रविवार, 28 जुलाई 2013

हवस के अंधे जीजा ने ली साली की जान

हवस के अंधे जीजा ने ली साली की जान

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में साली के साथ दुष्कर्म करने में नाकाम रहने पर हवस के अंधे जीजा ने छोटी साली को जिन्दा जलाकर मार दिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके मोहल्ला मंडई के रहने वाले नितिन सोनी ने शनिवार तड़के अपनी 17 वर्षीय साली एकता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर उसकी बड़ी बहन पूजा वर्मा वहां आ गई और उसका विरोध किया तो विपिन ने उसे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया और फिर एकता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।

अपने ही जीजा की करतूत का शिकार हुई बुरी तरह जल चुकी किशोरी को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में एकता की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बरेली की रहने वाली एकता दस दिन पहले ही अपनी बहन के घर आई थी।

सूचना मिलने पर आरोपी के ससुर महेश चन्द्र वर्मा शनिवार रात हरदोई पहुंचे और अपने दामाद के खिलाफ बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दुल्हन बनने से पहले लिया जा रहा वर्जिनिटी टेस्ट



कभी सोवियत संघ का हिस्सा रहे जॉर्जिया में भावी दुल्हनों को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। इस पारंपरिक ईसाई देश में शादी से पहले कुंवारेपन की पुरातनपंथी मानसिकता गहराई से जड़ें जमाई हुए हैं। हालांकि वर्जिनिटी टेस्ट के खिलाफ आवाजें भी उठ रही हैं।
Virginity Tests for Would-be Brides in Georgia
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया फॉरेंसिक ब्यूरो में इस टेस्ट के लिए भावी दुल्हनों से 69 पाउंड यानी करीब छह हजार रुपये लिए जा रहे हैं। अगर टेस्ट के नतीजे जल्दी चाहिए, तो इसके लिए ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। जॉर्जिया के लोगों की जेब पर यह टेस्ट भारी पड़ रहा है। टेस्ट का खर्चा उनके औसत मासिक खर्च के बराबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्जिनिटी टेस्ट के लिए भावी दुल्हनें अपने रिश्तेदारों, बॉयफ्रेंड्स और यहां तक की अपनी भावी सास के साथ आती हैं। इमेडी टीवी के मुताबिक, 'कई मामलों में टेस्ट मन मुताबिक रहने पर वे खुशी-खुशी लौटती हैं।'शनिवार को रेवलेशन क्रिस्चिन चर्च के एक कार्यक्रम में 104 टीनेजर ने स्वेच्छा से अपना वर्जिनिटी टेस्ट करवाया। चर्च के पास्टर के मुताबिक टेस्ट का मकसद लड़कियों को एचआईवी, ऐड्स जैसे यौन रोगों से बचाना है। उन्होंने कहा कि चर्च को उम्मीद है कि टेस्ट के लिए और लड़कियां भी आगे आएंगी। वर्जिनिटी टेस्ट के लिए चर्च की ओर से बकायदा महिलाओं की एक टीम बनाई गई है।
पास्टर ने कहा, हम इसके लिए उन पर दबाव नहीं डालते हैं। वर्जिनिटी टेस्ट पास करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और एक खूबसूरत ड्रेस दी जाती है। उन्हें टेस्ट के पैसे भी नहीं देने पड़ते। उधर, कुछ महिलाएं इस टेस्ट के विरोध में भी खड़ी हो गई हैं। एक महिला ने कहा कि अगर उन्हें यह करने के लिए कहा गया तो वह हरगिज ऐसा नहीं करेंगी। अगर मुझे किसी के साथ सारी जिंदगी गुजारनी है, तो उसे मुझ पर भरोसा करना चाहिए।

पूर्ण बहुमत मिला तो बनेगा भव्य राम मंदिर: वाजपेयी


ram-mandir
लखनऊ।। भले ही बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता यह कह रहे हैं कि राम मंदिर उनके चुनावी अजेंडे में नहीं है, लेकिन पार्टी के यूपी के अध्यक्ष का कहना है कि पूर्ण बहुमत मिलने पर हम संविधान संशोधन कर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे। यूपी उत्तर बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यदि 2014 के आम चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला, तो जिस तरह डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समय में संविधान में संशोधन कर सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया था, उसी तरह बीजेपी भी राम मंदिर बनवाएगी। वाजपेयी ने साफ तौर पर कहा कि गठबंधन धर्म की मजबूरियों और पूर्ण बहुमत न मिलने की वजह से ही आज तक राम मंदिर नहीं बन पाया। वाजपेयी ने ये बातें एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहीं।

राम मंदिर आस्था का विषय है

वाजपेयी ने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है। मंदिर आंदोलन की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद ने की थी। बाद में पार्टी द्वारा यह नारा भी दिया गया कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। मंदिर वहां तभी स्थापित होता जब वहां का स्थान खाली होता। हिंदू समाज की वजह से ही वह स्थान खाली हो पाया है। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वाजपेयी ने कहा कि हिंदुत्व ही राष्ट्रवाद है, राष्ट्रवाद ही हिंदुत्व है। भारत माता के दुख में दुखी और सुख में सुखी होने वाला हर पंथ और धर्म का व्यक्ति राष्ट्रवादी हो सकता है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर वाजपेयी ने कहा कि चुनाव सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा। इसके अलावा महंगाई, करप्शन एवं आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी प्रमुख मुद्दा बनेगा।

यूपी में मिल सकती हैं 50 से अधिक सीटें

अगले आम चुनाव में पार्टी कितनी सीटें जीत सकती हैं? इस सवाल पर वाजपेयी ने कहा, 'अभी आगे-आगे देखते जाइए। अभी तक तो जो सर्वे रिपोर्ट आ रही हैं उनमें हम अन्य पार्टियों से काफी आगे हैं। हम आपसे यह दावे के साथ कह सकते हैं, यह स्थिति अभी पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के यहां न पहुंचने से पहले की है। जिस दिन मोदी की सभाएं यूपी में होना शुरू हो जाएंगी उस दिन से विपक्षियों की नींद हराम हो जाएगी। पार्टी 50 से अधिक सीटों पर अपना परचम लहरा सकती है।' पार्टी के भीतर गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर वाजपेयी ने कहा, 'पार्टी के भीतर ऐसी स्थिति नहीं है। गुटबाजी होती तो हम नगर निगम चुनावों में बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाते। लोकसभा का चुनाव यहां हर नेता के लिए अपना अस्तित्व बचाने की तरह है। चूक हुई तो इसका खामियाजा सबको एक साथ भुगतना पडे़गा।'

दिग्विजय जैसे लोग हिंदू नहीं हो सकते

वाजपेयी से यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि वह भी हिंदू हैं और रोज मंदिर जाते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो हिंदुओं से जुडे़ सांस्कृतिक केंद्रों पर जाता हो लेकिन अपने आचार, विचार और व्यवहार में उसे लागू न करता हो वह व्यक्ति हिंदू नहीं हो सकता। उन्होंने बड़े ही तीखे अंदाज में कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ के आरोपियों के घर जाकर छाती पीटकर प्रलाप करने वाला व्यक्ति हिंदू कतई नहीं हो सकता है।

यूपी में मुस्लिम तुष्टीकरण
सूबे की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए वाजपेयी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा और हर योजनाओं में लाभ पहले मुस्लिमों को दिया जा रहा है। यह मुद्दा भी चुनाव के दौरान प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा सूबे में गिरती कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी अहम भूमिका निभाएगा।

त्रिस्तरीय रिजर्वेशन का विरोध
रिजर्वेशन के मुद्दे पर वाजपेयी ने कहा कि सरकार को पहले वाली व्यवस्था लागू करनी चाहिए। पार्टी त्रिस्तरीय रिजर्वेशन व्यवस्था का सख्त विरोध करेगी। पहले रिजर्वेशन सिर्फ इंटरव्यू में दिया जाता था, लेकिन नियम में परिवर्तन कर इसे त्रिस्तरीय बना दिया गया है, जो कि गलत है।

माया जिस थाली में खाती हैं उसी में छेद करती हैं
वाजपेयी से यह पूछे जाने पर कि बीएसपी की मुखिया मायावती ने कुछ दिनों पहले ही सार्वजनिक मंच से बजरंग दल जैसे संगठनों पर बैन लगाने की मांग की थी, इस पर उन्होंने कहा, 'मायावती जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं। उनको तो शर्म आनी चाहिए। मायावती में दम है तो केंद्र सरकार से कहकर बजरंग दल पर बैन लगवा दें या फिर केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लें।'

रिफाइनरी के शिलान्यास की मांग को लेकर पचपदरा में आमसभा कल



रिफाइनरी के शिलान्यास की मांग को लेकर पचपदरा में आमसभा कल

बाड़मेर . रिफायनरी को लेकर जिले में राजनितिक उबाल आ गया हें ,बायतु से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के बाद से बायतु के हजारो किसान आंदोलनरत हें क़िसनो के रिफायनरी बचाओ आन्दोलन से घबराए पचपदरा के लोगो ने भी राज्य सरकार पर रिफायनरी पचपदरा में लगाने की मांग को लेकर आन्दोलन की राह पर निकल पड़े हें .पचपदर के लोगो ने एक समिति का गठन भी किया जिसके बेनर तले मुख्यमंत्री का पचपदरा में रिफायनरी लगाने के प्रताव पर धन्यवाद तथा अब किसानो के दबाव में रिफायनरी का स्थान पुनः लीलाना नहीं करने को लेकर सोमवार को आम सभा का आयोजन पचपदरा में रखा हें पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर पचपदरा में छत्तीस कौम व जिले के जागरुक नागरिकों की आमसभा 29 जुलाई को सुबह 11 बजे पचपदरा के गुलाब सर्किल पर आयोजित होगी। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा ने बताया कि रिफाइनरी के लिए पचपदरा का चयन करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रिफाइनरी का शिलान्यास जल्द पचपदरा में करवाने की मांग करेगा। समिति के महामंत्री खीमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभा में रिफाइनरी लगाने के औचित्य पर उद्बोधन दिया जाएगा।

किसानो का महापड़ाव कल मंगला आयल फिल्ड के पास

किसानो का महापड़ाव कल मंगला आयल फिल्ड के पास 

दलपत धतरवाल


बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी पुन लगाने की मांग जोर पकड़ती जा रही हें ।बद्मेर और बायतु में रिफायनरी बचाओ के के बाद  एश्वर्या किसान संघर्ष समिति कवास सोमवार को मंगला आयल फील्ड के पास विशाल धरना करने की तैयारियो शुरू कर दी . स्थानीय लोग  सोमवार को मंगला आयल फिल्ड के बाहर प्रदर्शन करेगी .एक माह पूर्व हमने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया था जिस ने पंद्रह दिन में समिति की मांगो के समाधान का आश्वाशन दिया था ंअगर एक माह के इंतज़ार के बाद प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की .

 सोमवार को लीलाना में रिफायनरी लगाने की पुरजोर मांग की जायेगी .साथ ही एनी मांगे राखी जाएगी . बायतु-एश्वर्या आयल फील्ड क्षेत्र में स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता नही देने,वाहन अनुबंध पर न लगाने,स्थानीय को टेंडर न देने सहित कई मांगो को लेकर एश्वर्या किसान संघर्ष समिति कवास के आह्वान पर कल विशाल महापड़ाव का होगा। जिसमे बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। गौरतलब है कि जून माह के अंत में संघर्ष समिति ने एश्वर्या आयल क्षेत्र में धरना भी दिया। उस दौरान बाड़मेर तहसीलदार तथा केयर्न के अधिकारियो ने पंद्रह दिन में मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया था लेकिन सवा माह बाद भी किसीमांग पर विचार न करने से गुस्साए ग्रामीण कल महापड़ाव डाल कर केयर्न केवेल पेड बंद करवाने की चेतावनी दी है। साथ ही किसानो ने केयर्न के अधिकारियो पर स्थानीय लोगो व लैंड लूजरो के साथ भेदभाव करने का आरोप भी जड़ा है।समिति राज्य सरकार द्वारा रिफायनरी का स्थान लीलना से पचपदरा करने के विरोध में एक माह से आन्दोलन चला रही हें .

आप"से खफा कार्यकताओं ने बनाई"बाप"

"आप"से खफा कार्यकताओं ने बनाई"बाप"

नई दिल्ली। केजरीवाल की आम आदमी (आप) में भी राजनीति घुन लगने लगा है। पार्टी में प्रत्याशियों के चयन से खफा कार्यकर्ताओं के एक गुट ने धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय आम आदमी परिवार (बाप) पार्टी बना ली है।

सामाजिक आंदोलन के बाद जन्मी आप पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के जरिए राजनीति में कूदने की तैयारी में जुटी है। इसी के चलते दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का चयन हो रहा है। इस चयन को लेकर पार्टी के अंदर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। बाप नाम से पार्टी बनाने वाले विरोधी गुट का कहना है कि वे अब रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। विरोधियों के अगुवा अशोक अरोड़ा बने हैं।

फिलहाल आप पार्टी ने असंतुष्ट होकर नया दल बनाने वाले इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने से इनकार किया है। उधर,पार्टी का कहना है कि उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया किसी एक की मर्जी से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में तय हुईं थीं।

एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ ठगी भी करता था यह अभिनेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे: शहर की साइबर क्राइम सेल ने शिवम श्रीवास्तव नाम के एक मॉडल सह अभिनेता को मुंबई के गोरेगांव इलाके से गिरफ्तार किया है। शिवम् को एक रियल स्टेट एजेंट के साथ 9 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने शिवम् को 3 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है ।
एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ ठगी भी करता था यह अभिनेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीनियर इंस्पेक्टर सर्जेराव बाबर का कहना है कि शिवम् श्रीवास्तव और एक नाइजीरियन व्यक्ति ने मिल कर दर्जनों लोगों के साथ पैसे का फ्रॉड किया ।शिवम् कई सीरियलों में छोटे-मोटे रोल कर चुका है ।इसी कारण लोग उस पर आसानी से भरोसा कर लेते थे ।रियल स्टेट एजेंट सत्यजीत हरेर को नाइजीरियन नागरिक और शिवम् श्रीवास्तव ने रियल स्टेट के धंधे में पैसा लगाने का झांसा देते हुए ठगा और उस से 9 लाख रूपये ले कर फ़रार हो गए ।उस के बाद सत्यजीत ने पुणे की कोंढवा पुलिस में मामला दर्ज करवाया ।बाद में मामला पुणे की साइबर सेल को सौंप दिया गया ।साइबर सेल की पड़ताल में शिवम् श्रीवास्तव का नाम सामने आया ।जांच कर्ता इंस्पेक्टर बाबर का कहना है कि 'शिवम् श्रीवास्तव' एक छोटी मछली है इस पूरे मामले की इस में हमें अभी अन्य लोगों के भी गिरफ़्त में आने की संभावनाएं है ।

लड़कियों के अश्लील फोटो किए अपलोड

लड़कियों के अश्लील फोटो किए अपलोड
डीडवाना। एक युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर "ट्रिक फोटोग्राफी" की मदद से शहर की कई लड़कियों की अश्लील फोटो अपलोड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आईपीसी एवं साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। दूसरी ओर घटना को लेकर परिजन एवं लोगों में गुस्सा है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस वृत्त निरीक्षक भीष्मराज आर्य ने बताया कि गत दिवस शहर की एक लड़की के नाम की फर्जी आईडी से शहर की 20-25 लड़कियों के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए गए।

इन फोटो के साथ अश्लील स्लोगन व कई कमेंट भी लिखे गए हैं। साथ ही एक मोबाइल नम्बर भी दर्शाया गया है। आर्य के अनुसार एक पीडिता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को आशंका है कि संभवतया इस लड़की की फर्जी आईडी बनाई गई या पासवर्ड चुराकर घटना को अंजाम दिया गया है। जिन लड़कियों के फोटो अपलोड किए गए, उनके भी पुलिस बयान ले रही है। पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 3/6 महिला अशिष्ट प्रतिरूपण अधिनियम एवं 292 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीआई भीष्मराज आर्य को सौंपी गई है।

लोगों में आक्रोश
साइबर क्राइम से जुड़ी इस घटना के बाद शहर के लोगों में गुस्सा है। घटना से पीडित लड़कियां सहम गई हैं। कई तो घर से निकलने से भी डर रही हैं। कुछ लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई है। नगर के प्रबुद्धजनों ने एसडीएम व डीएसपी से मिलकर घटना की गहन जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

एसपी को करवाया अवगत
पुलिस उपाधीक्षक मंगलाराम ने नागौर एसपी को घटनाक्रम की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम अपराध की श्रेणी में होने के कारण इसकी गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

तीन दिन पहले डाली गई फोटो
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व रात को फेसबुक पर शहर की लड़कियों के फोटो अपलोड करने का सिलसिला शुरू हुआ। एक के बाद एक लगातार कई लड़कियों के फोटो फेसबुक पर आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई। इन लड़कियों की फोटो अश्लील फोटो के साथ मिक्स कर अपलोड की गई। घटना के बाद से वह आईडी अब बंद बताई जा रही है।

आने वाले दिनों में ऎसा विरोध होगा कि सरकार हिल जाएगी कर्नल सोनाराम

सोनाराम ने बताया इस्तीफे को "ड्रामा"

जयपुर। कांग्रेस नेता व बायतू विधायक कर्नल सोनाराम ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को "ड्रामा" बताते हुए कहा कि रिफाइनरी को पचपदरा ले जाना साजिश है। यह बायतू में नहीं लगी तो सरकार हिल जाएगी। सोनाराम के साथ बी एन टी की बाचतीत के प्रमुख अंश :

सवाल : हेमाराम ने इस्तीफा क्यों दिया?

सोनाराम : हेमाराम कमजोर आदमी है। क्षेत्र में उनकी स्थिति खराब है। तीन माह चुनाव के रह गए हैं, ऎसे में जनता की सहानुभूति लेने के लिए यह कदम उठाया है।
सवाल : आरोप लग रहे हैं कि आपके उकसाने पर उन्होंने ऎसा किया?
सोनाराम : मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं, न ही उनसे मेरा कोई व्यक्तिगत झगड़ा है। बायतू पनजी में जो सभा हुई थी, उसमें मैं तो बिना बुलाए गया था।
सवाल : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आपकी नाराजगी की वजह?
सोनाराम : मैं पिछले 13 साल से अशोक गहलोत के साथ हूं। हम दोनों साथ सांसद रहे। 2008 में जब 38 हजार वोटों से जीतकर आया तो गहलोत ने जान-बूझकर मुझे मंत्री नहीं बनने दिया। मेरी जगह हेमाराम जैसे कमजोर व्यक्ति को मंत्री बना दिया। मैंने विरोध किया तो कहा कि बाड़मेर से एक नेता को मंत्री बना दिया, अब और नहीं बना सकते। जबकि पिछले कार्यकाल में उन्होंने जोधपुर से चार मंत्री बनाए थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद हरीश चौधरी को मेरे पीछे लगा दिया गया।
सवाल : रिफाइनरी पचपदरा क्यों गई?
सोनाराम : यह भी एक साजिश थी। सांसद हरीश चौधरी को साथ लेकर यह चाल चली। मैं यहां का एमएलए हूं। मुझसे एक बार भी नहीं पूछा। कोई बता दे कि यहां किस व्यक्ति ने जमीन का मुआवजा एक करोड़ रूपए मांगा? एक करोड़ रूपए मांगने वाले लोग "प्लांट" किए हुए हैं। सरकार ने जो टास्क फोर्स बनाई, उसमें सारे बाबू (आईएएस) तो शामिल थे, लेकिन स्थानीय विधायक या लोकल व्यक्ति क्यों शामिल नहीं था।
सवाल : आपने प्रदेश या केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में बताया ?
सोनाराम : एक बार नहीं, कई बार बताया। 23 जुलाई को प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत से भी मैंने कहा था कि रिफाइनरी बहुत "सीरियस इश्यू" है, इससे अकेला बाड़मेर ही प्रभावित नहीं हो रहा, पूरे राजस्थान में असर होगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी मैंने पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया है। आलाकमान को जल्द निर्णय करना चाहिए।
सवाल : क्या इसका विधानसभा चुनाव पर भी असर होगा?
सोनाराम : जरूर होगा। इसीलिए तो मंत्री और सांसद सब घबराए हुए हैं। रिफाइनरी यदि बायतू में नहीं लगी, तो देखना आने वाले दिनों में ऎसा विरोध होगा कि सरकार हिल जाएगी। यहां के लोग मेरे साथ हैं।

शनिवार, 27 जुलाई 2013

4 भारतवंशियों को शीर्ष पुरस्कार

4 भारतवंशियों को शीर्ष पुरस्कार

वाशिंगटन। भारतीय मूल के चार अमेरिकी प्रोफेसरों को विज्ञान व गणित के क्षेत्र में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। ये चारों उन 13 गणितज्ञों, सैद्धांतिक भौतिकी और सैद्धांतिक कम्प्यूटर वैज्ञानिकों में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2013 का सिमॉन्स इनवेस्टीगेटर्स अवाड्र्स जीते हैं।

ये चारों फिलहाल स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी, हारवर्ड युनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी और पेंसिल्वेनिया युनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। उन्हें अपने दीर्घकालिक शोध कार्यो के लिए पांच साल तक सालाना एक लाख डॉलर की राशि प्राप्त होगी। यह राशि अगले पांच वर्षो के लिए बढ़ाई भी जा सकती है।

यह पुरस्कार न्यूयार्क स्थित सिमॉन्स फाउंडेशन की ओर से दिया जा रहा है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में जिम तथा मैरीलिन सिमॉन्स ने की थी। इसका उद्देश्य गणित तथा मौलिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्यो को बढ़ावा देना है।

सिमॉन्स फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिमॉन्स अनुदान जीतने वाले चार गणितज्ञों में से कन्नन सुंदराजन भी हैं। भारतीय मूल के इस प्रोफेसर ने वर्ष 1991 में इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्हें रजत पदक मिला था।

कम्प्यूटर विज्ञान में दिए गए तीन में से दो अवार्ड भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों- राजीव अलुर तथा सलील पी. वधान- को मिले। अलुर युनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया में सूचना एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग तथा वधान हारवर्ड युनिवर्सिटी में कम्प्यूटर विज्ञान एवं अप्लायड मैथमेटिक्स विभाग में प्रोफेसर हैं।

सिमॉन्स अनुदान जीतने वाले भारतीय मूल के चार अमेरिकियों में से एक अन्य सेंथिल तोदादरी हैं, जो मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भौतिकी के प्रोफेसर हैं। वह इस क्षेत्र में अवार्ड जीतने वाले छह भौतिकविदों में से एक हैं। तोदादरी ने येल विश्वविद्यालय से शोध कर रखा है, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर से उन्होंने स्नातक किया है।

घरेलू विवाद में बेटे को गोली से उड़ाया

घरेलू विवाद में बेटे को गोली से उड़ाया
देवगढ़ (राजसमंद)। थाना क्षेत्र के नाबरिया गांव में शनिवार सुबह एक पूर्व फौजी ने घरेलू विवाद में अपने छोटे पुत्र के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर की बंदूक भी बरामद कर ली है।

पुलिस ने बताया कि अमरखेड़ा निवासी ज्ञानसिंह पुत्र टीलसिंह का छोटा पुत्र वीरेन्द्रसिंह सुबह करीब सवा छह बजे जैसे ही शौच करने निकला, उसके पिता ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से उसके सीने पर गोली मार दी। वह वहीं पर गिर पड़ा और कुछ देर तड़पने के बाद दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनकर वीरेन्द्र की पत्नी प्रकाश देवी एवं अन्य लोग बाहर आए, जहां वीरेन्द्र सिंह खून में सना हुआ पड़ा मिला।

पुलिस ने बंदूक बरामद कर आरोपी पिता ज्ञानसिंह को गिफ्तार किया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजन मृतक का शव उसके पुश्तैनी गांव टॉडगढ़ ले गए हैं।

"चुनावी साल में खूब लुटा रही है सरकार"

"चुनावी साल में खूब लुटा रही है सरकार" 

पाली। सुराज संकल्प यात्रा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वर्तमान राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। राजे ने कहा कि लगभग पूरे राज्य की यात्रा की है। कहीं भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जनता आज भी तरस रही है। कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी साल में सरकार खूब लुटा रही है लेकिन जनता अब सब समझती है।


राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने 34 कॉलेज खोलने की तब घोष्ाणा की जब प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की याद भी चार साल बाद आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमाफियों का राज है। लीलाला से पचपदरा तक भूमाफिया जमीनें खा चुके हैं जबकि रिफायनरी नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है।

राजे ने मांगा जनता का साथ

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान को खुशहाल,समृद्ध और सुदृढ़ राज्य के रूप में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि फिर से इस बीमारू राज्य को विकास की राह पर ले जाना है। इसके लिए जनता को हमारा साथ देना होगा। जनसभा को विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी सम्बोधित किया।


कटारिया ने कहा जनता तौल कर देगी वोट

विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जनता को अपने वोट का सही प्रयोग करना है। जिस दिन जनता सबकुछ तौलकर अपना वोट देगी,उस दिन देश का भला हो जाएगा। सभा को पूर्व मंत्री कैलाश मेघवाल,जनार्दनसिंह गहलोत,विधायक ज्ञानचंद पारख,पूर्व सांसद पुष्प जैन सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।

गोसार्इ के निरीक्षक बनने पर खुशी जाहिर की

गोसार्इ के निरीक्षक बनने पर खुशी जाहिर की


बाड़मेर। पुलिस उप निरीक्षक घेवरसिंह गोसार्इ के पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसार्इ, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन कुर्डिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष र्इश्वरचंद नवल, युवा समाजसेवी ओम गोसार्इ, नाथूलाल चौहान, प्रेमानंद फुलवारिया, चंदन जाटोल, भंवरलाल फुलवारिया, नानक फुलवारिया, हरीश चौहान, मोहनलाल जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, अमृतलाल जाटोल सहित जटिया समाज के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। 

रैगर समाज की शुटिंगबाल प्रतियोगिता हुर्इ सम्पन्न

शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जीवन का अहम अंग - जाटोल 


रैगर समाज की शुटिंगबाल प्रतियोगिता हुर्इ सम्पन्न


 बाड़मेर। जटिया रैंगर समाज के युवा वर्ग शुटिंगबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. अजय जाटोल की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मनिदर के मैदान में किया गया जिसमें जय भीम की टीम विजयी रही। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी मोहनलाल जाटोल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम अंग हैं। समय-समय पर खेलकूद गतिविधियों में युवाओं को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा वर्ग इस प्रतियोगी युग में कठोर परिश्रम कर आगे बढें और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। हार - जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है, एक जीतता है तो दूसरा हारता है, हारने वाले को कभी निराश नही होना चाहिए, उन्हे अगली बार जीतने के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चंदन जाटोल ने भी युवाओं को आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर भंवरलाल खोरवाल, प्रताप जैलिया, जगदीश मोसलपुरिया, कैलाश फुलवारिया, दिलीप खोरवाल, हेमराज, रवि, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, गोपाल सिघाडि़या, कालू वडेरा, महेन्द्र सुवांसिया, भीम खोरवाल, राजू सिघाडि़या, नेमीचंद जैलिया, नरेन्द्र खोरवाल, मनोहरलाल, हुकमीचंद फुलवारिया, भगवान फुलवारिया, मांगीलाल सिघाडि़या, हरीश गोसार्इ, राजू सुवांसिया, रमेश फुलवारिया, रामू खोरवाल, श्रवण मुण्डोतिया, प्रकाश वडेरा, नरेन्द्र जैलिया, गोविन्द चौमिया सहित कर्इ युवा उपसिथत थें। 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताआें व खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

हर वर्ष आयोजित होगी प्रतियोगिता - समाजसेवी मोहनलाल जाटोल ने बताया कि शूटिंगबाल प्रतियोगिता हर वर्ष अजय जाटोल की पुण्यतिथि पर आयोजित होगी। जहां विजेताआें व खिलाडि़यो का सम्मान किया जायेगा।

काले शीशे वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही

अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से अपील

काले शीशे वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही 

जैसलमेर हाल के दिनों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं अन्य अपहरण की घटनाओं में काले शीशे वाली गाडियों के प्रचन को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकरियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर काले शीशे हटाने एवं काले शीशे लगी गाडियों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उक्त निर्देशों की पालना समस्त थानों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियान शुरू किया गया तथा कल दिनांक 26.07.2013 को अभियान के तहत पुलिस थाना सदर जैसलमेर के थानाधिकारी नारायणलाल निरीक्षक पुलिस मय स्टाफ द्वारा काले शीशे वाले 07 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट कि तहत कार्यवाही की गर्इ तथा माणकलाल उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में गोधाराम सउनि, निश्चल केवलिया एवं यातायात स्टाफ द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को हटाकर समझार्इश की गर्इ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग तथा निर्देशानुसार अपने वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को स्वत: ही हटावे अन्यता उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस का हर अभियान जनता की हिफाजत एवं भलार्इ के लिए होता है जिसको सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग होना अतिआवश्यक है। अत: पुलिस के अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग करे।