रविवार, 28 जुलाई 2013

एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ ठगी भी करता था यह अभिनेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे: शहर की साइबर क्राइम सेल ने शिवम श्रीवास्तव नाम के एक मॉडल सह अभिनेता को मुंबई के गोरेगांव इलाके से गिरफ्तार किया है। शिवम् को एक रियल स्टेट एजेंट के साथ 9 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने शिवम् को 3 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है ।
एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ ठगी भी करता था यह अभिनेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीनियर इंस्पेक्टर सर्जेराव बाबर का कहना है कि शिवम् श्रीवास्तव और एक नाइजीरियन व्यक्ति ने मिल कर दर्जनों लोगों के साथ पैसे का फ्रॉड किया ।शिवम् कई सीरियलों में छोटे-मोटे रोल कर चुका है ।इसी कारण लोग उस पर आसानी से भरोसा कर लेते थे ।रियल स्टेट एजेंट सत्यजीत हरेर को नाइजीरियन नागरिक और शिवम् श्रीवास्तव ने रियल स्टेट के धंधे में पैसा लगाने का झांसा देते हुए ठगा और उस से 9 लाख रूपये ले कर फ़रार हो गए ।उस के बाद सत्यजीत ने पुणे की कोंढवा पुलिस में मामला दर्ज करवाया ।बाद में मामला पुणे की साइबर सेल को सौंप दिया गया ।साइबर सेल की पड़ताल में शिवम् श्रीवास्तव का नाम सामने आया ।जांच कर्ता इंस्पेक्टर बाबर का कहना है कि 'शिवम् श्रीवास्तव' एक छोटी मछली है इस पूरे मामले की इस में हमें अभी अन्य लोगों के भी गिरफ़्त में आने की संभावनाएं है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें