शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

बदला बेड़ा,दक जयपुर,जार्ज जोधपुर में "हाकिम"

जयपुर। चुनावी साल में राज्य सरकार ने अपने पुलिस बेडे में महत्वपूर्ण फेरबदल कर दिया है। प्रदेश के कमिश्नरी प्रणाली वाले दोनों शहरों, राजधानी जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। इसके अलावा पांच पुलिस महानिरीक्षकों समेत कुल 49 आला अधिकारियों के तबादला आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए। बदला बेड़ा,दक जयपुर,जार्ज जोधपुर में "हाकिम"
राजधानी जयपुर में स्थाई कमिश्नर के तौर पर अब जोधपुर कमिश्नर भूपेन्द्र सिंह दक नए "हाकिम" होंगे। उधर, पूर्व कमिश्नर बी.एल.सोनी के स्थानांतरण के बाद कार्यवाहक कमिश्नर के तौर पर यह कुर्सी संभालने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) बीजू जॉर्ज जोसेफ को जोधपुर का नया कमिश्नर लगाया गया है। गौरतलब है कि वकील आन्दोलन के दौरान वकीलों पर बल प्रयोग के मामले में दबाव को देखते हुए सोनी का स्थानांतरण कर दिया गया था।

इसी तरह पांच पुलिस महानिरीक्षकों को बदला गया हैं जिनमें धर्मचंद जैन को पुलिस महानिरीक्षक एसीबी जयपुर,टी गुइटे को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा जयपुर, गोविंद गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेन्ज,अमृत कलश को पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेन्ज तथा जर्नादन शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज पर पदस्थापित किया गया हैं।

किसको कहां लगाया

आईपीएस लता मनोज कुमार को कमाण्डेंट दसवीं बटालियन,उमेश चंद्र दत्ता को कमांडेंट आठवीं बटालियन,राकेश सकसेना को कमांडेंट तीसरी बटालियन आरएसी,नई दिल्ली, विपुल चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर, बहादुर सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर,अशोक नरूका को पुलिस अधीक्षक एसएसबी जयपुर,हरिप्रसाद शर्मा को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयपुर के पद पर लगाया गया है।

इसी प्रकार एस एन खींची को कमांडेंट चौथी आरएसी बटालियन जयपुर, एस परिमाला को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (इन्टेलीजेन्स) जयपुर,के बी वंदना को कमांडेंट हाडी रानी बटालियन अजमेर,विकास कुमार को पुलिस उपायुकत जयपुर,पूर्व. दीपक कुमार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर,परम ज्योति को कमांडेंट एसडीआरएफ कोटा तथा अंशुमन भौमिया को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (इन्टेलीजेन्स) जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह कैलाश चंद विश्नोई को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ,सत्यवीर सिंह को कोटा शहर,ओम प्रकाश को अलवर, डा. विष्णुकांत को पाली एवं महेश कुमार गोयल को उदयपुर एवं प्रफुल्ल कुमार को पुलिस अधीक्षक चुरू के अलावा पदोन्नत कर मोहम्मद आलम को बूंदी, दिलिप कुमार को दौसा,लक्ष्मण गौड़ को पुलिस उपायुकत जोधपुर,प्रसन्न कुमार खामसेरा को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर,किशन सहाय मीणा को टोंक,जयनारायण को बांसवाडा,अशोक कुमार गुप्ता को भरतपुर, सवाई सिंह को बाडमेर,ललित माहेश्वरी को सवाईमाधोपुर,हैदर अली को सीकर,हेमंत कुमार शर्मा को जैसलमेर तथा अनिल कुमार टांक को जालोर पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें