइए को नोटों का बंडल दिखाया। अज्ञात लोगों के पास एक कारतूस भी था,जिससे रसोइए को काफी देर तक धमकाया गया। अज्ञात लोगों ने रूपेंद्र को एक टेबलेट दिखाकर कहा कि वह इस टेबलेट को सांसद पाटले के भोजन में मिला दे। इस काम के एवज में उसे मन मुताबिक रकम देंगे। 

डर के मारे मौके से भाग गया रसोइया 
अज्ञात लोगों की बात को सुनकर रूपेंद्र घबरा गया और उसने ऎसा करने से मना कर दिया। इससे वाहन में सवार अज्ञात लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रूपेंद्र के मोबाइल फोन को छीन लिया। इतना होने पर रूपेंद्र काफी डर गया और वहां से भाग निकला। बिर्रा फाटक चाम्पा के पास उसे भाजपा के दो कार्यकर्ता मिले, जिसे उसने घटना की जानकारी दी। उन्होंने सांसद को फोन कर रसोइए के बारे में खबर दी। 


आपबीती सुनाई तब साजिश का खुलासा हुआ
सांसद ने अपने गार्ड को तत्काल मौके पर भेजा और रसोइए को वाहन में बिठाकर सांसद निवास तक लाया गया। डरे-सहमे रसोइए रूपेंद्र ने सांसद आपबीती सांसद को सुनाई। पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद सांसद ने मामले की सूचना एसपी आरिफ शेख को दी। एसपी ने टीआई एस.एस. शर्मा को सांसद निवास भेजा। टीआई शर्मा ने रसोइए के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।



अजीब मामला



सांसद के रसोइए को अज्ञात युवकों द्वारा धमकाने का अजीब मामला सामने आया है। रसोइए के अनुसार अज्ञात लोग उसे सांसद के खाने में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए दबाव बना रहे थे। सांसद की रिपोर्ट पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरिफ शेख, एसपी, जांजगीर-चाम्पा



किसी ने प्रतिस्पर्घा या पुरानी रंजिश के चलते ऎसी हरकत की होगी। मैंने किसी को प्रताडित नहीं किया गया है और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है। रसोइए ने हाल ही में मेरे घर काम शुरू किया है। वह ईमानदार युवक लगता है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। -कमलादेवी पाटले, सांसद

अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला का नाम विहारी सेठ है। वह अंडर वियर में करोंड़ों रूपए के हीरे और ज्वैलरी छुपा कर लाई थी।
अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

10 बार कर चुकी है ऎसा कारनामा



महिला पूर्व में भी इस तरह के कारनामे को अंजाम दे चुकी है। एक समाचार पत्र के मुताबिक विहारी सेठ का ताल्लुक पोद्दार परिवार से है। वह टेक्सटाइल टाईकून अभिषेक पोद्दार की पत्नी है। अभिषेक सियाराम सिल्क मिलों के निदेशक हैं। विहारी ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में 10 बार इस तरह का कारनामा कर चुकी है।
अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

छापे में मिली चार करोड़ की ज्वैलरी


विहारी सिंगापुर स्थित विहारी ज्वैल्स की प्रबंध निदेशक है। उसे मंगलवार रात उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह 2.5 करोड़ के हीरे और ज्वैलरी को बिना डिक्लेयर किए छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल पार कर रही थी। वह हीरे और ज्वैलरी अपने बैग और अंत:वस्त्रों में छुपा कर लाई थी। विहारी के पकड़े जाने के बाद डीआरआई और विजिलेंस निदेशालय के अधिकारियों ने ग्रांड हयात होटल में उसकी दुकानों पर छापा मारा। जहां से चार करोड़ रूपए की ज्वैलरी और हीरे बरामद किए गए।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


विहारी के गुनाह कबूलने और हीरे व ज्वैलरी की बरामदगी के बाद अधिकारियों ने उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरूवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विहारी मंगलवार रात करीब 9 बजे सिंगापुर से आई फ्लाइट से छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी थी। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि विहारी ने अपने साथ लाए कीमती सामान को अंडर वियर में छुपा कर रखा था।

कौन है विहारी सेठ



4 मई 2011 को 26 साल की विहारी सेठ की शादी सियाराम सिल्क मिलों के डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार से हुई। अपने पिता से 1 लाख डॉलर का कर्ज लेने के बाद विहारी ने छह साल पहले विहारी ज्वैल्स शुरू किया था। सिंगापुर में विहारी सेठ को पॉवरफुल लेडी के रूप में जाना जाता है। वह कैलिफोर्निया के जैमोलोजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमरीका से पास आउट है।

इस बार "द्वापर युग" में जन्म लेंगे कान्हा

भोपाल। भले ही अभी कलयुग चल रहा हो, पर इस बार भगवान श्रीकृष्ण "द्वापर युग" में जन्म लेंगे। चौंकिए नहीं, क्योंकि 28 अगस्त को तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों के अद्भुत मेल के चलते दुर्लभ संयोग बना है। ये हूबहू वही योग है जो नंदलाल के अवतरण के समय द्वापर युग में बना था। 1986 के बाद ऎसा संयोग बना है। इस लिहाज से ये जन्माष्टमी विशेष पुण्यदायी होगी।इस बार "द्वापर युग" में जन्म लेंगे कान्हा
ऎसे बनेगा विशेष संयोग
पं. धर्मेद्र शास्त्री के अनुसार श्रीमद् भागवत में श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहणी नक्षत्र एवं वृष्ाभ के चंद्रमा की मध्यरात्रि में बताया गया है। 28 अगस्त को अष्टमी तिथि पूरे दिन और रात रहेगी, इसी प्रकार दिन बुधवार है, दोपहर 12:50 मिनट से रोहणी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में रहेगा। ऎसी जन्माष्टमी जयंती नाम से कहलाई जाती है।


ऎसा 26 साल बाद


पं. विष्णु राजौरिया के मुताबिक इसके पहले 27 अगस्त 1986 को ऎसा संयोग बना था। 1993, 2000 में भी बुधवार के दिन जन्माष्टमी आई थी। उस समय तिथि और नक्षत्र का मेल नहीं था, पर इस दिन, तिथि, नक्षत्र, लग्न सभी एकसाथ विद्यमान रहेगा। अष्टमी तिथि सूर्योदय से होने के कारण वैष्णव और स्मार्त दोनों सम्प्रदाय इस पर्व को एक ही दिन मनाएंगे।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

सामने आया बिल क्लिंटन को मोनिका लेविंस्की के सेक्सी मेसेज वाला टेप



न्यू यॉर्क।। बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की सेक्स स्कैंडल, जिसने 1998 में अमेरिका को हिलाकर रख दिया था। इस पॉलिटिकल सेक्स स्कैंडल की वजह से अमेरिका के उस वक्त के प्रेजिडेंट बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने वाइट हाउस में इंटर्न 22 साल की मोनिका लेविंस्की के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाए थे। इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद एक ऑडियो टेप सामने आया है। इस टेप में मोनिका लेविंस्की के वे सेक्सी मेसेज हैं, जो उन्होंने बिल क्लिंटन को भेजे थे।
Monica
इस केस की सुनवाई पूरी होने के बाद सभी सबूत नष्ट कर दिए गए थे, ऐसे मे सवाल उठ रहा है कि यह ऑडियो टेप आखिर आया कहां से। 'शिकागो ट्रिब्यून' के मुताबिक यह रिकॉर्डिंग 3 मिनट 47 सेकंड की है। मोनिका इन ऑडियो मेसेजेस में क्लिंटन को एकांत में मिलने के लिए बुला रही हैं। पेश हैं, इस टेप के कुछ अंश:

- 'मैं बस अपने कपड़े उतारती और शुरू हो जाती...पर...शायद तुम उसे इंजॉय नहीं करोगे...? बाद में मिलते हैं...और होपफुली तुम वही सब करोगे, जो मैं कहती जाऊंगी।'

- 'मैं जानती हूं कि तुम कल शाम को अकेले होओगे। मेरे पास तुम्हारे लिए दो प्रपोजल हैं और उन दोनों में तुम्हारे पास मुझसे मिलने से बचने का कोई ऑप्शन नहीं। तुम्हें मुझसे हर हाल में मिलना होगा'

- 'सबसे पहले तो तुम्हें अपनी सेक्रेटरी को बताना होगा कि तुम 7 या साढ़े 7 बजे तक ऑफिस से निकल जाओगे। इससे वे लोग घर चले जाएंगे, जो मुझे नापसंद करते हैं और मेरे लिए प्रॉब्लम्स पैदा करते हैं।'

- 'फिर तुम चुपके से वापस आ जाना। मैं भी चुपचाप आ जाऊंगी। इस तरह हम 15 मिनट या आधे घंटे के लिए एकांत में मिल सकेंगे। कुछ भी, जो तुम्हें पसंद हो।'

- '...और इस तरह से मुझे लेकर कोई प्रॉब्लम खड़ी नहीं होगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा और हम एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं, अच्छी मूवी देख सकते हैं।'

- 'सो, ये दो प्रपोजल है तुम्हारे पास और मैं जानती हूं कि तुम इन्हें नहीं ठुकराओगे। क्योंकि मैं इतनी क्यूट और प्यारी जो हूं। और फिर कुछ दिनों में मैं यहां होऊंगी भी नहीं।'

- 'मुझे उम्मीद है कि तुम इस टेप सुनोगे और फिर डिसाइड करोगे कि क्या करना है। फिर तुम अपनी सेक्रेटरी को प्लान बता देना ताकि वह मुझे इन्फॉर्म कर सके। मैं नहीं चाहती कि हर दो घंटे में उसे फोन करती रहूं। मानो या न मानो, कई बार मैं बहुत जिद्दी हो जाती हूं।'

अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव

लखनऊ। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को तीसरे दिन भी उपद्रव की घटना जारी रही। सुबह से ही पुराने शहर में सन्नाटा पसरा था। दोपहर के वक्त लोग बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद में अलविदा की नमाज के लिए एकत्र हुए। अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव
दोपहर दो बजे तक पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह अलविदा की नमाज सपन्न कराई। दो बजे के बाद नमाज अदा करके लौट रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव किया। इससे ठाकुरगंज के सतखण्डा इलाके में तनाव हो गया।

देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। उपद्रवियों ने सतखण्डा,हुसैनाबाद,रामगंज,दौलगंज,घंटाघर और रूमी गेट इलाके में जमकर पथराव और तोडफोड़ की। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी दो दर्जन गाडियों को तोड़ डाला। रूमी गेट के सामने बंधे पर कुछ उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

उपद्रव की खबर मिलते ही डीएम अनुराग यादव,एसएसपी जे.रवीन्द्र गौड़ संग पीएसी और आरएएफ बल पहुंचा। दो दिनों से उपद्रवियों को चेतवानी दे रही पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और और हवाई-फायरिंग की। दो घंटे के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। 
ठाकुरगंज के दौलतगंज इलाके में शाम के वक्त पुलिस को उपद्रव की सूचना मिली। खबर मिलते ही मौके पर एसपी प्रोटोकाल जेपी चतुर्वेदी सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यहां भी उपद्रवियों पर बल प्रयोग करते हुए उनको खदेड़ लिया। देर शाम तक चौक और ठाकुरगंज इलाके में हालत पूरी तरह नियंत्रित हो चुके थे। दोनों समुदाय की तरफ से तनाव जरूर बना हुआ था।

मंत्रालयिक कार्मिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

मंत्रालयिक कार्मिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला



बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति प्रदेश आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश का शुक्रवार को 23वे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बाड़मेर जिले के समस्त बाबूओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूतला फूंका। कर्मचारी नेता इन्द्रप्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में पुतले की शव यात्रा गॉधीचौक से शुरू हुई। गांधी चौक से अंहिसा सर्कल होते हुऐ किसान छात्रावास, विवेकानन्द चौराहे होते हुऐ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के आगे कार्मिको ने पुतले को जलाकर विरोध प्रकट किया, और नारेबाजी कर विरोध जताया कि सरकार सोई हुई है उसे जगाओं और बाबू सड़को पर आ गये है अब खैर मनाओ । इस प्रदर्शन में बालोतरा,सिवाना, शिव, गुड़ामालानी, बाटाडू सहित जिले भर से सैकड़ो कार्मिक प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। मंत्रालयिक कार्मिको के इस विरोध में कार्मिको ने गुस्से में आकर पुतले के जूते भी मारे। साथ ही शोक मनाते हुए कार्मिको ने पुतले को सडक पर रख कर रो रो कर सरकार का विरोध जताया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने स्पष्ट चेतावनी देते हुए सरकार को समय रहते चेत जाने की नसीहत दी हैं। कर्मचारी नेता बाबूलाल संखलेचा के अनुसार जो सरकार अपनी जनता और अपने कार्मिको को नजऱ अंदाज़ करे ऐसी सरकार को इन पुतलो की तरह जलकर खत्म करना मजबूरी हैं।
कर्मचारियों के अनुसार उनका आन्दोलन अब उग्र रूप ले चूका हैं और जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आन्दोलन का क्रम जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अनुसार सारे प्रदेश में मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सड़को पर आ गये, उन्हें मान सम्मान और स्वाभिमान की आवश्यकता है। कर्मचारी विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर रहे है उनमें एकता मजबूत हुई है, कर्मचारियों ने इस बार कमर कस ली है कि हम हमारा हक लेकर रहेगे चाहे सरकार दण्डात्मक रूख अपना ले, कर्मचारी उतने तेज व उग्र आन्दोलन कर रहे है।कार्मिको के अनुसार सरकार के रीड् की हड्डी कहलाने वाले बाबू आज सड़कों पर है, लेकिन सरकार ऑखे मूंद कर बैठी देख रही है, सरकार ने कठोर आदेश जारी कर बाबूओं को डराने की कोशिशे की परन्तु उससे बाबूओं में ताकत मिली हैं।

अब रिफाइनरी के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर लगेगा धरना


अब रिफाइनरी के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर लगेगा धरना

बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर दिया गया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने पर सैकड़ों की संख्या में बैठे किसानों ने सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि रिफाइनरी किसी भी सूरत में पचपदरा में नही लगने दी जाएगी। उसके लिए उन्हें चाहे आंदोलन की राह क्यों न अपनानी पड़े। शुक्रवार को धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि लीलाला रिफाइनरी के लिए अस्सी फिसदी किसान सहमत है और जमीन देने को भी राजी है। लेकिन मीडिया में झूठी खबरें आ रही है कि लोग जमीन देने को राजी नहीं है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक करोड़ रुपए मुआवजे के नाम राजनीति कर रिफाइनरी का स्थान परिवर्तन किया है, जिससे बायतु सहित जिलेभर के किसानों में रोष है। यूथ कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमन चौधरी ने कहा कि शुक्रवार से बायतु तहसील मुख्यालय पर किसानों का धरना दिया जाएगा। वहीं 4 अगस्त को बैठक के बाद जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन स्वरुप धरने दिए जाएंगे और रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने की मांग उठाई जाएगी।
बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर पिछले एक-डेढ़ माह से संघर्ष चल रहा है। पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित किए जाने की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है। किसान आंदोलन पर है और रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित किए जाने की मांग पर अड़े हुए है। वहीं सरकार पचपदरा में रिफाइनरी को स्थापित किए जाने को लेकर किसानों को मनाने में लगी हुई है। ऐसे में अब रिफाइनरी को लेकर आंदोलन तेज होने की संभावना होगा। किसानों की ओर से इसी माह एक बड़ा महापड़ाव दिए जाने की योजना भी है।

निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

मुंबई। हाल ही आईबीजा बीच पर हॉट मस्ती को लेकर चर्चा में रही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों मीडिया से बेहद खफा है। कैट ने मीडिया को खरी खोटी सुनाई है। यहीं नहीं कैट ने एक खुला पत्र लिखा है। निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

पत्र में कैट ने लिखा एक मैगजीन में छपी फोटो और उन्हें मीडिया द्वारा पेश किए जाने मैं दुखी और हताश हूं। यह फोटो बिना मेरी अनुमति के ली गईं जब मैं स्पेन में छुटि्टयां मना रही थी और इन्हें अपने कॉमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया।
निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

साथ ही लिखा,मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह इस तरह की फोटो मीडिया में पेश ना करे। मैं हमेशा मीडिया के सवालों को जवाब देने को तैयार रहती हूं। ऎसे में इस तरह के रिलेशिपशिप से हैरान हू।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिने स्पेन के आईबीजा बीच पर रणबीर कपूर के साथ छुट्टी मनाती हुई कैटरीना कैफ की बिकनी पहने फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी। जिसे मीडिया ने काफी जोशीले अदांज पेश किया था। इन फोटो को लेकर सवाल भी उठे थे कि यह दोनों ने शादी करली है या फिर करेंगे।

बदला बेड़ा,दक जयपुर,जार्ज जोधपुर में "हाकिम"

जयपुर। चुनावी साल में राज्य सरकार ने अपने पुलिस बेडे में महत्वपूर्ण फेरबदल कर दिया है। प्रदेश के कमिश्नरी प्रणाली वाले दोनों शहरों, राजधानी जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। इसके अलावा पांच पुलिस महानिरीक्षकों समेत कुल 49 आला अधिकारियों के तबादला आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए। बदला बेड़ा,दक जयपुर,जार्ज जोधपुर में "हाकिम"
राजधानी जयपुर में स्थाई कमिश्नर के तौर पर अब जोधपुर कमिश्नर भूपेन्द्र सिंह दक नए "हाकिम" होंगे। उधर, पूर्व कमिश्नर बी.एल.सोनी के स्थानांतरण के बाद कार्यवाहक कमिश्नर के तौर पर यह कुर्सी संभालने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) बीजू जॉर्ज जोसेफ को जोधपुर का नया कमिश्नर लगाया गया है। गौरतलब है कि वकील आन्दोलन के दौरान वकीलों पर बल प्रयोग के मामले में दबाव को देखते हुए सोनी का स्थानांतरण कर दिया गया था।

इसी तरह पांच पुलिस महानिरीक्षकों को बदला गया हैं जिनमें धर्मचंद जैन को पुलिस महानिरीक्षक एसीबी जयपुर,टी गुइटे को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा जयपुर, गोविंद गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेन्ज,अमृत कलश को पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेन्ज तथा जर्नादन शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज पर पदस्थापित किया गया हैं।

किसको कहां लगाया

आईपीएस लता मनोज कुमार को कमाण्डेंट दसवीं बटालियन,उमेश चंद्र दत्ता को कमांडेंट आठवीं बटालियन,राकेश सकसेना को कमांडेंट तीसरी बटालियन आरएसी,नई दिल्ली, विपुल चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर, बहादुर सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर,अशोक नरूका को पुलिस अधीक्षक एसएसबी जयपुर,हरिप्रसाद शर्मा को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयपुर के पद पर लगाया गया है।

इसी प्रकार एस एन खींची को कमांडेंट चौथी आरएसी बटालियन जयपुर, एस परिमाला को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (इन्टेलीजेन्स) जयपुर,के बी वंदना को कमांडेंट हाडी रानी बटालियन अजमेर,विकास कुमार को पुलिस उपायुकत जयपुर,पूर्व. दीपक कुमार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर,परम ज्योति को कमांडेंट एसडीआरएफ कोटा तथा अंशुमन भौमिया को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (इन्टेलीजेन्स) जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह कैलाश चंद विश्नोई को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ,सत्यवीर सिंह को कोटा शहर,ओम प्रकाश को अलवर, डा. विष्णुकांत को पाली एवं महेश कुमार गोयल को उदयपुर एवं प्रफुल्ल कुमार को पुलिस अधीक्षक चुरू के अलावा पदोन्नत कर मोहम्मद आलम को बूंदी, दिलिप कुमार को दौसा,लक्ष्मण गौड़ को पुलिस उपायुकत जोधपुर,प्रसन्न कुमार खामसेरा को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर,किशन सहाय मीणा को टोंक,जयनारायण को बांसवाडा,अशोक कुमार गुप्ता को भरतपुर, सवाई सिंह को बाडमेर,ललित माहेश्वरी को सवाईमाधोपुर,हैदर अली को सीकर,हेमंत कुमार शर्मा को जैसलमेर तथा अनिल कुमार टांक को जालोर पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

उदयपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक बाबू को शुक्र वार को तीन नि:शक्तजनों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के बदले तीन सौ रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से नौ सौ रूपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के चोखलाबारा निवासी पिंटू लाल वडेरा ने 30 जुलाई को ब्यूरो में शिकायत की थी कि सीएचसी के बाबू मांगी लाल मेघवाल द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के बदले पांच सौ रूपए मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । रिपोर्ट में पिंटू लाल ने स्वयं के साथ ही निचली सिगरी निवासी शांता खराडी एवं भामटी निवासी शांता गरासिया से भी रूपए मांगने की बात कही थी। इस पर ब्यूरो टीम उसी दिन झाडोल पहुंची और मामले का सत्यापन करके रिपोर्ट गोयल को सांैपी ।

गोयल ने आगे की कार्रवाई करने के लिए डीवाईएसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सत्यापन के दौरान बाबू मांगी लाल एवं फरियादी पिंटू लाल के बीच पांच सौ की बजाय चार सौ रूपए प्रत्येक प्रमाण पत्र के देना तय हुआ और बाबू ने इनको एक अगस्त को आकर प्रमाण पत्र ले जाने के लिए कहा। एक अगस्त को तीनों नि:शक्तजन सीएचसी पर पहुंचे और बाबू मांगी लाल से प्रमाण पत्र लेने के लिए मिले, किंतु मांगी लाल ने फोटो सही नहीं होने की बात कहते हुए इन्हें दूसरे फोटो लेकर शुक्रवाार को आने केलिए कह दिया।

शुक्रवार दोपहर को तीनों प्रार्थी बाबू मांगी लाल मेघवाल के पास पहुंचे और पांच सौ रूपए व फोटो उसे दिए। इस पर मांगी लाल ने तीन सौ रूपए प्रति प्रमाण पत्र के हिसाब से लेते हुए सौ रूपए लोटा दिए और प्रमाण पत्रों की खानापूर्ति करके चिकित्सक के हस्ताक्षर होने के बाद ले जाने के लिए कहते हुए तीनों को रवाना कर दिया । इन तीनों प्राथियों के बाबू के कमरे से बाहर निकलते ही घात लगाए बैठी ब्यूरो टीम के सदस्यों ने तुरंत मांगी लाल को पकड़ा और हाथ धुलवाए जिससे बाए हाथ से लाल रंग निकला। इसके बाद ब्यूरो टीम ने मांगी लाल के पर्स से टीम द्वारा दिए गए पांच सौ रूपए के दोनों नोट भी बरामद कर लिए। टीम ने चिकित्सा अधिकारी राजीव आमेटा को भी अपने क् वाटर से बुलवा लिया और पुछताछ की । इसके बाद ब्यूरो टीम ने गवाहों के बयान दर्ज कर बाबू मांगी लाल मेघवाल को उदयपुर लेकर चली गई। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रेमिका को मारकर प्रेमी ने खुद को भी गोली मारी

सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को प्यार में पागल एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।प्रेमिका को मारकर प्रेमी ने खुद को भी गोली मारी
जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पन्लावा गांव का रहने वाला धर्मपाल एक निजी स्कूल में पढ़ता था। उसी गांव की रहने वाली अनिता बीएड में पढ़ रही थी। दोपहर करीब सवा बारह बजे अनिता पैदल चल कर बीएड परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसके पास धर्मपाल पहुंच गया और वह अनिता से बातचीत करने लगा।

दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इस पर गुस्साए धर्मपाल ने अनिता के गर्दन और पेट में गोली मार दी जिससे अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां से धर्मपाल 200 मीटर दूर खेत में जाकर एक पेड़ के नीचे खुद को गोली मार ली।

इससे धर्मपाल की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल भेजा गया। वहां पर उनका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों दूर के रिश्तेें मे भाई-बहन थे। बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

खरी खरी। ।तत्कल टिपणी राज्य सरकार के पुलिस महकमे में चुनावी राजनितिक तबादले

खरी खरी। ।तत्कल टिपणी राज्य सरकार के पुलिस महकमे में चुनावी राजनितिक तबादले 


बाड़मेर राज्य सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए उनपचास आई पी एस अधिकारियो के तबादले किये हें। जिनमे अधिकांस जिलो में गत माह आर पी एस से पदान्नत हुए आई पी एस अधिकारियो को लगाया गया हें। आई पी एस अधिकारियो को ट्रेनिग सन्तरो या महकमो अथवा बटालियनो में खपाया गया हें। इस सूचि से यह स्पष्ट हो गया की कांग्रेस आ पी एस अधिकारियो पर चुनावी समय में भरोसा करने की बजे अपने कार्यकाल में पद्दोनत किये आर पी एस अधिकारियो पर भरोसा जता कर जिलो की कमान सौंपी हें। राज्य में कई काबिल पुलिस अधिकारी हें जिन्होंने अपने कर्कल में अपनी क्षमता का दम भरा और काबिलियत दिखाई मगर उन काबिल अधिकारियो पर चुनावी समय में सरकार भरोसा नहीं कर पी। यह भी अलग बात हें की अभी जिन अधिकारियो को जिला पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया हें वे इस पद पर एक साल से कम समय तक ही रह पाएंगे। सरकार ने बड़ा जुआ खेला हें पदोन्नत किये अधिकारियो पर। सरकार की कंही न कंही यह सोच सामने आती हें की उनके कार्यकाल में पदोन्नत किये अधिकारी उनकी सरकार के प्रति सहानुभूति रखेंगे जिससे उन्हें चुनावो में फायदा होगा। इस तबादला सूचि में कई काबिल अधिकारियो को ऐसी वैसी जगह लगाया गया हें। सीधे आई पी एस चुनाव के समय शायद अपनी काबिलियत के आधार पर कम करते जो सरकार को गवारा नहीं। यह सूचि साफ़ तौर पर चुनावी तबादला सूचि हें। 

नायब तहसीलदार बनीं सरबजीत सिंह की बेटी



जालंधर। पाकिस्तान में लाहौर की कोट लखपत जेल में साथी कैदियों के हमले का शिकार हुए सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर नायब तहसीलदार बन गई हैं। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सरबजीत देश के लिए शहीद हो गए। भारतीय होने के कारण पाकिस्तान की जेल में उन्हें बहुत पीड़ा झेलनी पड़ी।


उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार के रूप में सरबजीत की बेटी की नियुक्ति राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि है। हमने अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह किया, क्योंकि यह हर सरकार की मौलिक जिम्मेदारी होती है कि वह देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले अपने सपूतों का सम्मान करे।



बादल ने मई में सरबजीत की बेटी को नायब तहसीलदार की नौकरी देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सरबजीत की दूसरी बेटी की नियुक्ति स्कूल शिक्षिका के रूप में की जाएगी। पंजाब सरकार ने सबरजीत के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी है।









सरबजीत पर 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में हमला हुआ था। छह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दो मई को उन्होंने लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दम तोड़ दिया। सरबजीत को पाकिस्तान में साल 1990 में लाहौर और फैसलाबाद में बम विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन उनके परिवार का दावा है कि वह निर्दोष थे और गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।

सवाई सिंह गोदारा बाड़मेर ,हेमंत शर्मा जैसलमेर पुलिस अधीक्षक

राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल


सवाई सिंह गोदारा बाड़मेर ,हेमंत शर्मा जैसलमेर पुलिस अधीक्षक 


-बाड़मेर राज्य सरकार आदेश जारी कर चुनावो से पूर्व पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए उनपचास आई पी एस अधिकारियो के तबादले किये हें। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सवाई सिंह गोदारा को बाड़मेर ,हेमंत शर्मा को जैसलमेर ,लक्षम गौड़ को जोधपुर ,,मोहम्मद आलम बूंदी ,दिलीप कुमार दौसा ,प्रसन्न कुमार् डूंगरपुर ,किशन सही मीना को टोंक ,जयनारायण को बांसवाडा ,अशोक कुमार गुप्ता भरतपुर ,ललित महेश्वरी सवाई माधोपुर ,हैदर अली सीकर अनिल टोंक जालोर लगाया हें। लक्ष्मण गौड़ को जोधपुर उपायुक्त लगाया गया हें। शेष सूचि के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

अश्लील क्लीपिंग बनाकर किया दुष्कर्म

जयपुर। नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में अश्लील क्लिीपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती को अजमेर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अश्लील क्लीपिंग बनाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर थाना इलाके अंबाबाड़ी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने मामला दर्ज कराया है कि उसके कपड़े प्रेस करने की दुकान के समीप रोहित उर्फ विक्की नाम का युवक काम करता था और दुकान पर आता-जाता रहता था।


आरोप है कि रोहित ने बहला-फुसला कर दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिीपिंग बना ली। इसके बाद आरोपी युवक की ओर से पीडिता को क्लिीपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए अजमेर ले जाया गया और यहां दुष्कर्म किया।


पीडिता ने लौट कर घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीडिता की ओर से पहले भी आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दर्ज मामले पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।