शनिवार, 3 अगस्त 2013

हार्ट अटैक के बाद कैसे करें सेक्‍स?


हार्ट अटैक के बाद कैसे करें सेक्‍स?
दिल का दौरा पड़ने के बाद ज्‍यादातर मरीजों को यह पूछने में झिझक महसूस होती है कि उन्‍हें कब और कैसे सेक्‍स करना चाहिए. लेकिन अब यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी ओर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने डॉक्‍टर्स की आम सहमति से एक डॉक्‍यूमेंट तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह हार्ट अटैक के बाद स्‍वस्‍थ सेक्‍स लाइफ का मजा लिया जा सकता है.

दरअसल, हार्ट अटैक के बाद कई मरीजों को यह डर सताने लगता है कि सेक्‍स करने से उन्‍हें दिल की दूसरी बीमारी भी हो सकती है.

डॉक्‍टरों के इस डॉक्‍यूमेंट में हार्ट अटैक के बाद एक्‍सट्रामैरिटल सेक्‍स संबंध से दूरी बनाए रखने की सख्‍त हिदायत दी गई है. इसमें कहा गया है कि आरामदेह कमरे और जाने-पहचाने माहौन में अपने पार्टनर के साथ ही सेक्‍स करना चाहिए क्‍योंकि इससे कम तनाव होता है.

हार्ट अटैक, हार्ट ट्रांसप्‍लांट, स्‍ट्रोक और दिल की दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके पार्टनर्स को सेक्‍स संबंधी सलाह देने वाला यह अपने किस्‍म का पहला डॉक्‍यूमेंट है.

इस डॉक्‍यूमेंट के मुख्‍य लेखक और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ईलेन स्‍टेन्‍के के मुताबिक, 'यह मरीजों को इस तरह की सलाह देने वाला पहला वैज्ञानिक डॉक्‍यूमेंट है. ज्‍यादातर दिल के मरीज परेशान और अकसर डरे हुए रहते हैं कि कहीं सेक्‍स करने से उन्‍हें दिल की कोई दूसरी बीमारी ना हो जाए. लेकिन वे इस पर बात करने में झिझकते हैं.'

डॉक्‍यूमेंट में डॉक्‍टरों ने आम सहमति से सुझाव दिया है कि सेक्‍स के लिए अच्‍छा माहौल होना जरूरी है और जिन मरीजों को दिल की बीमारी है उन्‍हें अनजान माहौल में सेक्‍स नहीं करना चाहिए.

डॉक्‍यूमेंट के मुताबिक, 'यह सलाह एक अध्‍ययन के डेटा पर आधारित है. अध्‍ययन में पाया गया कि ज्‍यादातर दिल की बीमारी से जूझ रहे पुरुषों (92.6 फीसदी) की मौत एक्‍सट्रामैरिटल सेक्‍स के दौरान हुई. सिर्फ 19 मामले ही ऐसे थे जिनमें मरीज की मौत उसके अपने घर या लॉन्‍ग टाइम पाटर्नर के घर सेक्‍स के दौरान हुई.'

डॉक्‍यूमेंट में कहा गया है, 'ऐसा अनुमान है कि अनजान माहौल में चोरी छिपे सेक्‍स करने से बीपी और हार्ट रेट बढ़ जाता है और इसका परिणाम आकस्मिक मौत होती है.'

हालांकि डॉक्‍टरों में सेक्‍स पोजीशन को लेकर कोई आम सहमति नहीं बन पाई. लेकिन उनका कहना था कि एनल सेक्‍स कपल्‍स के लिए आनंददायी हो सकता है.

जैसलमेर को ओपरेटिव बैंक का व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर को ओपरेटिव बैंक का व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर शहर स्थित जैसलमेर कोपरेटिव बैंक के व्यवस्थापक को शनिवार को ऋण के बदले रिश्वत लेते व्यवस्थापक सज्जन सिंह सत्याय को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथो पकड़ा हें . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की बडी कार्यवाही करते हुए एक परिवादी की शिकायत पर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर सज्जन सिंह को 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तारकिया . उन्होंने कृषि ऋण के ऐवज में मांगी थी रिश्वत। ब्यूरो ने मेनेजर को हिरासत में लेकर कार्यवाही को अंजाम दे रही हें .

हरियाणा में 6 लोगों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, बनाया MMS

हरियाणा में 6 लोगों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, बनाया MMS


हरियणा के जींद जिले के गांव उचाना कलां में एक नाबालिग छात्रा से 6 लोगों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप करने तथा अश्लील एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 6 युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने तथा अश्लील एमएमएस बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.

उचाना थाना प्रभारी रोहताश सिंह ढुल ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी है कि गांव बुडायन निवासी विक्की ने अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और गांव कोथ बस अड्डे पर स्थित अपनी दुकान में ले गया. जहां पहले से कुलदीप, विक्रम, सेवा, अनिल मौजूद थे.

छात्रा ने आरोप लगाया कि सभी छह आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और मोबाइल से एमएमएस बनाया. उन्होंने परिजनों को बताने पर एमएमएस सावर्जनिक करने तथा जान से मारने की धमकी दी.

अश्लील एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्होंने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. किशोरी ने बताया कि गत दिवस वह विक्की नाम के एक दुकानदार की दुकान के सामने से जा रही थी तभी विक्की ने उसे अपनी दुकान पर बुलाकर अश्लील एमएमएस की सीडी देकर कहा कि वे उसे सार्वजनिक कर देंगे जिसके बाद उसने मामले की जानकारी परिवार को दी.


 

नीतीश राणे के बोल, 'मुंबई को ही गुजरात बना देंगे गुजराती'


मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे और स्वाभिमान संगठन के प्रमुख नीतेश राणे के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। इस ट्वीट में नीतेश राणे ने मुंबई में रहने वाले गुजराती समुदाय पर निशाना साधा है। नीतेश ने ट्वीट किया है कि अगर गुजराती वापस नहीं गए तो वो मुंबई को ही गुजरात बना देंगे, सावधान।

नीतेश राणे के इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ विरोध की आवाज उठने लगी है। नीतेश राणे ने मुंबई में गुजराती समुदाय की सोसायटी का जिक्र करते हुए लिखा है कि यहां सिर्फ शाकाहारी लोगों को ही मकान बेचे जा रहे हैं या किराए पर दिए जा रहे हैं।

राणे का ट्वीट-

वेज स्काई, वेज हॉस्पिटल, वेज हाउसिंग सोसायटी और जल्द ही वेज मुंबई। अगर गुज्जू वापस नहीं गए तो वो मुंबई को ही गुजरात बना देंगे। सावधान।













इस बयान के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद ने राज्य सरकार से नीतेश पर कार्रवाई की मांग की है। परिषद का मानना है कि ऐसी हरकत से समाज में अलगाव पैदा हो सकता है। उच्च सदन में भाजपा के आशीष शेलार ने कहा कि नीतेश के ऐसे विचार धार्मिक और सामाजिक समरसता के लिए घातक हैं। नीतेश ने ट्वीट के जरिए गुजराती समुदाय और खासकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

दिल्ली पुलिस ने इतना पीटा,निकल गई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस के कुछ लोग एक व्यक्ति को घर से उठा ले गए।

बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने उसको बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने इतना पीटा,निकल गई जान

डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, धनारी के सुनवर सराय गांव निवासी खुशीराम के घर सुबह दो गाडियों से दिल्ली पुलिस के लोग पहुंचे।


उन लोगों ने घर में मौजूद खुशीराम को चोरी की मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा और अपने साथ उठा ले गई।


इसके बाद रास्ते में पुलिसकर्मियों ने खुशीराम को बुरी तरह मारा-पीटा। बताया गया है कि गुप्तांग में लगी चोट की वजह से खुशीराम की मौत हो गई।

यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने 60 सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और सलाहकारों को यौन शोषण के आरोप में काम से निकाल दिया है। यौन शोषण के दोषी 60 सैन्यकर्मी सस्पेंड

सेना की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कैथी विलकिंसन ने बताया किसेना में यौन शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री चक हेगल ने के आदेश पर पिछले महीने सैन्य भर्ती कर्मचारियों, शारीरिक प्रशिक्षकों और यौन शोषण पीडितों के लिए नियुक्त सलाहकारों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया था।


थल सेना ने इसमें से 55 कर्मचारियों को उनके पदों से निलंबित कर दिया है, जबकि नौसेना ने पांच कर्मचारियों को निलंबित किया है। एक सप्ताह पहले ही पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि अवांछित यौन संबंधों के मामले में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


कैथी ने बताया कि कर्मचारियों के निलंबन के पीछे शराब का सेवन, अनावश्यक यौन संबंध तथा अन्य ऎसे बर्ताव हैं जो उनके इन पदों पर बने रहने की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।

,हमीर सिंह भायल पर भाजपा की निगाहें ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया महेंद्र टाइगर की दावेदारी मजबूत

खास रिपोर्ट सिवाना विधानसभा क्षेत्र ........ रोचक होगा मुकाबला सिवाना में

पृथ्वी सिंह रामदेरिया महेंद्र टाइगर की दावेदारी हुई मजबूत

हमीर सिंह भायल पर भाजपा की निगाहें ठहरी 



चन्दन सिंह भाटी 


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,वहीँ किसान नेता हमीर सिंह भायल इन दिनों शसक्त होकर उभरे हें खास कर वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा के सफल आयोजन के बाद ,भाजपा नेतृत्व की निगाहें हमीर सिंह पर ठहरी हें . भाजपा ने पूरी ताकत लहगा कर सिवाना ने वसुंधरा राजे की शानदार भीड़ वाली सभा करा कर वह वाही लूटी .भजप की इस परम्परागत सीट पर कोंग्रेस की नज़रें हें ,गत बार कांग्रेस ने बालाराम चौधरी को मैदान में उतारा था जो कण सिंह और महेंद्र टाइगर की आंधी में उड़ गए तीसरे स्थान पर खिसक गए .बालरम अभी भी टिकट मांग रहे हें ,कांग्रेस सामान्य सीट पर गोपाराम मेघवाल को उतर दे तो कोई आश्चर्य नहीं ंअहेन्द्र टाइगर ने गत चुनावो में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा भाजपा को सीढ़ी टक्कर दी थी बहुत कम मतों से हरे .तिगेर अब कांग्रेस के पास हें ,उनकी दावेदारी मजबूत हें ,जिले से एक जैन को टिकट मिलनी हें ,बाड़मेर मेवाराम जैन भी जैन हें .उनकी टिकट काट कर ही टाइगर को दे सकती हें कांग्रेस . कांग्रेस इस बार सिवाना में विशेष मेहनत करेगी ,भाजपा के साथ उनकी सीधी जंग हो प्रयास कर रही हें . कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे , ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें .सिवन में इस बार दिलचस्प घमासान होने की उम्मीद हें य़ह तय हें दोनों दल नए चहरे उतारेगी सिवान से 

--




इस गांव में पुरुषों के साथ संबंध बनाती है डायन, पसरा रहता है मौत का सन्नाटा !

अनहोनी घटनाएं: वो घटनाएं जो सुनी तो हैं लेकिन महसूस शायद कुछ ही लोगों ने लिया। अक्सर बात तो होती है, लेकिन सच्चाई से रूबरू होने को कोई तैयार नहीं। ऐसी ही एक कहानी है डायन और चुडैलों की। जिनकी चर्चा अक्सर होती है। डायन और चुडैलों को आपने फिल्मों में देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे सच की जानकारी दे रहे हैं जिसे अभी तक आपने कभी नहीं सुना होगा।
इस गांव में पुरुषों के साथ संबंध बनाती है डायन, पसरा रहता है मौत का सन्नाटा !
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निकट जांजगीर इलाके में आज भी डायनों का बसेरा है। इनके लिए कहा जाता है कि यहां रात में आने वालों को डायन पहले अपने वश में करती है और बाद में उसके खून को पीकर खुद को अमर रखने का प्रयास करती है।

कहा जाता है कि ये डायन का इलाका है। यहां कदम रखना खतरे से खाली नहीं है। और अगर आ भी गए तो किसी तरह की लापरवाही आपके लिए काफी नुक्सानदायक साबित हो सकती है। अगर यकीन न हो तो यहां के अभिशप्त पेड़ों में कील गाड़ कर देख लीजिए.....यकीनन आपका मौत से सामना हो जाएगा...आपको भले ही यह अंधविश्वास लगे मगर इस गांव का तो यही दस्तूर है...इस गांव को पूरे सूबे में अभिशप्त माना जाता है। यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे इलाके में की डायनों का बसेरा है।


एक खास सख्त हिदायत है कि यह खबर किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देती बल्कि समाज में रहने वाले सभी वर्गों को इससे सचेत करने के भाव से प्रकाशित की जा रही है। खबर में तस्वीरों का प्रयोग केवल प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है।

क्या है डायन प्रथा

डायन शब्द का अस्तित्व डाकिनी शब्द से आया है। डाकिनी को मां काली की सेविका माना जाता है। डायन इसी डाकिनी का रूप होती हैं। डायनों में मां काली समेत उनकी सेविका डाकिनी और योगिनियों की पूजा की जाती है। डायन चुड़ैल और योगनियों में वैसे ही फर्क है जैसा फर्क तांत्रिक, अघोरी और तांत्रोक्त तपस्वी में होता है। जांजगीर में प्रचलित है कि यहां कई साल पहले एक महिला के साथ गांव के कुछ लोगों ने बलात्कार किया उसे बंदी बनाकर रखा और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद वही यहां डायन बनकर अपना बदला पूरा करती है।


डायन और खून की प्यास

डायन को मानव रक्त से विशेष लगाव होता है। वो इस खून का प्रयोग तांत्रोक्त क्रिया से लेकर काम क्रिया तक में इसका उपयोग करती है।

जब मर्यादाएं लांघ पत्नी पहुंची भाई के बिस्तर पर तो पति ने उठाया बड़ा कदम



फतेहगढ़ साहिब. गांव छलेड़ी कला में एक व्यक्ति ने वीरवार रात अपनी पत्नी और रिश्तेदार की डंडे से मारकर हत्या कर दी। आरोपी जसपाल सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वारदात के बाद फरार है।



पुलिस के मुताबिक मृतका सर्वजीत कौर के चचेरे भाई लाभ सिंह ने बताया कि वह अपने भाई मंगा सिंह के साथ 1 अगस्त को बहन के घर आया था।इसी दौरान जसपाल के मामा का बेटा बलदेव सिंह भी वहां आ गया। रात करीब 12 बजे शोर सुनाई दिया। उठकर देखा तो जसपाल सिंह मोटे डंडे से उनकी बहन सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह पर वार कर रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।थाना प्रभारी सुखवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह दोनों एक ही बैंड पर आपत्तिजनक हालत में मरे पड़े थे।



दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था, वारदात के बाद आरोपी फरार, फतेहगढ़ साहिब की घटना

15 दिन पहले आई थी मायके से
मृतक सर्वजीत कौर के परिजनों का आरोप है कि जसपाल अकसर नशा करके सर्वजीत कौर से मारपीट करता रहता था। इसके चलते सर्वजीत कौर काफी अर्से से अपने मायके में रह रही थी। पंचायत के समझौते के बाद वह करीब 15 दिन पहले छलेड़ी पहुंची थी। सर्वजीत कौर के छोटे-छोटे 4 बच्चे भी है, जिनमें 2 लड़कियां हैं।

लाडनूं के लाछड़ी गांव में नकली फेस क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा


लाडनूं के लाछड़ी गांव में नकली फेस क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा


एक आरोपी गिरफ्तार, बड़ा गिरोह शामिल होने की आशंका 


  जसवंतगढ़ (नागौर)
नागौर जिले में पुलिस ने गुरुवार को लाडनूं तहसील के लाछड़ी गांव में हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के ब्रांड फेयर एंड लवली की नकली क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा। जसवंतगढ़ पुलिस ने कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कच्चा माल, तैयार माल व मशीनें बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस को एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस पूरे मामले की व्यापक स्तर पर जांच कर रही है। इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि कच्चा माल हरिद्वार से लाकर तैयार माल हरिद्वार ही सप्लाई किया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर किसी तरह की सप्लाई नहीं होने व मजदूर भी बाहरी होने के कारण दो साल तक किसी को भनक भी नहीं लगी। डीएसपी मंगलाराम ने बताया कि लाछड़ी गांव में एक घर में नकली फेयर एंड लवली क्रीम का कारखाना चलने की शिकायत कंपनी के इन्वेस्टीगेटर गौरव कुमार बेदी ने की थी। उन्होंने बताया कि नकली क्रीम देश भर में विभिन्न जगह मार्केट में सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की तस्दीक कर डीएसपी मंगलाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर गुरुवार दोपहर लाछड़ी गांव में दबिश दी। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने कारखाने के मालिक गोविंद सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कच्चा व बनाया हुआ माल बरामद किया। फेयर एंड लवली फेस क्रीम के 18-18 ग्राम के पाउच बनाने की मशीनें, नकली क्रीम से भरे 9 ड्रम, चार खाली ड्रम, दो पाउच बनाने की मशीनें व चार मशीन तैयार माल भरने की बरामद की। पैकिंग किए हुए 13 कार्टन, पाउच भरे 11 कट्टे, पाउच बनाने के छपे प्लास्टिक रैपर के 40 रोल बरामद किए। 

पूरा नेटवर्क हरिद्वार से

आरोपी गोविंद सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि गोविंद सिंह कच्चा माल हरिद्वार की एक फर्म से लाता था। तैयार करने के बाद हरिद्वार ही कई फर्मों को सप्लाई देता था। वह पिछले दो साल से कारखाना चला रहा था। उसने काम करने वाले मजदूर भी बिहार के रखे थे। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि सप्लाई कहां कहां हो रही थी।

फेयर नहीं, जहर सप्लाई किया

कारखाना में जो कुछ उन्हें मिला, उनसे अंदाजा होता है कि मार्केट में जो अब तक जो माल सप्लाई हो चुका है, वह पूरी तरह त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा। गोविंद सिंह कंपनी की बराबरी करने के प्रयास में कई तरह के केमिकल मिला रहा था जो संभवत: चेहरे के लिए घातक होते हैं। एक ड्रम क्रीम से 40 हजार पाउच भरे जा रहे थे। कंपनी के इन्वेस्टीगेटर गौरव कुमार बेदी ने देश के उत्तरी राज्यों व राजस्थान में कई जगह फेयर एंड लवली के ऐसे पाउच देखे जिन पर बैच नंबर प्रिंट नहीं थे। कुछ क्षेत्रों में कंपनी की सप्लाई भी कमजोर पड़ रही थी। इसके चलते उन्होंने कंपनी स्तर पर तस्दीक की। शक होने पर जसवंतगढ़ पुलिस की मदद ली।


गिरोह बड़ा हो सकता है

पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि पिछले दो साल से चलाई जा रही इतनी बड़ी कारगुजारी के पीछे गोविंद सिंह के अलावा भी कई लोग शामिल हो सकते है। पुलिस को इसमें बड़े अपराधियों के शामिल होने की आशंका है। इसके लिए पुलिस ने गोविंद सिंह के मोबाइल डिटेल्स निकलवानी शुरू कर दी है। डीएसपी मंगलाराम के नेतृत्व में थानाधिकारी विजेंद्र गिल, मीठड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी भंवर लाल एएसआई, कांस्टेबल राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार ने यह कार्रवाई की। साथ में हिन्दुस्तान लीवर के गौरव कुमार बेदी व रणजीत सिंह भी शामिल थे। 

तहसीलदार ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण


तहसीलदार ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण 



 भीखोड़ाई



पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई ने भीखोड़ाई ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर सब्जी- रोटी को चखकर मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही पोषाहार प्रभारियों को सप्ताह में एक फल वितरण एवं पोषाहार पकाने में काम आने वाले मिर्च मसालों, तेल अच्छी गुणवता वाले उपयोग करने के निर्देश दिए। 


निरीक्षण के दौरान भीखोड़ाई माध्यमिक विद्यालय में 112 में से 29 बच्चे उपस्थित मिले। मिड डे मील नियमित पाया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसानी में 206 में से 45 विद्यार्थी उपस्थित मिले पोषाहार को चखकर इसे ओर अधिक गुणवता लाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक लालूदान अवकाश पर मिले। प्राथमिक विद्यालय ताजोणी, मेघवालों की ढाणी में 51 विद्यार्थी उपस्थित, कैश बुक एवं पोषाहार का भौतिक सत्यापन किया वहीं चिमाणी मेघवालों की ढाणी स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया। प्राथमिक विद्यालय गोरालियागाला में 71 में से 15 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय भीखोड़ाईजूनी में 34 में से 12 विद्यार्थी उपस्थित मिले। साथ ही मिड डे मिल के निरीक्षण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

बाल अधिकारों का हनन न हो इसके लिए प्रयास करें'

बाल अधिकारों का हनन न हो इसके लिए प्रयास करें' 


बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

जैसलमेर  बाल संरक्षण ईकाई की बैठक शुक्रवार को एडीएम मानाराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडीएम ने बाल संरक्षण ईकाई के कार्यों एवं दत्तकग्रहण एजेंसी की पूर्ण जानकारी मांगी। सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि जिले में बालकों के संरक्षण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें विधि से संघर्ष बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है। लावारिस, अनाथ, गुमशुदा तथा उपेक्षित बालकों का बाल कल्याण समिति द्वारा पुनर्वास किया जाता है।

बाल कल्याण समिति सदस्य अमीन खां ने बताया कि समिति द्वारा बालश्रम को रोकने के लिए कई बार समझाइश की गई जिसका असर भी दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों से चपरासी के अभाव में जो साफ-सफ ाई करवाई जाती है, वह बिल्कुल नियम विरूद्ध है। स्कूल प्रबंध समिति अपने स्तर पर विद्यालयों की साफ-सफ ाई की व्यवस्था करवाए। डिप्टी शायरसिंह ने बताया कि जिले में 18वर्ष से कम आयु के काफ ी बालक बालश्रम में लिप्त है। इन बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाने के लिए माह में कम से दो बार एक कमेटी बनाकर सर्वें करवाना चाहिए जिससे बाल अधिकारों का हनन न हो।

योगेन्द्र रॉय द्वारा बताया कि हमारी संस्था 0-18 वर्ष तक के बालक किशोर न्याय अधिनियम के द्वारा संकटग्रस्त एवं विधि विवादित बालकों को संरक्षण प्रदान करती है।

बैठक में प्रेमप्रकाश सेवक, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य प्रतापाराम प्रजापत, डा. बी.के. प्रजापत, डा. बी.के. बारूपाल, एसीईओ शंकरलाल राजकीय संप्रेक्षण किशोर गृह अधीक्षक जयप्रकाश, देवकृष्ण पंवार, उम्मेदसिंह भाटी, स्नेहलता, महिला सुरक्षा सलाहकार केन्द्र प्रभारी ज्योतना व्यास, चाइल्ड लाइन के योगेन्द्र व बन्टी राजपूत उपस्थित थे।

दो दुर्घटनाओं में 4 मरे, तीन घायल

दो दुर्घटनाओं में 4 मरे, तीन घायल 

बालोतरा पंजाब से कांडला फोर्ट की ओर जाने वाले स्टेट मेगा हाइवे पर शुक्रवार देर रात हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 जनों की मौत हो गई। वहीं, तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना दुर्गापुरा सरहद में हुई। इस दुर्घटना में एक ट्रैक्टर व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई जिससे ट्रैक्टर पर सवार सोइंतरा (शेरगढ़) निवासी पानसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। दूसरी घटना में नेवाई सरहद में ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार 2 अन्य गंभीर रूप से घायलों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा लाया गया। जहां एक गंभीर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

फिर खुली गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट यह है पूरा मामला



फिर खुली गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट यह है पूरा मामला


48 साल में तीसरी बार खुली, 26 माह से बंद थी 


जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट एक बार फिर खुल गई है। दो वर्ष पूर्व गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी। जिसे एसपी पंकज चौधरी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुराने रिकार्ड खंगालने के बाद एक बार फिर हिस्ट्रीशीट खोल दी है। गौरतलब है कि गुपचुप तरीके से गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद होने के संबंध में भास्कर में खबर छपी थी। एडीजी कपिल गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद एसपी पंकज चौधरी ने गोपनीय जानकारियां व पुराने रिकार्ड खंगालकर बंद हुई हिस्ट्रीशीट को फिर से खोल दिया है। 
एसपी का तबादला : खड़े हुए सवाल?
गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को लेकर राजनीतिक माहौल हमेशा ही गरमाया है। दूसरी बार बंद हुई हिस्ट्रीशीट खुलने पर एक और एसपी का तबादला जैसलमेर से हो गया है। दो दिन पूर्व एसपी पंकज चौधरी ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली और शुक्रवार को उनका यहां से तबादला हो गया। यह पहली बार नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार 1990 में तत्कालीन एसपी सुधीरप्रतापसिंह ने गाजी फकीर की 1984 में गायब हुई हिस्ट्रीशीट को वापस खुलवाया था। जिसके बाद 28 अगस्त को उनका तबादला हो गया।
राजनीतिक दबाव: गाजी फकीर का कांग्रेस में काफी दबदबा माना जाता है। उनका एक बेटा वर्तमान में पोकरण विधायक है तो दूसरा जैसलमेर का जिला प्रमुख है।  


सूत्रों के अनुसार ऐसे में उनकी हिस्ट्रीशीट को लेकर राजनीतिक दबाव हमेशा ही रहा। 1990 में भी हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद एसपी का तबादला हो गया था और इस बार भी हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद फिर एसपी का तबादला हो गया। सूत्र बताते हैं कि कहीं न कहीं राजनीतिक दबाव हावी नजर आ रहा है।

एसपी के तबादले से लोगों में भारी रोष
जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी का तबादला हो जाने से जैसलमेरवासियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पिछले दिनों जब शहरवासियों को एसपी के तबादले की कथित रूप से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की सूचना मिली थी तब भी शहरवासी आक्रोशित हो गए थे और जैसलमेर बंद रखवाकर शहर में प्रदर्शन किया था। वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से जैसलमेर एसपी का तबादला कर दिया गया है जिससे शहर में आक्रोश व्याप्त है।


॥गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 12 मई 2011 को नियम विरूद्ध तरीके से बंद कर दी गई थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद जांच की गई और गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट दोबारा खोल दी गई है। पंकज चौधरी, एसपी, जैसलमेर 

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई 1965 को खुली थी। उसके बाद 1984 में फकीर की हिस्ट्रीशीट गायब हो गई। 31 जुलाई 1990 को एसपी सुधीरप्रताप ने फिर हिस्ट्रीशीट खोली। उस समय शहर कोतवाल पहाड़सिंह थे। 12 मई 2011 को एएसपी तथा कार्यवाहक एसपी गणपतलाल ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी। इस समय उप अधीक्षक पहाड़सिंह थे जिन्होंने इनके पक्ष में टिप्पणी की। जबकि पहाड़सिंह 1990 में शहर कोतवाल थे जिस समय हिस्ट्रीशीट वापस खुली थी। 12 मई को एसपी की अनुपस्थिति में जब गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद की गई थी तब तत्कालीन अपराध सहायक ने हिस्ट्रीशीट बंद करने के विरूद्ध टिप्पणी लिखी थी।

कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

सिलीगुड़ी। अलग कार्बी आंगलोंग राज्य की मांग को लेकर असम में हिंसा का दौर जारी है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर और रबर एस्टेट को आग के हवाले कर दिया। पुलिस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। हिंसाग्रस्त इलाकों में शुक्रवार को सेना ने फ्लैग मार्च किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नागरिक प्रशासन की ओर से बुलाई गई सेना ने हिंसाग्रस्त कार्बी आंगलोंग के इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दी
कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

बोडो संगठनों के 12 घंटे के रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। प्रदर्शनकारियों ने दिम्पू-लमडिंग सेक्शन के 6 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को हटा दिया,जिसे बादे में ठीक किया गया। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने सांसद बिरेन सिंह के रबड़ गार्डन और घर को आग के हवाले कर दिया।


इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना के वक्त कोई घर में नहीं था। बिरेन सिंह स्वायत्त हिल डिस्ट्रिक्ट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की। इसमें प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हिंसा पर उतरे गोजजुमो समर्थक



उधर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बेमियादी बंद से एक दिन पहले दार्जिलिंग में हिंसा भड़क उठी। आंदोलनकारियों ने दार्जिलिंग के पुलिस पोस्ट में आग लगा दी। इसमें दो होमगार्ड समेत चार लोग झुलस गए। इनमें से एक होमगार्ड की हालत गंभीर है। उसके हाथ और पैर बुरी तरह जल गए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुलिस पोस्ट में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) का समर्थक बताया जा रहा है। हालांकि गोजमुमो ने उसके पार्टी समर्थक होने से इनकार किया है।



ट्रेन सेवाएं प्रभावित



गुरूवार रात तागदा स्थित वन बंगला,एक ट्रक और एक वाहन में भी आग लगाने की सूचना है। वन बांग्ला का उद्घाटन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत वर्ष पांच अगस्त को किया था। एक रात वहां ठहरी भी थीं। अलग स्वशासी राज्य की मांग को लेकर असम में हुई हिंसा के कारण ट्रेन सेवा अस्त व्यस्त हो गई है। शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कई रेल यात्री फंसे रहे।



दिल्ली रवाना होने से पहले गोजजुमो महासचिव रोशन गिरि ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी हिंसक आंदोलन में विश्वास नहीं करती। यह विपक्षी पार्टियों की करतूत है। उनका आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से चल रहा है।