शनिवार, 3 अगस्त 2013

ग्यारह आई ऐ एस के तबादले छह जिलो के कलेक्टर बदले

ग्यारह आई ऐ एस के तबादले छह जिलो के कलेक्टर बदले

भाले नागौर भटनागर गंगानगर कलेक्टर 


बाड़मेर राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जरी कर ग्यारह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के तबादले किये हें ,आदेशानुसार विकास सीताराम भाले को नागौर ,आर एस जाखड को अलवर ,आशुतोष पेंडेकर उदयपुर ,धर्मेन्द्र भटनागर श्री गंगानगर ,बी एल जातावत को करौली और सलाविंदर सिंह सोहत को सीकर जिला कलेक्टर लगाया गया हें .इङ्के आलावा वी सरवन कुमार को निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर लगाया हें .शेश सूचि देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे 

http://www.dop.rajasthan.gov.in/uploadfiles/news/282013_1040_ias%20order%202-8-2013.pdf
--

बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर



बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर
बाड़मेर : शहर की किसान कन्या छात्रावासमें शुक्रवारकोबालिकाओं की मौजूदगी में पौधारोपण करते हुए जिलाप्रमुख मदनकौर ने कहा कि बेटियांपढ़ भी रही हैं औरआगेभी बढ़ रहीहै, इनकी मौजूदगी में पौधारोपण हो रहा हैं।दोनों ही परिसिथतियों सुखदायी हैं।बेटियों से दुनियाऔरपौधारोपण से धरती खुबसुरत लगतीहैं।

उन्होंने कन्या छात्रावास में तीन सौ बालिकाएंर हकर अध्ययन कररहीहैं। यह इनके अभिभावकों की बेटी के प्रति लगाव की सोच को विकसित किया हैंइस अवसर पर इन्होंने बचिचयों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवायी।इस मौके पर छात्रावास के अध्यक्ष बलवन्तसिंहचौधरी, फतेहसिंहचौधरी,वार्डनअमृतकौरचौधरी, कार्यकारिणीसदस्य रणवीरसिंहभादू, किसानछात्रावासव्यवस्थापक धर्मारामचौधरी एवंसोनाराम के जाटउपसिथतथे।ज्ञातरहेकिछात्रावास वार्डन अमृतकौरचौधरी के निर्देशन में कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा पूर्व मेंभी 100 नीम के पौधे तैयार किये जाचुके हैंऔरअब विभिन्न प्रजातियों के 50 फूलदार पौधे रणवीर सिंह भादू की देखरेख में रोपित किये गये।

जीतेन्द्र छंगानी महा सचिव मनोनित


जीतेन्द्र छंगानी महा सचिव मनोनित 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के महासचिव पद पर जीतेन्द्र छंगानी को मनोनित किया हें ज़िला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के सी मालू और जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार राजस्थानी साहित्य से जुड़े जीतेन्द्र छंगाणी को महासचिव पद पर मनोनित किया गया हें . उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए संसद सत्र के दौरान समिति वृहद स्तर पर अभियान चलेगी . इस अभियान के तहत यु पी ऐ चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस के राष्ट्री उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जायेंगे .सथ ही राजस्थान सरकार को जगाने के लिए थाळी ढोल बजाओ अभियान चलेगा . जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की छंगानी के समिति से जुड़ने से समिति का व्यापक विस्तार होगा .तथ अभियान को गति मिलेगी

दुर्गा मामले पर सोनिया ने पीएम को लिखी चिट्ठी



नई दिल्ली।। गौतमबुद्ध नगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के सस्पेंशन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आखिर एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोनिया ने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस मामले में दुर्गा को न्याय दिलाने के लिए केंद्र से दखल देने को कहा है।
sonia gandhi
सोनिया ने चिट्ठी में लिखा है, 'यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस अधिकारी के साथ नाइंसाफी न हो। प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए ताकि वह बिना भय के काम कर सकें।'

गौरतलब है कि करीब एक हफ्त गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। कांग्रेस के किसी नेता ने दुर्गा मामले में अखिलेश सरकार के फैसले का मुखर विरोध नहीं किया था। वह इसे राज्य सरकार का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही थी। लेकिन अब सोनिया की इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस नेता भी अखिलेश सरकार के इस फैसले की खुलकर मुखालफत कर रहे हैं।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी के इस कदम को बिल्कुल सही बताया। उन्होंने कहा कि सोनिया देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष हैं और उन्होंने बिल्कुल सही मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी जो कर्तव्यों में बढ़कर काम करता है, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। सोनिया गांधी ने पीएम से कहा है कि वह इस मामले में दखल दें। उन्हें उम्मीद है केंद्र और राज्य की सरकारें अब गंभीरता से विचार करेंगी। 

कांग्रेस अभी इस मामले पर चुप क्यों थी इस पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को पहले दिन से ही उठाया है। कांग्रेस ने अखिलेश सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था। इस मामले में डिपार्टमेंटल रिपोर्ट भी राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ है।

दो और चिट्ठियां भी लिखें सोनियाः उधर, समाजवादी पार्टी ने पीएम को लिखी इस चिट्ठी पर सोनिया को निशाने पर लिया है। एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'सोनिया जी को दो चिट्ठियां और लिखनी चाहिए। हरियाणा में सोनिया जी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के फंसने के बाद आईएएस अधिकारी खेमका को सस्पेंड किया गया था। इसी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दो आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड किया। वह भी जमीन के मामले थे और वहां भी उनके दामाद फंस रहे थे। इसलिए उनको भी पीएम को दो चिट्ठियां और लिखनी चाहिए ताकि दोनों मामलों में भी न्याय मिल सके।'

भरतपुर मे आठवीं की छात्रा से गैंगरेप

नगर (भरतपुर) नगर थाना क्षेत्र के तरोंडर गांव में कक्षा 8 की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे रात में ही अस्पताल में छोड़ भागे। पुलिस ने शनिवार को पीडिता का मेडिकल कराया।भरतपुर मे आठवीं की छात्रा से गैंगरेप
पीडिता के चाचा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को गांव के लेखराज पुत्र लूचाराम,बनैसिंह पुत्र निरोती,रामअवतार पुत्र गिर्राज माली सहित रामअवतार का रिश्तेदार अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंसीपुर निवासी राकेश तथा अलवर निवासी राजू व दो अन्य उसकी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसला कर अपने साथ गांव से बाहर ले गए। बालिका की तलाश की जा रही थी कि उसके नगर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली।

यहां अस्पताल आकर बालिका को देखा तो वह खून में लथपथ थी। रिपोर्ट में आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भा.दं.सं. 36 3, 36 6 , 376 , (2)(एल)(एम) व 3/4, 5/6 पीएसपीओ एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर पीडित बालिका का मेडिकल कराया। जांच डीग के पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बालिका को कस्बे के अस्पताल में उल्टी व दस्त से पीडित बताकर भर्ती कराया था। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर अस्पताल में भीड़ लग गई। रात में जिस चिकित्सक ने बालिका को लहूलुहान अवस्था में भर्ती किया, उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर आए डीग के सीओ ने पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी है।

"मोटू-पतलू" ने पार किए बैंक के 21 लाख

जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) के कर्मचारियों को चकमा देकर दो शातिर ठग 21 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। शहर के जालौरी गेट के स्थित बैंक ब्रांच के सामने शनिवार सुबह की इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।
"मोटू-पतलू" ने पार किए बैंक के 21 लाख
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के कल्याणपुर की बैंक के दो कर्मचारी शहर के जालौरी गेट स्थित ब्रांच से 21 लाख रूपए ले कर जा रहे थे। बैंक के बाहर खड़ी कार में जैसे ही बैठे एक बदमाश ने रूपए थामे कर्मचारी को आवाज लगाते हुए बैंक मैनेजर के बुलाने की बात कही। कर्मचारी रूपए कार में ही छोड़ बैंक में चला गया और पीछे से बदमाशों ने रूपए पार कर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की संख्या दो थी और एक मोटे-तगड़े शरीर वाला था तो दूसरा दुबला-पतला।


जानकारी के अनुसार 21 लाख रूपए लेकर फरार होने की घटना की खबर के तुरंत बाद असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चंचल मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं। बैंककर्मियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बेटी लुटा रही थी आबरू,मां-बाप ने की हत्या

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले में एक मां-बाप ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी। दंपती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार दंपती से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों के संबंध होने के शक में अपनी 18 वर्षीय बेटी की हत्या की।
बेटी लुटा रही थी आबरू,मां-बाप ने की हत्या
हुनदाता गांव निवासी सन्यासी दाकुआ (55) और उसकी पत्नी सत्या (45) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने कहा कि योजना के मुताबिक वे खरीददारी के लिए बरहामपुर गए। वहां से लौटते समय उन्होंने 16 जुलाई को चांदीपाडरा के नजदीक जंगल में अपनी बेटी तुनी की पत्थर मार कर हत्या कर दी।


दंपती ने परिवार की आबरू बचाने के लिए यह कदम उठाया। इससे पूर्व उन्होंने तुनी को यह संबंध जारी न रखने की चेतावनी दी थी। यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब एक अज्ञात व्यक्ति के फोन पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की।


पुलिस को 22 जुलाई को घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन सहित खोपड़ी, हड्डी, कपड़ा और कुछ अन्य सामान मिला। मोबाइल फोन में मिले नंबर के आधार पर छानबीन कर पुलिस ने मृत लड़की के माता-पिता को ढंूढ लिया।

हार्ट अटैक के बाद कैसे करें सेक्‍स?


हार्ट अटैक के बाद कैसे करें सेक्‍स?
दिल का दौरा पड़ने के बाद ज्‍यादातर मरीजों को यह पूछने में झिझक महसूस होती है कि उन्‍हें कब और कैसे सेक्‍स करना चाहिए. लेकिन अब यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी ओर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने डॉक्‍टर्स की आम सहमति से एक डॉक्‍यूमेंट तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह हार्ट अटैक के बाद स्‍वस्‍थ सेक्‍स लाइफ का मजा लिया जा सकता है.

दरअसल, हार्ट अटैक के बाद कई मरीजों को यह डर सताने लगता है कि सेक्‍स करने से उन्‍हें दिल की दूसरी बीमारी भी हो सकती है.

डॉक्‍टरों के इस डॉक्‍यूमेंट में हार्ट अटैक के बाद एक्‍सट्रामैरिटल सेक्‍स संबंध से दूरी बनाए रखने की सख्‍त हिदायत दी गई है. इसमें कहा गया है कि आरामदेह कमरे और जाने-पहचाने माहौन में अपने पार्टनर के साथ ही सेक्‍स करना चाहिए क्‍योंकि इससे कम तनाव होता है.

हार्ट अटैक, हार्ट ट्रांसप्‍लांट, स्‍ट्रोक और दिल की दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके पार्टनर्स को सेक्‍स संबंधी सलाह देने वाला यह अपने किस्‍म का पहला डॉक्‍यूमेंट है.

इस डॉक्‍यूमेंट के मुख्‍य लेखक और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ईलेन स्‍टेन्‍के के मुताबिक, 'यह मरीजों को इस तरह की सलाह देने वाला पहला वैज्ञानिक डॉक्‍यूमेंट है. ज्‍यादातर दिल के मरीज परेशान और अकसर डरे हुए रहते हैं कि कहीं सेक्‍स करने से उन्‍हें दिल की कोई दूसरी बीमारी ना हो जाए. लेकिन वे इस पर बात करने में झिझकते हैं.'

डॉक्‍यूमेंट में डॉक्‍टरों ने आम सहमति से सुझाव दिया है कि सेक्‍स के लिए अच्‍छा माहौल होना जरूरी है और जिन मरीजों को दिल की बीमारी है उन्‍हें अनजान माहौल में सेक्‍स नहीं करना चाहिए.

डॉक्‍यूमेंट के मुताबिक, 'यह सलाह एक अध्‍ययन के डेटा पर आधारित है. अध्‍ययन में पाया गया कि ज्‍यादातर दिल की बीमारी से जूझ रहे पुरुषों (92.6 फीसदी) की मौत एक्‍सट्रामैरिटल सेक्‍स के दौरान हुई. सिर्फ 19 मामले ही ऐसे थे जिनमें मरीज की मौत उसके अपने घर या लॉन्‍ग टाइम पाटर्नर के घर सेक्‍स के दौरान हुई.'

डॉक्‍यूमेंट में कहा गया है, 'ऐसा अनुमान है कि अनजान माहौल में चोरी छिपे सेक्‍स करने से बीपी और हार्ट रेट बढ़ जाता है और इसका परिणाम आकस्मिक मौत होती है.'

हालांकि डॉक्‍टरों में सेक्‍स पोजीशन को लेकर कोई आम सहमति नहीं बन पाई. लेकिन उनका कहना था कि एनल सेक्‍स कपल्‍स के लिए आनंददायी हो सकता है.

जैसलमेर को ओपरेटिव बैंक का व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर को ओपरेटिव बैंक का व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर शहर स्थित जैसलमेर कोपरेटिव बैंक के व्यवस्थापक को शनिवार को ऋण के बदले रिश्वत लेते व्यवस्थापक सज्जन सिंह सत्याय को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथो पकड़ा हें . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की बडी कार्यवाही करते हुए एक परिवादी की शिकायत पर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर सज्जन सिंह को 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तारकिया . उन्होंने कृषि ऋण के ऐवज में मांगी थी रिश्वत। ब्यूरो ने मेनेजर को हिरासत में लेकर कार्यवाही को अंजाम दे रही हें .

हरियाणा में 6 लोगों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, बनाया MMS

हरियाणा में 6 लोगों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, बनाया MMS


हरियणा के जींद जिले के गांव उचाना कलां में एक नाबालिग छात्रा से 6 लोगों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप करने तथा अश्लील एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 6 युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने तथा अश्लील एमएमएस बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.

उचाना थाना प्रभारी रोहताश सिंह ढुल ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी है कि गांव बुडायन निवासी विक्की ने अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और गांव कोथ बस अड्डे पर स्थित अपनी दुकान में ले गया. जहां पहले से कुलदीप, विक्रम, सेवा, अनिल मौजूद थे.

छात्रा ने आरोप लगाया कि सभी छह आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और मोबाइल से एमएमएस बनाया. उन्होंने परिजनों को बताने पर एमएमएस सावर्जनिक करने तथा जान से मारने की धमकी दी.

अश्लील एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्होंने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. किशोरी ने बताया कि गत दिवस वह विक्की नाम के एक दुकानदार की दुकान के सामने से जा रही थी तभी विक्की ने उसे अपनी दुकान पर बुलाकर अश्लील एमएमएस की सीडी देकर कहा कि वे उसे सार्वजनिक कर देंगे जिसके बाद उसने मामले की जानकारी परिवार को दी.


 

नीतीश राणे के बोल, 'मुंबई को ही गुजरात बना देंगे गुजराती'


मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे और स्वाभिमान संगठन के प्रमुख नीतेश राणे के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। इस ट्वीट में नीतेश राणे ने मुंबई में रहने वाले गुजराती समुदाय पर निशाना साधा है। नीतेश ने ट्वीट किया है कि अगर गुजराती वापस नहीं गए तो वो मुंबई को ही गुजरात बना देंगे, सावधान।

नीतेश राणे के इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ विरोध की आवाज उठने लगी है। नीतेश राणे ने मुंबई में गुजराती समुदाय की सोसायटी का जिक्र करते हुए लिखा है कि यहां सिर्फ शाकाहारी लोगों को ही मकान बेचे जा रहे हैं या किराए पर दिए जा रहे हैं।

राणे का ट्वीट-

वेज स्काई, वेज हॉस्पिटल, वेज हाउसिंग सोसायटी और जल्द ही वेज मुंबई। अगर गुज्जू वापस नहीं गए तो वो मुंबई को ही गुजरात बना देंगे। सावधान।













इस बयान के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद ने राज्य सरकार से नीतेश पर कार्रवाई की मांग की है। परिषद का मानना है कि ऐसी हरकत से समाज में अलगाव पैदा हो सकता है। उच्च सदन में भाजपा के आशीष शेलार ने कहा कि नीतेश के ऐसे विचार धार्मिक और सामाजिक समरसता के लिए घातक हैं। नीतेश ने ट्वीट के जरिए गुजराती समुदाय और खासकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

दिल्ली पुलिस ने इतना पीटा,निकल गई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस के कुछ लोग एक व्यक्ति को घर से उठा ले गए।

बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने उसको बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने इतना पीटा,निकल गई जान

डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, धनारी के सुनवर सराय गांव निवासी खुशीराम के घर सुबह दो गाडियों से दिल्ली पुलिस के लोग पहुंचे।


उन लोगों ने घर में मौजूद खुशीराम को चोरी की मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा और अपने साथ उठा ले गई।


इसके बाद रास्ते में पुलिसकर्मियों ने खुशीराम को बुरी तरह मारा-पीटा। बताया गया है कि गुप्तांग में लगी चोट की वजह से खुशीराम की मौत हो गई।

यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने 60 सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और सलाहकारों को यौन शोषण के आरोप में काम से निकाल दिया है। यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

सेना की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कैथी विलकिंसन ने बताया किसेना में यौन शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री चक हेगल ने के आदेश पर पिछले महीने सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और यौन शोषण पीडितों के लिए नियुक्त सलाहकारों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया था।


थल सेना ने इसमें से 55 कर्मचारियों को उनके पदों से निलंबित कर दिया है, जबकि नौसेना ने पांच कर्मचारियों को निलंबित किया है। एक सप्ताह पहले ही पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि अवांछित यौन संबंधों के मामले में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


कैथी ने बताया कि कर्मचारियों के निलंबन के पीछे शराब का सेवन, अनावश्यक यौन संबंध तथा अन्य ऎसे बर्ताव हैं जो उनके इन पदों पर बने रहने की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।

,हमीर सिंह भायल पर भाजपा की निगाहें ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया महेंद्र टाइगर की दावेदारी मजबूत

खास रिपोर्ट सिवाना विधानसभा क्षेत्र ........ रोचक होगा मुकाबला सिवाना में

पृथ्वी सिंह रामदेरिया महेंद्र टाइगर की दावेदारी हुई मजबूत

हमीर सिंह भायल पर भाजपा की निगाहें ठहरी 



चन्दन सिंह भाटी 


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,वहीँ किसान नेता हमीर सिंह भायल इन दिनों शसक्त होकर उभरे हें खास कर वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा के सफल आयोजन के बाद ,भाजपा नेतृत्व की निगाहें हमीर सिंह पर ठहरी हें . भाजपा ने पूरी ताकत लहगा कर सिवाना ने वसुंधरा राजे की शानदार भीड़ वाली सभा करा कर वह वाही लूटी .भजप की इस परम्परागत सीट पर कोंग्रेस की नज़रें हें ,गत बार कांग्रेस ने बालाराम चौधरी को मैदान में उतारा था जो कण सिंह और महेंद्र टाइगर की आंधी में उड़ गए तीसरे स्थान पर खिसक गए .बालरम अभी भी टिकट मांग रहे हें ,कांग्रेस सामान्य सीट पर गोपाराम मेघवाल को उतर दे तो कोई आश्चर्य नहीं ंअहेन्द्र टाइगर ने गत चुनावो में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा भाजपा को सीढ़ी टक्कर दी थी बहुत कम मतों से हरे .तिगेर अब कांग्रेस के पास हें ,उनकी दावेदारी मजबूत हें ,जिले से एक जैन को टिकट मिलनी हें ,बाड़मेर मेवाराम जैन भी जैन हें .उनकी टिकट काट कर ही टाइगर को दे सकती हें कांग्रेस . कांग्रेस इस बार सिवाना में विशेष मेहनत करेगी ,भाजपा के साथ उनकी सीधी जंग हो प्रयास कर रही हें . कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे , ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें .सिवन में इस बार दिलचस्प घमासान होने की उम्मीद हें य़ह तय हें दोनों दल नए चहरे उतारेगी सिवान से 

--




इस गांव में पुरुषों के साथ संबंध बनाती है डायन, पसरा रहता है मौत का सन्नाटा !

अनहोनी घटनाएं: वो घटनाएं जो सुनी तो हैं लेकिन महसूस शायद कुछ ही लोगों ने लिया। अक्सर बात तो होती है, लेकिन सच्चाई से रूबरू होने को कोई तैयार नहीं। ऐसी ही एक कहानी है डायन और चुडैलों की। जिनकी चर्चा अक्सर होती है। डायन और चुडैलों को आपने फिल्मों में देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे सच की जानकारी दे रहे हैं जिसे अभी तक आपने कभी नहीं सुना होगा।
इस गांव में पुरुषों के साथ संबंध बनाती है डायन, पसरा रहता है मौत का सन्नाटा !
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निकट जांजगीर इलाके में आज भी डायनों का बसेरा है। इनके लिए कहा जाता है कि यहां रात में आने वालों को डायन पहले अपने वश में करती है और बाद में उसके खून को पीकर खुद को अमर रखने का प्रयास करती है।

कहा जाता है कि ये डायन का इलाका है। यहां कदम रखना खतरे से खाली नहीं है। और अगर आ भी गए तो किसी तरह की लापरवाही आपके लिए काफी नुक्सानदायक साबित हो सकती है। अगर यकीन न हो तो यहां के अभिशप्त पेड़ों में कील गाड़ कर देख लीजिए.....यकीनन आपका मौत से सामना हो जाएगा...आपको भले ही यह अंधविश्वास लगे मगर इस गांव का तो यही दस्तूर है...इस गांव को पूरे सूबे में अभिशप्त माना जाता है। यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे इलाके में की डायनों का बसेरा है।


एक खास सख्त हिदायत है कि यह खबर किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देती बल्कि समाज में रहने वाले सभी वर्गों को इससे सचेत करने के भाव से प्रकाशित की जा रही है। खबर में तस्वीरों का प्रयोग केवल प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है।

क्या है डायन प्रथा

डायन शब्द का अस्तित्व डाकिनी शब्द से आया है। डाकिनी को मां काली की सेविका माना जाता है। डायन इसी डाकिनी का रूप होती हैं। डायनों में मां काली समेत उनकी सेविका डाकिनी और योगिनियों की पूजा की जाती है। डायन चुड़ैल और योगनियों में वैसे ही फर्क है जैसा फर्क तांत्रिक, अघोरी और तांत्रोक्त तपस्वी में होता है। जांजगीर में प्रचलित है कि यहां कई साल पहले एक महिला के साथ गांव के कुछ लोगों ने बलात्कार किया उसे बंदी बनाकर रखा और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद वही यहां डायन बनकर अपना बदला पूरा करती है।


डायन और खून की प्यास

डायन को मानव रक्त से विशेष लगाव होता है। वो इस खून का प्रयोग तांत्रोक्त क्रिया से लेकर काम क्रिया तक में इसका उपयोग करती है।