गुरुवार, 1 अगस्त 2013

चौहटन में बाहरी प्रत्यासी जनता बर्दास्त नहीं करेगी


चौहटन के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित , सरकार सुविधाये देने में विफल …मेघवल 



चौहटन में बाहरी प्रत्यासी जनता बर्दास्त नहीं करेगी


बाड़मेर चौहटन विधानसभा क्षेत्र से अगले विधानसभा चुनावो में अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करते हुए युवा नेता पूराराम मेघवाल ने बताया की चौहटन क्षेत्र में आम जन को सरकार मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने में विफल रही हें ंमेघवाल गुरूवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे . उन्होंने बताया की मुख्य समस्या पेयजल हें। अधिकांस गाँवो में जी एल आर ,पाइप लाइन योजनाए आज तक नहीं आई। जो गाँव पेयजल योजनाओ से जुड़े हें उनमे कई सालों से पेयजल आपूर्ति नहीं हें ,गफानो के अधिकांस गाँवो में पेयजल स्रोतों से पानी सप्लाई नहीं हो रहा। बाखासर और सेडवा पट्टी में यही हालात हें। साथ ही उन्होंने कहा की चौहटन की जनता स्थानीय उम्मीदवार , जनता बाहरी प्रत्यासी बर्दास्त नहीं करेगी


मेघवाल के अनुसार क्षेत्र के गाँवो में रोजगार की समस्या हें सरकारी योजनाओ के काम स्वीकृत तो हो गए मगर काम शुरू नहीं होने से लोगो को रोजगार नहीं मिला नरेगा में किसी भी पंचायत में कोई काम नहीं हुआ हुआ। जिसके कारन क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ने से लोग गुजरात पलायन कर रहे हें। साथ ही क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाए बेहाल हें चौहटन अस्पताल में नाम मात्र दो चिकित्सक हें। ऽन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक के पद खाली हें। सब सेंटरों पर स्टाफ उपलब्ध नहीं हें। रोगियों को मजबूरी वश धनेरा ,डीसा ,पालनपुर ,सांचोर जाना पड़ता हें इलाज के लिए ,


उन्होंने बताया की क्षेत्र में सड़को की स्थति दयनीय हें ,ग्रामीण अंचलो में सड़को का आभाव हें। प्रधानमंत्री सड़क योजनाओ में बनी सदके क्षतिग्रस हो चुकी हें उनकी मरम्मत नहीं हो रही ढाई सौ की आबादी के गाँव अभी तक सड़को से नहीं जुड़े


उन्होंने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की क्षेत्र में राजीव गाँधी विद्युत् योजना के जमकर राजनीती हुई। सर्वे के आधार पर बिजली कनेक्सन देने की बजाय राजनितिक दबाव में प्राथमिकता को अनदेखा कर प्रभावशाली लोगो को कनेक्सन दिए गए। आज भी कई गाँव विद्युत् से वंचित हें चौहटन क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यापको की कमी हें। अधिकांस पद रिक्त हें। रिक्त पदों पर नियुक्तिया नहीं की जा रही जिससे छात्रो की पढाई बाधित हो रही हें गाँवो में अकाल के हालातो को सरकार द्वारा नज़र अंदाज़ किया गया जिसके चलते अकाल रहत कार्य आरम्भ ही नहीं हुए। पशुओ के लिए चारा डीपो और शिविर नहीं खोले गए ,पेयजल टेंकरों की व्यवस्था भी नहीं की गई


अनुसार चौहटन हस्तशिल्प का मुक्य केंद्र हें। यंहा के उत्पाद विश्व स्तर के होने के बावजूद उनकी बिक्री की कोई व्यबस्था नहीं हें ,सरकार द्वारा चौहटन में हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री केंद्र की स्थापना की बात कई बार कही गई मगर केंद्र आज तक नहीं कारन हस्तशिल्पियों को उत्पाद का पूरा लाभ नहीं मिल पाता . बाखासर के रन क्षेत्र में नमक उत्पाद की गत भाजपा सरकार की महत्व् कांशी योजना को कांग्रेस सरकार कोई रूप नहीं दे पायी ,बखासर में नमक उत्पादन का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका पलायन भी रुकेगा। चौहटन में आई टी आई ,पोलोटेक्निक कोलेज नहीं खुले।

मोदी के खिलाफ बोलने के लिए कांग्रेसियों को लेनी होगी परमिशन

नई दिल्ली। लगता है कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है। कांग्रेसी नेता जितना मोदी के खिलाफ बोलते हैं उतना ही उनको फायदा होता है।
मोदी के खिलाफ बोलने के लिए कांग्रेसियों को लेनी होगी परमिशन

बयानबाजी पर लगाई रोक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की बयानबाजी पर रोक लगा दी है। उन्होंने दो मीडिया कॉर्डिनेटर बनाए हैं,इनकी मंजूरी के बगैर पार्टी का कोई नेता बयान नहीं देगा। कांग्रेसी नेताओं को 24 घंटे पहले ही बयान बताना होगा। 

मीडिया समन्वयकों से लेनी होगी इजाजत

राहुल गांधी ने दीपक अमीन और आरबी रमनी को मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। राहुल गांधी के आदेश के मुताबिक मोदी के बयान पर जवाब देने के लिए नेताओं को मीडिया कॉर्डिनेटरों से अनुमति लेनी होगी। बिना इजाजत बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

कभी फायदा तो कभी नुकसान
गौरतलब है कि मोदी अक्सर अपने भाषणों में कांग्रेस और यूपीए सरकार की जमकर खिंचाई करते हैं। जवाबी प्रतिक्रिया में कांग्रेस का हर नेता मोदी को मुंहतोड़ जवाब देने में लग जाता है। बयानबाजी के इस दौरे में पार्टी को कभी सियासी मुनाफा मिलता है तो कभी फजीहत हो जाती है।

साइट बनाने की सजा 600 कोडे, 7 साल जेल

दुबई। धर्म और धार्मिक नेताओं की भूमिका पर साइट बनाना एक वेबसाइट एडिटर को काफी महंगा पड़ा। यहां की कोर्ट ने एडिटर को इस्लामिक मूल्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाया और 600 कोडे मारने व 7 साल की जेल की सजा सुनाई।साइट बनाने की सजा 600 कोडे, 7 साल जेल
रैफ बदावी जो कि फ्री सऊदी लिबरल नाम से एक सोशल नेटवर्किग साइट चलाते हैं, उन्हें इस सजा का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि उन्होंने धर्म की भूमिका पर साइट चलाने व इस पर डिबेट के लिए लोगों आमंत्रित किया। इतना ही नहीं कोर्ट ने इस वेबसाइट को बंद करने का भी आदेश दिया है।

गौरतलब है कि सऊदी अरब में धार्मिक मान्यताओं में दखल के आरोपी को मृत्युदंड दिया जाता है और ईशनिंदा का आरोप लगता है वो अलग।

खबरों के अनुसार इस साइट पर धार्मिक हस्तियों की आलोचना की जाती है। वहीं एडिटर की पत्नी का कहना है कि बदावी को इस बात का कोई पछतावा नहीं है। बदावी की पत्नी ने टि्वटर पर लिखा कि जज ने बदावी से पूछा, क्या तुम मुस्लिम हो? और उसने कहा, हां मैं मुस्लिम हूं और मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे धर्म पर शंका करे।

मारवाड़ अरबन की सायला शाखा का हुआ शुभारम्भ



मारवाड़ अरबन की सायला शाखा का हुआ शुभारम्भ

छोटी-छोटी बचत ही भविष्य की जरूरत - मंहत आषाभारती


बाड़मेर 1 अगस्त।

सहकारिता की भावना को बढावा देने व सामुहिकता के जरिए सम्पूर्ण समाज व राष्ट्र को लाभानिवत करने के साथ ही बचत की प्रवृति को प्रोत्साहित करने के उद्धेष्य से संचालित मारवाड़ अरबन क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर की सायला शाखा का शुभारम्भ वालेरा गादिपति मंहत आषाभारती महाराज के सानिध्य व रामप्रकाष चौधरी के आतिथ्य में फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मंहत आषाभारती महाराज ने अपने आर्षीवचन देते हुए मारवाड़ ग्रुप के बढते कदम की सराहना की। वहीं उन्होने छोटी-छोटी बचत को भविष्य की जरूरत बताया। इस दौरान सायला प्रधान ने बचत को समाज का हिस्सा बताया। मारवाड़ अरबन के सीर्इओं हीरसिंह राजपुरोहित ने मारवाड़ ग्रुप के बारे में विस्तार से बताते हुए मारवाड़ गु्रप के विकास को संतो का आर्षीवाद बताया।

इस अवसर पर मारवाड़ अरबन क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लि. के सीर्इओ हीरसिंह राजपुरोहित, मारवाड़ बिल्डहोम के सीर्इओ नरपतसिंह देवड़ा, नारायणसिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह राजपुरोहित, सुरेषसिंह राजपुरोहित, पुरूषोत्तम आचार्य, भीखचंद जैन सहित कर्इ गणमान्य नागरिक व समिति के सदस्य उपसिथत थें।

कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ बिल्डहोम के सीर्इओं नरपतसिंह देवड़ा ने आगन्तुको का आभार जताते हुए बचत में भागीदर बनकर समिति की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। वहीं धन्यवाद ज्ञापित शाखा प्रबंधक जबरसिंह राजपुरोहित ने किया।

सड़क हादसे में तरातरा मठ महाराज मोहनपुरिजि घायल



सड़क हादसे में तरातरा मठ महाराज मोहनपुरिजि घायल




बाड़मेर तारातरा मठ के मठाधीश और धार्मिक गुरु श्री मोहनपुरीजी महाराज के वाहन का बागुन्दी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से स्वामी मोहनपुरीजी और उनका चालक बुरी तरह घायल हो गया हालाँकि मोहनपुरीजी को ज्यादा चोटें नहीं आई हें किन्तु उनका चालक बुरी तरह घायल हो गया ग़्हतन गुरूवार की शाम की हें .बागुन्दी के पास यह हादसा हुआ ,घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया हें

स्क्वाड्रन लीडर उत्तरलाई की सड़क हादसे में मौत

स्क्वाड्रन लीडर उत्तरलाई की सड़क हादसे में मौत 

बाड़मेर उत्तरलाई रोड पर गुरूवार शाम करीब पांच बजे ट्रक और कार के बीच टक्कर से भीषण सड़क हादसा घटित हुआ। इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर उत्तरलाई एयरफ़ोर्स स्टेशन सिमरनजीत सिंह महल उम्र करीब तीस वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी
भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे के बाद सूचना पाकर एयरफ़ोर्स स्टेशन उत्तरलाई के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक अधिकारी की शिनाख्त की। हादसे की भीषणता का अंदाज़ा इसी बा त से लगाया जा सकता हैं कि हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं।

बगावत के बावजूद कर्नल का कद बढ़ा संघठन में …स्थनिय नेता हैरान


बगावत के बावजूद कर्नल का कद बढ़ा संघठन में …स्थनिय नेता हैरान 



बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घुर विरोधी मने जाने वाले कद्दावर जाट नेता और बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को चुनाव कम्मेटी में लेकर उनका ना केवल राजनितिक कद बढाया अपितु यह सन्देश देने का प्रयास भी किया की कर्नल की अनदेखी कांग्रेस संगठन नहीं कर सकता क़र्नल की चुनाव कम्मेटी में आने से स्थानीय कांग्रेसी नेता हैरान हें कहाँ तो कर्नल के निलंबन की बात कर रहे थे कहाँ कर्नल को संगठन ने मजबूती प्रदान कर दी .बेबाक और अपनी दबंगता के लिए खास पहचान बना चुके कर्नल पर हाल ही में रिफायनरी विवाद को हवा देने का आरोप लगाया गया था क़र्नल स्थानीय जनता के साथ खड़े होकर मुख्यमंत्री के रिफायनरी को उनके विधानसभा क्षेत्र के लीलाना से पचपदरा स्थानांतरित करने का पुरजोर विरोध कर आन्दोलन कर रहे हें .इस दौरान कर्नल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर स्वार्थ की राजनीती करने के आरोप भी मढ़े क़र्नल के आरोपों से आहात होकर राजस्व मंत्री हेमाराम चुधारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ,हेमाराम के इस्तीफे को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कर्नल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाने के साथ भाजपा के साथ मिले होने के गंभीर आरोप भी लगे .स्थनिय नेता कर्नल को हासिये पर धकेलने के सरे हथकंडे अपना गए ,की पचपदरा विधायक ने तो उन पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का गंभी आरोप सार्वजनिक मंच पर लगाया . अशोक गहलोत पर कर्नल ने रिफायनरी के बदले अपने पुत्र वैभव गहलोत का राजनितिक भविष्य संवारने का आरोप लगाया जिस पर गहलोत को बयान देना उनके पुत्र को पचपदरा से चुनाव लड़ाने की कोई मंशा नहीं हें . कर्नल की जन लोकप्रियता के पैमाने को कांग्रेस आलाकमान ने सर आँखों पर रख उन्हें चुनाव कम्मेटी का हिस्सा बना दिया क़र्नल के चुनाव कम्मेटी में आने से कर्नल विरोधी स्थानीय विधायको के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़ दिखने लगी हें की कही कर्नल चुनाव कम्मेती में उनके नाम का विरोध कर टिकल में दिक्कते पैदा न कर ले . बहरहाल कर्नल के खुले विचारो को कांग्रेस संगठन ने ख़ास तवज्जो देकर उनका राजनितिक कद बढाया हें 

बुधवार, 31 जुलाई 2013

हाईवे पर में शराबपार्टी,युवती सहित 7 गिरफ्तार

कोटपूतली। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर एक सुनसान खेत में शराबपार्टी करते एक युवती सहित 7 युवकों को कोटपूतली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात पुलिस को गोरधनपुरा गांव के लोगों ने सूचना दी थी कि एक लड़की और कुछ लड़के खेत में शराब पीकर आपत्तिजनक हरकतें कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार युवती सहित सभी युवकों को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बुधवार दोपहर तक न्यायालय में पेश कर सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।


जानकारी के अनुसार युवती खैरथल की,जबकि आरोपी युवक गोरधनपुरा और कंवरपुरा गांव के रहने वाले थे। सभी गोरधनपुरा गांव के सुनसान खेत में शाराब पी रहे थे। खेत में एक युवती के साथ युवकों की इस मौज मस्ती की भनक स्थानीय लोगों को मिली और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों में सुशील यादव,वीरेन्द्र यादव,सुरेशकुमार,रमेश स्वामी,रामसिंह यादव व वीरेन्द्रकुमार सहित युवती को गिरफ्तार कर लिया।

अमेरिका भी चखेगा हैदराबादी हलीम का स्वाद, खुलेंगे 20 आउटलेट



हैदराबादी हलीम के लिए प्रसिद्ध पिस्ता हाउस चेन इस साल अमेरिका में 20 आउटलेट खोलने की तैयारी कर रहा है. पिस्ता हाउस ने भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी रघुवीर रेड्डी के साथ अमेरिका में आउटलेट खोलने के लिए हाथ मिलाया है.
हलीम
पिस्ता हाउस के प्रबंध निदेशक एम.ए. मजीद ने कहा, 'हम डल्लास से शुरू करेंगे, जहां हम अगस्त में चार रेस्तरां खोलेंगे. हम इस साल अमेरिका में कुल 20 आउटलेट खोलना चाहते हैं.'

पिस्ता हाउस लंदन में भी अवसर तलाश रहा है. हाल में लंदन के एक कारोबारी ने हैदराबाद में पिस्ता हाउस से इस विषय में संभावना पर बात की थी. पिस्ता हाउस का दावा है कि वह दुनिया में हलीम का सबसे बड़ा विक्रेता है और रमजान के दिनों में रोजाना 10 टन हलीम बेचता है. पिस्ता हाउस ने रियाद और जेद्दा में भी आउटलेट खोल लिए हैं.

हलीम की शुरुआत अरब में हुई. मांस, दाल और गेहूं को लंबे समय तक पकाकर तैयार किया जाने वाला यह सीरप जैसा खाद्य पदार्थ मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने में प्रमुखता से उपयोग किया जाता है. पिछले 15 महीने में यह पकवान काफी प्रसिद्ध हुआ है. रमजान के दौरान रोजा खोलने के लिए इसे तरजीह दिया जाता है.

पिस्ता हाउस ने देश में इस साल बेंगलुरू में अपने कारोबार का विस्तार किया है. उसकी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी इसी प्रकार के विस्तार की योजना है. गति लिमिटेड के सहयोग से वह पहले ही देश के कई शहरों में हलीम की आपूर्ति कर रहा है.

इस साल एक प्लेट हलीम 120 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत पिछले साल 95 रुपये थी. दूसरे शहरों में यह 585 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. मजीद ने कहा कि सामग्रियों की कीमत बढ़ जाने से कीमत बढ़ानी पड़ी है.


राजकुमारी डायना प्‍यार में इस कदर दीवानी थीं कि पाकिस्‍तान में बसना चाहती थीं





ब्रिटेन की स्‍वर्गीय राजकुमारी डायना के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. डायना की दोस्‍त और इमरान खान की पूर्व पत्‍नी जेमिमा खान ने कहा है कि डायना हार्ट सर्जन हसनत खान से इस कदर मुहब्‍बत करती थीं कि उन्‍होंने लंदन छोड़कर पाकिस्‍तान में बसने की तैयारी कर ली थी.

डेली मेल के मुताबिक मैगजीन वैनिटी फेयर में 'दा ग्रैंडमदर प्रिंस जॉर्ज नेवर न्‍यू' नाम से आर्टिकल छपा है जिसमें जेमिमा ने कहा है कि डायना 1995-97 में हार्ट सर्जन हसनत खान को डेट कर रही थी. यही नहीं अपनी लाहौर यात्राओं के दौरान डायना ने जेमिमा से इस बारे में सलाह-मशविरा भी किया था.



जैमिना के मुताबिक, 'वह मुझसे जानना चाहती थीं कि उनके लिए पाकिस्‍तान के तौर-तरीकों के हिसाब से ढलना कितना मुश्किल होगा. यही नहीं शादी की संभावनाओं पर बातचीत करने के लिए उन्‍होंने हसनत के परिवार से भी मुलाकात की थी.'

डायना खासकर हसनत की अम्‍मी नाहिद खान को इम्‍प्रेस करना चाहती थीं. डायना कुलीन घर की थीं. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स से तलाक ले चुकीं थीं और दो बच्‍चों की मां भी थीं. ऐसे में नाहिद एक अंग्रेज महिला को अपने बेटे की बहू बनाने पर राजी नहीं होती.

जेमिमा खान के मुताबिक, 'एक पठान महिला के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है कि उसका बेटा किसी अंग्रेज औरत से निकाह कर ले. इसे वे लोग कुछ इस तरह मानते हैं कि आपने बेटे को इंग्‍लैंड में पढ़ाई करने के लिए भेजा और वो वहां से अपने लिए अंग्रेज दुल्‍हन ले आया.'



इन सबके बावजूद डायना और हसनत ने शादी पर विचार किया. जेमिना तो यहां तक कहती हैं कि डायना चाहती थीं कि उनकी हसनत से एक बेटी हो. हालांकि बाद में यह रिश्‍ता टूट गया जब डायना की मुलाकात डोदी अल फईद से हुई.

डायना की दोस्‍त रोजा कहती हैं कि वह हसनत ही थे, जिन्‍होंने ब्रेक-अप की पहल की थी. लेकिन उनके दूसरे दोस्‍तों का मानना है कि यह रिश्‍ता इसलिए टूटा क्‍योंकि हसनत ने शादी करने से इनकार कर दिया था.

रोजा तो यहां तक कहती हैं कि हसनत को जलाने के लिए ही डायना ने डोदी से दोस्‍ती की थी.




बहरहाल, डायना और हसनत के बीच संबंधों पर एक फिल्‍म 'डायना' बन रही है. फिल्‍म में नाओमी वॉट्स डायना का किरदार निभा रही हैं. हालांकि हसनत ने फिल्‍म के निर्माताओं से सहयोग करने से मना कर दिया है.

ये वही हसनत हैं, जिनके बारे में डायना ने अपने एक दोस्‍त से कहा था, 'यह वह शख्‍स है जो मुझे कभी नहीं बेचेगा.'

नेताजी ने की महिलाओं को 'पीरियड्स' के दौरान छुट्टी दिलाने की पहल



रूस के एक नेता ने महिलाओं को 'पीरियड्स' के दौरान होनी वाली पीड़ा की ओर संसद का ध्‍यान खींचते हुए इनके लिए विशेष सुविधा की मांग की है. नेता ने 'पीरियड्स' के दौरान कामकाजी महिलाओं को 2 दिन की छुट्टी वेतन के साथ दिलाए जाने की मांग पार्लियामेंट से की है.

एलडीपीआर पार्टी के सदस्‍य मिखाइल देगत्रारयोव ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि उन्‍होंने कार्यस्‍थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं में इजाफा किए जाने से संबंधित कानून का एक मसौदा तैयार किया है.

32 वर्षीय मिखाइल देगत्रारयोव ने कहा, 'पीरियड के दौरान महिलाओं को भावनात्‍मक और शारीरिक कष्‍ट से गुजरना पड़ता है.' देगत्रारयोव शादीशुदा हैं, जिनके 2 बेटे हैं.

देगत्रारयोव मॉस्‍को में 8 सितंबर को होने जा रहे मेयर के चुनाव में उम्‍मीदवार हैं. उन्‍होंने कहा कि पीरियड्स से महिलाओं की थकान में जबरदस्‍त इजाफा होता है. साथ ही इससे महिलाओं की काम करने की क्षमता और याद्दाश्‍त में गिरावट आती है.

दूसरी ओर, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को इस तरह की खास सुविधा दिए जाने की बात को ही सिरे से खारिज कर दिया है. रूस में लंबे समय से मानवाधिकार के लिए काम रहे ग्रुप से जुड़े अन्‍ना सोबको ने कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह की मांग अस्‍पष्‍ट और पूरी तरह से तर्कहीन है.

बहरहाल, देगत्रारयोव महिलाओं को कितनी खास सुविधाएं दिलवा पाते हैं, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा. पर उनकी मांग ने एक लंबी बहस की शुरुआत तो कर ही दी है.

मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के शोभा डे के ट्वीट पर सियासी तूफान



मुंबई।। तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की तैयारी के बीच मुंबई को भी महाराष्ट्र से अलग करने के एक ट्वीट भर ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे और शिवसेना का पारा चढ़ा दिया। जानी-मानी लेखिका शोभा डे ने मुंबई के एक अलग राज्य की संभावना के बारे में यह ट्वीट किया था, जिस पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। शिवसेना, एमएनएस के बाद महाराष्ट्र के बाकी राजनीतिक दलों एनसीपी और बीजेपी ने भी शोभा डे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
Shobha De
दरअसल इस पूरे बवाल की शुरुआत लेखिका शोभा डे के एक ट्वीट से हुई। शोभा डे का ट्वीट था, 'महाराष्ट्र और मुंबई??? आखिरकार मुंबई की हमेशा एक अलग पहचान रही है। इस मामले में असीम संभावनाएं हैं।' शोभा डे के इस ट्वीट का भाव निकाला गया कि तेलंगाना अलग राज्य बन सकता है तो फिर मुंबई महाराष्ट्र से अलग क्यों नहीं हो सकता है।

शोभा डे का यह ट्वीट करना था कि सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। राज ठाकरे ने शोभा डे पर ताना कसते हुए ट्वीट किया कि अलग राज्य कोई तलाक की तरह आसान नहीं है। इसके बाद शिवसेना ने भी डे के खिलाफ मोर्चा खोल लिया।शिवसेना ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि वह डे के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे। शिवसेना ने कहा कि अगर शोभा डे पार्टी हैंगओवर में हैं, तो वह जल्द इससे बाहर निकल आएं। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी इस पर कहा कि इस तरह की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती है।
हालांकि शोभा डे ने बाद में अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने तो बस मजाक किया था। उन्होंने कहा, 'जोक और व्यंग्य के बीच में भारी अंतर है। मेरा ट्वीट अलग राज्यों को बनाने के फैसले पर एक व्यंग्य भर था। '

फलसुंड थानाधिकारी बीस हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

फलसुंड थानाधिकारी बीस हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 




जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण उप खंड के फलसुंड थानाधिकारी परिवादी से बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते भरष्टाचार निरोधक विभाग जोधपुर के हत्थे चढ़ गए ज़ाङ्करि के अनुसार जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के फलसुंड थाना अधिकारी को ब्यूरो जोधपुर क्ले अधिकारी नरपत सिंह ने बीस हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया .पुर विवरण आना शेष हें

राशन डीलर महिला सहित दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ लिमिटेड प्रतापगढ़ (राजस संघ) में 11 वर्ष पूर्व हुए 338 क्विंटल गेहूं की खुर्द-बुर्दी के मामले में तत्कालीन स्टोरकीपर व राशन डीलर को गिरफ्तार किया है। उन्हें उदयपुर स्थित ब्यूरो के विशेष न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। राशन डीलर महिला सहित दो गिरफ्तार

प्रकरण के अनुसार वर्ष 2000 से 2002 के मध्य हुए इस गबन के मामले की जांच एसीबी चित्तौड़गढ़ ने की थी। इसमें वितरित होने वाले गेहूं के गबन की पुष्टि हो गई।


इस सम्बंध में ब्यूरो के तत्कालीन पुलिस उपअधीक्षक विजय स्वर्णकार की रिपोर्ट पर 21 अप्रेल 2006 को मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में सामने आया कि 338 क्विंटल गेहूं का गबन हुआ। एसीबी ने राजस संघ के तत्कालीन स्टोरकीपर वीरभद्रसिंह, अरनोद तहसील के चाकूड़ा गांव की राशन डीलर दुर्गा व सात सहेली गांव के राशन डीलर लक्ष्मण मीणा के विरूद्ध गबन का मामला दर्ज हुआ था। यह जांच लम्बे समय से जांच अटकी हुई थी।


एसीबी ने मामले में पुन: जांच आगे बढ़ाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि एसीबी ने मामले में मंगलवार को तत्कालीन स्टोरकीपर वीरभद्रसिंह व श्रीमती दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया। आरापी लक्ष्मण मीणा की मृत्यु हो चुकी है।

बढ़ा बढ़ाने का मान … राजपुरोहित लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड में शामिल

बढ़ा बढ़ाने का मान … 
 राजपुरोहित लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड में शामिल
 
-  जल चेतना का अनूठा करवा ने कायम की मिशाल 
- देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी  का मिला तमगा   



बाड़मेर 
विकास के पथ पर तेजी से दोड़ते बढ़ाने  के शान में एक और तमगा इसके होसले और मान को बढ़ा गया है . बाड़मेर में पिछले दो साल में पानी बचाने की मुहीम में लगे जलदाय विभाग की सीसीडीयू इकाई  के आईईसी अनुभाग के कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित की साँप सीढ़ी को देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड में शामिल किया गया है . जानकारी के मुताबित देश भर में कुछ अलग कुछ जुदा करने वाले रिकोर्डो को अपने अंदर संजोने वाली लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड के लिए हमारी साँप सीढ़ी को चुन लिया गया है . बीते चोबीस जून से जिले भर में जल चेतना की बात और खेल खेल के जरिये देने के मानस  से धरा पर उतारी गई साप सीधी देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी घोषित की गई है . लिम्का बुक ऑफ़ इण्डिया की संपादक विजया घोस मेल के जरिये यह जानकी प्रदान की है की बाड़मेर की साँप सीढ़ी को  रिकोर्ड बुक के प्रक्रति अध्याय में शामिल  किया जा चुकला है और यह रिकोर्ड बुक लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड 2014 नाम से जल्दी ही आएगी . इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जून 2013 रखी गई थी जिसके लिए बाड़मेर के जलदाय विभाग की सीसीडीयू इकाई  के आईईसी अनुभाग के कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित द्वारा आवेदन  किया गया था जिसका चयन नए रिकोर्ड के रूप में कर लिया गया है .  चयन के बाद सी सी डी यू के आईइसी स्टेट हेड नीरज सक्सेना , बाड़मेर जन स्वास्थ्य  अभियांत्रिकी विभाग के अधिकक्षंण  अभियंता ओ पी व्यास  , अधिक्क्ष्ण अभियंता बी एल जाटोल, जलदाय  विभाग के अम्रत  जैन , लिला  राम , विकर्म बोस ,महेश कुमार समेत कई लोगो ने राजपुरोहित को बधाईया  दी . 

729 वर्ग पर भारी 900 वर्ग फिट 

राजस्थान सरकार जलदाय विभाग के सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग में कार्यरत आईइसी कंसल्टेट अशोक सिंह इस साँप सीढ़ी के  निर्माता है और वह इसे एक अभिनव पहल के साथ साथ बेहद आसानी से लोगो में पानी बचाने का सन्देश देने वाला जरिया बताते है . लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड के मुताबित अब तक देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी 729 वर्ग फिट की है और बाड़मेर में बनी साँप सीढ़ी का क्षेत्रफल 900 वर्ग फिट है . उन्होंने इसका आवेदन लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड के लिए भेजा  गया था .  जिसके इंद्राज की प्रक्रिया शुरू के बाद इसे देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी घोषित किया गया है  .  देश बरसो से पानी का अपव्यय बड़ी समस्या चुनोती के रूप में है और इसे में खेल खेल में जल बचत का सन्देश दे रही यह साँप सीढ़ी ख़ास बन पड़ी है अपने सन्देश और आपने आकर के चलते . अब जब इस साँप सीढ़ी के साथ देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का तमगा जुड़ गया है तो आम जनता में इस साँप सीढ़ी के जरिये जल बचत का सन्देश संप्रेषित करना एक और ख़ास आधार बन जायेगा .