शनिवार, 3 अगस्त 2013

यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने 60 सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और सलाहकारों को यौन शोषण के आरोप में काम से निकाल दिया है। यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

सेना की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कैथी विलकिंसन ने बताया किसेना में यौन शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री चक हेगल ने के आदेश पर पिछले महीने सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और यौन शोषण पीडितों के लिए नियुक्त सलाहकारों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया था।


थल सेना ने इसमें से 55 कर्मचारियों को उनके पदों से निलंबित कर दिया है, जबकि नौसेना ने पांच कर्मचारियों को निलंबित किया है। एक सप्ताह पहले ही पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि अवांछित यौन संबंधों के मामले में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


कैथी ने बताया कि कर्मचारियों के निलंबन के पीछे शराब का सेवन, अनावश्यक यौन संबंध तथा अन्य ऎसे बर्ताव हैं जो उनके इन पदों पर बने रहने की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें