गुरुवार, 1 अगस्त 2013

चौहटन में बाहरी प्रत्यासी जनता बर्दास्त नहीं करेगी


चौहटन के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित , सरकार सुविधाये देने में विफल …मेघवल 



चौहटन में बाहरी प्रत्यासी जनता बर्दास्त नहीं करेगी


बाड़मेर चौहटन विधानसभा क्षेत्र से अगले विधानसभा चुनावो में अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करते हुए युवा नेता पूराराम मेघवाल ने बताया की चौहटन क्षेत्र में आम जन को सरकार मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने में विफल रही हें ंमेघवाल गुरूवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे . उन्होंने बताया की मुख्य समस्या पेयजल हें। अधिकांस गाँवो में जी एल आर ,पाइप लाइन योजनाए आज तक नहीं आई। जो गाँव पेयजल योजनाओ से जुड़े हें उनमे कई सालों से पेयजल आपूर्ति नहीं हें ,गफानो के अधिकांस गाँवो में पेयजल स्रोतों से पानी सप्लाई नहीं हो रहा। बाखासर और सेडवा पट्टी में यही हालात हें। साथ ही उन्होंने कहा की चौहटन की जनता स्थानीय उम्मीदवार , जनता बाहरी प्रत्यासी बर्दास्त नहीं करेगी


मेघवाल के अनुसार क्षेत्र के गाँवो में रोजगार की समस्या हें सरकारी योजनाओ के काम स्वीकृत तो हो गए मगर काम शुरू नहीं होने से लोगो को रोजगार नहीं मिला नरेगा में किसी भी पंचायत में कोई काम नहीं हुआ हुआ। जिसके कारन क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ने से लोग गुजरात पलायन कर रहे हें। साथ ही क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाए बेहाल हें चौहटन अस्पताल में नाम मात्र दो चिकित्सक हें। ऽन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक के पद खाली हें। सब सेंटरों पर स्टाफ उपलब्ध नहीं हें। रोगियों को मजबूरी वश धनेरा ,डीसा ,पालनपुर ,सांचोर जाना पड़ता हें इलाज के लिए ,


उन्होंने बताया की क्षेत्र में सड़को की स्थति दयनीय हें ,ग्रामीण अंचलो में सड़को का आभाव हें। प्रधानमंत्री सड़क योजनाओ में बनी सदके क्षतिग्रस हो चुकी हें उनकी मरम्मत नहीं हो रही ढाई सौ की आबादी के गाँव अभी तक सड़को से नहीं जुड़े


उन्होंने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की क्षेत्र में राजीव गाँधी विद्युत् योजना के जमकर राजनीती हुई। सर्वे के आधार पर बिजली कनेक्सन देने की बजाय राजनितिक दबाव में प्राथमिकता को अनदेखा कर प्रभावशाली लोगो को कनेक्सन दिए गए। आज भी कई गाँव विद्युत् से वंचित हें चौहटन क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यापको की कमी हें। अधिकांस पद रिक्त हें। रिक्त पदों पर नियुक्तिया नहीं की जा रही जिससे छात्रो की पढाई बाधित हो रही हें गाँवो में अकाल के हालातो को सरकार द्वारा नज़र अंदाज़ किया गया जिसके चलते अकाल रहत कार्य आरम्भ ही नहीं हुए। पशुओ के लिए चारा डीपो और शिविर नहीं खोले गए ,पेयजल टेंकरों की व्यवस्था भी नहीं की गई


अनुसार चौहटन हस्तशिल्प का मुक्य केंद्र हें। यंहा के उत्पाद विश्व स्तर के होने के बावजूद उनकी बिक्री की कोई व्यबस्था नहीं हें ,सरकार द्वारा चौहटन में हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री केंद्र की स्थापना की बात कई बार कही गई मगर केंद्र आज तक नहीं कारन हस्तशिल्पियों को उत्पाद का पूरा लाभ नहीं मिल पाता . बाखासर के रन क्षेत्र में नमक उत्पाद की गत भाजपा सरकार की महत्व् कांशी योजना को कांग्रेस सरकार कोई रूप नहीं दे पायी ,बखासर में नमक उत्पादन का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका पलायन भी रुकेगा। चौहटन में आई टी आई ,पोलोटेक्निक कोलेज नहीं खुले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें